Advertisement

Agriculture News: ICAR के वैज्ञानिक करेंगे गांवों का दौरा, किसानों को देंगे खास जानकारियां

क‍िसान तक Noida | May 18, 2025, 7:49 PM IST

मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते दिल्ली के मौसम में बदलाव होने की संभावना है. आईएमडी ने इस पूरे सप्ताह के लिए बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है. राष्‍ट्रीय राजधानी में बारिश की उम्मीद है जिससे तापमान में गिरावट आएगी और चल रही गर्मी से राहत मिलेगी. वहीं आने वाले दिनों में उत्तर-पश्चिम, मध्य और पश्चिमी भारत में अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट आने की संभावना है. मौसम की खबर के अलावा किसान आंदोलन की बात करें तो किसान संगठन पंजाब सरकार को केंद्र के साथ होने वाली बातचीत में शामिल न करने पर अड़े हुए हैं. उन्‍होंने शनिवार को एक बार फिर इस बात की अपील केंद्र सरकार से की है. हालांकि केंद्र सरकार ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया है. केंद्र और किसान नेताओं के बीच 4 मई को वार्ता होनी थी जो कि संयुक्‍त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा की पंजाब सरकार को लेकर की गई मांग की वजह से रद्द हो गई है. 

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते दिल्ली के मौसम में बदलाव होने की संभावना है. आईएमडी ने इस पूरे सप्ताह के लिए बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है. राष्‍ट्रीय राजधानी में बारिश की उम्मीद है जिससे तापमान में गिरावट आएगी और चल रही गर्मी से राहत मिलेगी. वहीं आने वाले दिनों में उत्तर-पश्चिम, मध्य और पश्चिमी भारत में अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट आने की संभावना है. मौसम की खबर के अलावा किसान आंदोलन की बात करें तो किसान संगठन पंजाब सरकार को केंद्र के साथ होने वाली बातचीत में शामिल न करने पर अड़े हुए हैं. उन्‍होंने शनिवार को एक बार फिर इस बात की अपील केंद्र सरकार से की है. हालांकि केंद्र सरकार ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया है. केंद्र और किसान नेताओं के बीच 4 मई को वार्ता होनी थी जो कि संयुक्‍त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा की पंजाब सरकार को लेकर की गई मांग की वजह से रद्द हो गई है. 
 

7:14 PM(एक दिन पहले)

ICAR के वैज्ञानिक करेंगे गांवों का दौरा, किसानों को देंगे खास जानकारियां

Posted by :- Bajpai

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को नागपुर में कहा कि देशभर में ICAR संस्थाओं के 16,000 कृषि वैज्ञानिक हैं. ICAR के वैज्ञानिक कृषि विस्तार अधिकारियों के साथ एक टीम के रूप में गांवों का दौरा करेंगे. साथ ही किसानों को नई किस्मों के बीजों और कृषि में नए विचारों के बारे में शिक्षित करेंगे. आगामी 29 मई से 12 जून तक चलने वाले इस पंद्रह दिवसीय अभियान में खरीफ सीजन की योजना के लिए कृषि वैज्ञानिक गांवों का दौरा करेंगे और किसानों को सतत कृषि के बारे में भी मार्गदर्शन देंगे. 

6:49 PM(एक दिन पहले)

अमेरिका ने भारत से गई आम की 15 शिपमेंट्स को किया खारिज

Posted by :- Bajpai

भारत के आम उत्‍पादकों ने अमेरिका ने एक बड़ा झटका दिया है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका ने भारत से निर्यात किए गए आमों की कम से कम 15 शिपमेंट्स को लेने से इनकार कर दिया है. अमेरिका जो भारत का सबसे बड़ा आम का बाजार है, उसके इस फैसले ने भारतीय किसानों को काफी निराश कर दिया है. बताया जा रहा है कि डॉक्‍यूमेंटेशन के चलते अमेरिका ने यह फैसला लिया है. 

6:05 PM(एक दिन पहले)

देश में बनेगी नेशनल लेवल की लैब, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का ऐलान

Posted by :- Bajpai

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नागपुर में एक कार्यक्रम में कहा, 'हम क्लीन प्लांट प्रोग्राम अंतर्गत पुणे में राष्ट्रीय स्तर की लैब बनाने जा रहे हैं.' 
 

