खेती-किसानी से जुड़े तमाम मुद्दों के बीच पंजाब से शुरू हुआ किसान आंदोलन (Farmers Protest) अब थोड़ा नरम पड़ता दिखाई दे रहा है. इधर देश में लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Chunav 2024) के प्रसार का शोर जोर पकड़ता जा रहा है. एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लग रहे हैं. सभी जनता को लुभाने के लिए अपने-अपने हिसाब से दावे और वादे कर रहे हैं. वही अप्रैल महीने की शुरुआत के साथ ही गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. कई राज्यों में हीट वेव (Heat Wave) की स्थिति है जबकि कई राज्यों में बारिश की स्थिति देखी जा रही है. किसान रबी फसलों (Rabi Crops) की कटाई करने के बाद जायद फसलों की रोपाई कर रहे हैं. इस मौसम (Weather News) में सब्जियों की खेती अधिक की जाती है. इसके साथ ही इस बढ़ती गर्मी में मवेशियों का खास खयाल रखना पड़ता है. खेती बारे से लेकर पशुपालन तक और खेती कैसे करें इस सवाल के जबाव के साथ साथ लोकसभा चुनाव की हलचल और किसानों के आदोंलन की LIVE Updates के लिए पढ़ते रहें किसान तक...
शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने गुरुवार को कहा कि भाजपा में शामिल होने वालों का डीएनए टेस्ट कराया जाना चाहिए और कहा कि उनकी पार्टी 'पंजाब की आवाज' है. बादल राज्य भाजपा कार्यकारी सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता प्रोफेसर सुमरिन्दर सिंह सिरा को शिरोमणि अकाली दल में शामिल करने के बाद एक सभा को संबोधित कर रहे थे. बादल ने किसी का नाम लिए बिना कहा, 'भाजपा में शामिल होने वालों का डीएनए टेस्ट कराया जाना चाहिए.' उनका यह बयान पार्टी के नेता सिकंदर सिंह मलूका के बेटे गुरप्रीत सिंह मलूका और बहू परमपाल कौर सिद्धू के दिल्ली में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होने के कुछ घंटों बाद आया है.
महाराष्ट्र के अकोला में पिछले दो दिनों से बेमौसमी बारिश और तूफानी हवा जारी है. इस वजह से लेमन सिटी कही जाने वाले अकोला में नींबू के बाग ध्वस्त हो गए हैं और किसानो की सालों की मेहनत पर पानी फिर गया है. तेज हवा की वजह से नींबू के पेड़ जमीन से ही उखड़कर नीचे गिर गए. बताया जा रहा है कि किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है और वो अब सरकार की ओर मुआवजे की आस लगाए हुए हैं.
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बुधवार को कहा कि पार्टी को लोकसभा चुनाव में अपने उम्मीदवारों का समर्थन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उनका कहना था कि इसकी मुख्य वजह केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की वजह से आया वित्तीय संकट है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि पार्टी चुनावों में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी और विपक्षी गठबंधन अपनी प्रगति को बाधित करने के सभी प्रयासों के बावजूद स्पष्ट और ठोस बहुमत हासिल करेगा. रमेश ने कहा कि हमारे लिए समस्याएं पैदा करने की कोशिश की गई है. उनका कहना था कि कांग्रेस के खाते फ्रीज कर दिए गए और सार्वजनिक धन से हासिल 300 करोड़ रुपये की राशि पीएम ने चुरा ली.
योगी आदित्यनाथ कल पश्चिमी यूपी में करेंगे फिर से प्रचार.
दोपहर 12.30 बजे कैराना के गंगोह सहारनपुर में सीएम योगी की जनसभा.
दोपहर 1.45 बजे सहारनपुर के ननौत रोड, बड़गांव, देवबंद में जनसभा.
मौसम विभाग ने रविवार को चंबा, कांगा, कुल्लू और मंडी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना के साथ 17 अप्रैल तक राज्य में बारिश की भी भविष्यवाणी की है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को कहा कि लगातार दो पश्चिमी विक्षोभों और अरब सागर से उच्च नमी के आने के कारण इस सप्ताह के अंत में उत्तर पश्चिम भारत के पहाड़ों और मैदानी इलाकों में मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी 13 से 15 अप्रैल के बीच तूफान, बिजली गिरने, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चल सकती हैं.
गर्मी बढ़ते ही आग की घटनाएं भी तेजी से सामने आने लगती हैं. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इको विलेज 1 सोसाइटी से सामने आया है जहां एक बंद पड़े फ्लैट की बालकनी में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. सोसायटी के लोगों ने आग की सूचना दमकल विभाग को दी लेकिन दमकल विभाग के मौके पर पहुंचने से पहले ही सोसायटी के लोगों और मेंटेनेंस की टीम ने आग पर काबू पा लिया. हालांकि पूरा सामान जलकर राख हो गया.
