देश में पांच राज्यों में हो रहा विधानसभा चुनाव का आज आखिरी दिन है. पांच चरणों में होने वाले चुनाव के अंतिम चरण में तेलंगाना में वोट डावे डाले जा रहे हैं. मतदान केंद्रों में पूरी व्यवस्था की गई है. तेलंगाना में आज 119 सीटों के लिए वोटिंग होगी. यहां पर 3.36 करोड़ मतदाता 2290 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा. हालांकि राज्य के 13 नक्सल प्रभावित सीटों में शाम चार बजे तक मतदान होगा. यहां पर 35,655 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 1.85 लाख मतदान कर्मी तैनात किए गए हैं. वहीं 22000 माइक्रो पर्यवेक्षक पूरी मतदान प्रक्रिया पर नजर रखेंगे. 2018 में यहां पर बीआरएस की सरकार बनी थी. इससे पहले चार राज्य मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में मतदान हो चुका है. इधर चुनाव आयोग भी अधिक से अधिक वोटर्स को पोलिंग बूथ तक लाने की तैयारी में जुटा हुआ है ताकि वोट प्रतिशत को बढ़ाया जा सके. चुनाव से जुड़ी ऐसी तमाम खबरें पढ़ने के लिए किसान तक का लाइव अपडेट्स पढ़ें.
टुडेज चाणक्य के मुताबिक, मध्य प्रदेश में 139-163, कांग्रेस को 62-86 और अन्य को 1-9 सीटें मिल सकती हैं. लगभग सभी एजंसियों ने बताया है कि मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना जीत की बड़ी गारंटी बनकर उभर रही है. इस योजना की मदद से बीजोपी को वोट अधिक मिला है. बीजेपी के खाते में एससी-एसटी महिला वोटर्स का मतदान अधिक मिलता दिख रहा है. एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में कहा गया है कि पुरुषों के मुकाबले महिलाओं का 10 फीसद अधिक वोट बीजेपी को मिलती दिख रही है.
मध्य प्रदेश में बीजेपी को प्रचंड बहुमत का अनुमान जताया गया है. उसकी तुलना में कांग्रेस बहुत पीछे रहेगी. इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एक्जिट पोल में इस बात का अनुमान जताया गया है. पोल के मुताबिक बीजेपी को 140-162 और कांग्रेस को 68-90 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 0-3 सीटें जा सकती हैं.
टुडेज चाणक्य के मुताबिक, छ्त्तीसगढ़ में कांग्रेस को 49-65, बीजेपी को 25-42 और अन्य के खाते में शून्य सीटें जा सकती हैं.
मध्य प्रदेश के एक्जिट पोल में मैट्रिज ने बताया है कि बीजेपी को 118-130, कांग्रेस को 97-107 और अन्य को 0-2 सीटें मिल सकती हैं.
पोलस्ट्रेट ने अपने एग्जिट पोल में कहा है कि तेलंगाना में भारत राष्ट्रीय पार्टी यानी कि BRS को 48-58, कांग्रेस को 49-56, बीजेपी को 5-10 और अन्य को 6-8 सीटें मिल सकती हैं.
पोलस्ट्रेट ने कहा है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी को 106-116, कांग्रेस को 111-121 और अन्य को 0-6 सीटें मिल सकती हैं. मैट्रिज एजंसी के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी को 118-130, कांग्रेस को 97-107 और अन्य के खाते में 02 सीटें जा सकती हैं.
पोलस्ट्रेट एजंसी ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 40-50 और बीजेपी को 35-45 सीटें मिलने का अनुमान बताया है. यहां अन्य के खाते में शून्य से तीन सीटें जा सकती हैं. लगभग सभी एजंसियों ने अपने एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को अधिक सीटें मिलने का अनुमान जताया है.
इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में सैंपल साइज 47506 रहा. यानी एग्जिट पोल का सर्वे इतने लोगों से तैयार कर बनाया गया है.
राजस्थान में 25 तारीख को चुनाव संपन्न हो गया. यहां 199 विधानसभा सीटों पर लगभग 80 फीसद मतदान हुआ. इससे पहले 2018 के चुनाव में 74 फीसद वोटिंग हुई थी. राजस्थान के जैसलमेर में सबसे अधिक वोटिंग हुई जबकि पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन सीट पर सबसे कम मतदान हुआ.
