Advertisement

Agriculture News: दक्षिण-पश्चिम मानसून जून के पहले हफ्ते में पहुंचेगा मध्य प्रदेश: आईएमडी

क‍िसान तक May 25, 2025, Updated May 25, 2025, 11:10 PM IST

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते दिल्ली के मौसम में बदलाव होने की संभावना है. आईएमडी ने इस पूरे सप्ताह के लिए बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है. राष्‍ट्रीय राजधानी में बारिश की उम्मीद है जिससे तापमान में गिरावट आएगी और चल रही गर्मी से राहत मिलेगी. वहीं आने वाले दिनों में उत्तर-पश्चिम, मध्य और पश्चिमी भारत में अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट आने की संभावना है. मौसम की खबर के अलावा किसान आंदोलन की बात करें तो किसान संगठन पंजाब सरकार को केंद्र के साथ होने वाली बातचीत में शामिल न करने पर अड़े हुए हैं. उन्‍होंने शनिवार को एक बार फिर इस बात की अपील केंद्र सरकार से की है. हालांकि केंद्र सरकार ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया है. केंद्र और किसान नेताओं के बीच 4 मई को वार्ता होनी थी जो कि संयुक्‍त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा की पंजाब सरकार को लेकर की गई मांग की वजह से रद्द हो गई है. 
 

11:12 PM(3 घंटे पहले)

नागपूर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, वैज्ञानिकों और अधिकारियों से किया संवाद

Posted by :- prachi

आज नागपुर स्थित ICAR- केंद्रीय नींबूवर्गीय फल अनुसंधान संस्थान ( CCRI ) पहुंचकर संस्थान की गतिविधियों और अनुसंधान कार्यक्रमों का अवलोकन किया. ये देखकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि CCRI द्वारा विकसित नींबूवर्गीय फलों की विविध किस्में, रोग नियंत्रण तकनीकें और प्रसंस्करण की आधुनिक विधियाँ उद्यानिकी क्षेत्र को नए आयाम दे रही हैं. जिससे अर्थव्यवस्था को भी नई मजबूती मिली है. इस दौरान संस्थान के वैज्ञानिकों और अधिकारियों से संवाद किया और उनके कार्यों की प्रशंसा कर शुभकामनाएं दीं.

6:34 PM(8 घंटे पहले)

विकसित भारत का संकल्प मेरे लिए मंत्र है- शिवराज सिंह चौहान

Posted by :- prachi

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का विकसित भारत का संकल्प मेरे लिए मंत्र बन गया है. विकसित भारत का मतलब, हर गांव विकसित होना चाहिए.

5:37 PM(9 घंटे पहले)

मॉनसून के बाद किसानों कर लें ये काम

Posted by :- prachi

मॉनसून की पहली बारिश किसानों के लिए नई उम्मीद लेकर आती है. लेकिन यह समय सिर्फ खुशी का नहीं, सावधानी का भी होता है. अगर किसान इस समय कुछ जरूरी कदम उठाएं, तो पूरे सीजन में अच्छी फसल मिलने की संभावना बढ़ जाती है. पहली बारिश के बाद अक्सर खेतों में पानी जमा हो जाता है. ऐसे में बीज गल सकते हैं और पौधे सड़ने लगते हैं. इससे बचने के लिए:

  • खेत की मेड़ों की मरम्मत करें
  • नालियों की सफाई जरूर करें
  • खेत को ऐसा ढलान दें कि पानी का बहाव बना रहे

जल निकासी सही होने से बीज और पौधों को नुकसान नहीं होता.

5:14 PM(9 घंटे पहले)

दक्षिण-पश्चिम मानसून जून के पहले हफ्ते में पहुंचेगा मध्य प्रदेश: आईएमडी

Posted by :- Bajpai

मौसम विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून जून के पहले हफ्ते की शुरुआत में मध्य प्रदेश पहुंच सकता है. दक्षिण-पश्चिम मानसून शनिवार को केरल पहुंचा, जो 2009 के बाद से भारतीय मुख्य भूमि पर इसका सबसे पहले आगमन है. आईएमडी भोपाल केंद्र की पूर्वानुमान प्रभारी दिव्या सुरेंद्रन ने पीटीआई को बताया, 'हमें मध्य प्रदेश में बारिश लाने वाली प्रणाली के जल्दी पहुंचने की उम्मीद है.शायद जून के पहले सप्ताह में. जिस तरह से यह आगे बढ़ रहा है और परिस्थितियों के तहत ही है. ऐसे में इसके जल्दी पहुंचने की संभावना है. उन्होंने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून ने महाराष्‍ट्र के एक छोटे हिस्से को छुआ है और अगले तीन दिनों में इसके मुंबई और बेंगलुरु पहुंचने की उम्मीद है. सुरेंद्रन ने कहा, 'इस गति से, हमें उम्मीद है कि यह मध्य प्रदेश में जल्दी पहुंच जाएगा.' पिछले साल, मध्य प्रदेश में मानसून 21 जून को आया था और 2023 में, यह 24 जून को आया और अगले दिन तक पूरे राज्य को कवर कर लिया. राज्य के पश्चिमी भाग से मध्य प्रदेश में इसके प्रवेश का सामान्य कार्यक्रम 16 जून है. 

