Advertisement

Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में बीजेपी को प्रचंड बहुमत का अनुमान, कांग्रेस बहुत पीछे

क‍िसान तक Delhi | Nov 30, 2023, 8:00 PM IST

Assembly Elections 2023, Telangana Polls, Telangana Elections 2023 Elections 2023,vidhan Sabha Chunav 2023, Rajasthan vidhan Sabha chunav 2023,Chhattisgarh Election, vidhan Sabha Chunav Live Update, पीएम मोदी रैली, PM Modi Raily Live Today, vidhan Sabha Chunav 2023 live update, Vidhan Sabha Chunav, VidhanSabha Chunav 2023, विधानसभा चुनाव 2023, विधानसभा चुनाव से जुड़ी खबर, राजस्थान विधानसभा चुनाव, मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव, Assembly Election 2023, 2023 vidhan Sabha chunav, 2023 Assembly Election Live Update, Rajasthan Vidhan Sabha Chuanv, Rajasthan Assembly Election, Rajasthan Assembly Election, Assembly polls 2023, assembly election result, mp election result, rajasthan election result, mizoram election result, chhattisgarh election result, assembly elections, assembly election 2023, Assembly Polls, Pm Modi Live Today, BJP, Congress, Ashok gehlot, Raman singh, Yogi Aadityanath

electionelection

देश में पांच राज्यों में हो रहा विधानसभा चुनाव का आज आखिरी दिन है. पांच चरणों में होने वाले चुनाव के अंतिम चरण में तेलंगाना में वोट डावे डाले जा रहे हैं. मतदान केंद्रों में पूरी व्यवस्था की गई है. तेलंगाना में आज 119 सीटों के लिए वोटिंग होगी. यहां पर     3.36 करोड़ मतदाता 2290 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा. हालांकि राज्य के 13 नक्सल प्रभावित सीटों में शाम चार बजे तक मतदान होगा. यहां पर 35,655 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 1.85 लाख मतदान कर्मी तैनात किए गए हैं. वहीं 22000 माइक्रो पर्यवेक्षक पूरी मतदान प्रक्रिया पर नजर रखेंगे. 2018 में यहां पर बीआरएस की सरकार बनी थी.  इससे पहले चार राज्य मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में मतदान हो चुका है. इधर चुनाव आयोग भी अधिक से अधिक वोटर्स को पोलिंग बूथ तक लाने की तैयारी में जुटा हुआ है ताकि वोट प्रतिशत को बढ़ाया जा सके. चुनाव से जुड़ी ऐसी तमाम खबरें पढ़ने के लिए किसान तक का लाइव अपडेट्स पढ़ें.

7:51 PM(एक वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश में बीजेपी को लाडली बहना योजना का फायदा अधिक मिला

Posted by :- Ravi Singh

टुडेज चाणक्य के मुताबिक, मध्य प्रदेश में 139-163, कांग्रेस को 62-86 और अन्य को 1-9 सीटें मिल सकती हैं. लगभग सभी एजंसियों ने बताया है कि मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना जीत की बड़ी गारंटी बनकर उभर रही है. इस योजना की मदद से बीजोपी को वोट अधिक मिला है. बीजेपी के खाते में एससी-एसटी महिला वोटर्स का मतदान अधिक मिलता दिख रहा है. एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में कहा गया है कि पुरुषों के मुकाबले महिलाओं का 10 फीसद अधिक वोट बीजेपी को मिलती दिख रही है.

7:45 PM(एक वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश में बीजेपी को प्रचंड बहुमत का अनुमान, कांग्रेस बहुत पीछे

Posted by :- Ravi Singh

मध्य प्रदेश में बीजेपी को प्रचंड बहुमत का अनुमान जताया गया है. उसकी तुलना में कांग्रेस बहुत पीछे रहेगी. इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एक्जिट पोल में इस बात का अनुमान जताया गया है. पोल के मुताबिक बीजेपी को 140-162 और कांग्रेस को 68-90 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 0-3 सीटें जा सकती हैं.

7:36 PM(एक वर्ष पहले)

छ्त्तीसगढ़ में कांग्रेस को 49-65 सीटें मिलने का अनुमान: टुडेज चाणक्य

Posted by :- Ravi Singh

टुडेज चाणक्य के मुताबिक, छ्त्तीसगढ़ में कांग्रेस को 49-65, बीजेपी को 25-42 और अन्य के खाते में शून्य सीटें जा सकती हैं.
 