बीजेपी ने भदोही सीट से डॉ विनोद कुमार बिंद को टिकट दिया है. वह अभी निषाद पार्टी से मिर्जापुर के मझवां सीट से विधायक हैं. भदोही से मौजूदा सांसद रमेश बिंद का टिकट कट गया है. भदोही से इंडिया गठबंधन की तरफ से TMC के कैंडिडेट ललितेश पति त्रिपाठी चुनाव लड़ रहे हैं. भदोही लोकसभा में भदोही की तीन विधानसभा और प्रयागराज की दो विधानसभा क्षेत्र शामिल है.
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, "हमारा चुनाव चिह्न 'हैंडपंप' है और बीजेपी का चुनाव चिह्न 'कमल' है...कमल को भी खिलने के लिए पानी की जरूरत होती है...यह (साइकिल) हाथ से फिसल रही है.''
-देवभूमि से देश के दुश्मनों को पीएम की चेतावनी, कहा-अब हम घर में घुसकर करते हैं आतंकियों का खात्मा-दोहराया विकसित भारत का संकल्प-मंदिर और विकास के बहाने विपक्ष पर वार
-राजस्थान के चुनावी रणभूमि में राहुल गांधी ने ठोकी ताल, अनूपगढ़ में बोले-बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रही है जनता-MSP को लेकर केंद्र पर फिर निशाना
-दिल्ली के पूर्व मंत्री आनंद ने आप नेताओं पर किया प्रहार, बोले-ED नहीं सरकार में भ्रष्टाचार के चलते दिया इस्तीफा-सौरभ पर वार-कहा-दलित ना ही कमजोर है और ना ही बेचारा
-चुनावी महासमर में उतरा लालू परिवार का पीएम पर सीधा हमला, पाटलिपुत्र से चुनाव लड़ रही मीसा का कड़ा बयान-सत्ता में आया गठबंधन तो जेल जाएंगे पीएम और उनके मंत्री
-हरियाणा के महेंद्रगढ़ में बड़ी लापरवाही, छुट्टी के दिन स्कूल बस का हादसा, 6 मासूमों की मौत-स्कूल पर एफआईआऱ दर्ज-हिरासत में प्रिंसिपल (आजतक ब्यूरो)
स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र के एक अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि 13, 14 और 15 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.
मौसम कार्यालय ने 13 और 14 अप्रैल को सात जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली, तेज़ हवाओं और ओलावृष्टि के साथ तूफान के लिए "ऑरेंज" अलर्ट भी जारी किया.
कल से तीसरे चरण के नामांकन शुरू हो जाएंगे, लेकिन बदायूं में अभी तक बीजेपी प्रत्याशी के अलावा किसी की स्थिति स्पष्ट नहीं है. शिवपाल यादव द्वारा लगातार अपनी दावेदारी को मना करते-करते अब उनकी तस्वीर धुंधली हो गई है. वहीं दूसरी तरफ बीएसपी अपना प्रत्याशी ही चयन नहीं कर पाई है.
भोपालः कोडिया सोसायटी में उपार्जन का गेहूं भीगा.
बड़ी लापरवाही आई सामने, वेयर हाउस होने के बाद भी खुले में कई जा रही तुलाई.
तुलाई केंद्र के पास ही में खाली है वेयरहाउस.
वेयरहाउस को अधिकारियों ने अभी तक नहीं दी स्टोरेज की परमिशन.
स्टोरेज की परमिशन नहीं होने की वजह से वेयरहाउस के बाहर ही सोसाइटी द्वारा की जा रही थी खरीद.
भोपाल में खुले में की जा रही खरीद वहीं कई वेयरहाउस पड़े हैं खाली.
पहले से बारिश की संभावना के बाद भी अनाज खाली गोदाम में क्यों नहीं किया गया शिफ्ट, उठ रहे हैं सवाल?
अधिकारियों की मनमानी की वजह से सरकार और वेयरहाउस संचालकों को हो रहा नुकसान.
