रबी सीजन में बुवाई में बढ़ोतरी का बाजार पर द‍िख रहा असर, ट्रैक्टरों की ब्र‍िक्री में 7 फीसदी का इजाफा

रबी सीजन में बुवाई में बढ़ोतरी का बाजार पर द‍िख रहा असर, ट्रैक्टरों की ब्र‍िक्री में 7 फीसदी का इजाफा

देश की सबसे बड़ी ट्रैक्टर कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बिक्री में वृद्धि के रिकॉर्ड को बरकरार रखा है. कंपनी ने लगातार चौथे महीने पहले से ज्यादा ट्रैक्टर बेचे हैं. कंपनी ने नवंबर 2022 में 29,180 इकाइयों की में 12 प्रतिशत की वृद्धि के साथ इंडस्ट्री की वृद्धि को पीछे छोड़ दिया है. 

Advertisement
रबी सीजन में बुवाई में बढ़ोतरी का बाजार पर द‍िख रहा असर, ट्रैक्टरों की ब्र‍िक्री में 7 फीसदी का इजाफामहिंद्रा ट्रैक्टर

देश की ट्रैक्टर इंडस्ट्री लगातार ग्रोथ कर रही है. नवंबर 2022 का महीना इंडस्ट्री के लिए फायदेमंद रहा है. वहीं, घरेलू बाजार में ट्रैक्टर की बिक्री में कमी आई है. हालांकि, नवंबर 2021 की बिक्री की तुलना में मात्रा अधिक था, क्योंकि त्योहारी सीजन के बाद भी मांग बनी रही. पिछले महीने, नवंबर 2021 में 63,783 इकाइयों की तुलना में घरेलू बिक्री 67,940 इकाइयों पर लगभग 7 प्रतिशत बढ़ी, लेकिन अक्टूबर 2022 की 123,525 इकाइयों की तुलना में 45 प्रतिशत कम थी.

देश की सबसे बड़ी ट्रैक्टर कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बिक्री में वृद्धि के रिकॉर्ड को बरकरार रखा है. कंपनी ने लगातार चौथे महीने पहले से ज्यादा ट्रैक्टर बेचे हैं. कंपनी ने नवंबर 2022 में 29,180 इकाइयों की में 12 प्रतिशत की वृद्धि के साथ इंडस्ट्री की वृद्धि को पीछे छोड़ दिया है. 

8 महीनों में 12 प्रतिशत की वृद्धि

वित्तवर्ष 2022-23 में अब तक महिंद्रा ट्रैक्टर की सेल्स में वृद्धि दर्ज की गई है. कंपनी ने अप्रैल से नवंबर के दौरान 12 प्रतिशत ज्यादा ट्रैक्टर बेचे हैं. कंपनी ने इन 8 महीनों के दौरान कुल 2,94,571 ट्रैक्टर बेचे हैं जबकि पिछले वित्त वर्ष में इसी समान अवधि में 2,63,547 ट्रैक्टर बेचे थे. अगर घरेलू बाजार की बात करें तो कंपनी ने घरेलू बाजार में 2,82,024 ट्रैक्टर बेचे हैं जबकि पिछले साल इसी समान अवधि में 2,52,181 ट्रैक्टर बेचे गए थे. कंपनी को घरेलू बाजार में 12 प्रतिशत वृद्धि का फायदा हुआ है. वहीं इन 8 महीनों के दौरान निर्यात बाजार में 12,547 ट्रैक्टर बेचे गए हैं जबकि पिछले वित्तवर्ष में इसी समान अवधि में 11,366 ट्रैक्टर बेचे गए थे. इस प्रकार कंपनी ने निर्यात बाजार में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर हासिल की है.

रबी फसलों की तेज बुवाई 

"मिट्टी में उच्च नमी की मात्रा के कारण रबी फसलों की तेज बुवाई हुई है, इसलिए त्योहार के बाद की अवधि में ट्रैक्टर की मांग मजबूत बनी रही. वहीं खरीफ फसल की खरीद में अच्छी प्रगति हुई है, जिससे किसानों को संबल मिला है और यह ट्रैक्टर उद्योग के लिए बहुत अच्छा संकेत है.“- हेमंत सिक्का, प्रेसिडेंट फार्म इक्विपमेंट सेक्टर, महिंद्रा एंड महिंद्रा.

वहीं, एस्कॉर्ट्स ने नवंबर के लिए 7,359 इकाइयों पर 13.4 प्रतिशत की उच्च-उद्योग वृद्धि दर्ज की है. ट्रैक्टर एंड मैकेनाइजेशन एसोसिएशन (TMA) के आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर में कुल उत्पादन 78,709 यूनिट (67,566 यूनिट) रहा है.

नवंबर में निर्यात में गिरावट

नवंबर 2021 में 10,790 इकाइयों की तुलना में नवंबर 2022 में ट्रैक्टर निर्यात 9,884 इकाइयों पर कम था. हालांकि, अक्टूबर 2022 के 8,888 इकाइयों के निर्यात की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक था.

POST A COMMENT