3:58 PM(10 घंटे पहले)

हरियाणा, पंजाब के कई हिस्‍सों में बारिश, गर्मी से मिली आम जनता को राहत

Posted by :- Bajpai

रविवार को हरियाणा और पंजाब में कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश हुई. मौसम विभाग ने कहा कि हरियाणा में रविवार सुबह 8.30 बजे तक 24 घंटे में भारी बारिश हुई. करनाल में 118 मिमी, अंबाला में 43 मिमी, हिसार में 73.9 मिमी, सिरसा में 39 मिमी, गुरुग्राम में 39.5 मिमी, झज्जर में 40.5 मिमी, कैथल में 78 मिमी और कुरुक्षेत्र में 65 मिमी बारिश हुई. पंजाब में, अमृतसर में इस अवधि के दौरान 13.2 मिमी बारिश हुई, लुधियाना में 3.2 मिमी, पटियाला में 8.9 मिमी, पठानकोट में 27 मिमी, बठिंडा में 16 मिमी, फरीदकोट में 16 मिमी, गुरदासपुर में 36.8 मिमी, फिरोजपुर में 3 मिमी और मोहाली में 0.5 मिमी बारिश हुई. दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में हल्की बारिश हुई. 

3:00 PM(11 घंटे पहले)

उत्तराखंड के कई जिलों में तूफान की चेतावनी जारी, अगले कुछ घंटों में बदल सकता है मौसम

Posted by :- Bajpai

आईएमडी ने उत्तराखंड के कई जिलों में तूफान की चेतावनी जारी की है. आईएमडी के अनुसार राज्‍य के कई हिस्‍सों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. आईएमडी ने राज्य के बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और उधम सिंह नगर की अधिकांश जगहों और उत्तरकाशी, टिहरी और हरिद्वार के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा के अलावा बादल गरजनें और तेज बारिश की आशंका जताई गई है. नैनीताल और देहरादून में कई जगहों पर हल्की मध्यम बारिश के साथ तेज बारिश की बात भी आईएमडी ने कही है. 
 

1:04 PM(13 घंटे पहले)

हिमाचल प्रदेश के रामपुर में बादल फटा, स्‍थानीय लोग मुश्किल में

Posted by :- Bajpai

हिमाचल प्रदेश के रामपुर में बादल फटने के बाद अचानक बाढ़ आ गई है जिसकी वजह से स्‍थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. कई स्‍थानीय नागरिकों की कार मलबे में फंस गई. आनी से विधायक लोकेंद्र कुमार ने बताया है कि यहां भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण शनिवार शाम बादल फट गया. 5-6 कारें बह गईं और करीब 24-25 कारों को नुकसान हुआ है. उनका कहना था कि यहां लोगों को यहां काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.स्थानीय निवासियों की मानें तो शाम को बहुत तेज बारिश हुई और तूफान भी आया. अचानक गड्ढों और नालियों से पानी बहने लगा. गाड़ियां भी बहुत तेज रफ्तार से बहने लगीं. लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और चीखने-चिल्लाने लगे. कुछ देर बाद पुलिस भी आ गई. उन्होंने हम सभी को सचेत किया कि घर से निकलकर सुरक्षित जगह पर चले जाएं. 

12:19 PM(14 घंटे पहले)

नेपान बॉर्डर के पास मिला तेंदुए का शव, आपसी टकराव में मारे जाने की आशंका

Posted by :- Bajpai

बहराइच में नेपाल बॉर्डर के पास कतर्नियाघाट वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में भारत-नेपाल सीमा के पास एक वयस्क नर तेंदुए का शव मिला है. वन विभाग को संदेह है कि बाघ या किसीऔर बड़े जानवर के साथ टकराव में तेंदुए की मौत हुई है. प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) बी शिवशंकर ने बताया कि पेट्रोलिंंग टीम को सुबह-सुबह कतर्नियाघाट रेंज के कौड़ियाला बीट में तेंदुए का शव बरामद किया.उन्होंने बताया कि तीन पशु चिकित्सकों की टीम ने उसका पोस्टमार्टम किया. शिवशंकर ने कहा कि शव को जला दिया गया है. मृतक तेंदुए के विसरा के नमूने सुरक्षित रखे गए हैं और विस्तृत जांच के लिए बरेली स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) भेजे गए हैं. उनका कहना था कि घटनास्थल के निरीक्षण और शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर, तेंदुए की मौत बाघ या किसी अन्य बड़े जंगली जानवर के साथ संघर्ष का नतीजा लगती है. 
 

