मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते दिल्ली के मौसम में बदलाव होने की संभावना है. आईएमडी ने इस पूरे सप्ताह के लिए बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है. राष्ट्रीय राजधानी में बारिश की उम्मीद है जिससे तापमान में गिरावट आएगी और चल रही गर्मी से राहत मिलेगी. वहीं आने वाले दिनों में उत्तर-पश्चिम, मध्य और पश्चिमी भारत में अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट आने की संभावना है. मौसम की खबर के अलावा किसान आंदोलन की बात करें तो किसान संगठन पंजाब सरकार को केंद्र के साथ होने वाली बातचीत में शामिल न करने पर अड़े हुए हैं. उन्होंने शनिवार को एक बार फिर इस बात की अपील केंद्र सरकार से की है. हालांकि केंद्र सरकार ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया है. केंद्र और किसान नेताओं के बीच 4 मई को वार्ता होनी थी जो कि संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा की पंजाब सरकार को लेकर की गई मांग की वजह से रद्द हो गई है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने बढ़ते तापमान के बीच नागरिकों को सावधान करते हुए हीटवेव एडवाइजरी जारी की है. सीएम योगी ने भीषण हीटवेव के बीच राहत और स्वास्थ्य विभागों को निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने हीटवेव सुरक्षा पर लोगों को जागरूक करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. लोगों को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे के बीच तेज धूप में बाहर न निकलने की सलाह दी गई है.साथ ही बुजुर्गों, बच्चों और मजदूरों के लिए हीटवेव के प्रभावों से निपटने के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. श्रमिकों की निगरानी के लिए ‘मित्र प्रणाली’ शुरू की गई, मजदूरों के लिए छायादार विश्राम क्षेत्र उपलब्ध कराए जाएंगे.
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को नागपुर जाएंगे. यहां पर वह विकसित कृषि पर उच्च स्तरीय हितधारक परामर्श की अध्यक्षता करेंगे. साथ ही नागपुर, महाराष्ट्र में प्रमुख कृषि एवं ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे. इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी उपस्थित रहेंगे. इस यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री राष्ट्रीय मृदा स्पेक्ट्रल लाइब्रेरी (एनएसएसएल) का उद्घाटन करेंगे.यह डिजिटल कृषि में एक अग्रणी पहल है. इसे भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर)-राष्ट्रीय मृदा सर्वेक्षण एवं भूमि उपयोग नियोजन ब्यूरो, नागपुर; भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान, भोपाल और भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है। यह पहल परिशुद्ध कृषि पर नेटवर्क कार्यक्रम का हिस्सा है. कृषि मंत्री कपास की फसलों को प्रभावित करने वाले एक प्रमुख कीट पिंक बॉलवर्म के लिए एआई-बेस्ड स्मार्ट ट्रैप को भी लॉन्च करेंगे.
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने कोरापुट जिले में ओडिशा की सबसे ऊंची चोटी देवमाली में इकोटूरिज्म पर रोक लगा दी है. साथ ही राज्य को आदेश दिया है कि वह वहां बनाई गई संरचनाओं के लिए तीन महीने के अंदर वन संरक्षण अधिनियम, 1980 के तहत मंजूरी प्राप्त करे नहीं तो उन्हें गिराकर भूमि पर कब्जा बहाल करे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आंधी-बारिश, ओलावृष्टि के दृष्टिगत सम्बन्धित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें और राहत कामों पर नजर रखें. आकाशीय बिजली, आंधी तूफान, बारिश आदि आपदा से जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में तत्काल प्रभावितों को राहत राशि का वितरण करें. घायलों का समुचित उपचार कराया जाए. साथ ही उन्होंने यह आदेश भी दिया है कि अधिकारी सर्वे कराकर फसल नुकसान का आकलन करे. इसके बाद एक रिपोर्टशासन को भेजें जिससे आगे की कार्यवाही की जा सके.
आंध्र के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सुनिश्चित करें कि तम्बाकू किसानों को नुकसान न हो. सीएम नायडू ने शुक्रवार को व्यापारियों से भी आग्रह किया कि वे फ़सल को लाभकारी मूल्यों पर तुरंत खरीदना शुरू करें. इसके अलावा, सीएम ने कोको खरीद की भी समीक्षा की और मोंडेलेज कंपनी को 500 रुपये प्रति किलोग्राम से कम पर कोको बीन्स नहीं खरीदने का निर्देश दिया और शोषण के खिलाफ चेतावनी दी. इसके अलावा नायडू ने कृषि मार्केटिंंग विभाग को उन मिर्च किसानों की सूची तैयार करने का भी निर्देश दिया, जिन्होंने अपनी उपज बाजार समितियों के माध्यम से बेची और कम कीमतों के कारण नुकसान उठाया.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निरीक्षण के लिए पटना स्थित कृषि भवन पहुंचे. सीएम नीतीश ने यहां पर कई अधिकारियों के साथ मुलाकात भी की है. बिहार के मंत्री मोहम्मद जमा खान ने इस पर कहा, 'मैं अपने मशहूर नेता को धन्यवाद देना चाहता हूं. वह हर परिस्थिति में कड़ी मेहनत करते हैं. वह आज कृषि भवन का निरीक्षण करने आए थे. परसों वह फिर यहां आकर उद्घाटन करेंगे. आपने उनका विजन देखा है. जब से वह सत्ता में आए हैं, वह चाहते हैं कि बिहार देश में विकास के मामले में सबसे ऊपर हो.'
