अहमदाबाद के साबरमती में बना देश का पहला बुलेट ट्रेन टर्मिनल, रेल मंत्री ने दिखाई इसकी झलक
यह मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब लगभग 350 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. जिसके जरिए कोई भी व्यक्ति मेट्रो, रेलवे या बुलेट ट्रेन स्टेशन तक पहुंच सकेगा. इस मल्टीमीडिया ट्रांसपोर्ट हब में वे सभी सुविधाएं होंगी जो हम आमतौर पर हवाई अड्डों पर देखते हैं.
देश की पहली बुलेट ट्रेन को मुख्य स्टेशन तक पहुंचाने के लिए साबरमती में देश का पहला मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब बनकर तैयार है. केंद्रीय रेल मंत्री ने वीडियो ट्वीट कर बताया कि देश की पहली बुलेट ट्रेन का टर्मिनल बनकर तैयार है और उन्होंने इसकी झलक का वीडियो भी शेयर किया है. आज हम आपको इस टर्मिनल के बारे में बताएंगे जिसे देश का पहला मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब भी कहा जाता है. यह मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब अहमदाबाद के साबरमती में बनाया गया है. जिसकी थीम दांडी मार्च से संबंधित है और इस पर महात्मा गांधी और अन्य दांडी मार्च करने वालों के भित्ति चित्र बनाए गए हैं.
350 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया ये टर्मिनल
यह मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब लगभग 350 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. जिसके जरिए कोई भी व्यक्ति मेट्रो, रेलवे या बुलेट ट्रेन स्टेशन तक पहुंच सकेगा. इस मल्टीमीडिया ट्रांसपोर्ट हब में वे सभी सुविधाएं होंगी जो हम आमतौर पर हवाई अड्डों पर देखते हैं. यहां फूड जॉइंट्स, मॉल्स और होटलों के लिए भी जगह रखी गई है. साथ ही 1300 से ज्यादा गाड़ियों के लिए पार्किंग भी बनाई गई है.
एक बिल्डिंग सात मंजिला की और दूसरे बिल्डिंग 9 मंजिला है.
ब्लॉक A मे कमर्शियल एक्टिविटी के लिए और ब्लॉक B मे होटल /कमर्शियल एक्टिविटी के लिए तैयार किया गया है.
तीसरी मंजिल पर वेटिंग लोंज़, दुकाने, फूड कोर्ट बनेंगे.
पांचवी और छठी मंजिल होटल के लिए आरक्षित रहेंगी.
आठवीं और नवमीं मंजिल पर रेल्वे विभाग के PSU के ऑफिस रहेंगे.
यह बिल्डिंग भूकंप प्रतिरोध स्ट्रक्चर तैयार की गई है.
इस बिल्डिंग को इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल ने ग्रीन बिल्डिंग का गोल्ड रैंक दिया हुआ है.
इस बिल्डिंग से मेट्रो स्टेशन, BRTS स्टेशन, रेलवे स्टेशन और बुलेट ट्रेन स्टेशन से सीधी कनेक्टिविटी रहेगी.
इस बिल्डिंग में रिसायकलिंग कर पानी का पुनः उपयोग भी किया जाएगा.
बिल्डिंग का पावर सप्लाई सौर ऊर्जा आधरित रहेगा.
साबरमती मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब से कोई भी व्यक्ति जो मुंबई, दिल्ली या गुजरात के किसी भी कोने में जाना चाहता है, वह तीनों परिवहन सेवाओं का उपयोग कर सकेगा. अगर कोई रेलवे सेवा का उपयोग करना चाहता है, तो वह साबरमती स्टेशन से रेलवे का उपयोग कर सकेगा, जबकि बुलेट स्टेशन के निर्माण के बाद अहमदाबाद से मुंबई जाने और इस ट्रांसपोर्ट हब तक पहुंचने के लिए बुलेट ट्रेन का भी उपयोग किया जाएगा. अहमदाबाद मेट्रो और बीआरटीएस सेवा का लाभ भी आप उठा सकेंगे.
इस मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब का उद्घाटन आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे के दौरान होने की संभावना है. इस मल्टीमीडिया ट्रांसपोर्ट हब के लिए पिछले जून महीने में अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से आवेदन लिए गए हैं. ताकि सभी बड़ी कंपनियां यहां अपनी दुकानें/फूड आउटलेट खोल सकें. साथ ही न्यायालय और होटल बनाये जा सकते हैं. (ब्रिजेश दोषी की रिपोर्ट)