2:56 PM(2 दिन पहले)

देश को आगे ले जाने के लिए समर्पित हैं पीएम मोदी- शिवराज सिंह चौहान

Posted by :- prachi

लोगों का संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को आगे ले जाने के लिए समर्पित हैं. नरेंद्र मोदी का लक्ष्य एक गौरवशाली, शक्तिशाली, समृद्ध, समृद्ध और विकसित भारत का निर्माण करना है.

 

2:46 PM(2 दिन पहले)

दिल्‍ली से लेकर बेंगलुरु तक चढ़े नारियल के दाम

Posted by :- prachi

देश के कई हिस्‍सों में तापमान बढ़ता जा रहा है और इसके साथ ही ठंडे और कई तरह के हेल्‍दी ड्रिंक्‍ स की मांग भी बढ़ती जा रही है. इसका सीधा असर कच्‍चे नारियल की कीमतों पर भी नजर आ रहा है. कच्चे नारियल की कीमतों में भारी उछाल आया है और यह 65 से 70 रुपये तक में बिक रहा है. विशेषज्ञों ने चेताया है कि साल के अंत तक इसकी कीमत 100 रुपये को पार कर सकती है. बढ़ती मांग के साथ ही कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में इस बार नारियल की फसल पर भी खासा असर पड़ा है. कीमतों के बढ़ने की एक वजह यह भी बताई जा रही है. 

2:46 PM(2 दिन पहले)

शिवराज सिंह चौहान ने कही ये बात

Posted by :- prachi

देश में लोकसभा- विधानसभा चुनाव एक साथ होने चाहिए

प्रधानमंत्री जी की सोच बहुत प्रोग्रेसिव है, वो कहते हैं राष्ट्र प्रथम

केवल पार्टी के लिए नहीं, हम देश के लिए सोचने वाले लोग हैं

1:34 PM(2 दिन पहले)

अचानक बारिश से मूंगफली की फसल नष्ट, कृषि मंत्री ने दिया मदद का आश्वासन

Posted by :- prachi

पिछले दिनों महाराष्‍ट्र के कई हिस्‍सों में हुई बेमौसमी बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. इस बारिश में कई किसान पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं. इंदल पवार ऐसे ही एक किसान हैं जिनके सभी सपने इस बेमौसमी बारिश ने तोड़कर रख दिए हैं. इंदल नागपुर में रहते हैं और अब उन्‍हें कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्‍हें पूरी मदद का भरोसा दिया है. पिछले दिनों उनके बेटे गौरव मूंगफली बेचने के लिए मनोरा बाजार समिति पहुंचे थे तभी अचानक तेज बारिश हो गई और सभी मूंगफलियां इसी बारिश में बह गईं. स्‍थानीय मीडिया से बात करते समय इंदल ने कहा, 'न सिर्फ मूंगफली बल्कि पूरे साल हमारे परिवार ने जो  सपने देखे थे, वो भी बारिश में बह गए हैं. ' 15 मई को महाराष्‍ट्र में अचानक बारिश से कई फसलें चौपट हो गई थीं. इंदल के परिवार के पास पांच एकड़ की जमीन है. यह जमीन ही उनकी आजिविका का एकमात्र साधन है. इस साल उन्‍होंने तीन एकड़ जमीन पर मूंगफली बोई थी लेकिन प्राकृतिक आपदा के चलते प्रति एकड़ में सिर्फ डेढ़ क्विंटल उत्‍पादन ही हो सका. वह ट्रैक्‍टर में भरकर मूंगफली के बेचने के लिए मनोरा बाजार समिति पहुंचे थे. 

1:27 PM(2 दिन पहले)

आईसीएआर संस्थानों के अधिकारियों से मिलेंगे शिवराज सिंह चौहान

Posted by :- prachi

नागपुर हवाई अड्डे पर पहुंचने पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "मैं यहां कृषि के उद्देश्य से आया हूं. मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री और कृषि के क्षेत्र में अनुसंधान करने वाले 13 आईसीएआर संस्थानों के अधिकारियों के साथ बैठक करूंगा. वे उत्पादकता बढ़ाने, लागत कम करने और इसे लाभकारी व्यवसाय बनाने के तरीके खोजने के लिए अनुसंधान कर रहे हैं. हम राज्य और विदर्भ क्षेत्र में खेती के बारे में चर्चा करेंगे. हम यहां काफी तैयारी के साथ आए हैं."

