मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते दिल्ली के मौसम में बदलाव होने की संभावना है. आईएमडी ने इस पूरे सप्ताह के लिए बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है. राष्ट्रीय राजधानी में बारिश की उम्मीद है जिससे तापमान में गिरावट आएगी और चल रही गर्मी से राहत मिलेगी. वहीं आने वाले दिनों में उत्तर-पश्चिम, मध्य और पश्चिमी भारत में अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट आने की संभावना है. मौसम की खबर के अलावा किसान आंदोलन की बात करें तो किसान संगठन पंजाब सरकार को केंद्र के साथ होने वाली बातचीत में शामिल न करने पर अड़े हुए हैं. उन्होंने शनिवार को एक बार फिर इस बात की अपील केंद्र सरकार से की है. हालांकि केंद्र सरकार ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया है. केंद्र और किसान नेताओं के बीच 4 मई को वार्ता होनी थी जो कि संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा की पंजाब सरकार को लेकर की गई मांग की वजह से रद्द हो गई है.
एक तो मॉनसून ने समय से पहले आकर सभी को चौंका दिया है, साथ ही महाराष्ट्र में जहां भी बारिश हो रही है कहर बरपा रहीं है.
कल रात महाराष्ट्र के वाशिम जिले के कई इलाकों में तेज हवा और बारिश हुई, जहां इस बारिश से शहरी इलाकों में जलजमाव के कारण दुकानों और घरों में पानी घुस गया था. वहीं बीती रात हुई बारिश के कारण मंगरूलपीर तहसील के कोठारी नामक गांव के 3 से 4 किसानों के खेतों में लगे सोलर पैनल उखड़ जाने से काफी नुकसान हुआ है, जिस कारण पहले से परेशान किसान अब मुसीबत से घिर गया है.
धाराशिव जिले के कळंब तहसील अंतर्गत एकुर्गा क्षेत्र में सोमवार दोपहर बाद तेज आंधी के साथ हुई मूसलधार अवकाळी बारिश ने भारी तबाही मचाई. इस अचानक हुई प्राकृतिक आपदा से क्षेत्र में व्यापक फसल और बागबानी को नुकसान हुआ है, जिससे किसानों पर आर्थिक संकट आ पड़ा है.
किसान दिलीप वामन शिंदे की तरबूज की खेती में घुटनों तक पानी भर गया, जिससे खेत में तैयार फल सड़कर नष्ट हो गए. शिंदे ने खेती पर करीब 2.70 लाख रुपये का निवेश किया था और उन्हें 5.5 लाख रुपये की आमदनी की उम्मीद थी. लेकिन इस बारिश के कारण उनकी सारी मेहनत पर पानी फिर गया.
मुंडेरवा शुगर मिल में 12 करोड़ का हुआ घोटाला, "गन्ना विकास योजना" के नाम पर "लेनिन सिक्योरिटी सर्विसेज" नाम की कम्पनी ने अफसरों के साथ मिलकर किया महाघोटाला, सीएम योगी ने की बड़ी कार्यवाही, कई अधिकारी हुए सस्पेंड व कई अधिकारियों को जारी हुआ आरोप पत्र, सरकार बनते सीएम योगी चलवाया था मिल, 27 साल से बन्द पड़े मुंडेरवा सुगर मिल को करवाया था शुरू.
मुंबई: भारी बारिश के कारण मुंबई के कई हिस्सों में जलभराव हुआ.
राज्य के कृषि मंत्री रवि नाइक ने गोमंतकियों यानी किसानों से अपील की है, "दिल्लीवासियों को अपनी जमीन मत बेचिए, अपनी जमीन की देखभाल स्वयं कीजिए.
दिल्ली में अत्यधिक गर्मी और सर्दी पड़ रही है, जिससे नागरिकों को चिंता हो रही है. वे गोवा में जमीन खरीदना चाहते हैं. लेकिन, गोमंतकियों को किसी को भी जमीन नहीं बेचनी चाहिए, चाहे वे दिल्ली के निवासी हों या किसी अन्य राज्य के. कुछ स्थानों पर जमीनें बिक चुकी हैं, लेकिन अब नागरिकों को इसे लेकर बेचना नहीं चाहिए.
पर्यटक कार से गोवा आते हैं. वे अपनी गाड़ियां सड़क के किनारे खड़ी करते हैं, खाना पकाते हैं, अपना कूड़ा-कचरा वहीं फेंकते हैं और फिर चले जाते हैं. हम ऐसे पर्यटक नहीं चाहते. पर्यटकों को गोवा आना चाहिए, पर्यटन का आनंद लेना चाहिए और अपने राज्य वापस लौट जाना चाहिए.
रांची, झारखंड: IMD रांची के निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया, "नॉर्थ वेस्ट बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जिसके कारण हमारे क्षेत्र में नमी की स्थिति बनी हुई है, जिसके कारण बारिश की स्थिति बनी हुई है... आगामी 3-4 दिनों तक इसी तरह की स्थिति देखने को मिलेगी... राज्य के काफी हिस्सों में गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश देखने को मिलेगी... मॉनसून को लेकर अभी हमें थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा..."
पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में किसानों के लिए बड़े फैसले लिए गए हैं. इन फैसलों पर अब राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के नेता और राज्यसभा सांसद जयंत सिन्हा ने खुशी जताई है. उन्होंने एक्स पर बताया, 'पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल ने संशोधित ब्याज सब्सिडी योजना (MISS) को वित्त वर्ष 2025-26 तक जारी रखने की मंजूरी दी है. इस योजना के तहत किसान किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के माध्यम से 3 लाख रुपये तक का लोन 7 फीसदी की रियायती ब्याज दर पर प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि समय पर कर्ज चुकाने वाले किसानों को 3 फीसदी का प्रोत्साहन भी मिलेगा. इससे उनकी प्रभावी ब्याज दर सिर्फ 4 प्रतिशत रह जाएगी. इस फैसले से देश के 7.75 करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा मिलेगा. यह कदम किसानों की आय बढ़ाने, कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने, और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण प्रयास है.'
बुधवार को केंद्र सरकार की कैबिनेट मीटिंग हुई जिसमें किसानों के लिए कई बड़े फैसले लिए गए हैं. मीटिंग में-
किसान कल्याण: खरीफ फसल के लिए एमएसपी (2,07,000 करोड़ रुपये)
किसान कल्याण: ब्याज सहायता योजना (करोड़ रुपये)
आंध्र प्रदेश में 4-लेन बाडवेल नेल्लोर हाईवे (करोड़ रुपये)
महाराष्ट्र में वर्धा बल्लारशाह 135 किलोमीटर रेल लाइन की 4-लाइनिंग (करोड़ रुपये)
मध्य प्रदेश में रतलाम नागदा 41 किलोमीटर रेल लाइन की 4-लाइनिंग (करोड़ रुपये)
खरीफ के लिए एमएसपी (2,07,000 करोड़ रुपये)
कैबिनेट ने खरीफ विपणन सत्र 25-26 के लिए एमएसपी को मंजूरी दी
सीएसीपी (कृषि लागत और मूल्य आयोग) ने एमएसपी की सिफारिश की
उत्पादन की अखिल भारतीय भारित औसत लागत पर कम से कम 50 फीसदी मार्जिन
इसके अलावा मीटिंग में मांग और सप्लाई की स्थिति, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कीमतें; अंतर-फसल मूल्य समता, कृषि और गैर-कृषि क्षेत्र के बीच व्यापार की शर्तें, भूमि, जल और अन्य उत्पादन संसाधनों का सही प्रयोग, अर्थव्यवस्था पर एमएसपी का प्रभाव और बाकी गैर-मूल्य कारक पर भी सीएसीपी द्वारा विचार किया गया.
पिछले 30 सालों से करनाल के शामगढ़ गांव में खरबूजों की खेती होती हैं. यहां पर किसान अपने खेतों से मीठा खरबूजा तोड़कर बेचते हैं. इन खरबूजों का स्वाद आप नेशनल हाईवे से दिल्ली से अमृतसर जाते समय चख सकते हैं.
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा विकसित मूंग की उन्नत किस्मों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. इसके लिए विश्वविद्यालय ने तकनीकी व्यवसायीकरण को बढ़ावा देते हुए चामुण्डा एग्रो प्राईवेट लिमिटेड, दिल्ली के साथ समझौता ज्ञापन साइन किया है. कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा विकसित उन्नत किस्में ज्यादा से ज्यादा किसानों तक पहुंचे, इसके लिए चामुण्डा एग्रो प्राईवेट लिमिटेड, दिल्ली के साथ समझौता (एमओयू) किया गया हैं। उपरोक्त समझौते के तहत विश्वविद्यालय द्वारा विकसित मूंग की तीन किस्में एमएच 1142, एमएच 1762 तथा एमएच 1772 का बीज तैयार कर कंपनी किसानों तक पहुंचाएगी ताकि उन्हें इन किस्मों का विश्वसनीय बीज मिल सकें और उनकी पैदावार में इजाफा हो सकें.
तेल फैलने से यात्री फिसले, RPF जवान जे.के. मेजर यात्रियों को पहुंचे बचाने, यात्रियों को फिसलने से बचाते समय RPF जवान फिसलकर रेलवे ट्रैक और प्लेटफॉर्म के बीच घुसने से बचा, बड़ा हादसा टला, पूरा मामला कैमरे में हुआ कैद, इटावा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 का मामला.
