खेती-किसानी में मौसम का अहम योगदान है. इसे देखते हुए मौसम की हर एक जानकारी 'किसान तक' आपको दे रहा है. दूसरी ओर, किसान आंदोलन के पल-पल के अपडेट्स भी आप यहां पढ़ सकते हैं. न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून समेत अन्य मांगों को लेकर चल रहे किसानों के आंदोलन के से अधिक100 दिन पूरे हो चुके हैं. इस बीच किसान यूनियन के नेताओं में एलान किया है कि उनका आंदोलन कमजोर नहीं हुआ है और आगे रणनीति बनाकर आंदोलन को और धार दी जाएगी. मॉनसून की दस्तक के साथ ही देश के कई हिस्से खासकर दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत और पूर्वोत्तर राज्यों में अच्छी बारिश हो रही है. उन राज्यों में किसान खरीफ फसल की तैयारियों में जुट गए हैं. कई हिस्सों में बारिश के कारण खेतों को काफी नुकसान हुआ है. किसान परेशान हैं. हालांकि कहीं-कहीं प्री-मॉनसून की बारिश भी देखी जा रही है. लेकिन अभी तक की कम बारिश से आम, लीची सहित कई खरीफ फसलों का नुकसान देखा जा रहा है. इस तरह की तमाम खबरों के लिए पढ़ते रहें Agriculture News LIVE Updates...
उत्तराखंड के रामनगर वन विभाग के टेढ़ा गांव के पास जंगलों में भीषण आग लगी हुई है. इन दिनों लगातार गर्मी अधिक होने के साथ ही जंगलों में आग की घटनाएं भी बढ़ने लगी है. जंगल में लगी आग की सूचना के बाद वनकर्मियों ने मोर्चा संभालते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास किया. हालांकि आग काफी तेज और काफी बड़े क्षेत्र में फैली हुई थी. इसको लेकर के वन विभाग के कर्मचारी लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं. अधिकतर क्षेत्रों में आग पर वन विभाग ने काबू भी कर लिया है.
राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने गुरुवार को कहा कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बीजेपी की नई सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली महिला सीआईएसएफ कांस्टेबल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. अधिकारियों ने बताया कि कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. रनौत को उस समय थप्पड़ मारा गया जब वह दिल्ली जा रही थीं. एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है क्योंकि एयरपोर्ट पर सुरक्षा के लिए जिम्मेदार लोग इसका उल्लंघन कर रहे हैं. शर्मा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'महिला सीआईएसएफ कर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. हमने @NCWIndia में इस मामले को @CISFHQrs के समक्ष उठाया है.'
लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के मुखिया चिराग पासवान ने गुरुवार को कहा है कि पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'बिना शर्त' समर्थन दिया है क्योंकि हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की जीत “उनके नेतृत्व की जीत है. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के नेताओं ने बुधवार को सर्वसम्मति से पीएम मोदी को सत्तारूढ़ गुट का नेता चुना, गरीबों, महिलाओं, युवाओं, किसानों और समाज के वंचित वर्गों की सेवा के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया. एनडीए द्वारा लोकसभा चुनावों में बहुमत सीटें जीतने के एक दिन बाद वे पीएम मोदी के आवास पर मिले थे जिससे उनके लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने का रास्ता खुला. यह सन् 1962 के बाद से किसी भी सत्तारूढ़ गठबंधन के लिए पहली बार है. चिराग ने कहा, 'हमने कल की बैठक में प्रधानमंत्री और उनके नेतृत्व को अपना समर्थन दिया. हमने बिना किसी शर्त के उनके नेतृत्व को विनम्रतापूर्वक स्वीकार किया है. जिस तरह से उन्होंने एनडीए को अपने साथ लिया, उसके कारण एनडीए को भारी जीत मिली है.'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सीधे तौर पर इस सबसे बड़े शेयर बाजार घोटाले में शामिल थे, जिसमें खुदरा निवेशकों ने 30 लाख करोड़ रुपये गंवाए और इसकी संयुक्त संसदीय समिति से जांच की मांग की. राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि मोदी और शाह के अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी चुनावों से पहले शेयर बाजारों पर टिप्पणी की थी, जो पहले कभी नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि 'फर्जी' एग्जिट पोल के बाद शेयर बाजार चढ़ गए और फिर 4 जून को लोकसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती के दिन गिर गए, जिससे खुदरा निवेशकों ने अपना निवेश खो दिया. गांधी ने कहा, 'भारत के आम लोगों ने 4 जून को शेयर बाजार में 30 लाख करोड़ रुपये गंवा दिए. हम इस सबसे बड़े शेयर बाजार घोटाले की जेपीसी जांच की मांग करते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा में उच्च पद पर बैठे लोगों ने इस शेयर बाजार घोटाले को अंजाम दिया और प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह सीधे तौर पर' शामिल थे.
आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय ने गुरुवार को कहा है कि कांग्रेस के साथ उनकी पार्टी का गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए है और संकेत दिया कि अगले साल यहां होने वाले विधानसभा चुनाव में दिल्ली में पार्टी अकेले ही उतरेगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पार्टी की स्थिति और वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद राय ने कहा कि पार्टी ने कांग्रेस चुनाव में भारत ब्लॉक को पूरा समर्थन दिया है. उन्होंने कहा, 'इंडिया ब्लॉक सिर्फ चुनाव लड़ने के लिए था. कई दुर्भाग्यपूर्ण चुनाव लड़ाइयां थीं और आप भी इसका हिस्सा थे. अभी तक दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कोई गठबंधन नहीं है.' राय ने कहा कि गुरुवार को हुई बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि चुनाव में लोगों का जनादेश 'तानाशाहीद्ध के खिलाफ था.
हिमाचल के मंडी से सांसद चुनी गईं अभिनेत्री कंगना रनौत को आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईए एसएफ कर्मचारी कुलविंदर कौर द्वारा थप्पड़ मारे जाने के बाद मानसा के SKM किसान नेता रूलदू सिंह मानसा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कुलविंदर कौर के साथ हैं और अगर किसी ने उन्हें किसी भी तरह से धमकाने की कोशिश की तो किसान संगठन संघर्ष करने को मजबूर होंगे.
बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा कि "मुझे मीडिया और शुभचिंतकों से कई फोन कॉल आ रहे हैं. सबसे पहले, मैं सुरक्षित और ठीक हूं. जो घटना चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर हुई... यह सुरक्षा जांच के पास हुई. जैसे ही मैं सुरक्षा जांच से गुजरी, सीआईएसएफ कर्मियों ने मेरे चेहरे पर प्रहार किया और मुझे गालियां देना शुरू कर दिया, जब मैंने पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया, तो उसने कहा कि वह किसानों के विरोध का समर्थन करती है, लेकिन मेरी चिंता यह है कि पंजाब में आतंकवाद और उग्रवाद बढ़ रहा है, हम इसे कैसे संभालेंगे? (पीटीआई)
कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. सूत्रों का कहना है कि कंगना रनौत की लिखित शिकायत का इंतजार है.
