भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने कहा है कि 10-13 फरवरी के दौरान मध्य भारत में और 13-15 फरवरी के दौरान पूर्वी भारत में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है. 10 से 14 फरवरी के बीच पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में, 10 और 11 फरवरी को मध्य महाराष्ट्र में और 9 से 11 फरवरी के बीच मराठवाड़ा में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. तो आइए जानते हैं कि 10 फरवरी दिन शनिवार को देश के सभी हिस्सों में मौसम कैसा रहेगा. यहां हम प्याज की कीमतों से लेकर पीएम किसान स्कीम के बारे में भी जानेंगे. मौसम/Latest Weather News, प्याज की कीमत/Onion Price, चावल की कीमत/Rice Price, मंडी समाचार/ Mandi News, पीएम-किसान की किस्त/PM-Kisan, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना/PMFBY और खेती-किसानी से जुड़े हर अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट Live Updates.
दिल्ली के मुख्यमंत्री-आप पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की इस घोषणा पर कांग्रेस का बयान. केजरीवाल ने कहा था कि पार्टी पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों और चंडीगढ़ की एक सीट पर अकेले चुनाव लड़ेगी. चंडीगढ़ कांग्रेस प्रमुख हरमोहिंदर सिंह लकी ने कहा, "मुझे लगता है कि हर व्यक्ति, हर पार्टी को इसका अधिकार है. अपने मन की बात कहें. मेयर चुनाव के लिए गठबंधन चंडीगढ़ मेयर चुनाव तक था. जहां तक लोकसभा चुनाव का सवाल है, पिछले चुनाव में कांग्रेस को यहां 1,84,000 वोट मिले थे, जबकि आप को केवल 12,000 वोट मिले थे. तो, बिल्कुल हमारी तरह मेयर चुनाव में उनका समर्थन किया. अगर वे भाजपा को हराना चाहते हैं तो उन्हें कांग्रेस का समर्थन करना चाहिए। यह उन पर निर्भर है.''
17वीं लोकसभा में पीएम मोदी के संबोधन पर बोले केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू. उन्होंने कहा, 'आज 17वीं लोकसभा का आखिरी दिन था. पीएम ने सभी के लिए अच्छी बात कही. उन्होंने हमें यह रास्ता भी दिखाया है कि जब हम 18वीं लोकसभा की ओर बढ़ेंगे तो हमारी मानसिकता क्या होनी चाहिए. यह एक भावनात्मक क्षण था, यह आखिरी दिन था और अच्छा माहौल था.'
बजट सत्र समाप्त होते ही लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुई.
बजट सत्र समाप्त होते ही लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुई। pic.twitter.com/CD8a8EkMmq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2024
यूपी बजट पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "आज 80 करोड़ लोगों को इन्हें राशन देना पड़ रहा है. 80 करोड़ से अधिक लोगों का जीवन स्तर कब बेहतर होगा? उनके सपने कब पूरे होंगे, क्या किसानों की आय दोगुनी हुई? ये लोगों के जीवन स्तर को बेहतर नहीं करना चाहते हैं केवल वोट की राजनीति करना चाहते हैं.....सरकार इतना बड़ा बजट ला रही तो पैसा क्यों नहीं खर्च हो रहा है?.." (ANI)
अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की गई यूपी विधानसभा...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "75 वर्षों तक हम अंग्रेजों द्वारा दी गई दंड संहिता के साथ रहे. नई पीढ़ी से हम गर्व से कह सकते हैं कि देश भले ही 75 साल तक दंड संहिता के अधीन रहा हो, लेकिन अगली पीढ़ी न्याय संहिता के साथ जीयेगी.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "75 वर्षों तक हम अंग्रेजों द्वारा दी गई दंड संहिता के साथ रहे। नई पीढ़ी से हम गर्व से कह सकते हैं कि देश भले ही 75 साल तक दंड संहिता के अधीन रहा हो, लेकिन अगली पीढ़ी न्याय संहिता के साथ जीयेगी।” pic.twitter.com/lFpTEaiOnn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जम्मू-कश्मीर के लोग सामाजिक न्याय से वंचित थे. आज, हम संतुष्ट हैं कि हमने सामाजिक न्याय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप जम्मू-कश्मीर के लोगों को सामाजिक न्याय दिलाया है. आतंकवाद एक कांटा बन गया था, देश के सीने में गोलियां दाग रहा था... हमने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कानून बनाए. मेरा पूर्ण विश्वास है कि जो लोग इस तरह के मुद्दों से पीड़ित हैं उन्हें इसी तरह ताकत मिलेगी. (ANI)
प्रधानमंत्री ने कहा, "भारत को G20 की अध्यक्षता का अवसर मिला. भारत को बहुत बड़ा सम्मान मिला. देश के हर राज्य ने भारत की क्षमता और अपनी पहचान दुनिया के सामने रखी. इसका प्रभाव आज भी दुनिया के मानस पटल पर है. (ANI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से सदन को संबोधित करते हुए कहा, ''...आप सदैव मुस्कुराते रहते थे. आपकी मुस्कान कभी फीकी नहीं पड़ी। आपने कई मौकों पर संतुलित और निष्पक्ष तरीके से इस सदन का मार्गदर्शन किया, इसके लिए मैं आपकी सराहना करता हूं. गुस्से, आरोप-प्रत्यारोप के क्षण आए लेकिन आपने धैर्यपूर्वक स्थिति को नियंत्रित किया और सदन चलाया और हमारा मार्गदर्शन किया. मैं इसके लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से सदन को संबोधित करते हुए कहा, ''...आप सदैव मुस्कुराते रहते थे। आपकी मुस्कान कभी फीकी नहीं पड़ी। आपने कई मौकों पर संतुलित और निष्पक्ष तरीके से इस सदन का मार्गदर्शन किया, इसके लिए मैं आपकी सराहना करता हूं। गुस्से,… pic.twitter.com/TSJQIuRIGO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2024
लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ये पांच साल देश में रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के थे. ऐसा बहुत कम होता है कि सुधार और प्रदर्शन दोनों होते हैं और हम परिवर्तन को अपनी आंखों के सामने देख सकते हैं... देश 17वीं लोकसभा के माध्यम से इसका अनुभव कर रहा है और मेरा दृढ़ विश्वास है कि देश 17वीं लोकसभा को आशीर्वाद देना जारी रखेगा.
लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''ये पांच साल देश में रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के थे. (ANI)
संसद बजट सत्र: पीएम मोदी ने 17वीं लोकसभा की आखिरी बैठक को संबोधित कर रहे हैं. (PTI)
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 13 से 14 फरवरी 2024 तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की आधिकारिक यात्रा करेंगे. 2015 के बाद से यह प्रधानमंत्री मोदी की संयुक्त अरब अमीरात की सातवीं यात्रा होगी और पिछले आठ महीनों में तीसरी यात्रा होगी. (ANI)
दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''दो साल पहले आपने हमें आशीर्वाद दिया था। आपने(विधानसभा चुनाव में) हमें 117 में से 92 सीटें दीं, आपने पंजाब में इतिहास रचा। मैं आपके पास हाथ जोड़कर एक और आशीर्वाद मांगने आया हूं। दो महीने में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब से 13 और चंडीगढ़ से एक, कुल मिलाकर 14 सीटें हैं। अगले 10-15 दिनों में AAP इन सभी 14 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी। आपको इन सभी 14 सीटों पर AAP को बहुमत के साथ जीत दिलानी है.
#WATCH अल्मोडा (उत्तराखंड): हल्द्वानी हिंसा घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "जिसने भी कानून तोड़ने का काम किया है कानून उसके साथ सख्ती से काम करेगा। हम दंगाइयों को नहीं बख्शेंगे।" pic.twitter.com/wSlK4DLwb8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2024
#WATCH पंजाब: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमलोह में घर-घर राशन योजना का शुभारंभ किया। pic.twitter.com/rmA2a0Jub4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2024
लोकसभा में ऐतिहासिक राम मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा पर चर्चा के दौरान एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि क्या मोदी सरकार किसी खास समुदाय, धर्म की सरकार है या पूरे देश की सरकार है? उन्होंने कहा कि भारत सरकार मेरा एक धर्म है? मेरा मानना है कि इस देश का कोई धर्म नहीं है. 22 जनवरी के माध्यम से, क्या यह सरकार यह संदेश देना चाहती है कि एक धर्म ने दूसरे पर विजय प्राप्त की? आप देश के 17 करोड़ मुसलमानों को क्या संदेश देते हैं? ...क्या मैं बाबर, जिन्ना या औरंगजेब का प्रवक्ता हूं?...मैं भगवान राम का सम्मान करता हूं लेकिन मैं नाथूराम गोडसे से नफरत करता हूं क्योंकि उसने उस व्यक्ति की हत्या की थी जिसके अंतिम शब्द 'हे राम' थे..."
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कहना है, ''राम मंदिर आंदोलन को नजरअंदाज करके इस देश का इतिहास कोई नहीं पढ़ सकता. 1528 के बाद से हर पीढ़ी ने किसी न किसी रूप में इस आंदोलन को देखा है. यह मामला लंबे समय तक अटका रहा.'' मोदी सरकार के समय सपना पूरा करना था...''
सुशासन दिवस' 2024 पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, उत्तर प्रदेश में हमने एक सीएम इंटर्नशिप योजना शुरू की है, जिसके तहत तकनीकी शिक्षा या किसी उच्च शिक्षण संस्थान में अंतिम वर्ष के शोध छात्रों को किसी अन्य संस्थान या उद्योग के साथ काम करने पर आधा वेतन सरकार से और आधा वेतन आधा संबंधित उद्योग देगा।अध्ययन के अंतिम वर्ष के दौरान ही छात्र को रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है.
असम में भी समान नागरिक संहिता को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. असम के मंत्री जयंत मल्लाबारुआ का कहना है कि आज समान नागरिक संहिता पर चर्चा करने के लिए कैबिनेट की बैठक होगी. उन्होंने कहा कि चूंकि असम में यूसीसी की आवश्यकता है. ऐसे में मुझे उम्मीद है कि यह लागू हो जाएगा. हालांकि, इसमें कुछ छूट दी जाएगी. उदाहरण के लिए, आदिवासियों को यूसीसी में कुछ छूट मिलेगी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today