
भारतीय प्रशासनिक सेवा 1989 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी देवेश चतुर्वेदी को भारत सरकार ने कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय में कृषि सचिव नियुक्त किया है.वर्तमान में, वे उत्तर प्रदेश सरकार में कृषि उत्पादन आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं. इससे पूर्व, उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दी हैं, इस समय कृषि उत्पादन आय़ुक्त एपीसी+एसीएस नियुक्ति एवं कार्मिक, एसीएस कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग, कृषि विपणन, कृषि विदेशी व्यापार एवं निर्यात संवर्धन विभाग और डीजी प्रशिक्षण शामिल हैं.
देवेश चतुर्वेदी ने पिथोरागढ़, देवरिया,लखनऊ, बुलंदशहर, कानपुर देहात, गोरखपुर और मुरादाबाद जैसे जिलों में जिलाधिकारी के रूप में कार्य किया है. उन्होंने प्रमुख सचिव, कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग, और कृषि विपणन, कृषि विदेशी व्यापार एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग के पदों पर भी कार्य किया है उनके द्वारा निभाए गए दायित्वों में अपर मुख्य सचिव, कृषि और संबंधित विभागों के पद शामिल हैं.उनकी कृषि के विभिन्न विभागों में गहरी समझ और अनुभव को देखते हुए, भारत सरकार ने उन्हें इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया है. देवेश चतुर्वेदी ने उत्तर प्रदेश में कृषि विकास और कृषि व्यापार को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.उनकी नियुक्ति से कृषि क्षेत्र में नई दिशा और सुधार की आशा है,
UP के सीनियर IAS (1989 बैच) देवेश चतुर्वेदी को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. डॉ देवेश चतुर्वेदी फिलहाल ACS नियुक्ति के पद पर तैनात हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today