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने असम के नौंगाव में सेल्फ हेल्प ग्रुप (एसएचजी) की महिलाओं से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, 'मैंने आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की बहनों से मुलाकात की. महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण तेजी से हो रहा है. मैं प्रधानमंत्री और असम के मुख्यमंत्री को भी धन्यवाद देना चाहूंगा कि उनके मार्गदर्शन में यहां आजीविका मिशन का काम बहुत अच्छे से चल रहा है. स्वयं सहायता समूह यहां बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, लाखों दीदियां इनसे जुड़ी हैं.'
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अधिकारियों से किसानों की तरक्की के लिए ठोस प्रयास करने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने ऑर्गेनिक और मशीनीकृत खेती की ओर रुख करने की जरूरत पर जोर दिया है. ठाणे के संरक्षक मंत्री शिंदे ने शुक्रवार को जिला स्तरीय खरीफ सीजन पूर्व समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में शिंदे के हवाले से कहा गया, 'किसानों को समूह, जैविक और मशीनीकृत खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए और इन किसानों को योजनाओं का अधिकतम लाभ दिया जाना चाहिए.' शिंंदे ने विविध फसलों को बढ़ावा देने सहित बहुआयामी दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान किया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सुनिश्चित करें कि मानसून सीजन से पहले जल निकायों पर काम पूरा हो जाए. उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर गुणवत्तापूर्ण बीज और उर्वरक उपलब्ध कराए जाने चाहिए और उन्हें मिट्टी की बनावट में सुधार के लिए आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए. शिंदे ने कहा कि फल फसल बीमा योजना और मुख्यमंत्री सतत कृषि योजना जैसी पहलों को व्यापक प्रचार की आवश्यकता है. उन्होंने शत-प्रतिशत खरीफ ऋण वितरण और समय पर एग्रीस्टैक पंजीकरण पर भी जोर दिया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी पात्र पीएम किसान लाभार्थी छूट न जाए.
शुक्रवार को ओडिशा के विभिन्न इलाकों में आए उत्तर-पश्चिमी (कालबैसाखी) तूफान के कारण बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में दस लोगों की मौत हो गई. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कोरापुट (3), गंजम (2), जाजपुर (2), ढेंकनाल (2) और गजपति (1) जिलों में मौतें हुई हैं.
कोरापुट जिले में लक्ष्मीपुर इलाके में अचानक बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में बुरुडी मंडिंगा (60) और उनकी पोती काशा मंडिंगा (18) शामिल हैं, जो ओडियापेंटा पंचायत के पोर्डीगुडा गांव के निवासी थे. पुलिस सूत्रों ने पुष्टि की कि कुंभरागुडा गांव की अंबिका काशी नामक एक अन्य पीड़ित खेत में काम करते समय बिजली की चपेट में आ गई.
शिमला, हिमाचल प्रदेश: रामपुर बुशहर के शनेरी में बिरशी मेले का आयोजन किया गया. इस दौरान नई फसल के आगमन और आगामी फसल की अच्छी उपज को लेकर स्थानीय देवी देवताओं से प्रार्थना की जाती है.
खेतों में उर्वराशक्ति के घटते स्तर को देखते हुए कृषि वैज्ञानिकों से लेकर सरकार तक किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने की सलाह दे रही है. बिहार सरकार भी प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है. इसी कड़ी में अब राज्य सरकार प्राकृतिक खेती को जमीनी स्तर पर विस्तार देने के लिए कृषि सखियों की नियुक्ति की करेगी. ये किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए जागरूक करेंगी और प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों की सहायता करेंगी.
हरियाणा सरकार ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के मकसद से एक अहम योजना का ऐलान किया है. एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत योजना कैथल जिले के पुंडरी विधानसभा क्षेत्र स्थित जठेरी गांव में शुरू की जाएगी, जहां कृषि और किसान कल्याण विभाग की 53 एकड़, 4 कनाल और 19 मरला भूमि को प्राकृतिक खेती के तहत लाया जाएगा. यह भूमि, जो ऐतिहासिक रूप से पट्टेदारों को पट्टे पर दी जाती रही है, अब केवल प्राकृतिक खेती के लिए उपयोग की जाएगी.
आमतौर पर मई के आखिरी हफ्ते या जून की शुरुआत में यह सिस्टम केरल में एक्टिव होता है. लेकिन इस बार मॉनसून इसी महीने में केरल के अलावा एक और हिस्से में समय से पहले दस्तक देने वाला है. मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार नॉर्थ ईस्ट के कुछ राज्यों में मॉनसून समय से काफी पहले यानी 28 मई को ही दस्तक दे देगा. केरल की ही तरह सामान्यतौर पर नॉर्थ ईस्ट में भी मानसून की एंट्री 5 जून तक होती है हालांकि पिछली बार 30 मई को ही क्षेत्र में मॉनसून पहुंच गया है. बताया जा रहा है कि इस साल और तेजी से यहां पर मॉनसून के सक्रिय होने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश का बांदा जिला देश में सबसे गर्म रहा, जहां शुक्रवार को दिन का तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने राज्य के कई हिस्सों में लू की चेतावनी जारी की है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार तक राज्य में भीषण लू की स्थिति का अनुमान जताया है. बांदा में भीषण गर्मी की स्थिति दर्ज की गई. एक दर्जन से अधिक जिले, खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी ऐसी ही स्थिति रही. राज्य के कई हिस्सों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today