7:33 PM(एक वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश में बीजेपी को 118-130 सीटों का अनुमान: मैट्रिज एग्जिट पोल

Posted by :- Ravi Singh

मध्य प्रदेश के एक्जिट पोल में मैट्रिज ने बताया है कि बीजेपी को 118-130, कांग्रेस को 97-107 और अन्य को 0-2 सीटें मिल सकती हैं.

7:30 PM(एक वर्ष पहले)

तेलंगाना में कायम रह सकती है केसीआर की सरकार: पोलस्ट्रेट

Posted by :- Ravi Singh

पोलस्ट्रेट ने अपने एग्जिट पोल में कहा है कि तेलंगाना में भारत राष्ट्रीय पार्टी यानी कि BRS को 48-58, कांग्रेस को 49-56, बीजेपी को 5-10 और अन्य को 6-8 सीटें मिल सकती हैं.

7:27 PM(एक वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश में बीजेपी को 106-116, कांग्रेस को 111-121 सीटों का अनुमान: पोलस्ट्रेट

Posted by :- Ravi Singh

पोलस्ट्रेट ने कहा है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी को 106-116, कांग्रेस को 111-121 और अन्य को 0-6 सीटें मिल सकती हैं. मैट्रिज एजंसी के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी को 118-130, कांग्रेस को 97-107 और अन्य के खाते में 02 सीटें जा सकती हैं.

7:15 PM(एक वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 40-50 और बीजेपी को 35-45 सीटों का अनुमान: पोलस्ट्रेट

Posted by :- Ravi Singh

पोलस्ट्रेट एजंसी ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 40-50 और बीजेपी को 35-45 सीटें मिलने का अनुमान बताया है. यहां अन्य के खाते में शून्य से तीन सीटें जा सकती हैं. लगभग सभी एजंसियों ने अपने एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को अधिक सीटें मिलने का अनुमान जताया है. 

7:07 PM(एक वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश में इंडिया टुडे एग्जिट पोल का सैंपल साइज 47506 रहा

Posted by :- Ravi Singh

इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में सैंपल साइज 47506 रहा. यानी एग्जिट पोल का सर्वे इतने लोगों से तैयार कर बनाया गया है. 

6:54 PM(एक वर्ष पहले)

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को होंगे घोषित

Posted by :- Ravi Singh

राजस्थान में 25 तारीख को चुनाव संपन्न हो गया. यहां 199 विधानसभा सीटों पर लगभग 80 फीसद मतदान हुआ. इससे पहले 2018 के चुनाव में 74 फीसद वोटिंग हुई थी. राजस्थान के जैसलमेर में सबसे अधिक वोटिंग हुई जबकि  पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन सीट पर सबसे कम मतदान हुआ. 

इसी तरह मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग संपन्न हो गई और तीन दिसंबर को नतीजे घोषित होंगे. इस बार मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड 77.15 फीसद वोटिंग हुई है. यहां 230 सीटों के लिए वोटिंग कराई गई. मतगणना को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इसके लिए कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है.

इस बीच छत्‍तीसगढ़ में दो चरणों में वोट डाले गए. पहले चरण में 20 सीटों के लिए 7 दिसंबर को वोटिंग हुई और दूसरे चरण में 70 सीटों के लिए 17 नवंबर को वोट डाले गए. 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में भी मतदान हुआ. वोटिंग खत्म होने के बाद लोगों को रिजल्‍ट का इंतजार है जो तीन दिसंबर को आएगा.

6:47 PM(एक वर्ष पहले)

राजस्थान सीएम पद की रेस में गहलोत आगे, राजे तीसरे नंबर पर: एग्जिट पोल

Posted by :- Ravi Singh

राजस्थान में मुख्यमंत्री की पहली पसंद अशोक गहलोत हैं जबकि दूसरे नंबर पर बाबा बालकनाथ और तीसरे नंबर पर वसुंधरा राजे हैं. गहलोत को 32 परसेंट तो बालकनाथ को 10 और वसुंधरा राजे को 9 फीसद लोगों ने पसंद किया है.

6:40 PM(एक वर्ष पहले)

छ्त्तीसगढ़ में कांग्रेस को 41-53, बीजेपी को 36-38 सीटों का अनुमान-सी वोटर

Posted by :- Ravi Singh

सी वोटर के मुताबिक, छ्त्तीसगढ़ में कांग्रेस को 41-53, बीजेपी को 36-38 और अन्य को 0-4 सीटें मिल सकती हैं. मैट्रिज के पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 44-52, बीजेपी को 34 से 42 और अन्य के खाते में 0-2 सीटें जा सकती हैं.