11:25 AM(2 दिन पहले)

नागपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे शिवराज सिंह

Posted by :- prachi

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज महाराष्ट्र में नागपुर के एक दिवसीय दौरे पर

नागपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे शिवराज सिंह

सुबह 11 बजे VC के माध्यम से हैदराबाद में वन नेशन-वन इलेक्शन के यंग प्रोफेशनल कार्यक्रम को करेंगे संबोधित

दोपहर 1 बजे नागपुर में विकसित कृषि कार्यक्रम को संबोधित करेंगे शिवराज सिंह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उप मुख्यमंत्री श्री शिंदे और कृषि मंत्री भी रहेंगे उपस्थित

महाराष्ट्र में स्थित ICAR के सभी संस्थानों के अधिकारी, वैज्ञानिक और किसान भी विकसित कृषि संवाद में होंगे शामिल

शिवराज सिंह अपराह्न 4 बजे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री,  कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री, अधिकारियों के साथ महाराष्ट्र में चल रही केंद्र सरकार के कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय की योजनाओं की करेंगे समीक्षा

बैठक में महाराष्ट्र में कृषि और ग्रामीण विकास की योजनाओं के क्रियान्वयन और गतिविधियों के संबंध में होगी विस्तृत चर्चा

10:06 AM(2 दिन पहले)

देशभर में चलेगा 'विकसित कृषि संकल्प अभियान'

Posted by :- prachi

लैब और खेत को जोड़ने की जरूरत है. 29 मई से 12 जून 2025 तक देशभर में 'विकसित कृषि संकल्प अभियान' चलाया जा रहा है, जिसमें हमारे वैज्ञानिक, कृषि विशेषज्ञ, कृषि विभाग का पूरा अमला किसानों के खेतों तक पहुंचेगा.

9:47 AM(2 दिन पहले)

किसानों को उनकी मेहनत का मिलेगा सही दाम

Posted by :- prachi

अब मिलेगा मेहनत का सच्चा मोल, किसानों के लिए एक सशक्त कदम!

भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग की क्रेडिट गारंटी योजना के अंतर्गत, अब किसान बिना किसी अतिरिक्त सहमति और संपत्ति को गिरवी रखे, सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक वेयरहाउस रसीद के आधार पर 75 लाख रुपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, MSME और FPO को 200 लाख रुपये तक का लाभ मिल सकता है.

जब तक फसल का उचित मूल्य न मिले, किसान अपनी उपज को पंजीकृत गोदामों में सुरक्षित रख सकते हैं.
 

8:52 AM(2 दिन पहले)

त्रिपुरा में 40 टीएलपीडी दूध प्रसंस्करण यूनिट का उद्घाटन

Posted by :- prachi

त्रिपुरा में 40 टीएलपीडी दूध प्रसंस्करण संयंत्र का उद्घाटन राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​ललन सिंह, माननीय केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री, भारत सरकार ने प्रोफेसर (डॉ.) माणिक साहा, माननीय मुख्यमंत्री, त्रिपुरा की उपस्थिति में, केंद्रीय क्षेत्र योजना - राष्ट्रीय डेयरी विकास कार्यक्रम के तहत स्थापित, त्रिपुरा के बामुतिया में 40 टीएलपीडी दूध प्रसंस्करण संयंत्र का उद्घाटन किया. इस अवसर पर प्रोफेसर एस.पी. सिंह बघेल, माननीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री, भारत सरकार;  सुधांशु दास, माननीय पशु संसाधन विकास विभाग मंत्री, ओडिशा सरकार;  शुक्ला चरण नोतिया, माननीय सहकारिता मंत्री, त्रिपुरा सरकार; सु वर्षा जोशी, अतिरिक्त सचिव (सी एंड डीडी), भारत सरकार; के. शशिकुमार सचिव, पशु संसाधन विकास विभाग, त्रिपुरा सरकार और  रतन घोष अध्यक्ष, गोमती मिल्क यूनियन भी उपस्थित थे.

8:31 AM(2 दिन पहले)

देश के कई हिस्सों में बारिश से लोगों को गर्मी से मिली राहत

Posted by :- prachi

भारत का मौसम इस समय दो अलग-अलग तस्वीरें पेश कर रहा है. एक तरफ पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में मॉनसून पूर्व बारिश ने राहत दी है, तो वहीं दूसरी ओर उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य और दक्षिणी राज्यों में भीषण गर्मी और लू ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. देश के पूर्वोत्तर हिस्सों जैसे असम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में बीते कुछ दिनों से तेज बारिश हो रही है. इसके अलावा मुंबई और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में भी मॉनसून पूर्व की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मुंबई में शनिवार सुबह तेज बारिश हुई, जिससे गर्मी और उमस में काफी कमी आई. मौसम विभाग ने रविवार को भी मुंबई के कई इलाकों में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है.