Advertisement

Agriculture News: महाराष्ट्र के पालघर में बारिश से 9,000 से अधिक किसान और मछुआरे प्रभावित

क‍िसान तक May 27, 2025, Updated May 27, 2025, 7:41 PM IST

मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते दिल्ली के मौसम में बदलाव होने की संभावना है. आईएमडी ने इस पूरे सप्ताह के लिए बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है. राष्‍ट्रीय राजधानी में बारिश की उम्मीद है जिससे तापमान में गिरावट आएगी और चल रही गर्मी से राहत मिलेगी. वहीं आने वाले दिनों में उत्तर-पश्चिम, मध्य और पश्चिमी भारत में अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट आने की संभावना है. मौसम की खबर के अलावा किसान आंदोलन की बात करें तो किसान संगठन पंजाब सरकार को केंद्र के साथ होने वाली बातचीत में शामिल न करने पर अड़े हुए हैं. उन्‍होंने शनिवार को एक बार फिर इस बात की अपील केंद्र सरकार से की है. हालांकि केंद्र सरकार ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया है. केंद्र और किसान नेताओं के बीच 4 मई को वार्ता होनी थी जो कि संयुक्‍त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा की पंजाब सरकार को लेकर की गई मांग की वजह से रद्द हो गई है. 

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते दिल्ली के मौसम में बदलाव होने की संभावना है. आईएमडी ने इस पूरे सप्ताह के लिए बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है. राष्‍ट्रीय राजधानी में बारिश की उम्मीद है जिससे तापमान में गिरावट आएगी और चल रही गर्मी से राहत मिलेगी. वहीं आने वाले दिनों में उत्तर-पश्चिम, मध्य और पश्चिमी भारत में अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट आने की संभावना है. मौसम की खबर के अलावा किसान आंदोलन की बात करें तो किसान संगठन पंजाब सरकार को केंद्र के साथ होने वाली बातचीत में शामिल न करने पर अड़े हुए हैं. उन्‍होंने शनिवार को एक बार फिर इस बात की अपील केंद्र सरकार से की है. हालांकि केंद्र सरकार ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया है. केंद्र और किसान नेताओं के बीच 4 मई को वार्ता होनी थी जो कि संयुक्‍त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा की पंजाब सरकार को लेकर की गई मांग की वजह से रद्द हो गई है. 
 

7:03 PM(एक दिन पहले)

महाराष्ट्र के पालघर में बारिश से 9,000 से अधिक किसान और मछुआरे प्रभावित

Posted by :- Ravi Singh

महाराष्ट्र के पालघर जिले में मई के पहले सप्ताह में हुई बेमौसम बारिश से 9,000 से अधिक किसान और मछुआरे प्रभावित हुए हैं और प्रशासन ने नुकसान का आकलन किया है, एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया.

जिला प्रशासन की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) से वित्तीय सहायता के लिए सरकार को एक व्यापक राहत प्रस्ताव भेजा गया है.

प्रशासन द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, 2,124 घर और चार झोपड़ियां नष्ट हो गईं, जबकि 2,120 घरों को बारिश के कारण आंशिक नुकसान हुआ और 1.2 करोड़ रुपये की मांग का प्रस्ताव राज्य सरकार को सौंपा गया है.(PTI)

 

 

6:46 PM(एक दिन पहले)

महाराष्ट्र में किसानों को हुए फसली नुकसान की भरपाई करेगी प्रदेश सरकार

Posted by :- Ravi Singh

महाराष्ट्र में बारिश से हुए नुकसान पर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, आज की कैबिनेट में तय हुआ कि महाराष्ट्र भर में हो रही बारिश में खेती और जो भी अन्य नुकसान हुआ उनको एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के तहत मुआवजा दिया जाएगा. सभी ज़्यादा बारिश, बाढ़ वाले जिलों में अब एनडीआरएफ, एसडीआरएफ टीमें तैनात की गई हैं.

