Advertisement

Agriculture News Update: असम में बाढ़ से दो लोगों की मौत, 18,000 से ज्‍यादा लोग अब भी प्रभावित, फसलें पानी में डूबीं

क‍िसान तक Delhi | Aug 02, 2024, 9:58 PM IST

पूरे देश में मॉनसून की अच्छी बारिश हो रही है. उत्तर-भारत के राज्यों के साथ-साथ पूर्वी भारत के राज्यों में जबरदस्त बारिश देखी जा रही है. पहाड़ी राज्यों में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. हिमाचल में बादल फटा है, इसके बाद अचानक आई बाढ़ में कई लोग लापता हो गए हैं. उत्तराखंड में लैंडस्लाइड हुआ है. इसके कारण केदारनाथ यात्रा दो दिनों के लिए स्थगित कर दी गई है. कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में भारी बारिश का दौर जारी है. पर झारखंड में अब भी सामान्य से कम बारिश से चिंतित किसानों के लिए अच्छी खबर है. यहां पर बारिश का दौर शुरू हो गया है. बिहार के भी कई जिलों में अच्छी बारिश हो रही है. छत्तीसगढ़ और ओडिशा में अच्छी बारिश देखी जा रही है. वहीं हरियाणा विधानसभा चुनावों के शुरू होने से पहले ही एक बार फिर किसान आंदोलन जोर पकड़ने लगा है. किसान आगे के आंदोलन की रणनीति बना रहे हैं.

Agriculture news Live UpdateAgriculture news Live Update

खेती-किसानी में मौसम की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. खरीफ सीजन में अच्छी खेती के लिए अच्छी बारिश की जरूरत होती है. देश में मॉनसून की शुरुआत के साथ ही खरीफ सीजन की शुरूआत हो चुकी है. किसान धान, मक्का, सोयाबीन और कपास समेत अन्य सब्जियों और फसलों की खेती की तैयारियों में जुट गए हैं. देश के सभी राज्यों में अच्छी बारिश देखी जा रही है. वहीं कुछ राज्‍यों में बहुत ज्‍यादा बारिश की वजह से किसान मायूस हैं. कई राज्यों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. ऐसे में मौसम से लेकर उन्नत खेती के लिए खाद से लेकर बीज तक की पूरी जानकारी 'किसान तक' आपको दे रहा है. दूसरी ओर, किसान आंदोलन के पल-पल के अपडेट्स भी आप यहां पढ़ सकते हैं. इसके साथ ही खरीफ सीजन में फसलों की खेती की पूरी जानकारी के साथ-साथ पशुओं के रखरखाव की पूरी जानकारी यहां आप पढ़ सकते हैं. नई सरकार किसानों पर खास फोकस कर रही और किसानों के मुद्दे को सुलझाने का प्रयास कर रही है. किसानों के लिए नई सरकार की नई योजनाएं क्या है इस पर आपको हम अपडेट्स देते रहेंगे. साथ ही मंडी भाव से लेकर कृषि की नई तकनीक तक की जानकारी आपको यहां पर मिलेगी. इस तरह की तमाम खबरों के लिए पढ़ते रहें Agriculture News LIVE Updates...

9:58 PM(9 महीने पहले)

असम में बाढ़ से दो लोगों की मौत, 18,000 से ज्‍यादा लोग अब भी प्रभावित, फसलें पानी में डूबीं

Posted by :- Bajpai

असम में बाढ़ से मरने वालों की संख्या शुक्रवार को दो और बढ़ गई, जबकि छह जिलों में 18,000 से अधिक लोग प्रभावित हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के बुलेटिन में कहा गया है कि गोलाघाट जिले के गोलाघाट और मोरोंगी राजस्व सर्किलों से एक-एक मौत की सूचना मिली है. सरकार की तरफ से दी गई जानकारी में कहा गया है कि इस साल बाढ़, तूफान, बिजली और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 116 हो गई है. आधिकारिक बुलेटिन में कहा गया है कि छह जिलों के 14 राजस्व सर्किलों और 146 गांवों के 18,307 लोग अभी भी बाढ़ से जूझ रहे हैं. प्रभावित जिले गोलाघाट, जोरहाट, कार्बी आंगलोंग, धेमाजी, नागांव और शिवसागर हैं. सबसे ज्यादा प्रभावित जिला गोलाघाट है जहां 13,600 से अधिक लोग प्रभावित हैं. बाढ़ के पानी ने 3,745.1 हेक्टेयर फसलें पानी में डूब गई हैं. पिछले 24 घंटों में 6,106 जानवर बह गए हैं. बुलेटिन में कहा गया है कि नुमालीगढ़ में धनसिरी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. 

