देश में आजकल एयरपोर्ट किसी न किसी चीज को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही बारिश के दिनों में कुछ एयरपोर्ट पर पानी रिसने की शिकायत और कुछ हादसे के चलते चर्चा में आए थे, लेकिन इस बार ये महंगे खाने और पीने की चीजों को लेकर फिर चर्चा में है. इस बार यह मुद्दा देश के पूर्व वित्त मंत्री और सीनियर कांग्रेस लीडर पी चिदंबरम ने उठाया है. उन्होंने इसे लेकर अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट किया है, जो अब वायरल हो रहा है. कांग्रेस नेता ने तमिलनाडु और बंगाल में महंगाई में तुलना को लेकर बात की है. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के मुकाबले पश्चिम बंगाल में में महंगाई अधिक है.
पी चिदंबरम ने एयरपोर्ट पर मिलने वाली चाय की कीमत पर आश्चर्य जताया है. उन्होंने बताया कि उन्हें कोलकाता एयरपोर्ट पर गर्म पानी और टी-बैग वाली एक साधारण चाय के लिए 'द कॉफी बीन एंड टी लीफ' रेस्टोरेंट को 340 रुपये कीमत अदा करनी पड़ी.
वहीं, उन्होंने एक पुराने वाकये का भी जिक्र किया, जब उन्हें तमिलनाडु में चेन्नई एयरपोर्ट पर 80 रुपये की चाय मिली थी और बाद में इसपर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से आपत्ति जताने पर वहां इसके दाम कम किए गए थे. इस प्रकार उन्होंने दोनों शहरों के एयरपोर्ट पर चाय की कीमत के माध्यम से महंगाई की तुलना की और पश्चिम बंगाल को काफी महंगा राज्य बताया.
I just discovered that Tea made of Hot Water and a Tea Bag costs Rs 340 in Kolkata airport
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) September 13, 2024
The restaurant is 'The Coffee Bean and Tea Leaf'
A couple of years ago I found that
'hot water and tea bag' cost Rs 80 in Chennai airport, and I tweeted about it. AAI took note and took…
पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम की एक्स पोस्ट के बाद एयरपोर्ट्स पर रोजाना जरूरतों की चीजों की कीमतों को लेकर एक बार फिर बहस छेड़ दी है. एयरपोर्ट्स पर सामान की कीमतें अक्सर सामान्य जगहों की तुलना में बहुत ज्यादा होती हैं. ऐसा पहली बार नहीं है जब एयरपोर्ट्स पर आसमानी कीमतों को लेकर सवाल उठे हैं, ऐसे मामले बार-बार सामने आते रहते हैं.
एयरपोर्ट पर चाय की कीमत वाली पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम की एक्स पोस्ट को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. इंटरनेट यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे हैं. खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को सवा लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे, जबकि हजारों यूजर्स ने इस पर कमेंट कर प्रतिक्रिया दी है. मालूम हो कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम फिलहाल राज्यसभा में तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व करते हैं. वहीं, उनके बेटे कार्ति चिदंबरम भी कांग्रेस नेता हैं और तमिलनाडु के शिवगंगा से लोकसभा सांसद है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today