6:21 PM(एक दिन पहले)

अलवर में रिटायर्ड टीचर ने काले गेहूं की खेती शुरू की, बाजार में है भारी डिमांड

Posted by :- Ravi Singh

अलवर जिले का खेड़ली क्षेत्र मंडी के लिए अपनी खास पहचान रखा है. लेकिन अब यहां काले गेहूं की पैदावार भी होने लगी है. खेड़ली में रहने वाले रिटायर शिक्षक ने अपनी पत्नी के लिए काले गेहूं की पैदावार शुरू की और अब क्षेत्र के दर्जनों किसान काले गेहूं की पैदावार कर रहे हैं. काले गेहूं की बाजार में डिमांड सामान्य गेहूं की तुलना में ज्यादा रहती है. यह गेहूं महंगा बिकता है. साथ ही डायबिटीज और कोलेस्ट्रॉल सहित कई बीमारियों के लिए यह गेहूं फायदेमंद है. इसलिए लोग अब काले गेहूं को पसंद करने लगे हैं.

5:44 PM(एक दिन पहले)

गुजरात के अमरेली जिले में आंधी तूफान के साथ हुई भारी बारिश

Posted by :- Ravi Singh

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज फिर अमरेली जिले में बारिश हुई और जाफराबाद तटीय क्षेत्र और धारी गिर पंथक के गांवों में आंधी के साथ बारिश हुई. सबसे पहले जाफराबाद के तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई और जाफराबाद शहर और ग्रामीण गांवों में बारिश हुई, जिसमें जाफराबाद के तटीय क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों बाबरकोट, मिटियाला, वराहस्वरूप सहित कई गांवों में बारिश हुई, जबकि धारी गिर पंथक में भी हवाओं के साथ बारिश आने से धारी शहर और ग्रामीण गांवों में तेज बारिश हुई. धारी, जार, मोरजर, छतडिया, खीचा सहित गांवों में तेज़ हवाओं के साथ बारिश हुई. जाफराबाद, धारी गिर और राजुला पंथक के तटीय क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई, जिसमें राजुलाना डूंगर, कुंभारिया, देवका, अमरेली जिले में असहनीय गर्मी के बाद वातावरण ठंडा हो गया क्योंकि सांजनाव, मंदारडी और छतडिया सहित गांवों में मूसलाधार बारिश हुई.

5:06 PM(2 दिन पहले)

विकसित कृषि संकल्प अभियान की तैयारियां पूरी

Posted by :- Ravi Singh

विकसित कृषि संकल्प अभियान की तैयारियां पूरी, गांवों में जाकर किसानों से संवाद करेंगे वैज्ञानिक.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह की पहल पर देशभर में चलेगा विकसित कृषि संकल्प अभियान.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह की उपस्थिति में पुरी, ओडिशा से 29 मई से शुरू होगा अभियान.
15 दिनों के अभियान के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह करीब 20 राज्यों में करेंगे प्रवास.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का “लैब टू लैंड” का विजन और विकसित भारत की संकल्पना होगी साकार.

4:47 PM(2 दिन पहले)

जून महीने में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना

Posted by :- Ravi Singh

जून महीने में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी ने कहा है कि जून महीने में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की जाएगी. महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक जैसे राज्यों में इस बार मॉनसून समय से पहले पहुंचा है.

4:23 PM(2 दिन पहले)

हरियाणा एग्रीकल्‍चर यूनिवर्सिटी में 22वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह  

Posted by :- Bajpai

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में मंगलवार को 22वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह हुआ. इस मौके पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें कॉलेज की छात्राओं ने बढ-चढ कर भाग लिया. राजस्थानी डांस में रंग रगीलों देश है म्हारो, सौ रंग है देश मा. करया थारी आव भगत, पधारों म्हारे प्रदेश मा पर अपनी प्रस्तुति दी. हरियाणवी नृत्य में छात्राओं ने अडे दूध दही का खाणा अर टयूबवैल नीचे का नहाणा रोटियां गेल टिंडी घी, नून मिर्च अर लासी का गटकाणा साची जाणो तो यो ही सै, म्हारा देशी हरियाणा पर अपनी प्रस्तुति दी. पंजाबी गिदा पर छात्राओं  ने सुन नी कुडिये नचन बलिये, नचदी ना शर्माये हुन गिदा हाजिर है, तौडी कचेरी विच ताडी मार के स्वागत करो ऐनादा पंजाबना पर अपनी प्रस्तुति दी. पहलगाम घटना पर आधारित एक नाटक का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने सभी को भोर विभोर कर दिया. 

