छठ पूजा त्योहार के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे ने अहमदाबाद-बरौनी और अहमदाबाद-दरभंगा के बीच विशेष किराये पर दो और एक तरफा त्योहार विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. इन स्पेशल ट्रेनों की जानकारी नीचे दी गई है.
ट्रेन संख्या 09469 अहमदाबाद-बरौनी स्पेशल 14 नवंबर 2023 को अहमदाबाद से 23:45 बजे प्रस्थान करेगी तथा तीसरे दिन 15:00 बजे बरौनी पहुंचेगी. रास्ते में यह ट्रेन आणंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर और हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में दो 2-टियर एसी, तीन 3 टियर एसी कोच आरक्षित और 06 स्लीपर श्रेणी के अनारक्षित एवं 08 सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच रहेंगे.
ट्रेन संख्या 09467 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल 15 नवंबर 2023 को अहमदाबाद से 22:20 बजे प्रस्थान करेगी तथा तीसरे दिन 16:45 बजे दरभंगा पहुंचेगी. रास्ते में यह ट्रेन आणंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अयोध्या, गोरखपुर, पनियाहवा, रक्सौल और सीतामढ़ी स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में सभी कोच एसी इकोनोमी श्रेणी के रहेंगे.
ये भी पढ़ें: Chhath Puja Special Train: कंफर्म टिकट के लिए ना हों परेशान, इस रूट पर शुरू हुई स्पेशल ट्रेन, लिस्ट देखें
ट्रेन संख्या 09469 के 2 टियर एवं 3-टियर एसी कोच की बुकिंग आज 17.00 बजे से एवं ट्रेन संख्या 09467 की बुकिंग 15.11.2023 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी. ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर जानकारी ले सकते हैं.
सामान्य दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए सूरत से सप्ताह में 4 से 5 ट्रेनें चलती हैं. जिस तरह कुछ दिन पहले सूरत रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ में एक यात्री की मौत हो गई थी, उसी तरह छठ पूजा को देखते हुए रेलवे ने 12 नवंबर से 16 नवंबर तक कुल 12 स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. सूरत और उधना रेलवे स्टेशनों से साप्ताहिक 4/5 ट्रेनें हैं. ताप्ती गंगा ट्रेन दो दिन सूरत से भागलपुर और बाकी दिन सूरत से छपरा तक जाती है. चूंकि 17 नवंबर को छठ पूजा है, इसलिए सूरत से पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले यात्रियों की संख्या प्रतिदिन लगभग 50 हजार दर्ज की गई है. सामान्य दिनों में सूरत से रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों की औसत संख्या 70 हजार से 1 लाख तक होती है. फेस्टिवल सीजन में सूरत से 2 लाख तक यात्री सफर करते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today