6:38 PM(एक वर्ष पहले)

राजस्थान में पीएम मोदी की वजह से 17 फीसद वोटरों ने बीजेपी को वोट दिया: एग्जिट पोल

Posted by :- Ravi Singh

राजस्थान में पीएम मोदी की वजह से 17 फीसद वोटरों ने बीजेपी को वोट दिया. बीजेपी के बागियों ने ज्यादा नुकसान पहुंचाया. कांग्रेस के साथ 4 परसेंट महिला वोटर ज्यादा. बीकानेर, शेखावाटी और ढूंढार में कांग्रेस को बढ़त. 

6:34 PM(एक वर्ष पहले)

राजस्थान में कांग्रेस को बढ़त, 86-107 सीटें मिलने का अनुमान

Posted by :- Ravi Singh

राजस्थान में कांग्रेस, बीजेपी से आगे बढ़ती दिखाई दे रही है. वोट परसेंटेज में कांग्रेस, बीजेपी से आगे है जबकि सीटों के मामले में भी कांग्रेस को बढ़त है. बीजेपी को 80-100 सीटें और कांग्रेस को 86 से 106 सीटें मिलने का अनुमान है.

6:15 PM(एक वर्ष पहले)

राजस्थान में बीजेपी को 41 परसेंट और कांग्रेस को 42 परसेंट वोट मिलने का अनुमान

Posted by :- prachi

राजस्थान में बीजेपी को 41 परसेंट और कांग्रेस को 42 परसेंट वोट मिलने का अनुमान. आजतक एक्सिस माय इंडिया के सर्वे में बात आई सामने. 

6:14 PM(एक वर्ष पहले)

भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में सीएम पद की पहली पसंद, दूसरे नंबर पर हैं रमन सिंह

Posted by :- prachi

छत्तीसगढ़ में सीएम के चेहरे पर भूपेश बघेल 31 परसेंट लोगों की पसंद बने हुए हैं जबकि दूसरे स्थान पर रमन सिंह हैं जिन्हें 21 फीसद लोगों ने पसंद किया है. इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एक्जिट पोल में इस बात की जानकारी दी गई है.    

6:14 PM(एक वर्ष पहले)

तेलंगाना में शाम छह बजे तक लगभग 64 परसेंट मतदान

Posted by :- prachi

तेलंगाना में मतदान प्रतिशत: शाम 6 बजे मतदान - 63.94% हैदराबाद - 39.97% जनगांव - 80.23% कामारेड्डी - 71.00% निज़ामाबाद- 68.30% रंगारेड्डी - 53.03% वारंगल - 73.04% वानापर्थी - 72.60% पेद्दापल्ली - 69.83% मेडक - 80.28% करीमनगर - 69.22% 

6:14 PM(एक वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ में महिला, ओबीसी और शहरी वोटरों का बीजेपी को मिला साथ

Posted by :- prachi

एक्जिट पोल में कहा गया है कि बीजेपी को महिला और किसानों का फायदा मिलता दिख रहा है. इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के सर्वे के मुताबिक शहरी, ओबीसी और महिला वोटरों ने इस बार बीजेपी का अधिक साथ दिया है.     

6:13 PM(एक वर्ष पहले)

छ्त्तीसगढ़ में कांटे की टक्कर, बीजेपी-कांग्रेस दोनों को बहुमत के आसार

Posted by :- prachi

इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में कहा गया है कि बीजेपी को इस बार 36 से 46 और कांग्रेस को 40 से 50 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में एक से पांच सीटें जा सकती हैं. इंडिया टुडे के एग्जिट पोल में इसकी जानकारी दी गई है.    

6:13 PM(एक वर्ष पहले)

छ्त्तीसगढ़ चुनाव में अन्य के खाते में 1-5 सीटों का अनुमान

Posted by :- prachi

छ्त्तीसगढ़ चुनाव में अन्य के खाते में 1-5 सीटों का अनुमान. इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के सर्वे में यह बात बताई गई है.    

6:13 PM(एक वर्ष पहले)

इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल-कांग्रेस को 40-50 सीटों का अनुमान

Posted by :- prachi

इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 41 फीसद वोट मिलने का अनुमान...कांग्रेस को 42 परसेंट. यहां कुल 90 सीटों के लिए हुआ है मतदान. बीजेपी को इस बार 36 से 46 सीटें मिल सकती हैं. इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एक्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 40-50 सीटें मिल सकती हैं.