3:20 PM(2 दिन पहले)

रिश्वतखोर पटवारी के पिता ने लोकायुक्त टीम के सामने ही चबा लिए रिश्वत के पैसे

Posted by :- Bajpai

मध्यप्रदेश के छतरपुर में रिश्वतखोर पटवारी पर जब लोकायुक्त की टीम कार्यवाही कर रही थी तभी पटवारी के पिता ने रिश्वत के पैसे चबाकर सबूत मिटाने की कोशिश की. इसके बाद लोकायुक्त टीम को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में मोर्चा संभाला,जानकारी के अनुसार जिले के नौगांव में बिजली दफ्तर के बगल में नैगुंवा पटवारी पंकज दुबे जब फरियादी किसान दयाराम राजपूत से सीमांकन कार्य हेतु 5 हजार रुपए की रिश्वत ले रहे थे तभी अचानक लोकायुक्त सागर की टीम मौके पर पहुंच गई. पटवारी पंकज दुबे को रंगे हाथो पकड़ लिया गया. लेकिन रिश्वत के पैसे चबाकर सबूत मिटाने की कोशिश पटवारी के पिता देवी दिन दुबे करने लगे जिन्होंने कुछ पैसे निगल भी लिए. इसके कारण लोकायुक्त टीम को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. उधर इस मामले की सूचना लोकायुक्त टीम ने पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची नौगांव थाना पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए आरोपी पटवारी पंकज दुबे के पिता को मेडिकल परीक्षण हेतु स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. वही इस पूरे मामले को लेकर फरियादी किसान दयाराम राजपूत ने बताया कि खेती की जमीन के सीमांकन कार्य हेतु पटवारी पंकज दुबे द्वारा मुझे पैसे की मांग की गई थी. सौदा 5 हजार रुपए में तय हुआ था जिसकी सूचना मेरे द्वारा 19 में को लोकायुक्त सागर में दी गई थी.आज लोकायुक्त सागर की टीम मुझे 5 हजार रुपए पटवारी को देने के लिए दिए.जैसे ही मैंने पैसे पटवारी के हाथो में दिए और टीम ने पटवारी को पकड़ लिया.

2:51 PM(2 दिन पहले)

सहारनपुर में देर रात हुई भारी बारिश से कई फसलें चौपट

Posted by :- Ravi Singh

सहारनपुर जनपद में कल देर रात हुई मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. खासतौर से गांव दतौली मुगल में सब्जियों की फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. कई दिनों से जारी गर्मी के बाद मौसम ने अचानक करवट ली, जिससे खेतों में जलभराव की स्थिति बन गई है. इससे बेल वाली सब्जियां जैसे लौकी, खीरा, तोरी और कद्दू की फसलें 25 से 30 प्रतिशत तक बर्बाद हो गई हैं. नीचे के खेतों में खड़ी भिंडी, बैंगन और टमाटर की फसलों को भी खासा नुकसान हुआ है.

1:58 PM(2 दिन पहले)

सहारनपुर में है ब्रांच साइकस का 300 साल पुराना पेड़, अधिकारी करते हैं देखभाल

Posted by :- Bajpai

सहारनपुर के सुभाष चंद्र उद्यान गार्डन में लगा 300 साल पुराना ब्रांच साइकस का पेड़. अधिकारी करते हैं बुजुर्ग की तरह इस पेड़ की देखभाल. इस साइकस पेड़ की ब्रांच आठ पिलर पर टिकी हुई हैं. इस साइकस ब्रांच की खासियत यह है कि पूरे भारत में यह सिर्फ इकलौता पेड़ है. सारइस का दूसरा पेड़ जापान की ओकियामा यूनिवर्सिटी में है. दूर-दूर से पर्यटक इस पेड़ा को देखने और इसके साथ सेल्फी लेने के लिए आते हैं. 

