scorecardresearch
ट्रेंडिंग

Agriculture News Update: अरव‍िंद केजरीवाल ने ED के दावों पर सुप्रीम कोर्ट में दाख‍िल कर द‍िया अपना जवाब

क‍िसान तक Delhi | Apr 27, 2024, 6:40 PM IST

देश के कई राज्य इस वक्त भयंकर गर्मी की चपेट में हैं. कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री के पार जा रहा है. इससे हीट वेव की स्थिति बन रही है. वहीं रबी फसलों की कटाई के बाद किसान जायद फसलों की खेती कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें जायद फसलों की खेती करने के बारे में पूरी जानकारी चाहिए होती है. वहीं गर्मी के कारण मवेशियों का भी खास ध्यान रखना पड़ता है. इधर लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है. पहले चरण में कई जगहों पर अच्छा मतदान हुआ, हालांकि हिंसा की खबरे ना के बराबर ही आई. इधर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है.

Agriculture Live News Agriculture Live News

खेती-किसानी से जुड़े तमाम मुद्दों के बीच पंजाब से शुरू हुआ किसान आंदोलन (Farmers Protest) अब थोड़ा नरम पड़ता दिखाई दे रहा है. इधर देश में लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Chunav 2024) के पहले चरण के लिए वोटिंग हो चुकी है. इस बीच दूसरे चरण के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार जारी है. सभी जनता को लुभाने के लिए अपने-अपने हिसाब से दावे और वादे कर रहे हैं. वही गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. कई राज्यों में हीट वेव (Heat Wave) की स्थिति है. तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है. किसान रबी फसलों (Rabi Crops) की कटाई करने के बाद जायद फसलों की रोपाई कर रहे हैं. इस मौसम (Weather News) में सब्जियों की खेती अधिक की जाती है. इसके साथ ही इस बढ़ती गर्मी में मवेशियों का खास खयाल रखना पड़ता है. खेती बारे से लेकर पशुपालन तक और खेती कैसे करें इस सवाल के जबाव के साथ साथ लोकसभा चुनाव की हलचल और किसानों के आदोंलन की LIVE Updates के लिए पढ़ते रहें किसान तक...

6:30 PM (1 सप्ताह पहले)

कांग्रेस का एजेंडा है कि वे कश्मीर में धारा 370 को फिर से बहाल करेंगे - PM मोदी

Posted by :- Sandeep kumar

कोल्हापुर: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "जब कांग्रेस और उसके दोस्तों को एहसास हुआ कि वे एनडीए के विकास के ट्रैक रिकॉर्ड का मुकाबला नहीं कर सकते, तो उन्होंने अपनी रणनीति बदल दी। वे राष्ट्रविरोधी एजेंडे और तुष्टीकरण का इस्तेमाल कर रहे हैं. अब, कांग्रेस का एजेंडा है कि वे कश्मीर में धारा 370 को फिर से बहाल करेंगे. (ANI)

6:01 PM (1 सप्ताह पहले)

कांग्रेस के समय किसान आत्महत्या और भ्रष्टाचारी ऐश करता था - मुख्यमंत्री योगी

Posted by :- Sandeep kumar

कांग्रेस के समय किसान आत्महत्या और भ्रष्टाचारी ऐश करता था - मुख्यमंत्री योगी, हाथरस से भाजपा प्रत्याशी अनूप प्रधान ’वाल्मीकि’ के लिए मुख्यमंत्री ने की जनसभा.

5:47 PM (1 सप्ताह पहले)

भाजपा ने ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की जारी की चौथी लिस्ट

Posted by :- Sandeep kumar
5:33 PM (1 सप्ताह पहले)

मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से BJP उम्मीदवार होंगे उज्जवल निकम, पूनम महाजन का कटा टिकट

Posted by :- Sandeep kumar

लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आज अपने कैंडिडेट्स की 15वीं लिस्ट जारी कर दी. बीजेपी ने पूनम महाजन की टिकट काट दी है. जबकि आतंकी कसाब को फांसी दिलाने वाले वकील उज्जवल निकम को मुंबई उत्तर मध्य से चुनावी मैदान में उतारा गया है. 