 

12:03 PM(14 घंटे पहले)

डीवर्मिंग और टीकाकरण से बढ़ाएं पशुओं की सेहत

Posted by :- prachi

पशुओं की अच्छी सेहत और अधिक दूध उत्पादन के लिए उनका समय पर टीकाकरण और डीवर्मिंग (कृमिनाशक दवा देना) बेहद ज़रूरी है. इससे न केवल पशु बीमारियों से बचते हैं, बल्कि इंसानों में फैलने वाली बीमारियों (जूनोटिक रोग) पर भी नियंत्रण रहता है. 

टीकाकरण से पहले की सावधानियां

  • पशु की जांच करें – टीकाकरण से पहले पशु का तापमान ज़रूर जांचें. बीमार पशु को टीका नहीं लगवाना चाहिए.
  • कृमिनाशक दवा पहले दें – टीकाकरण से लगभग दो हफ्ते पहले कृमिनाशक दवा दी जानी चाहिए. यह काम पशु चिकित्सक की सलाह से करें.
  • उम्र और बीमारी के अनुसार टीका – हर बीमारी का टीका एक निश्चित उम्र में दिया जाता है, इसलिए सही समय और बीमारी के अनुसार ही टीकाकरण कराएं.
  • वैक्सीन को समय पर इस्तेमाल करें – वैक्सीन को रेफ्रिजरेटर (2-7°C) में रखा जाता है. निकालने के बाद जल्द से जल्द इसका उपयोग करना चाहिए.
  • पशु को काबू में रखें – टीका लगाते समय पशु को अच्छी तरह पकड़ें ताकि इंजेक्शन सही जगह, मात्रा और दिशा में लगाया जा सके.
11:49 AM(14 घंटे पहले)

विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025

Posted by :- prachi

हम ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025’ को मूर्त रूप देने के लिए प्रतिबद्ध हैं! आज आईसीएआर-पूसा में खरीफ सीजन की तैयारी के तहत आयोजित ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ संवाद को संबोधित करते हुए माननीय केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री, चौहान शिवराज ने कहा- यह एक परिणामोन्मुखी कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से खेतों की तस्वीर और किसानों की तकदीर दोनों बदली जा सकती है. इस संवाद कार्यक्रम में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सचिव डॉ. चतुर्वेदी और डेयर के सचिव और आईसीएआर के महानिदेशक डॉ. एम.एल. जाट ने भी भाग लिया.

10:52 AM(15 घंटे पहले)

महाराष्ट्र में जल्द पहुंचेगा दक्षिण-पश्चिम मॉनसून

Posted by :- prachi

रत मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून जल्द ही महाराष्ट्र में दस्तक दे सकता है. अगले दो से तीन दिनों तक मौसम की स्थितियां इसके लिए पूरी तरह अनुकूल हैं. इस साल मॉनसून ने केरल में 23 मई को ही दस्तक दे दी, जो सामान्य तौर पर 1 जून को आता है. यह 2009 के बाद अब तक की सबसे जल्दी शुरुआत है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार यह जल्दी आगमन अनुकूल मौसमी परिस्थितियों के कारण हुआ है. मुंबई स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र की प्रमुख डॉ. शुभांगी भुते ने बताया कि मॉनसून महाराष्ट्र की ओर तेजी से बढ़ रहा है. वर्तमान मौसम परिस्थितियां इसके आगमन के लिए अनुकूल हैं और अगले कुछ ही दिनों में राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है.

10:25 AM(16 घंटे पहले)

खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 49 उड़ानों का रास्‍ता बदला गया

Posted by :- Bajpai

राष्ट्रीय राजधानी में रात भर हुई भारी बारिश और आंधी के कारण देश के सबसे बड़े आईजीआई हवाई अड्डे पर 17 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों सहित 49 उड़ानों को डायवर्ट किया गया. आईएमडी के अनुसार शहर के प्राथमिक मौसम केंद्र ने शनिवार रात 11.30 बजे से रविवार सुबह 5.30 बजे के बीच छह घंटों में 82 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं और 81.2 मिमी बारिश दर्ज की. एक सूत्र ने कहा कि खराब मौसम के कारण शनिवार रात 11:30 बजे से रविवार सुबह 4 बजे के बीच 17 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों सहित 49 उड़ानों को डायवर्ट किया गया. एक्स पर सुबह 3:59 बजे एक पोस्ट में, इंडिगो ने कहा कि दिल्ली में खराब मौसम की वजह से फ्लाइट ऑपरेशंस में अस्थायी रूकावट आई. सुबह 5:54 बजे एक एक्स पोस्ट में कहा गया कि दिल्ली में आसमान साफ होने के साथ ही फ्लाइट ऑपरेशंस सामान्य हो गए हैं. फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24.com ने दिखाया कि एयरपोर्ट पर करीब 180 उड़ानें देरी से चल रही हैं और कुछ रद्द कर दी गई हैं. 