1:09 PM(2 दिन पहले)

गुजरात में शक्ति चक्रवात का असर, 28 मई तक रेड अलर्ट जारी

Posted by :- Bajpai

केरल और महाराष्ट्र तक मॉनसून आ चुका है. गुजरात से अभी भी 427 किमी दूर है. हालांकि शक्ति साइक्लोन इफेक्ट के चलते दक्षिण गुजरात सहित गुजरात में 25 से 28 मई तक रेड अलर्ट जारी है. भरूच जिले में भी रेड अलर्ट के बीच 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के साथ भारी बारिश का पूर्वानुमान है. पिछले 3 दिनों से भरूच में गर्मी का पारा 40 डिग्री के ऊपर चल रहा था और लोग गर्मी से झुलस रहे थे. लेकिन सोमवार की रात पौने 3 बजे के आसपास मौसम में अचानक बदलाव आया.तेज हवा और बिजली की चमक के साथ भारी बारिश हुई. तूफान के साथ बारिश होते ही भरूच, अंकलेश्वर शहर सहित जिले के कई इलाकों और गांव में बिजली भी चली गई थी. लगातार एक घंटे तक हुई तेज बारिश के बाद सुबह फिर से बारिश शुरू हो गई. आसमान में छाए काले बादलों के बीच बैशाख के महीने में ही सावन का माहौल छा गया है.

12:31 PM(2 दिन पहले)

29 और 30 मई को बिहार दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी

Posted by :- Bajpai

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 और 30 मई को बिहार दौरे पर रहेंगे. वह यहां पर पटना और विक्रमगंज में दो अलग अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके बाद 20 जून को फिर से पीएम मोदी बिहार आयेंगे. बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने यह जानकारी दी है. उन्‍होंने बताया कि 29 मई को शाम 5 बजे पीएम मोदी पटना एयरपोर्ट आएंगे. वह यहां पर पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन और बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे. 
उद्घाटन के बाद पटना के शेखपुरा मोड़ से इनकम टैक्स गोलंबर होते हुए बीजेपी कार्यालय जाएंगे.  32 जगह स्टेज के माध्यम से अलग-अलग विधानसभा और एनजीओ के द्वारा पीएम मोदी का अभिवादन होगा. साथ ही ऑपरेशन सिंदूर के बाद राज्‍य में उनका स्वागत होगा. पीएम मोदी रात में पटना में ही रुकेंगे.फिर अगले दिन 30 मई को शाहाबाद की धरती विक्रमगंज में आम जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद सुबह 10 बजे वह विक्रमगंज में जनसभा होगी. पीएम इस दौरे पर बिहार को कई योजनाओं की सौगात देंगे. 

11:47 AM(2 दिन पहले)

राजस्थान में भीषण गर्मी ने कसा अपना शिकंजा, कई जगह 40 के पार तापमान

Posted by :- Bajpai

राजस्थान में भीषण गर्मी ने अपना शिकंजा कस लिया है और अधिकांश स्थानों पर तापमान 40 डिग्री से ऊपर बना हुआ है. सोमवार को बाड़मेर में अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. विभाग के अनुसार, सोमवार को राज्य में अधिकांश स्थान शुष्क रहे, सिवाय प्रतापगढ़ जिले के, जहां सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच 1 मिमी बारिश दर्ज की गई. फलौदी में 43.8 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 43.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 43.3 डिग्री, कोटा में 43.2 डिग्री और जैसलमेर में 42.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया है.

11:45 AM(2 दिन पहले)