उत्तराखंड में सहस्त्रताल के ट्रैकिंग रूट पर फंसे ट्रैकर्स को रेस्क्यू करने का काम आज खत्म हो गया. इस अभियान में 9 ट्रैकर के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि 13 को सकुशल निकाल लिया गया है. रेस्क्यू में एसडीआरएफ और वन विभाग के रेस्क्यू दल अलग-अलग दिशाओं से घटनास्थल के लिए रवान हुए थे. वन विभाग की दस सदस्यों की रेकी और रेस्क्यू टीम सिल्ला गांव से जबकि जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से एसडीआएफ का दल टिहरी जिले के बूढ़ाकेदार की तरफ से रेस्क्यू की कार्रवाई शुरू करने के लिए रवाना हुवा था. वहीं वायु सेना के हेलिकापर द्वारा भी इस रेस्क्यू में अहम भूमिका निभाई गई. 9 शवों का पोस्टमार्टम कराया जा चुका है. (ओंकार बहुगुणा का इनपुट)
सूत्रों के अनुसार, कंगना रनौत ने आरोप लगाया है कि जब वह फ्लाइट UK707 से दिल्ली के लिए यात्रा कर रही थीं और सुरक्षा जांच के बाद जब वह बोर्डिंग के लिए जा रही थीं, चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF यूनिट की LCT कुलविंदर कौर ने कथित तौर पर उन्हें थप्पड़ मारा. कुलविंदर कौर को आगे की कार्रवाई के लिए CISF कमांडेंट के पास ले जाया गया है. सूत्रों के मुताबिक, कंगना रनौत दिल्ली पहुंच चुकी हैं और अभी वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में सीआईएसएफ की महानिदेशक नीना सिंह को पूरी घटना के बारे में बता रही हैं. कंगना का दावा है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने उनसे बहस की और उन्हें थप्पड़ मारा. कांस्टेबल कुलविंदर को सीओ रूम में हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ सीसीटीवी की जांच कर रही है. (कमलजीत संधू, अमन भारद्वाज का इनपुट)
कर्नाटक के अधिकांश भागों में मॉनसून आगे बढ़ा. IMD ने कहा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र के अधिक भागों में मॉनसून आगे बढ़ा. 3-4 दिनों में पूरे कर्नाटक, तटीय आंध्र को कवर करेगा. महाराष्ट्र के कुछ भागों को कवर करेगा, 3-4 दिनों में मुंबई में प्रवेश करेगा. अगले 5 दिनों में पूर्वी भारत, उत्तर प्रदेश में लू चलने की संभावना. अगले 5 दिनों में उत्तरी मध्य प्रदेश में लू चलने की संभावना.
सूत्रों के मुताबिक, जेडीएस कुमारस्वामी के लिए कृषि मंत्रालय पर नज़र गड़ाए हुए है क्योंकि जेडीएस की विचारधारा किसानों से जुड़ी है. चूंकि जेडीएस अभी तक कैबिनेट पद की मांग नहीं कर रही है, इसलिए जेडीएस का कहना है कि इसका फ़ैसला प्रधानमंत्री मोदी पर छोड़ दिया गया है. जेडीएस का कहना है, "अगर दिया जाता है तो हमें कृषि मंत्रालय मिल सकता है."
शिरडी साईबाबा मंदिर में शिरूर (पुणे) के श्रद्धालु रविकिरण ने सवा तीन टन केसर आम अर्पण किए. यह उनका आम दान का पांचवां साल है. साईबाबा मंदिर ट्रस्ट के साईबाबा प्रसादालय में सभी भक्तों को केसर आम का रस भोजन में दिया गया. (नितिन शिंदे का इनपुट)
दिल्ली में हिमाचल से आने वाली पानी का रास्ता साफ, सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा से कहा कि पानी की राह में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई पर सभी राज्य अपनी रिपोर्ट देंगे. (संजय शर्मा का इनपुट)
दिल्ली एनसीआर के साथ उत्तर भारत में अब हिट वेव्स लौटने की संभावना नहीं.
उत्तर प्रदेश के साथ पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों में हिट वेव्स चल सकती है.
तापमान में फिलहाल कोई गिरावट दर्ज नहीं की जाएगी. हालांकि इस तापमान में भी हिट वेव्स नहीं लौटेगा.
दक्षिण भारत में मॉनसून की एंट्री हो गई है, लेकिन अभी उत्तर भारत में इसका इंतजार करना होगा.
30 जून तक उत्तर भारत में मॉनसून की एंट्री होगी. इससे पहले कोई भी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस देखने को नहीं मिलेगा. (नीतू झा का इनपुट)
उत्तर-पश्चिम भारत में 07 जून, 2024 तक कुछ स्थानों पर वर्षा/तूफ़ान जारी रहने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वी भारत, उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना है.