5:27 PM (1 सप्ताह पहले)

यूपी में अब आसान नहीं गोकशी, 10 साल तक हो सकता है जेल और 5 लाख तक जुर्माना

Posted by :- Sandeep kumar

यूपी में अब आसान नहीं गोकशी, 10 साल तक जेल और 5 लाख तक जुर्माने का है प्राविधान-CM योगी आदित्यनाथ

5:09 PM (1 सप्ताह पहले)

जम्मू-कश्मीर: रामबन में हुआ भूस्खलन, बारिश से घर और बिजली टावर भी हुए क्षतिग्रस्त

Posted by :- Sandeep kumar
4:43 PM (1 सप्ताह पहले)

जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा के गुरेज में हुई जोरदार बर्फबारी

Posted by :- Sandeep kumar
4:20 PM (1 सप्ताह पहले)

CM पुष्कर सिंह धामी ने हवाई सर्वेक्षण कर नैनीताल के वन क्षेत्रों में लगी भीषण आग का लिया जायजा 

Posted by :- Sandeep kumar
3:59 PM (1 सप्ताह पहले)

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बड़ा बयान कहां डिप्रेशन में है पूरी बीजेपी कुनबा

Posted by :- Sandeep kumar

तीसरे चरण के चुनाव प्रचार का आगाज हो गया है आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार के लिए पटना से रवाना हुए पटना एयरपोर्ट पर मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होंने भाजपा पर बड़ा निशान साधते  हुए कहा कि बीजेपी के लोग डिप्रेशन में है सेकंड फेज के मतदान के बाद डिप्रेशन में है देश की जनता बोल रही है मोदी जी मुद्दे की बात नहीं करते हैं मोदी जी रहेंगे तो नौकरी मिलना मुश्किल है गरीबी हटाना मुश्किल है गरीब की बात करना मुश्किल है बेरोजगारी हटाना मुश्किल है मोदी जी इतना झूठ बोला है देश की जनता सह नहीं पाती है मोदी जी ने फिर से वही बात गरीब महंगाई बेरोजगारी की बात नहीं करेंगे सिर्फ हिंदू मुसलमान करते हैं केवल समाज में जहर बोने का उनका काम है देश की जनता पहचान चुकी है 400 का नारा मोदी जी भूल गए फर्स्ट पेज में ही जो फिल्म था वह सुपर फ्लॉप हो गया सेकंड फेज में फिल्म चढ़ा ही नहीं.  

 

3:52 PM (1 सप्ताह पहले)

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हवाई सर्वेक्षण कर नैनीताल और उसके आसपास के वन क्षेत्रों में लगी भीषण आग का लिया लिय

Posted by :- sarita sharma
3:15 PM (1 सप्ताह पहले)

कानपुर देहात, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अंगदपुर गांव में जनसभा को किया संबोधित

Posted by :- sarita sharma
3:05 PM (1 सप्ताह पहले)

 तेलंगाना:  औवेसी सिर्फ लोगों से दो ही मुद्दों पर बात करनी है पहली मजहब, दूसरी बीफ: भाजपा उम्मीदवार माधवी लता

Posted by :- sarita sharma

 AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी के बयान पर हैदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने कहा, "...चुनाव आयोग को इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए... हैरानी की बात है कि ये सारे शब्द पढ़े-लिखे बैरिस्टर के मुंह से निकल रहे हैं... एक ऐसा नेता जो कभी घोषणापत्र की बात नहीं करेगा। उन्हें(असदुद्दीन औवेसी) 5 सालों में क्या करना है इस बारे में उन्होंने 40 सालों में कुछ नहीं कहा उन्हें सिर्फ लोगों से दो ही मुद्दों पर बात करनी है पहली मजहब, दूसरी बीफ

2:35 PM (1 सप्ताह पहले)

ईवीएम पर सवाल उठाने वाले वही लोग हैं जो कभी बैलेट लूटा करते थे : योगी

Posted by :- sarita sharma

- सीएम योगी ने ईवीएम और गोमांस मामले पर कांग्रेस और इंडी गठबंधन से पूछे तीखे सवाल

- बोले,  ईवीएम पर दोषारोपण करके अपनी हार को पुख्ता कर रहा इंडी गठबंधन

- योगी ने पूछा, क्या अल्पसंख्यकों का खानपान शेष समुदाय से अलग है ?