-ऋषिकेश से पीएम मोदी का भ्रष्टाचार पर धुआंधार वार, बोले-देश के लिए विनाशक भ्रष्टाचार...परिवारवाद पर भी तीखे हमले
-ईद के पाक मौके पर भी ममता बनर्जी का चुनावी राग, बोलीं-सीएए-एनआरसी-सिविल कोड लागू होने का सवाल ही नहीं, अभिषेक बनर्जी की दंगे पर जनाजा निकालने की चेतावनी
-चुनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पाकिस्तान पर निशाना, बोले-पड़ोसी से नहीं संभलता है तो हमें बताएं..दहशतगर्दों से निपट लेंगे
-परिवारवाद पर घिरे आरजेडी का पीएम मोदी पर बौखलाहट भरा हमला, मीसा बोलीं-सत्ता में आए तो पीएम जेल में होंगे...शत्रुघ्न सिन्हा का बयान को समर्थन
-हरियाणा के महेंद्रगढ़ में बड़ी लापरवाही, छुट्टी के दिन स्कूल बस का हादसा, 6 मासूमों की मौत..स्कूल पर एफआईआऱ दर्ज...हिरासत में प्रिंसिपल (आज तक ब्यूरो)
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कहा कि ''नेशनल क्रश तो बहुत होंगे, लेकिन राष्ट्रीय भरोसे की गारंटी सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी ही देते हैं. ये वो भरोसा है जो देश की जनता को पीएम मोदी पर है, ऐसा इसलिए क्योंकि नरेंद्र मोदी ने नहीं लिया'' 2001 से 2024 तक 1 दिन की भी छुट्टी, वो देश के ईमानदार सेवक हैं, उन्होंने अपने जीवन का हर पल देश के विकास के लिए बिताया...''(एएनआई)
अनूपगढ़, राजस्थान: कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ने कहा कि "...कांग्रेस सरकार देश के हर गरीब परिवार की एक महिला के बैंक खाते में (एक साल में) 1 लाख रुपये ट्रांसफर करेगी...अगर आप गरीबी रेखा से नीचे हैं लाइन फिर हर साल 1 लाख रुपये (8,500 रुपये प्रति माह) खटखट खटखट आता रहेगा और एक झटका से हम हिंदुस्तान से गरीबी को मिटा देंगे. (एएनआई)
प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के बाद CBI ने भी के. कविता को किया गिरफ्तार. दिल्ली की विवादास्पद शराब नीति और मनी लॉन्ड्रिंग के कथित घोटाला मामले में CBI ने किया गिरफ्तार.
पहले ED ने इस मामले में कविता को गिरफ्तार किया था.
ED की हिरासत के बाद वो न्यायिक हिरासत के तहत तिहाड़ जेल मे बंद थीं.
भारत राष्ट्र समिति की नेता और राज्य सभा सांसद कल्वकुंतलम कविता गुरुवार को तिहाड़ जेल में ही रहेगी. (संजय शर्मा का इनपुट)
RJD नेता डॉ मीसा भारती की टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, उन्होंने कहा कि जब हम सत्ता में आएंगे, तो पहले उनसे पूछा जाना चाहिए कि वे क्या सोचते हैं? जब तक 2029 तय नहीं हो जाता, 2029 के बाद क्या होगा, यह हम देखेंगे .इनका (आरजेडी) चारा घोटाला जैसा घोटाला है, इन्होंने कागज के टुकड़े पर सड़क बना दी और इसे कभी जमीन पर लागू नहीं किया....
-ऋषिकेश से पीएम मोदी का भ्रष्टाचार पर धुआंधार वार, बोले-देश के लिए विनाशक भ्रष्टाचार...परिवारवाद पर भी तीखे हमले
-ईद के पाक मौके पर भी ममता बनर्जी का चुनावी राग, बोलीं-सीएए-एनआरसी-सिविल कोड लागू होने का सवाल ही नहीं, अभिषेक बनर्जी की दंगे पर जनाजा निकालने की चेतावनी
-चुनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पाकिस्तान पर निशाना, बोले-पड़ोसी से नहीं संभलता है तो हमें बताएं..दहशतगर्दों से निपट लेंगे
-केजरीवाल सरकार पर एलजी का नया एक्शन, निजी सचिव विभव कुमार को पद से हटाया..सुप्रीम कोर्ट में केस की सुनवाई के लिए भी 15 अप्रैल तक इंतजार
-ईद के दिन हरियाणा के महेंद्रगढ़ में बड़ी लापरवाही, छुट्टी के दिन स्कूल बस का हादसा, 6 मासूमों की मौत..कई बच्चे घायल (आज तक ब्यूरो)
लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजस्थान के बीकानेर में एक सार्वजनिक रैली में कहा कि "सबसे अमीर 22 लोगों के पास उतना ही पैसा है जितना भारत के 70,000 करोड़ लोगों के पास है. किसान एमएसपी मांग रहे हैं, युवा रोजगार मांग रहे हैं, महिलाएं महंगाई से राहत मांग रही हैं. पीएम मोदी किसानों को आतंकवादी कहकर सीधे एमएसपी देने से इनकार कर देते हैं." भारत के इतिहास में पहली बार किसान टैक्स दे रहे हैं. (पीटीआई)
बीजेपी में शामिल होने के बाद रोहन गुप्ता ने कहा, अपने आत्मसम्मान के लिए कांग्रेस छोड़ी थी. वहां मुझे हर रोज़ अपमानित किया जाता था. सनातन को गाली देने वालों के साथ काम नहीं किया जा सकता है. जिनके नाम में राम हैं वो हर रोज़ राम के ख़िलाफ़ बोलने और सनातन के ख़िलाफ़ बोलने वालों के पक्ष में बोलने के लिए कहते थे. मेरे बीमार पिता के कहने पर मैंने चुनाव लड़ने से मना किया था. मेरे पिता नहीं चाहते थे कि मैं चुनाव लड़ूं. मैंने कई बार ख़ुद बीजेपी की वाशिंग मशीन पर सवाल उठाए हैं. मैं इतना कह सकता हूं कि मेरी शर्ट बिल्कुल बेदाग़ है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today