-मोदी सरकार की तीसरी पारी पर बीजेपी में मंथन, जेपी नड्डा के घर पर अमित शाह-राजनाथ सिंह-बीएल संतोष की बैठक, सहयोगी दलों की मांगों पर भी चर्चा
-यूपी में बीजेपी को बड़े सियासी झटके बाद पहली बार सीएम योगी ने लगाया जनता दरबार, सहयोगी निषाद पार्टी ने हार को बताया अतिविश्वास, शिवपाल बोले-जनता ने हराया
-महाराष्ट्र में नतीजों के बाद सियासी उबाल, शिंदे और अजित पवार गुटों की अलग-अलग बैठक, उद्धव ठाकरे के समर्थन में लगे पोस्टर
-दिल्ली जल संकट पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, जस्टिस विश्वनाथन बोले-जब हिमाचल पानी छोड़ रहा है तो हरियाणा को पानी देने में क्या दिक्कत (आजतक ब्यूरो)
जेडीयू ने साफ किया, वह वन नेशन वन इलेक्शन का समर्थन करेगी. जेडीयू ने कहा, यूनिफॉर्म सिविल कोड पर हमारा रुख आज भी जब का तस है. हमने तब भी कहा था कि इस मामले पर सभी स्टेट होल्डर को साथ लेकर उनके विचारों को समझने की जरूरत है. जहां तक एक राज्य एक चुनाव की बात है, हम उसके समर्थन में हैं. जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा, अग्निवीर योजना को नए तरीके से सोचने की आवश्यकता है. जो सुरक्षाकर्मी थे, सेना में तैनात थे और जब अग्निवीर योजना आई तो बड़े तबके में असंतोष था. मेरा ऐसा मानना है कि उनके परिवार जनों ने भी चुनाव में विरोध जारी किया इसलिए आज इसमें नए तरीके से विचार विमर्श की जरूरत है.
मैदानी क्षेत्र में जहां भीषण गर्मी पड़ रही है, वहीं पर्वतों की रानी मसूरी में मौसम खुशगवार बना हुआ है. सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे. शाम के समय तेज हवाओं के साथ बारिश पड़ने से मौसम में ठंडक पैदा हो गई जिसका पर्यटकों ने जमकर लुत्फ उठाया. मसूरी में मौसम ने अचानक करवट बदली है और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है. उधर धनोल्टी में हुई ओलावृष्टि के बाद सड़कों पर सफेद चादर नज़र आई. ओलावृष्टि होने से गर्मी से राहत मिलने के साथ ही ठंड बढ़ गई. हालांकि ओलावृष्टि होने से मुख्य मार्ग पर फिसलन होने से वाहनों की आवाजाही में काफी दिक्कतें हुईं. गौरतलब है कि मसूरी और आसपास के क्षेत्र में विगत एक माह से हो रही वनाग्नि की घटनाओं में आज हुई बारिश और ओलावृष्टि से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो पहाड़ों में मौसम खुशनुमा रहने की उम्मीद मौसम विभाग ने जताई है. पर्यटक भी इस मौसम का भरपूर लुत्फ़ उठा रहे हैं. (सागर शर्मा का इनपुट)
अमृतपाल के वायरल चुनावी घोषणापत्र में कहा गया है कि वह सभी नाई की दुकानें और ब्यूटी पार्लर बंद कर देंगे. मीट की दुकानों, शराब की दुकानों, तंबाकू, डेरों, चर्चों, मस्जिदों पर पूर्ण प्रतिबंध होगा. वायरल घोषणापत्र में कहा गया है कि सिख युवाओं को नए हथियारों की ट्रेनिंग दी जाएगी. ऑपरेशन ब्लू स्टार की 40वीं वर्षगांठ आज मनाई जा रही है. (मनजीत सहगल का इनपुट)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today