महाराष्ट्र में इन दिनों हो रही जबरदस्त बारिश को लेकर किसानों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है. कई जगहों से खबरें आ रही हैं कि मॉनसून ने राज्य में दस्तक दे दी है,लेकिन अकोला के डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ (पीकेवी) के वीसी डॉ. शरद गडाख ने साफ किया है कि यह मॉनसून की नहीं बल्कि प्री-मानसून की बारिश है. डॉ. गडाख ने बताया कि इस समय हो रही बारिश 70 से 100 मिमी तक रिकॉर्ड की जा रही है और यह आगामी खरीफ सीजन के लिए किसानों के लिए फायदेमंद होगी. उन्होंने कहा कि 2025-26 का खरीफ मौसम खेती के लिए अनुकूल रहने वाला है. साथ ही यह बारिश उस दिशा में सकारात्मक संकेत दे रही है. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि विदर्भ में मॉनसून की औपचारिक एंट्री 10 जून के आसपास होने की संभावना है जो एक-दो दिन आगे-पीछे हो सकती है. ऐसे में किसानों को जल्दबाजी में बुवाई से बचना चाहिए. उन्होंने किसानों से अपील की कि वे धैर्य रखें और सही समय पर ही बुआई की योजना बनाएं.
IMD के अनुसार ओडिशा तट से दूर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी भाग पर कम दबाव वाले क्षेत्र पर अगले 24 घंटों में सिस्टम डिप्रेशन में बदल जाएगा. इसकी वजह से ओडिशा, पश्चिम बंगाल और अन्य पड़ोसी राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश होगी. अगले कुछ दिनों में इन राज्यों में मानसून को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी. ओडिशा तट से दूर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी भाग पर कम दबाव वाला क्षेत्र आज सुबह उसी क्षेत्र में अच्छी तरह से चिह्नित हो गया. यह शायद धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ेगा और अगले 24 घंटों के दौरान डिप्रेशन में केंद्रित हो जाएगा.
दक्षिण-पश्चिम मानसून आज यानी 28 मई को महाराष्ट्र के कुछ और हिस्सों, कर्नाटक के बचे हुए हिस्सों, तेलंगाना के ज़्यादातर हिस्सों, आंध्र प्रदेश के बचे हुए हिस्सों, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है. अगले 2 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर राज्यों के बचे हुए हिस्सों, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों और सिक्किम में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं.
सूत्रों की मानें तो सरकार किसान क्रेडिट (संशोधित ब्याज छूट योजना) को आगे बढ़ाने को मंजूरी दे सकती है. बताया जा रहा है कि किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) की सीमा बढ़ाकर 5 लाख रुपये की जा सकती है. 3,600 करोड़ रुपये की लागत वाली बाडवेल-नेल्लोर राजमार्ग परियोजना को भी कैबिनेट की मंजूरी मिलने की संभावना है. बुधवार को हो रही कैबिनेट मीटिंग में केंद्र सरकार कई अहम फैसले ले सकती है.
मिर्ज़ापुर में किसान से जमीन की पैमाइश के बाद कब्जा कराने के नाम पर लेखपाल के घूस लेने का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि लेखपाल ने 25 हजार की घूस ली है. अब डीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठे किसान ने लेखपाल को फोन कर घूस का 25 हजार रुपया वापस मांगा है. किसान और लेखपाल के बातचीत का वीडियो तेजी से वायरल हो गया है.
मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, बुधवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.1 डिग्री ज्यादा है. सुबह 8.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 70 प्रतिशत थी. आईएमडी ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है. अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी 29 और 30 मई को सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे. पीएम मोदी यूपी के कानपुर नगर में करीब 20,900 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. 30 मई को प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे. यहां वह दोपहर करीब 2:45 बजे कानपुर नगर में करीब 20,900 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. वे एक सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी क्षेत्र के बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. वे 2,120 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन से कानपुर सेंट्रल मेट्रो स्टेशन खंड का उद्घाटन करेंगे. इसमें 14 नियोजित स्टेशन शामिल होंगे, जिनमें पांच नए भूमिगत स्टेशन शामिल होंगे, जो शहर के प्रमुख स्थलों और वाणिज्यिक केंद्रों को मेट्रो नेटवर्क में एकीकृत करेंगे. इसके अलावा वह जी.टी. रोड के सड़क चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य का भी उद्घाटन करेंगे.
एक वाइल्ड लाइफ ग्रुप मंगलवार को बताया है कि मुंबई और उसके आस-पास के जिलों में पिछले 48 घंटों में 40 से ज्यादा जंगली जानवरों, मुख्य तौर पर पक्षियों को बचाया गया है. रेसक्विंक एसोसिएशन फॉर वाइल्डलाइफ वेलफेयर (RAWW) के संस्थापक-अध्यक्ष पवन शर्मा के अनुसार बचाए गए जानवरों में एक पंख टूटा हुआ मोर और कई घायल फ्लेमिंगो शामिल हैं. बचाव कार्य मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर में वन विभाग के साथ्ज्ञ मिलकर किया गया था.
मुंबई में आज यानी 28 मई को और भी ज्यादा भारी बारिश होने की संभावना है. शहर के लिए आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है. ट्रैफिक में मुश्किलें आने और जलभराव की आशंका जताई गई है. बीएमसी की तरफ से निवासियों को अलर्ट रहने और मौसम के अनुसार यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी गई है. मुंबई में बारिश के साथ, शहर में मानसून भी सामान्य से 16 दिन पहले आ गया है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today