Advertisement

Agriculture News: हरियाणा और केंद्र हमारा पानी लूटने की कोशिश कर रहे: पंजाब के मंत्री धालीवाल

क‍िसान तक May 04, 2025, Updated May 04, 2025, 6:17 PM IST

मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते दिल्ली के मौसम में बदलाव होने की संभावना है. आईएमडी ने इस पूरे सप्ताह के लिए बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है.  राष्‍ट्रीय राजधानी में बारिश की उम्मीद है जिससे तापमान में गिरावट आएगी और चल रही गर्मी से राहत मिलेगी. वहीं आने वाले दिनों में उत्तर-पश्चिम, मध्य और पश्चिमी भारत में अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट आने की संभावना है. मौसम की खबर के अलावा किसान आंदोलन की बात करें तो किसान संगठन पंजाब सरकार को केंद्र के साथ होने वाली बातचीत में शामिल न करने पर अड़े हुए हैं.

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते दिल्ली के मौसम में बदलाव होने की संभावना है. आईएमडी ने इस पूरे सप्ताह के लिए बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है. राष्‍ट्रीय राजधानी में बारिश की उम्मीद है जिससे तापमान में गिरावट आएगी और चल रही गर्मी से राहत मिलेगी. वहीं आने वाले दिनों में उत्तर-पश्चिम, मध्य और पश्चिमी भारत में अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट आने की संभावना है. मौसम की खबर के अलावा किसान आंदोलन की बात करें तो किसान संगठन पंजाब सरकार को केंद्र के साथ होने वाली बातचीत में शामिल न करने पर अड़े हुए हैं. उन्‍होंने शनिवार को एक बार फिर इस बात की अपील केंद्र सरकार से की है. हालांकि केंद्र सरकार ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया है. केंद्र और किसान नेताओं के बीच 4 मई को वार्ता होनी थी जो कि संयुक्‍त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा की पंजाब सरकार को लेकर की गई मांग की वजह से रद्द हो गई है. 
 

6:14 PM(10 घंटे पहले)

रिसर्च को किसानों तक ले जाना होना: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान

Posted by :- Bajpai

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि सोयाबीन, अरहर, तूअर, मसूर, उड़द, ऑयल सीड की किस्मों सहित दलहन और तिलहन के उत्पादन की दिशा में वृद्धि के लिए हमें और आगे कदम बढ़ाना होगा. चौहान ने यह भी कहा कि हमें माइनस 5 और प्लस 10 के फॉर्मूले को अपनाते हुए काम करना होगा. इस फॉर्मूले का मतलब है 5 मिलियन (50 लाख) हेक्टेयर चावल का एरिया कम करना है और 10 मिलियन (एक करोड़) टन चावल का उत्पादन उतने एरिया में ही बढ़ाना है. इस मकसद से काम करने से जो क्षेत्रफल बचेगा, उसमें दलहन और तिलहन की खेती पर जोर दिया जाएगा. चौहान ने कहा कि किसान भाई-बहनों खासतौर पर युवा किसान से अपील करती हूं कि उन्नत खेती के लिए सामने आए.  केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कृषि में रिसर्च को किसानों तक ले जाना होना. कृषि वैज्ञानिक और किसान एक हो जाएंगे तो चमत्कार हो जाएगा. इस दौरान कृषि मंत्री ने कहा, 'मुझे पूरा भरोसा है कि ये किस्में राष्‍ट्र में दूसरी हरित क्रांति का बिगुल बजाने में अग्रणी भूमिका निभाएंगी.' खाद्यान्न सुरक्षा के सवाल पर केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि भारत के पास किसी भी मुश्किल स्थिति के लिए पर्याप्त खाद्यान्न है. उनका कहना था कि उत्पादन क्षमता में वृद्धि के लक्ष्य के साथ तेजी से काम चल रहा है.  

3:47 PM(12 घंटे पहले)

हरियाणा सरकार और केंद्र हमारा पानी लूटने की कोशिश कर रहे हैं: पंजाब के मंत्री धालीवाल

Posted by :- Bajpai

पंजाब के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने रविवार को कहा कि उनका राज्य हरियाणा को एक बूंद भी पानी नहीं छोड़ने देगा. उन्‍होंने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र और हरियाणा सरकार पर इसे लूटने की कोशिश करने का आरोप लगाया. उनका यह बयान हरियाणा में एक सर्वदलीय बैठक के एक दिन बाद आया है जिसमें पंजाब सरकार से बिना शर्त पानी छोड़ने को कहा गया था. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आप सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के पानी छोड़ने के निर्देश का पालन नहीं करना 'असंवैधानिक, अमानवीय' और संविधान के संघीय ढांचे पर हमला है. पंजाब और हरियाणा के बीच जल बंटवारे का मुद्दा आप सरकार द्वारा अपने पड़ोसी राज्य को और पानी देने से इनकार करने और भाजपा सरकार के बयानों के साथ बढ़ गया है कि वह हरियाणा के 'पानी के उचित हिस्से' की रक्षा करेगी. पंजाब के एनआरआई मामलों के मंत्री धालीवाल ने रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य के पानी के हिस्से के लिए लड़ रहे हैं. 