- कांग्रेस मुस्लिमों को गोमांस खाने की छूट क्यों देना चाहती है : योगी

- गोमांस पर क्यों चुप हैं इंडी गठबंधन के अन्य सहयोगी, क्या उनकी भी है सहमति : योगी आदित्यनाथ

1:30 PM (1 सप्ताह पहले)

लखनऊ: जो लोग आज EVM को नकार रहे हैं ये वही लोग हैं जो बैलेट लूटने का काम करते थे: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Posted by :- sarita sharma

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "... जब भी कांग्रेस, सपा या INDI गठबंधन से जुड़े दूसरे दल जब भी चुनाव हार रहे होते हैं तब ये हार का ठीकरा EVM पर फोड़ने का प्रयास करते हैं। 2014 से लगातार आप ये बात सुन रहे हैं...गत वर्ष हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनी। क्या ये बैलेट पेपर से बनी थी? 2009 में केंद्र में UPA की सरकार बनी। क्या ये बैलेट पेपर से बनी थी?...कांग्रेस और उसके सहयोगी दल देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं...जो लोग आज EVM को नकार रहे हैं ये वही लोग हैं जो बैलेट लूटने का काम करते थे...अब तक दो चरणों के चुनाव में रूझान फिर एक बार मोदी सरकार के हैं.

1:26 PM (1 सप्ताह पहले)

जम्मू-कश्मीर: रामबन शहर में लगातार बारिश के कारण सड़क,घर और बिजली टावर क्षतिग्रस्त हुए

Posted by :- sarita sharma
12:51 PM (1 सप्ताह पहले)

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शनिवार को जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को बड़ी राहत दी है. इससे पहले उन्हें शनिवार को उन्हें जौनपुर से

Posted by :- sarita sharma

हाई कोर्ट से धनंजय सिंह को मिली जमानत.
जौनपुर से धनंजय सिंह को बरेली जेल किया गया है शिफ्ट.

हाई कोर्ट ने बाहुबली धनंजय सिंह की सजा पर नहीं लगी रोक.
धनंजय सिंह की सजा पर किसी भी प्रकार की कोई रोक नही.

हाई कोर्ट ने धनंजय सिंह को जमानत दी। लेकिन चुनाव नहीं लड़ पाएंगे धनंजय सिंह.

निचली अदालत में धनंजय सिंह को 7 साल की सजा सुनाई थी.
इसी मामले में अब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने धनंजय सिंह को जमानत दी है.
पर सजा पर कोई भी रोक नहीं लगी.

12:50 PM (1 सप्ताह पहले)

कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र की इस बार बहुत चर्चा है इस बार हमने इसे 'न्यायपत्र' का नाम दिया है : प्रियंका गांधी

Posted by :- sarita sharma

वलसाड, गुजरात: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा, "...कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र की इस बार बहुत चर्चा है... इस बार हमने इसे 'न्यायपत्र' का नाम दिया है क्योंकि हम देख रहे हैं कि पिछले 10 सालों से बड़ी-बड़ी बातें की गई है लेकिन आपके जीवन में कुछ भी बदलाव नहीं हुए हैं... राहुल गांधी ने एक न्याय यात्रा निकाली... ये कहने के लिए कि अब देश को न्याय चाहिए... क्योंकि आपके साथ अन्याय हो रहा है..