10:08 AM(16 घंटे पहले)

महाराष्‍ट्र में बेमौसमी बारिश से प्‍याज की हजारों एकड़ फसल बर्बाद

Posted by :- Bajpai

महाराष्‍ट्र राज्य प्याज उत्पादक किसान संघ के संस्थापक अध्यक्ष भरत दिघोले ने बताया कि बारिश में हजारों एकड़ में लगी प्याज की फसल बर्बाद हो गई है. इससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि वास्तविक नुकसान का अभी पता नहीं चल पाया है क्योंकि बारिश जारी है और स्थिति का कोई भी आकलन नहीं किया गया है. कोंकण, नासिक, पुणे, कोल्हापुर, छत्रपति संभाजीनगर, लातूर, अमरावती और नागपुर में प्याज उत्पादक क्षेत्रों में 6 मई से ही भारी बेमौसम बारिश हो रही है. धुले, नासिक, अहिल्यानगर, छत्रपति संभाजीनगर, पुणे, सोलापुर, बीड, धाराशिव, अकोला, जालना, बुलढाणा और जलगांव के प्याज उत्पादक जिलों में बेमौसम बारिश हुई है. कीमतें पहले से ही कम थीं और बेमौसम बारिश के कारण और भी गिर गई हैं.

9:54 AM(16 घंटे पहले)

दिल्‍ली में तेजी बारिश के बाद 100 से ज्‍यादा उड़ानों पर पड़ा असर

Posted by :- Bajpai

आंधी-तूफान और बारिश की वजह से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर 100 से ज्यादा उड़ानों पर असर पड़ा है. जानकारी के मुताबिक, 25 से ज्यादा फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा, जबकि कई उड़ानों में देरी हो रही है. एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, अब भी पिछले रात की उड़ानों के कारण दबाव बना हुआ है. दिल्ली एयरपोर्ट ने सुबह एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया कि कल रात खराब मौसम के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करें और अपडेट के लिए एयरलाइन कर्मचारियों के संपर्क में रहें. दिल्ली-एनसीआर में रविवार सुबह आंधी और भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव की खबरें आ रही हैं. दिल्ली के मोतीबाग, मिंटो रोड, एयरपोर्ट टर्मिनल 1 के पास जलभराव से परेशानियां बढ़ गई हैं.  

8:54 AM(17 घंटे पहले)

जम्मू-कश्मीर से मुंबई तक चलेगी पहली चेरी कार्गो ट्रेन 

Posted by :- Bajpai

जम्मू रेलवे डिवीजन ने अपना पहला वीपी इंडेंट (माल की शिपमेंट के लिए एक पूरी पार्सल वैन के आवंटन का अनुरोध) 3 जून के लिए कटरा रेलवे स्टेशन से बांद्रा (मुंबई) तक रजिस्‍टर्ड कराया हैै. शनिवार को एक सीनियर रेलवे अधिकारी  की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है. दरअसल यह जम्मू और कश्मीर के बाहर जल्दी खराब होने वाली उपज के परिवहन के लिए अपनी तरह की पहली पहल के तहत किया गया है. 

7:49 AM(18 घंटे पहले)

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भारी बारिश की वजह से बाढ़, कई गाड़‍ियां डूबीं

Posted by :- Bajpai

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में शनिवार शाम भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में सड़क किनारे खड़े करीब 20 से 25 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. अधिकारियों ने बताया कि उप-मंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) निरमंड मनमोहन सिंह ने कहा कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण सूखे शरशया नाले में अचानक बाढ़ आ गई. इससे निरमंड के जगत खाना के पास करीब 20-25 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.  

7:42 AM(19 घंटे पहले)

दिल्‍ली-एनसीआर में हुई जोरदार बारिश, रविवार को भी रहेगा ऐसा ही मौसम 

Posted by :- Bajpai

शनिवार देर रात दिल्‍ली-एनसीआर में हुई तेज बारिश से मौसम बदल गया है. 24 अक्टूबर की रात दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद सहित कई इलाकों में आंधी चली और तेज बारिश हुई है. बारिश से दिल्ली का तापमान काफी कम हो गया है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने रविवार को भी हवा, आंधी और हल्की बारिश का अनुमान लगाते हुए दिल्‍ली के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है.