9:49 PM(9 महीने पहले)

केदारनाथ धाम में फंसे गुजरात के 17 तीर्थयात्रियों को बचाया गया, भारी बारिश से हालात मुश्किल

Posted by :- Bajpai

गुजरात सरकार ने शुक्रवार को कहा कि भारी बारिश के कारण उत्तराखंड में केदारनाथ धाम जाने के रास्ते में फंसे गुजरात के 17 तीर्थयात्रियों को पहाड़ी राज्य के प्रशासन की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया.  केदारनाथ धाम के रास्ते में मोती लिनचोली के पास अरावली जिले के 17 तीर्थयात्रियों के फंसे होने की खबर यहां पहुंचने के बाद, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) को तुरंत बचाव प्रयासों का समन्वय करने का निर्देश दिया. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राहत आयुक्त आलोक पांडे ने गुजरात एसईओसी और उसके उत्तराखंड समकक्ष के बीच संचार की सुविधा प्रदान की, जिसमें फंसे हुए भक्तों का विवरण और संपर्क जानकारी प्रदान की गई. 

8:55 PM(9 महीने पहले)

कैबिनेट ने 936 किलोमीटर लंबाई की 8 राष्‍ट्रीय हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर परियोजनाओं को मंजूरी दी

Posted by :- Bajpai

कैबिनेट ने 50,655 करोड़ रुपये की कुल लागत से 936 किलोमीटर लंबाई की 8 महत्वपूर्ण राष्ट्रीय हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर परियोजनाओं को मंजूरी दी, ताकि देश भर में लॉजिस्टिक्स दक्षता में सुधार, भीड़भाड़ को कम करने और कनेक्टिविटी को बढ़ाया जा सके.  कैबिनेट ने लॉजिस्टिक्स दक्षता में सुधार, भीड़भाड़ को कम करने और देश भर में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 50,655 करोड़ रुपये की कुल लागत से 936 किलोमीटर लंबी 8 महत्वपूर्ण राष्ट्रीय हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर परियोजनाओं को मंजूरी दी है. 

8:20 PM(9 महीने पहले)

हिमाचल प्रदेश में 6 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना: मौसम विभाग

Posted by :- Bajpai

मौसम विभाग ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के दस जिलों में अलग-अलग स्थानों पर 6 अगस्त तक भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने का 'येलो' अलर्ट जारी किया. इसने संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन और अचानक बाढ़ की संभावना और तेज हवाओं के कारण बागानों और खड़ी फसलों और घरों को नुकसान और निचले इलाकों में जलभराव की भी चेतावनी दी. इस बीच, राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश जारी रही. कसोल में 33 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि सियोबाग में 19 मिमी, हमीरपुर में 11 मिमी, मनाली में 10 मिमी, नाहन में 7.2 मिमी, नादौन और बिलासपुर में 7-7 मिमी, जुब्बड़हट्टी में 6 मिमी, धर्मशाला, सोलन और केलांग में 3-3 मिमी और मंडी और चंबा में 2-2 मिमी बारिश हुई. शिमला में हल्की बारिश हुई. राज्य के आपातकालीन संचालन केंद्र के अनुसार, 27 जून को मानसून की शुरुआत से लेकर 1 अगस्त तक बारिश से संबंधित घटनाओं में 73 लोगों की जान जा चुकी है. राज्य को 649 करोड़ रुपये का नुकसान भी हुआ है. लाहौल और स्पीति में कुकुमसेरी रात में सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि ऊना दिन में सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 
 

7:51 PM(9 महीने पहले)

यूपी के सभी क्षेत्रों में किसानों को पर्याप्त मिले बिजली, ऊर्जा मंत्री का निर्देश

Posted by :- Ravi Singh

उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने कावड़ यात्रा मार्गों और प्रमुख धार्मिक स्थलों और मंदिरों में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति करने के दिए निर्देश.

बरसात की उमस भरी गर्मी में सभी क्षेत्रों और कृषि कार्यों के लिए मिले पर्याप्त बिजली.

