भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 6 मई 2025 को उत्तरकाशी,चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून,पौड़ी, पिथौरागढ़,बागेश्वर,अल्मोड़ा,चम्पावत और नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, वर्षा के तीव्र दौर,ओलावृष्टि और 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की गई है. इसी प्रकार 6 और 7 मई को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून और नैनीताल जनपदों में भी मौसम असामान्य रहने की संभावना व्यक्त की गई है. यहां हम मौसम के अलावा खेती-किसानी, किसान आंदोलन और कृषि से जुड़ी तमाम सरकारी योजनाओं के अपडेट्स जानेंगे.
गुजरात के मेहसाणा में आज दिन में बारिश के कारण भारी नुकसान देखा जा रहा है. गुजरात के मेहसाणा जिले में मेहसाणा तालुका के साथ कड़ी तालुका और जोताना तालुका में 1 इंच से ज्यादा बारिश हुई. जिस वजह से किसान परेशान हो रहा है. तेज हवा और आंधी के साथ रात को हुई बारिश की वजह से कई जगहों पर खेतों में नुकसान पाया गया है. अभी बाजरी, ज्वार और घास चारा में भारी नुकसान हुआ है. किसान सरकार की और से सहायता की मांग कर रहे हैं.
दिल्ली के लिए पानी संकट गहराता जा रहा है क्योंकि हरियाणा और पंजाब के बीच जल वितरण विवाद ने इस पर गंभीर प्रभाव डाला है. दिल्ली सरकार ने दावा किया है कि हरियाणा से दिल्ली को मिलने वाली पानी की आपूर्ति में पिछले एक सप्ताह से कमी आ रही है.
दिल्ली PWD मंत्री प्रवेश वर्मा के अनुसार, यह समस्या पंजाब सरकार और आम आदमी पार्टी की राजनीति का परिणाम है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह पानी की कमी पंजाब सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की एक साजिश है. उनका कहना है कि यह साजिश आगामी चुनाव में दिल्ली में हार का बदला लेने के लिए की गई है.
दिल्ली को भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) से मिलने वाला पानी भी घटा दिया गया है. मंत्री के मुताबिक, 1 मई से 5 मई तक हर दिन पानी की आपूर्ति में कमी देखी गई है.
1 मई को 88 क्यूसेक, 2 मई को 119 क्यूसेक, 3 मई को 71 क्यूसेक, 4 मई को 55 क्यूसेक और 5 मई को 130 क्यूसेक पानी की कमी हुई है.
सोलापुर में सिंचाई भवन के सामने पानी की मांग को लेकर किसान कर रहे आंदोलन. उत्तरी सोलापुर तालुका और मोहोल तालुका के शिवनी, पकनी, तिरहे, पाथरी, शिरापुर, टाकली, शिंगोली, तरातगांव, विरावडे बुद्रुक जैसे गांवों के किसान सीना नदी से पानी की मांग को लेकर आक्रामक हो गए हैं और सोलापुर शहर में उजनी सिंचाई भवन के आंतरिक प्रवेश द्वार पर धरना दे रहे हैं। किसानों ने पानी की मांग पूरी होने तक यहां से नहीं हटने का फैसला किया है. विरावडे बुद्रुक में महादेव ओढ़ा से नहर से पानी छोड़ कर सीना नदी पर स्थित पकनी बांध, तरातगांव (तिरहे) बांध और अकोले बांध को भरा जाना चाहिए. यह विरोध इसी मांग को लेकर है और किसानों ने सिंचाई प्रशासन के प्रबंधन के प्रति कड़ी नाराजगी जताई है.
