गुरु अंगद देव पशु चिकित्सा एवं पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. इंद्रजीत सिंह को भारतीय पशु चिकित्सा परिषद द्वारा 'भारत के विशेष पशु चिकित्सक' पुरस्कार से सम्मानित किया गया .यह पुरस्कार केंद्रीय पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला द्वारा विज्ञान भवन, नई दिल्ली में भारत सरकार के पशुपालन और डेयरी विभाग द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में प्रदान किया गया.
इस अवसर पर भारतीय पशु चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष डॉ.उमेश चंद्र,केंद्रीय पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन राज्य मंत्री डॉ. डॉ. संजीव कुमार बालियान, पशुपालन आयुक्त, भारत सरकार आईसीएआर पशुपालन विभाग,के उपमहानिदेशक डॉ बीएन त्रिपाठी मौजूद रहे, पहली बार आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में देशभर के 1200 पशु चिकित्सकों, वैज्ञानिकों, प्रोफेसरों और अधिकारियों ने भाग लिया .डॉ इंद्रजीत सिंह को यह सम्मान गुरु अंगद देव वेटरनरी एंड एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी और पशुपालन विभाग, पंजाब के लिए उनकी सेवा का उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है. डॉ सिंह ने इस सम्मान को पूरी पशु चिकित्सा बिरादरी को समर्पित किया.
विश्व पशु चिकित्सा दिवस के संदर्भ में आयोजित इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य पशु, मानव स्वास्थ्य और पारिस्थितिकी में पशु चिकित्सकों की महत्वपूर्ण भूमिका को पहचाना था.इस वर्ष विश्व पशु चिकित्सा दिवस की थीम पशु चिकित्सा पेशे में विविधता, समानता और समावेश को बढ़ावा देना था.इस अवसर पर 'स्वास्थ्य के लिए पशु चिकित्सा हस्तक्षेप, वन्यजीव संरक्षण और प्रबंधन और भारतीय सेना में पशु चिकित्सकों की भूमिका' पर आयोजित एक तकनीकी सत्र की अध्यक्षता कुलपति डॉ इंद्रजीत सिंह ने किया.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today