इसी तरह मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग संपन्न हो गई और तीन दिसंबर को नतीजे घोषित होंगे. इस बार मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड 77.15 फीसद वोटिंग हुई है. यहां 230 सीटों के लिए वोटिंग कराई गई. मतगणना को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इसके लिए कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है.
इस बीच छत्तीसगढ़ में दो चरणों में वोट डाले गए. पहले चरण में 20 सीटों के लिए 7 दिसंबर को वोटिंग हुई और दूसरे चरण में 70 सीटों के लिए 17 नवंबर को वोट डाले गए. 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में भी मतदान हुआ. वोटिंग खत्म होने के बाद लोगों को रिजल्ट का इंतजार है जो तीन दिसंबर को आएगा.
राजस्थान में मुख्यमंत्री की पहली पसंद अशोक गहलोत हैं जबकि दूसरे नंबर पर बाबा बालकनाथ और तीसरे नंबर पर वसुंधरा राजे हैं. गहलोत को 32 परसेंट तो बालकनाथ को 10 और वसुंधरा राजे को 9 फीसद लोगों ने पसंद किया है.
सी वोटर के मुताबिक, छ्त्तीसगढ़ में कांग्रेस को 41-53, बीजेपी को 36-38 और अन्य को 0-4 सीटें मिल सकती हैं. मैट्रिज के पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 44-52, बीजेपी को 34 से 42 और अन्य के खाते में 0-2 सीटें जा सकती हैं.
राजस्थान में पीएम मोदी की वजह से 17 फीसद वोटरों ने बीजेपी को वोट दिया. बीजेपी के बागियों ने ज्यादा नुकसान पहुंचाया. कांग्रेस के साथ 4 परसेंट महिला वोटर ज्यादा. बीकानेर, शेखावाटी और ढूंढार में कांग्रेस को बढ़त.
राजस्थान में कांग्रेस, बीजेपी से आगे बढ़ती दिखाई दे रही है. वोट परसेंटेज में कांग्रेस, बीजेपी से आगे है जबकि सीटों के मामले में भी कांग्रेस को बढ़त है. बीजेपी को 80-100 सीटें और कांग्रेस को 86 से 106 सीटें मिलने का अनुमान है.
राजस्थान में बीजेपी को 41 परसेंट और कांग्रेस को 42 परसेंट वोट मिलने का अनुमान. आजतक एक्सिस माय इंडिया के सर्वे में बात आई सामने.
छत्तीसगढ़ में सीएम के चेहरे पर भूपेश बघेल 31 परसेंट लोगों की पसंद बने हुए हैं जबकि दूसरे स्थान पर रमन सिंह हैं जिन्हें 21 फीसद लोगों ने पसंद किया है. इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एक्जिट पोल में इस बात की जानकारी दी गई है.
तेलंगाना में मतदान प्रतिशत: शाम 6 बजे मतदान - 63.94% हैदराबाद - 39.97% जनगांव - 80.23% कामारेड्डी - 71.00% निज़ामाबाद- 68.30% रंगारेड्डी - 53.03% वारंगल - 73.04% वानापर्थी - 72.60% पेद्दापल्ली - 69.83% मेडक - 80.28% करीमनगर - 69.22%
एक्जिट पोल में कहा गया है कि बीजेपी को महिला और किसानों का फायदा मिलता दिख रहा है. इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के सर्वे के मुताबिक शहरी, ओबीसी और महिला वोटरों ने इस बार बीजेपी का अधिक साथ दिया है.
इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में कहा गया है कि बीजेपी को इस बार 36 से 46 और कांग्रेस को 40 से 50 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में एक से पांच सीटें जा सकती हैं. इंडिया टुडे के एग्जिट पोल में इसकी जानकारी दी गई है.
छ्त्तीसगढ़ चुनाव में अन्य के खाते में 1-5 सीटों का अनुमान. इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के सर्वे में यह बात बताई गई है.
इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 41 फीसद वोट मिलने का अनुमान...कांग्रेस को 42 परसेंट. यहां कुल 90 सीटों के लिए हुआ है मतदान. बीजेपी को इस बार 36 से 46 सीटें मिल सकती हैं. इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एक्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 40-50 सीटें मिल सकती हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today