गुजरात के खेड़ा ओर आणंद जिले में कल दोपहर के बाद मौसम में अचानक बदलाव आ गया. आकाश में घने बादल छाए गए. शाम के बाद में स्थिति और खराब हो गई और कड़ाके की बिजली, तेज पवन के साथ मुसलाधार बारीश शुरू हो गई. भीषण गर्मी के बीच खेड़ा ओर आणंद जिले में दोपहर से मौसम में आए बड़े बदलाव से लोगो को गर्मी से राहत मिली. वहीं तेज हवा के साथ तूफान जैसा माहौल हो जाने से वाहन चालक परेशान हो गए. विजिबिलिटी कम हो गई. एक्सप्रेस हाइवे पर भी विजिबिलिटी कम हो जाने से हाइवे पर जा रहे वाहन चालक भी परेशान हो गए. साथ ही बेमौसम बारिश कृषि के लिए हानिकारक साबित हुई है, जिसके चलते किसान चिंतित हैं. (बृजेश दोषी का इनपुट)
गुजरात मे कल बेमौसम बारिश और आँधी से 14 लोगों की मौत. खेड़ा जिले मे 4, वडोदरा मे 3,अहमदाबाद जिले मे 2, अरावली जिले मे 2, दाहोद जिले मे 2 और आनंद जिले मे 1 मौत. बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हुई, पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत, करंट लगने से 2 लोगों की मौत, छत या मकान गिरने से 3 लोगों को मौत, होर्डिंग गिरने से 2 लोगों को मौत हुई.
महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले की वरोरा तहसील के सुसा गांव में हुई एक अनोखी शादी की खूब चर्चा हो रही है, जहां आजकल शादी का मतलब है भारी खर्च, सजावट, डीजे, बैंड और दहेज. वहीं महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के एक छोटे से गांव सुसा में एक अनोखी और प्रेरणादायक शादी का आयोजन किया गया. न दहेज, न भारी भरकम खर्च. इस शादी में दूल्हे ने न सिर्फ खर्च बचाया बल्कि उन पैसों से गांव के शिवार (खेतों तक जाने वाली कच्ची सड़क को शिवार कहते हैं) में 2000 फीट लंबा रास्ता भी बनवाया, इतना ही नहीं उसने अपने रिश्तेदारों को भारी भरकम तोहफे देने की जगह उनसे पेड़ उपहार में मांगे.
राजस्थान और अरबी समुद्र के आसपास अपरएयर साइक्लोनिक सर्क्यूलेशन और ट्रफ ऐक्टिव होने की वजह से गुजरात में बेमौसम बारिश की चेतावनी जारी की गई है. गुजरात के कच्छ, मोरबी, राजकोट, सुरेंद्रनगर, पाटन, बनासकांठा, साबरकांठा, महेसाणा, अरवल्ली, महीसागर, पंचमहाल, दाहोद, आनंद भरूच और नर्मदा में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी.
हरियाणा का हक कोई छीन नहीं सकता. पंजाब विधानसभा में पारित जल-संबंधी प्रस्ताव की हरियाणा मंत्रिमंडल ने की घोर निंदा. राज्य के अधिकारों की रक्षा के लिए हम हर मंच पर डटकर लड़ेंगे.
उत्तर प्रदेश में तूफान और भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित जिलों के अधिकारियों को पूरी सतर्कता के साथ राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं. किसी भी तरह के नुकसान की स्थिति में अनुग्रह राशि तत्काल वितरित की जाए. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि अधिकारी सर्वे कर फसल नुकसान का आकलन करें और रिपोर्ट शासन को भेजें, ताकि इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा सके. उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि जलभराव की स्थिति में जल निकासी की व्यवस्था प्राथमिकता पर की जाए: उत्तर प्रदेश सीएमओ
Source: ANI
किसानों को गन्ना मूल्य भुगतान रिकॉर्ड के आधार पर तय होगा चीनी मिलों का कमांड एरिया: मुख्यमंत्री
समय पर भुगतान न करने वाली मिलों पर सख्ती होगी: मुख्यमंत्री
गन्ना विकास के लिए किसान, केवीके, चीनी मिलें और समितियाँ करें संयुक्त प्रयास: मुख्यमंत्री
पिछले 8 वर्षों में ₹2,85,994 करोड़ का भुगतान, 22 वर्षों के मुकाबले ₹72,474 करोड़ अधिक
चीनी मिलों के कार्यदिवस 142 से बढ़ाकर 155 करने की मुख्यमंत्री ने जताई जरूरत
कोऑपरेटिव और फेडरेशन मिलों की होगी समीक्षा, क्षमता और योग्यता का परीक्षण आवश्यक: मुख्यमंत्री
किसानों को दें प्रशिक्षण, अपनाएं नवाचार, बढ़ाएं उत्पादन और उत्पादकता: मुख्यमंत्री
उत्तर प्रदेश में उत्पादन और उत्पादकता दोगुनी करने की पूरी संभावना: मुख्यमंत्री
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today