12:00 PM (1 सप्ताह पहले)

AAP का चुनाव प्रचार जिस तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है उससे भाजपा डरी हुई है: मंत्री गोपाल राय

Posted by :- sarita sharma

दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा, "AAP का चुनाव प्रचार जिस तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है उससे भाजपा डरी हुई है.लेकिन ये चुनाव इस बार AAP नहीं लड़ रही है बल्कि दिल्ली की जनता लड़ रही है.दिल्ली के लोगों ने अपने वोट से चुनकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपना समर्थन दिया था. जिस तरह का तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया, दिल्ली के लोग तैयार हो रहे हैं इस तानाशाही का जवाब देने के लिए. भाजपा ने जिस तरह से तानाशाही की है, दिल्ली के लोग अपने वोट से इस तानाशाही को खत्म करेंगे.
 

11:38 AM (1 सप्ताह पहले)

अरविंद केजरीवाल सत्ता के लोभी हैं, अपने लिए सत्ता का इस्तेमाल कर रहे हैं: भाजपा नेता मनजिंदर सिंह

Posted by :- sarita sharma

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली हाई कोर्ट की टिप्पणी पर भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल सत्ता के लोभी हैं, अपने लिए सत्ता का इस्तेमाल कर रहे हैं और देश हित से ऊपर अपना नीजि हित मान रहे हैं... ये टिप्पणी दिल्ली हाई कोर्ट की है जिन्होंने कहा कि दिल्ली का शिक्षा व्यवस्था जर्जर है...अरविंद केजरीवाल जेल में रहते हुए सीएम बने रहना और सत्ता का आनंद लेना चाहते हैं...'
 

11:37 AM (1 सप्ताह पहले)

नोएडा , उत्तर प्रदेश: सेक्टर 62 में निर्माणाधीन इमारत की ऊपरी मंजिल पर लगी आग 

Posted by :- sarita sharma
11:19 AM (1 सप्ताह पहले)

दिल्ली: वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को मिली जमानत

Posted by :- sarita sharma

दिल्ली राऊज एवेन्यू कोर्ट ने AAP विधायक अमानतुल्ला खान को उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय(ED) की शिकायत पर दर्ज मामले में जमानत दे दी। अदालत ने उन्हें 15,000 रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि पर जमानत दे दी है। ED ने हाल ही में दिल्ली वक्फ बोर्ड में नियुक्ति और उनकी संपत्तियों को पट्टे पर देने में कथित अनियमितताओं से संबंधित मामले में एजेंसी के सामने पेश नहीं होने और जांच में शामिल नहीं होने के लिए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

 

 

10:48 AM (1 सप्ताह पहले)

TMC ने CBI और NSG की चुनाव आयोग से की शिकायत, कहा- इलेक्शन के दिन की गई छापेमारी

Posted by :- sarita sharma
10:46 AM (1 सप्ताह पहले)

दिल्ली: सुबह करीब 6:05 बजे रोहिणी के एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट में आग पर काबू पाया

Posted by :- sarita sharma
9:51 AM (1 सप्ताह पहले)

 दिल्ली: आज से सुनीता केजरीवाल का रोड शो शुरू होगा: AAP उम्मीदवार कुलदीप कुमार 

Posted by :- sarita sharma

AAP कार्यकर्ताओं द्वारा 'जेल का जवाब वोट से' अभियान चलाने पर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने कहा, "...जिन्होंने दिल्लीवासियों को सर्वश्रेष्ठ स्कूल और मुफ्त बिजली देने का काम किया, ऐसे मुख्यमंत्री को भाजपा ने झूठे मामले में जेल में डाल दिया है...आज से सुनीता केजरीवाल का रोड शो शुरू होगा, वह इस सरकार के खिलाफ लड़ने के लिए दिल्ली की जनता से समर्थन और आशीर्वाद मांगने जा रही हैं. 

9:20 AM (1 सप्ताह पहले)

नैनीताल, उत्तराखंड: नैनीताल के जंगल में लगी आग बुझाने के लिए भारतीय वायु सेना ने MI-17 हेलीकॉप्टर से किया पानी का छिड़काव

Posted by :- sarita sharma
9:04 AM (1 सप्ताह पहले)

कलबुर्गी: भाजपा ने विरासत टैक्स का विचार पहले रखा था: कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे

Posted by :- sarita sharma

कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा, "दूसरे चरण में मतदान हमारे पक्ष में हुआ है. कांग्रेस को तीसरे चरण में भी कर्नाटक की बची हुई सीटों पर भी अच्छे नतीजे मिलेंगे विरासत टैक्स को लेकर निर्मला सीतारमण के बयान पर उन्होंने कहा, "निर्मला सीतारमण को देखना चाहिए कि विरासत टैक्स पर जयंत सिन्हा ने क्या कहा था. भाजपा ने विरासत टैक्स का विचार पहले रखा था.

