मौसम विभाग ने कहा है कि शनिवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में सुबह में घना कोहरा छाएगा. इसके अलावा पंजाब और हरियाणा में भी मौसम के हालात कुछ ऐसे ही रहेंगे. इन राज्यों में शनिवार को सुबह में घना कोहरा छाने से विजिबिलिटी में दिक्कत आएगी. मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में 9 दिसंबर और असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 11 दिसंबर तक घना कोहरा छाएगा. इसलिए लोगों को सुबह के वक्त सावधान रहना चाहिए, खासकर जब गाड़ी चला रहे हों.
देश के कई राज्यों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में अगले दिन दिन तक न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री की कमी दर्ज की जाएगी. हालांकि तीन दिनों बाद मौसम में कोई बड़ा बदलाव दिखने की संभावना नहीं है. न्यूनतम तापमान में गिरावट होने से सर्दी का एहसास होगा, ठिठुरन बढ़ेगी.
अब बात बारिश की. मौसम विभाग ने कहा है कि 10 दिसंबर तक दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश का नया दौर चलेगा. यानी इन राज्यों के जिन इलाकों में बारिश अभी रुकी थी, वहां 10 तारीख तक बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि अगले 4-5 दिनों के दौरान केरल और माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली गिरने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Weather News: पूरे उत्तर भारत में ठंड की सितम शुरू, कश्मीर से लेकर राजस्थान तक गिरा पारा
08-10 दिसंबर के दौरान केरल में छिटपुट भारी वर्षा की भी संभावना है और तमिलनाडु में 09 को और लक्षद्वीप में बारिश हो सकती है. 12 दिसंबर को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है.
अगले 24 घंटों के दौरान, असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों, पश्चिम बंगाल, झारखंड और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश हो सकती है. तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है.
ये भी पढ़ें: UP Weather Today: यूपी में अगले दो दिनों में शुरू होगी गलन वाली ठंड, मौसम पर जानें आज क्या है अपडेट
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today