2:33 PM(13 घंटे पहले)

सिंधु जल संधि सस्‍पेंड करने के भारत ने रोका बगलिहार बांध से पाकिस्‍तान जाने वाला पानी

Posted by :- Bajpai

सूत्रों की तरफ से बताया गया है कि भारत ने चिनाब नदी पर बगलिहार बांध के माध्यम से पानी के प्रवाह को रोक दिया है और झेलम नदी पर किशनगंगा बांध पर भी इसी तरह के उपायों की योजना बना रहा है. सूत्रों के अनुसार ये पनबिजली बांध - जम्मू के रामबन में बगलिहार और उत्तरी कश्मीर में किशनगंगा - भारत को पानी छोड़ने के समय को विनियमित करने की क्षमता प्रदान करते हैं. जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में एक आतंकी हमले में 26 लोगों, ज्यादातर पर्यटकों की हत्या के बाद भारत ने दशकों पुरानी संधि को निलंबित करने का फैसला किया. विश्व बैंक द्वारा मध्यस्थता की गई सिंधु जल संधि ने 1960 से भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु नदी और उसकी सहायक नदियों के उपयोग को नियंत्रित किया है. बगलिहार बांध दोनों पड़ोसियों के बीच लंबे समय से विवाद का मुद्दा रहा है. पाकिस्तान ने अतीत में विश्व बैंक की मध्यस्थता की मांग की है. किशनगंगा बांध को कानूनी और कूटनीतिक जांच का सामना करना पड़ा है. 

12:34 PM(15 घंटे पहले)

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लॉन्‍च की धान की 2 नई किस्‍में 

Posted by :- Bajpai

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धान की 2 नई किस्मों को देश को समर्पित किया. 'डीआरआर धान 100 (कमला)' और 'पूसा डीएसटी राइस -1' दोनों किस्‍मों से 30 फीसदी ज्‍यादा उपज हासिल होगी. साथ ही फसल 20 दिन पहले आ जाएगी. ये दोनों जीनोम एडिटेड धान की किस्‍में हैं और इन्‍हें भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) की तरफ से डेवलप किया गया है. 
 

11:25 AM(16 घंटे पहले)

अलगे 2 घंटों में बदलेगा दिल्‍ली-एनसीआर का मौसम, चलेंगी तेज हवाएं

Posted by :- Bajpai

अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली (आईटीओ, इंडिया गेट, अक्षरधाम, लोदी रोड, नेहरू स्टेडियम, आर के पुरम, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर, वसंत कुंज, हौजखास, मालवीय नगर, कालकाजी, महरौली, तुगलकाबाद, छतरपुर, इग्नू, आयानगर, डेरामंडी), एनसीआर (छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, बल्लभगढ़) के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ हल्की गरज और बिजली (30-40 किमी/घंटा तेज हवाएं) गिरने की संभावना है. 

11:18 AM(17 घंटे पहले)

बनासकांठा में हर जगह पानी ही पानी, तेज हवाओं के साथ बेमौसम बारिश

Posted by :- Bajpai

गुजरात के बनासकांठा में देर रात तेज हवाओं और बिजली गिरने के साथ बेमौसम बारिश के कारण पालनपुर में हर जगह पानी ही पानी है. वहीं पालनपुर-अंबाजी राजमार्ग पर तीन से चार फीट पानी भर गया है.मुख्य राजमार्ग पर जलभराव से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है जबकि कई छोटे वाहन पानी में फंस गए. वाहन चालक और स्थानीय लोग नाराज हैं क्योंकि सामान्य बारिश में भी राजमार्ग पर पानी भर जाता है. बेमौसम बारिश से किसानों को फसलों के नुकसान का डर सता रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद पालनपुर, डीसा, दांतीवाड़ा, अमीरगढ़, वडगाम, धानेरा समेत जिले के कई इलाकों में बेमौसम बारिश हुई. देर रात पालनपुर में बेमौसम बारिश के साथ ओले भी गिरे. 

9:31 AM(18 घंटे पहले)

यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने लॉन्‍च की मुख्‍यमंत्री सुपोषण योजना

Posted by :- Bajpai

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुपोषण से निपटने और राज्य के लिए एक स्वस्थ भविष्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री सुपोषण योजना शुरू करने की घोषणा की है. बयान में कहा गया है कि इस योजना का मकसद कमजोर परिवारों को पौष्टिक भोजन और सहायता प्रदान करना है. बाल विकास और पुष्टाहार विभाग के साथ समीक्षा बैठक के दौरान, आदित्यनाथ ने पूरे राज्य में कुपोषण को दूर करने के लिए एक व्यापक रणनीति की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने अधिकारियों को मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, जो आंगनवाड़ी केंद्रों में पंजीकृत 3 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों को पौष्टिक सुबह का भोजन प्रदान करेगी.  

7:47 AM(20 घंटे पहले)

ICAR आज जारी करेगा धान की दो नई किस्‍में, कृषि मंत्री करेंगे देश को समर्पित

Posted by :- Bajpai

दशकों के लंबे विवाद के बाद, आनुवंशिक रूप से संशोधित Genome-Edited धान की दो नई किस्में - 'डीआरआर धान 100 (कमला)' और 'पूसा डीएसटी राइस 1' -अब खेतों में उतरने के लिए तैयार हैं, भारत सरकार के सरल नियमों के तहत जैव सुरक्षा की हरी झंडी मिलने के बाद, ये जीनोम-एडिटेड किस्में आज कृषि मंत्री शिवराज सिह चौहान जारी करेगे.भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) इन किस्मों से अधिक उपज का दावा कर रहा है.   

7:35 AM(20 घंटे पहले)

दिल्‍ली और उत्‍तर भारत में अभी मौसम रहेगा सुहाना, IMD ने दिए बारिश का अपडेट

Posted by :- Bajpai

अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली के कुछ स्थानों (जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, पालम, आईजीआई एयरपोर्ट, वसंत विहार, वसंत कुंज, महरौली, तुगलकाबाद, छतरपुर, इग्नू, आयानगर, डेरामंडी), एनसीआर (गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) पर मध्यम गरज और बिजली के साथ हल्की बारिश, 40-50 किमी/घंटा की गति तक पहुंचने वाली तेज हवाएं चलने की संभावना है.