निर्धारित समय में ट्रांसफार्मर बदलने का सख्ती से पालन कराया जाए.

ट्रांसफार्मर जलने और बदलने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दें.

किसानों के निजी नलकूप कनेक्शन के लिए समय से उपलब्ध कराया जाय विद्युत् सामग्री.

विद्युत कार्यों में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता से समझौता न किया जाए.

बार-बार ट्रांसफार्मर जलने और ओवरलोड फीडर की लगातार करें निगरानी.

7:16 PM(9 महीने पहले)

दक्षिणी पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश

Posted by :- Ravi Singh

सक्रिय मॉनसून के कारण दक्षिणी पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई.

मॉनसून के प्रकोप के कारण जिलों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई.

चक्रवात और मॉनसून के प्रभाव में भारी बारिश ने दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में नुकसान पहुंचाया. भारी बारिश के कारण कई गांव जलमग्न हो गए हैं. कुछ जगहों पर पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं. कहीं-कहीं पुलों के ऊपर से पानी बह रहा है. कई गांवों का संपर्क टूट गया है.

जलभराव के कारण दुर्गापुर के अंडाल हवाई अड्डे पर उड़ानों को रोक दिया गया है. कल रात से पूर्वी और पश्चिमी बर्दवान सहित दुर्गापुर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो रही है, जिससे अंडाल हवाई अड्डे पर यातायात बाधित हुआ है.

अगले आदेश तक इस हवाई अड्डे से सभी उड़ानों का परिचालन रोक दिया गया है.

झारखंड और दक्षिण बंगाल में भारी बारिश के कारण प्राधिकरण ने दुर्गापुर बैराज से पानी छोड़ने का फैसला किया है.

6:49 PM(9 महीने पहले)

अयोध्या के भदरसा में हुए रेप कांड में बड़ी कार्रवाई

Posted by :- Ravi Singh

अयोध्या के भदरसा में हुए रेप कांड में बड़ी कार्रवाई. पीड़ित किशोरी की मां के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद हुई कार्रवाई. पूराकलंदर थानाध्यक्ष रतन शर्मा और भदरसा चौकी इंचार्ज अखिलेश गुप्ता दोनो सस्पेंड. त्वरित कार्रवाई न करने और मुकदमा दर्ज करने में देरी के कारण हुई कार्रवाई. पीड़ित किशोरी की मां ने मुख्यमंत्री से की थी इस बारे में शिकायत. मुख्य आरोपी मोईन की संपत्तियों की भी जांच शुरू. राजस्व विभाग ने जमीन की पैमाईश शुरू की. तालाब और सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे का आरोप.

6:44 PM(9 महीने पहले)

ओलिंपिक हॉकी में भारत ने रचा इतिहास, 3-2 से ऑस्ट्रेलिया को हराया

Posted by :- Pawan kumar

हॉकी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराया. 1972 के म्यूनिख ओलिंपिक के बाद यह पहली बार है जब भारत ने ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया को हराया है.

6:11 PM(9 महीने पहले)

हथौड़ा निकालने के लिए 4 लोग कुएं में उतरे, जहरीली गैस से चारों की मौत

Posted by :- Pawan kumar

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में शुक्रवार को एक सूखे कुएं में संदिग्ध जहरीली गैस की वजह से चार लोगों की मौत हो गई. एक अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह जिला मुख्यालय से करीब 23 किलोमीटर दूर कुर्राहा गांव में हुई. अधिकारी ने बताया, "राजमिस्त्री मुन्ना कुशवाह का हथौड़ा कुएं में गिर गया. शेख असलम नामक व्यक्ति हथौड़ा निकालने के लिए कुएं में उतरा, लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं आया. इसके बाद उसके पिता बशीर यह पता लगाने के लिए कुएं में उतरे कि शेख को इतनी देर क्यों लग रही है. उसके बाद कुशवाह और असलम का बेटा अल्ताफ भी कुएं में उतरे." बाद में चारों की मौत हो गई.

5:43 PM(9 महीने पहले)

शंभू बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब, हरियाणा से कही यह बात

Posted by :- Pawan kumar

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को पंजाब और हरियाणा सरकारों से कहा कि वे शंभू सीमा पर अपने उत्पादों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी जैसी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों से संपर्क करने के लिए एक स्वतंत्र समिति गठित करने हेतु कुछ तटस्थ व्यक्तियों के नाम सुझाएं.

सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में लोगों को अपनी शिकायतें कहने का अधिकार है और वह सभी पक्षों को शामिल करते हुए बातचीत की एक सहज शुरुआत चाहता है.

शीर्ष अदालत हरियाणा सरकार की उस याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी गई है जिसमें उसे एक सप्ताह के भीतर अंबाला के पास शंभू सीमा पर बैरिकेड्स हटाने के लिए कहा गया था, जहां प्रदर्शनकारी किसान 13 फरवरी से डेरा डाले हुए हैं. (पीटीआई)


 

5:26 PM(9 महीने पहले)

ओलिंपिक में 25 मीटर पिस्टल इवेंट के फाइनल में पहुंची मनु भाकर

Posted by :- Pawan kumar

ओलिंपिंक में मनु भाकर ने 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. ईशा सिंह बाहर हो गई हैं. मनु भाकर क्वालीफाइंग में दूसरे स्थान पर रहीं.

5:25 PM(9 महीने पहले)

भारी बारिश से आसनसोल–दुर्गापुर शिल्पांचल में जनजनीव अस्त-व्यस्त

Posted by :- Pawan kumar

गुरुवार रात से जारी लगातार भारी बारिश से आसनसोल–दुर्गापुर शिल्पांचल में जनजनीव अस्त-व्यस्त हो गया है. निचले इलाके तो पानी में डूबे ही हैं, वहीं हाइवे से लेकर एयरपोर्ट तक पानी–पानी हो गया है. बारिश के कारण अंडाल एयरपोर्ट पर विमानसेवा बाधित हो गई है.
आसनसोल के मेयर विधान उपाध्याय के निर्देश पर उपमेयर वसीम उल हक, मेयर परिषद सदस्य इंद्राणी मिश्रा, बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा, डा. देवाशीष सरकार, पार्षद जीतू सिंह आदि अपने-अपने इलाके में डटे हुए हैं. वहीं पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए निशाना साधा है.

4:52 PM(9 महीने पहले)

यूपी में खराब फसल के मुआवजे में किसानों को मिले 71 करोड़ रुपये

Posted by :- Pawan kumar

योगी सरकार बाढ़ प्रभावित इलाकों को जारी कर चुकी है अब तक 150 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि 

- अब तक 71 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि क्षतिग्रस्त फसलों के मुआवजे के लिये की गई वितरित  

- बाढ़ से 1,57, 444 किसानों की फसलें हुई प्रभावित, पोर्टल पर 1,56,952 किसानों का डाटा किया गया फीड (नवीन लाल सूरी का इनपुट)

4:28 PM(9 महीने पहले)

कोचिंग सेंटर में हुए मौत मामले में सीबीआई को मिला जांच का जिम्मा

Posted by :- Pawan kumar

दिल्ली उच्च न्यायालय ने राजेंद्र नगर में तीन यूपीएससी अभ्यर्थियों की मौत की जांच सीबीआई को सौंप दी. अदालत ने इस निर्णय के कारणों के रूप में घटनाओं की गंभीरता और लोक सेवकों द्वारा भ्रष्टाचार में संभावित संलिप्तता का हवाला दिया.दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) को सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत की सीबीआई जांच की निगरानी के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी को नामित करने का निर्देश दिया. (एएनआई)

4:03 PM(9 महीने पहले)

पटना में कल से शुरू होगा मखाना महोत्सव शुरू

Posted by :- Pawan kumar

सचिव, कृषि विभाग, बिहार संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग द्वारा बीते वर्षो की तरह इस वर्ष भी संस्कृति एवं समृद्धि का उत्सव-मखाना महोत्सव, 2024 का आयोजन 03-04 अगस्त, 2024 को पटना के ज्ञान भवन में किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन 03 अगस्त को कृषि मंत्री मंगल पांडेय के द्वारा किया जाएगा.

मखाना महोत्सव के आयोजन का मुख्य उद्देश्य मखाना उत्पादन के आधुनिक तकनीकी से किसानों को रूबरू कराना, मखाना व्यापार के नए आयाम को खोजना और विकसित करना और मखाना के औषधीय, पोषक गुणों के प्रति आमजन को जागरूक करना है. महोत्सव के माध्यम से मखाना उत्पादक कृषकों, वैज्ञानिकों, व्यापारियों, संबद्ध विभागों को एक मंच दिया जाता है, जहां किसान अपनी सफलता का प्रदर्शन कर पाते हैं, वहीं वैज्ञानिक, निर्यातक, संबद्ध विभाग से मिलकर अपनी समस्याओं का निराकरण पाते हैं और अपने उत्पाद को राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय बाजार में मार्केटिंग के विभिन्न पहलू पर ज्ञान पाते हैं.