उपज का सही दाम नहीं मिलने नाराज किसान, मुफ्त में ही बांट दिए प्याज

Posted by :- Bajpai

अपनी उपज का सही दाम नहीं मिलने से नाराज किसानों ने उज्जैन कृषि उपज मंडी के बाहर लोगों को मुफ्त में प्याज बांटा. मंडी आए किसानों ने संयुक्त कृषक संगठन के बैनर तले प्रदर्शन करते हुए प्याज को एमएसपी में शामिल किए जाने की मांग की. यहां किसानों ने उन नेताओं पर भी तंज किया जो दाम बढ़ने पर प्याज की माला पहनकर प्रदर्शन के लिए आ जाते हैं. किसानों का कहना था कि आज जब किसानों की लागत नहीं निकल पा रही तो कोई भी उनकी खेर खबर लेने वाला नहीं है. दरअसल इस साल किसानों को प्याज की खेती में जमकर नुकसान हुआ है. हालात ये हैं कि मंडी आने वाला अच्छे से अच्छा प्याज भी औने-पौने दाम में खरीदा जा रहा है. इससे किसानों को लागत तक निकालने में मुश्किल हो रही है.किसानों का कहना है कि मंडी में उनकी उपज एक रुपये, दो रुपये और पांच रुपये तक में खरीदी जा रही है. गांव में बारिश की वजह से प्याज सड़ रहा है. ऐसे में उनके पास कोई रास्ता ही नहीं बचा. सोमवार को कृषि मंडी आए किसानों ने प्याज का न्यूनतम दाम मिलने के कारण मुफ्त में ही प्याज का वितरण कर दिया. किसानों ने मंडी गेट के बाहर प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. किसानों की मांग है कि सरकार प्याज पर भी समर्थन मूल्य दे ताकि किसानों को उनकी लगात तो मिल सके. 

11:34 AM(2 दिन पहले)

मुंबई में 24 घंटे में 106 मिमी बारिश, मध्यम से भारी बारिश का अनुमान  

Posted by :- Bajpai

अधिकारियों की मानें तो भारी बारिश से परेशान मुंबई में मंगलवार की सुबह थोड़ी राहत देखी गई. शहर में 24 घंटे में औसतन 106 मिमी बारिश दर्ज की गई. उन्होंने कहा कि उपनगरीय ट्रेनों सहित पब्लिक ट्रांसपोर्ट सर्विसेज मामूली देरी से चल रही थीं जबकि बीएमटीसी (बेस्ट) की बसें और मेट्रो सेवाएं जारी रहीं. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अनुसार, नरीमन पॉइंट में 25 मई की रात 10 बजे से 26 मई की सुबह 11 बजे के बीच सबसे अधिक 252 मिमी बारिश दर्ज की गई, इसके बाद बीएमसी मुख्यालय (216 मिमी) और कोलाबा पंपिंग स्टेशन (207 मिमी) का स्थान रहा। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटों में शहर और उपनगरों में सामान्य रूप से बादल छाए रहने और मध्यम से भारी बारिश का अनुमान लगाया है. कहा गया है कि अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली और तेज़ हवाएँ चलने की संभावना है. 

10:34 AM(2 दिन पहले)

महाराष्‍ट्र में बारिश का कहर, बिजली गिरने से 3 किसानों की गई जान

Posted by :- Bajpai

सोमवार को बारिश से संबंधित घटनाओं में तीन किसान समेत पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लापता हैं. ठाणे, पालघर और कोंकण जिलों समेत महाराष्‍ट्र के बाकी हिस्सों में सड़कें, रेलवे ट्रैक, पुल, कृषि भूमि और कुछ आवासीय क्षेत्र जलमग्न हो गए और सैकड़ों परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. अधिकारियों की तरफ से बताया गया है कि बिजली गिरने से तीन किसानों की मौत हो गई जिसमें रायगढ़ जिले के कर्जत में 30 साल के किसान रोशन कालेकर, लातूर जिले के अहमदपुर तहसील में 55 साल के विक्रम कराले और 55 साल के रंजनाबाई समुदाय का नाम मृतकों में शामिल है. वहीं कल्याण तालुका में तूफान के दौरान बिजली गिरने से 16 साल के यश लाते की मौत की खबरें हैं. रत्‍नागिरी में 48 साल के राजेंद्र कोलाम्बे उस समय बाढ़ के पानी में बह गए जब वह दापोली तहसील में अपनी साइकिल से पुल पार कर रहे थे. 

 

 

9:29 AM(2 दिन पहले)

तेलंगाना में समय से पहले आया मॉनसून, 3 साल बाद किसानों ने ली राहत की सांस

Posted by :- Bajpai

मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि राज्य में अगले चार दिनों में तेलंगाना के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 5-7 डिग्री सेल्सियस नीचे गिरने की संभावना है.' .राज्‍य में किसान खुश हैं क्‍योंकि मॉनसून समय से पहले ही आ गया है. राज्य के कई हिस्सों में बारिश की सूचना मिली है. 