8:57 AM (1 सप्ताह पहले)

आंध्र प्रदेश: YSRCP सांसद विजयसाई रेड्डी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र नेल्लोर में चुनाव प्रचार के दौरान चलाया ऑटो

Posted by :- sarita sharma
8:37 AM (1 सप्ताह पहले)

पश्चिम मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल:  मैं तृणमूल कांग्रेस को आतंकवादी संगठन घोषित करने और ममता बनर्जी को गिरफ्तार करने की मांग करता ह

Posted by :- sarita sharma


बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "संदेशखाली में पाए गए सभी हथियार विदेशी हैं। आरडीएक्स जैसे विस्फोटकों का इस्तेमाल भयानक राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में किया जा रहा है.इन सभी हथियारों का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय आतंकवादियों द्वारा किया जाता है.मैं तृणमूल कांग्रेस को आतंकवादी संगठन घोषित करने और ममता बनर्जी को गिरफ्तार करने की मांग करता हूं

8:08 AM (1 सप्ताह पहले)

दिल्ली:  दरअसल ये EVM बहाना है, जब हार होती है तो परिवार को बचाना है: नेता शहजाद पूनावाला

Posted by :- sarita sharma

 EVM को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "...पूरी दुनिया भारत के लोकतंत्र का गर्व मनाती है... लेकिन कुछ लोग है जो मोदी और भाजपा विरोध में उतरते-उतरते भारत के संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाने से नहीं चूकते... दरअसल ये EVM बहाना है, जब हार होती है तो परिवार को बचाना है... तेलंगाना में जब चुनाव होता है और वे(कांग्रेस) जीत जाते हैं, तो EVM ठीक होती है पंजाब में EVM ठीक होती है लेकिन जब केंद्र में चुनाव हारने वाले होते हैं तो EVM खराब हो जाती है.

8:00 AM (1 सप्ताह पहले)

असम: दरांग जिले में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं लोग

Posted by :- sarita sharma
7:54 AM (1 सप्ताह पहले)

दिल्ली: राहुल गांधी रात में भी सपने में रह रहे हैं, दिन में भी सपने में रहे हैं:  भाजपा नेता यासेर जिलानी 

Posted by :- sarita sharma

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर भाजपा नेता यासेर जिलानी ने कहा, "राहुल गांधी रात में भी सपने में रह रहे हैं, दिन में भी सपने में रहे हैं... बड़े लंबे अंतराल से उनका परिवार और वे सत्ता से दूर है इसलिए वे सत्ता में आने के सपने देख रहे हैं... सपने तो सपने होते हैं लेकिन हकीकत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनमानस के लिए काम कर रहे हैं और आप सिर्फ बतोलेबाजी कर रहे हैं..."

7:21 AM (1 सप्ताह पहले)

लखनऊ: प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा जीतेगी: उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

Posted by :- sarita sharma

उत्तर  प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "दूसरे चरण के मतदान में कमल खिल रहा है.सभी आठ सीटों पर बड़ी संख्या में मतदाता घरों से बाहर निकल कर बूथों पर पहुंचे... प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा जीतेगी.
 

7:18 AM (1 सप्ताह पहले)

मणिपुर: कुकी उग्रवादियों के हमले में CRPF के दो जवान शहीद

Posted by :- sarita sharma

मणिपुर के नारानसेना इलाके में आधी रात से लेकर सुबह 2:15 बजे तक कुकी उग्रवादियों के हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(CRPF) के दो जवानों की जान चली गई। ये जवान राज्य के बिष्णुपुर जिले के नारानसेना इलाके में तैनात CRPF की 128वीं बटालियन के थे: मणिपुर पुलिस