scorecardresearch
पहले जो लोग सरकार चलाते थे वो गन्ना किसानों को रुला-रुला कर और तरसा-तरसा पैसे देते थे: PM मोदी

पहले जो लोग सरकार चलाते थे वो गन्ना किसानों को रुला-रुला कर और तरसा-तरसा पैसे देते थे: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ भी आजमगढ़ के किसानों को मिला है. अकेले आजमगढ़ के करीब 8 लाख किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के 2000 करोड़ रुपए मिले हैं. 

advertisement
पीएम मोदी ने कहा- यूपी में पहले चीनी मिलों को कौड़ियों के दाम बेचा जाता था (Photo Credit- UPCM Social media team) पीएम मोदी ने कहा- यूपी में पहले चीनी मिलों को कौड़ियों के दाम बेचा जाता था (Photo Credit- UPCM Social media team)

PM Modi in Azamgarh: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि कसानों को उनकी उपज का सही दाम मिले. गन्ना किसानों के लिए भी इस साल लाभकारी मूल्य में आठ प्रतिशत की वृद्धि की गई है. अब गन्ने का लाभकारी मूल्य 315 से बढ़कर 340 प्रति क्विंटल हो गया है. आजमगढ़ तो गन्ना बेल्ट में गिना जाता है. सबको याद है कि इसी यूपी में पहले जो लोग सरकार चलाते थे वो किसानों को कैसे तरसाते और रुलाते थे. पैसा तरसा तरसा कर दिया जाता था, कभी कभी तो मिलता भी नहीं था. पीएम मोदी ने कहा कि चीनी मिलों को कौड़ियों के दाम बेचा जाता था. भाजपा सरकार ने गन्ना किसानों का हजारों करोड़ का बकाया खत्म कराया है. गन्ना किसानों को सही समय पर सही मूल्य मिल रहा है. गन्ना किसानों के लिए सरकार ने और भी कई क्षेत्रों में बल दिया है. गन्ने से इथेनॉल और पराली से बॉयोगैस बनाई जा रही है. 

आजमगढ़ के 8 लाख किसानों को मिला सम्मान निधि का लाभ

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ भी आजमगढ़ के किसानों को मिला है. अकेले आजमगढ़ के करीब 8 लाख किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के 2000 करोड़ रुपए मिले हैं. इतने बड़े स्तर पर विकास की इतनी तेज रफ्तार तभी मुमकिन होती है जब सरकार सही नियत और ईमानदारी से काम करती है. भ्रष्टाचार में डूबी और परिवारवादी सरकारों में इतने बड़े पैमाने पर विकास कार्य असंभव था. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में आजमगढ़ और पूर्वांचल ने पिछड़ेपन की तकलीफ ही नहीं उठाई, बल्कि उस दौर में यहां की छवि खराब करने में कोई कमी नहीं की गई.

आजमगढ़ से करोड़ों की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण

जिस तरह पहले की सरकारों में आतंक और बाहुबल को संरक्षण दिया गया, वो पूरे देश ने देखा है. इस परिस्थिति को बदलने और यहां के युवाओं को नये अवसर देने के लिए डबल इंजन सरकार लगातार काम कर रही है.  

इससे पहले उन्होंने ₹34,700 करोड़ की 782 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इसमें प्रदेश के पांच जिलों आजमगढ़, श्रावस्ती, मुरादाबाद, चित्रकूट और अलीगढ़ में नये एयरपोर्ट और लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नवीन टर्मिनल के लोकार्पण के साथ ही आजमगढ़ में महाराजा सुहेलदेव राजभर राज्य विश्वविद्यालय का शुभारंभ भी शामिल है. 

पहले आजमगढ़ अपराध व माफियाओं का था गढ़- सीएम योगी

इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज से सात साल पहले जो आजमगढ़ अपराध व माफिया गतिविधियों का गढ़ था, आज उसी आजमगढ़ में प्रधानमंत्री 'मनी की बौछार' कर रहे हैं. वे यहां हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देने आए हैं. सीएम ने आजमगढ़ को 10 वर्ष के अंदर न केवल सुरक्षा का बेहतर वातावरण देने, बल्कि विकास-आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर व लोककल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए पीएम का आभार भी जताया.

बिना भेदभाव के शासन की योजनाओं का लाभ

सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार बिना भेदभाव शासन की योजनाओं का लाभ हर गांव-गरीब, नौजवान-किसान समेत हर तबके को उपलब्ध करा रही है. डबल इंजन की सरकार पीएम मोदी के नेतृत्व में नौजवानों की आजीविका की चिंता कर रही है तो आस्था को सम्मान भी दे रही है. सुरक्षा का बेहतर वातावरण भी बना रही है तो समृद्धि के मार्ग पर भी आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है.

3 लाख लोगों को मिला निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन

उन्होंने कहा कि आजमगढ़ जनपद में 11.30 लाख आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि में साढ़े सात लाख किसानों को 1940 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं. उज्ज्वला योजना में तीन लाख लाभार्थियों को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन मिले. पीएम आवास (ग्रामीण) 1.10 लाख व शहरी क्षेत्र में 17 हजार लाभार्थियों को आजमगढ़ में आवास उपलब्ध कराया गया. जल जीवन मिशन में 4.20 लाख से अधिक घरों को हर घर जल योजना से जोड़ा गया. स्वच्छ भारत मिशन में 5.20 लाख परिवारों को शौचालय प्राप्त हुआ. स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत आजमगढ़ के एक लाख युवाओं को टैबलेट-लैपटॉप देने का कार्य हुआ.

ये भी पढे़ं-

किसान आंदोलन के बीच पीएम मोदी ने एमएसपी पर रखी बात, कहा- किसानों को पहले से कई गुना ज्यादा MSP मिल रही 

काशी के इस मठ में मिलेगी खेती की शिक्षा! किसानों को मिलेगा ऋषि-मुनियों के तकनीक का ज्ञान