8:56 AM(2 दिन पहले)

ठाणे में 135 मिमी रिकॉर्ड बारिश, डिप्‍टी सीएम शिंदे ने लिया स्थिति का जायजा

Posted by :- Bajpai

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को ठाणे जिले में बारिश की स्थिति की समीक्षा की और नागरिकों को भरोसा दिया कि 'जीरो कैजुअलिटी' सुनिश्चित करने के लिए व्यापक उपाय किए गए हैं. उन्होंने कहा कि ठाणे में दिन में 135 मिलीमीटर बारिश हुई. जिले के गार्जियन मिनिस्‍टर शिंदे ने भारी बारिश के बीच ठाणे नगर निगम के इमरजेंसी मैनेजमेंट सेल का दौरा किया. उन्होंने कहा कि निचले इलाकों की पहचान की गई है और 38 स्थानों पर 66 पंप रणनीतिक रूप से लगाए गए हैं जिन पर चौबीसों घंटे वार्ड समितियां और अधिकारी तैनात हैं. नालों पर लगाए गए सेंसर जल स्तर बढ़ने पर नियंत्रण कक्ष को अलर्ट करेंगे, जिससे समय पर निकासी संभव होगी. सीसीटीवी कैमरे भी निगरानी में मदद करेंगे. 

8:28 AM(2 दिन पहले)

आंध्र प्रदेश में भी समय से पहले मॉनसून ने मारी एंट्री, किसानों के चेहरे खिले

Posted by :- Bajpai

दक्षिण-पश्चिम मानसून ने सोमवार को आंध्र प्रदेश में भी दस्‍तक दे दी है जो कि 4 जून की अपनी सामान्य शुरुआत की तारीख से नौ दिन पहले है. दक्षिण-पश्चिम मानसून सोमवार को आंध्र प्रदेश के रायलसीमा क्षेत्र प्रवेश कर गया है जिससे रायलसीमा और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हुई. पिछले एक दशक में लगातार दूसरी बार मानसून राज्‍य में समय से पहले पहुंचा है. पिछले साल, मानसून 2 जून को एपी में पहुंचा था. अनंतपुर के रास्ते राज्‍य में मॉनसून के जल्दी आने से लोगों को बहुत राहत मिली, जिससे गर्मी का मौसम जल्दी खत्म हो गया. भयंकर सूखे और पानी की कमी के लिए जाने जाने वाले अनंतपुर, कडप्पा, अन्नामय्या और सत्य साई जैसे जिलों में शुरुआती बारिश के कारण अच्‍छा अनुभव हो रहा है. राज्‍य के प्रमुख सिंचाई टैंक पूरी तरह से भर गए हैं. तुंगभद्रा जलाशय में करीब 10 टीएमसी फीट पानी का बहाव दर्ज किया गया है  जो गर्मी के मौसम में असाधारण है.अनंतपुर और सत्य साई जिलों में 50 से ज़्यादा तालाब पहले ही लबालब भरे हुए हैं, जिससे समय पर कृषि गतिविधि को बढ़ावा मिल रहा है. देश के सबसे बड़े मूंगफली उत्पादक क्षेत्र अनंतपुर को काफी फायदा होने की उम्मीद है क्योंकि अधिकारियों को बारिश की कमी के कारण वर्षों से हो रहे नुकसान के बाद बेहतर फसल का मौसम मिलने की उम्मीद है. 

8:05 AM(2 दिन पहले)

मुंबई में कुछ देर की राहत के बाद फिर हुई भारी बारिश, आम जीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त

Posted by :- Bajpai

मुंबई में सोमवार को कुछ घंटों की राहत के बाद एक बार फिर मूसलधार बारिश ने कहर बरपा दिया. दक्षिण मुंबई के कई हिस्सों में भारी बारिश शुरू हो गई है और भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शहर के लिए मंगलवार सुबह 8:30 बजे तक रेड अलर्ट जारी किया है. इस दौरान भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. रविवार रात से लेकर सोमवार सुबह तक हुई तेज बारिश ने शहर में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी और अभी और बारिश के आसार हैं.