3:47 PM(9 महीने पहले)

मंडी में बादल फटने से मृतकों की संख्या 5 तक पहुंची

Posted by :- Pawan kumar

मंडी अपडेट-- मरने वालों की संख्या 5 हुई राजबन गांव से दो और शव बरामद. जहां बादल फटा था, वहां से शव बरामद. दोनों शव बच्चों के हैं. पांच लोग अभी भी लापता हैं.

3:43 PM(9 महीने पहले)

उत्तराखंड में बचाव अभियान में वायुसेना के चिनूक और एमआई17 हेलीकॉप्टर शामिल

Posted by :- Pawan kumar

रुद्रप्रयाग: भारतीय वायुसेना के चिनूक और एमआई 17 हेलीकॉप्टर शुक्रवार को उत्तराखंड में बचाव अभियान में शामिल हो गए, ताकि केदारनाथ के बारिश से तबाह हुए पैदल मार्ग पर फंसे 500 से अधिक तीर्थयात्रियों को निकाला जा सके. पहले चरण में 10 तीर्थयात्रियों को हवाई मार्ग से निकाला गया.

बुधवार रात लिनचोली के पास जंगलचट्टी में बादल फटने के परिणामस्वरूप मार्ग को भारी नुकसान पहुंचा.

अधिकारियों ने यहां बताया कि शुक्रवार सुबह दस तीर्थयात्रियों को एमआई17 हेलीकॉप्टर से गौचर हवाई पट्टी पर उतारा गया. (पीटीआई)

3:20 PM(9 महीने पहले)

उत्तराखंड में जारी है राहत और बचाव कार्य, गौरीकुंड-सोनप्रयाग के बीच करीब 700 लोगों के किया गया रेस्केयू

Posted by :- Pawan kumar

केदारघाटी में भारी बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध पर केन्द्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये एमआई-17 एवं चिनूक हेलीकाप्टरों द्वारा केदारघाटी में अत्यधिक केदारनाथ यात्रा मार्ग में फंसे तीर्थयात्रियों को बचाने एवं यात्रियों को पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. शुक्रवार को दूसरे दिन भी जिला प्रशासन के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने पूरी तत्परता के साथ बचाव कार्य शुरू कर दिया है. बचाव कार्य कल देर रात तक जारी रहा. शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक लिंचोली और भीमबली से करीब 430 यात्रियों को एयरलिफ्ट कर बचाया जा चुका है. वहीं, गौरीकुंड-सोनप्रयाग के बीच करीब 700 यात्रियों को सफलतापूर्वक बचाया गया है. साथ ही घायल तीर्थयात्रियों का इलाज एनडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है. (एएनआई)

2:59 PM(9 महीने पहले)

ठाणे जिले में होर्डिंग गिरने से 3 वाहन क्षतिग्रस्त

Posted by :- Pawan kumar

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शुक्रवार सुबह एक होर्डिंग गिर गया, जिससे तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.

उन्होंने बताया कि कल्याण क्षेत्र के व्यस्त सहजानंद चौक पर सुबह करीब साढ़े दस बजे हुई इस दुर्घटना में अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

कल्याण के तहसीलदार सचिन शेजल ने बताया कि होर्डिंग उसके नीचे खड़े तीन वाहनों पर गिर गया. (पीटीआई)

2:24 PM(9 महीने पहले)

हिमाचल प्रदेश के समेज गांव से आठ स्कूली बच्चे लापता

Posted by :- Pawan kumar

हिमाचल प्रदेश के समेज गांव से आठ स्कूली बच्चे लापता हैं. इनमें सात लड़कियां और एक लड़के के लापता होने की सूचना दी गई है. स्कूल के प्रिंसिपल अरविंद ने कहा कि लापता छात्रों में दो जमा दो, 4 मैट्रिक और 6वीं और 9वीं कक्षा के एक-एक छात्र शामिल हैं. ये छात्र स्थानीय निवासी थे और बैडमिंटन और वॉलीबॉल के खिलाड़ी थे.