टमाटर का काम आमतौर पर खाने को खट्टा करना होता है लेकिन आजकल ये लोगों की जिंदगी में खटाई भर रहा है. टमाटर लोगों का बैंक बैलेंस बिगाड़ने से लेकर उनकी जान तक जोखिम में डाल रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों से टमाटर के भाव की खबर के साथ ही टमाटर से जुड़े अपराध के मामले भी खूब सामने आ रहे हैं. दरअसल जब से टमाटर के दाम बढ़े हैं तब से ही कई आपराधिक घटनाएं भी टमाटर से जुड़ गई हैं. किसी के खेत से लाखों का टमाटर चोरी हो गया तो कहीं कोई किसी को मारपीट कर टमाटर छीन लिया गया. अब आंध्र प्रदेश में टमाटर को लेकर एक किसान की हत्या कर दी गई है.
दरअसल टमाटर महंगा होने पर इस किसान ने कुछ दिनों पहले ही ढेर सारा टमाटर बेचा था और लगभग 30 लाख रुपये कमाए थे. आशंका जताई जा रही है कि इन पैसों के चक्कर में ही किसान की जान ले ली गई. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां टमाटर किसान नरेम राजशेखर रेड्डी की है जिनकी उम्र 62 साल थी. दरअसल मदनपल्ले मंडल के बोडिमल्लादिने गांव में लूट के लिए हत्या कर दी गई. पुलिस को आशंका है कि उनकी हत्या मंगलवार की रात उस समय की गई, जब वह दूध देने गांव जा रहे थे. हमलावरों ने उन्हें रोक लिया, हाथ-पैर बांध दिए और तौलिए से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. वहीं उनकी पत्नी ने पुलिस को बताया कि कुछ अज्ञात लोग टमाटर खरीदने के बहाने खेत में आए थे. जब उसने उन्हें बताया कि उनका पति गांव गया है, तो वे वहां से चले गए और उनकी हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें:- 30 दिन में टमाटर बेचकर करोड़पति बन गया किसान, 12 एकड़ में खेती ने कर दिया कमाल
बताया जा रहा है कि किसान ने हाल ही में अपने खेत में उगाई गई टमाटर को बाजार में बेचकर 30 लाख रुपये कमाए थे. इसलिए हत्या के तार पैसे से जुड़ी होने की आशंका है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि किसान के पास कोई पैसा था या नहीं. वहीं पुलिस ने कहा कि वे सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रहे है.
पुलिस ने कहा कि वे सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रहे हैं. पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) केशप्पा ने कहा कि मामले को सुलझाने के लिए चार टीमों का गठन किया गया है. वहीं पुलिस को आशंका है कि 3-4 लोगों ने मिलकर हत्या की है. पुलिस अधीक्षक गंगाधर राव ने भी घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ित परिवार के सदस्यों से बात की. किसान के परिवार में उसकी पत्नी और दो बेटियां हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today