मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वाेत्तर के कई राज्यों में आंधी और बिजली के साथ बारिश और तेज तूफानी हवाएं चलने की संभावना है. उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य भारत के कई हिस्सों में लू की चेतावनी जारी की गई है. मौसम की खबर के अलावा किसान आंदोलन की बात करें तो किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अपना अनशन खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा कि वह अनशन खत्म कर रहे हैं, लेकिन विरोध जारी रहेगा. मालूम हो कि 4 मई को दोनों मोर्चों की केंद्र के साथ बातचीत होनी है.
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार इस वित्तीय वर्ष में पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) को 40 करोड़ रुपये का पूंजी अनुदान देगी. उन्होंने कहा कि सरकार ने 2024-25 में 20 करोड़ रुपये के अनुदान के साथ कृषि अनुसंधान और शैक्षणिक बुनियादी ढांचे को आगे बढ़ाने में विश्वविद्यालय के प्रयासों को पहले ही काफी बढ़ावा दिया है. चीमा ने सोमवार को नए बने कृषि प्रसंस्करण परिसर का उद्घाटन किया, जो 46 लाख रुपये की मशीनरी से सुसज्जित एक अत्याधुनिक सुविधा है. उन्होंने 2 करोड़ रुपये के परिव्यय वाली एक उच्च स्तरीय परियोजना, प्लांट एक्लीमेटाइजेशन सुविधा और जीन बैंक की आधारशिला भी रखी.
अप्रैल का महीना खत्म होने को है. गर्मी ने अपना प्रकोप इस महीने के शुरू होते ही दिखा दिया था और अप्रैल का महीना खत्म होते होते गर्मी अपनी चरम सीमा पर आ गई है. वहीं झांसी का तापमान 42 से 44 सेल्सियस पहुंच चुका है. अगर आज के तापमान की बात करें तो झांसी का अतिकतम तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच गया है.
बुंदेलखंड के झांसी में अप्रैल महीने के आखिरी दिनों में गर्मी ने बुंदेलों को परेशान करना शुरू कर दिया है. इंसान तो इंसान भीषण गर्मी से पक्षी भी बेहाल हो उठे हैं. दोपहर होते ही लोग अपने घरों में दुबक जाते हैं और सड़कों पर सन्नाटा ही नजर आता है. झांसी में लोग जरूरी काम से घर से बाहर निकल रहे हैं और निकलते भी हैं तो चेहरे को गमछे से ढक कर और पानी की बोतल और जूस का रास्ते में इस्तेमाल कर रहे हैं. वही बुंदेलखंड के झांसी में अप्रैल माह में गर्मी के कहर से लोगों का बुरा हाल है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो मई, जून माह में गर्मी से लोगों का बुरा हाल होगा.
बीकानेर में यूनिवर्सिटी-सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर द्वारा गोद लिए गांव बम्बलू के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में सोमवार को एकीकृत बाल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के समग्र विकास को बढ़ावा देना था. कार्यक्रम में यूएसआर समन्वयक डॉ. मैना कुमारी ने बच्चों के शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और नैतिक विकास के लिए संतुलित पोषण की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने पोषक आहार के महत्व और स्वस्थ जीवनशैली के लिए आवश्यक आदतों पर जोर दिया. कार्यक्रम के आयोजन में विश्वविद्यालय के डॉ. सत्यम प्रकाश, डॉ. समीर, डॉ. मोनिका और विद्यालय के शिक्षक प्रताप सिंह, सज्जन कुमार, जावेद अख्तर, राजाराम भादू, ओम प्रकाश सहित अन्य का सहयोग रहा.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देशभर के 731 कृषि विज्ञान केंद्रों से किया संवाद
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने सभी केवीके से किसान उन्मुख प्रयासों में तेजी लाने की बात कही
खेती-किसानी की उन्नति में केवीके सशक्त माध्यम के रूप में भूमिका निभाएं- शिवराज सिंह
कृषि में क्रांतिकारी परिवर्तन ला सकते हैं कृषि विज्ञान केंद्र– शिवराज सिंह चौहान
केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने खरीफ की बुआई से पहले सभी केवीके और आईसीएआर को किसान जागरूकता अभियान चलाने को कहा
प्राकृतिक खेती, जल संरक्षण और किसानों के हितों के मद्देनजर उत्पादकता बढ़ाने पर जोर-शिवराज सिंह चौहान
बैठक में उत्कृष्ट कार्य करने वाले केवीके को पुरस्कृत किए जाने के प्रस्ताव पर भी हुआ विचार
राकेश टिकैत ने पहलगाम हलमे पर कहा, देश को ये बात समझ नहीं आई कि ये जो घटना हुई है, इससे लाभ किसको हो रहा है, कहां ढूंढते फिरोगे भाई, चोर (आतंकी) तो आपके बीच में है. यहीं घूम रहा है वो, वो बोर्डर पार पाकिस्तान में थोड़े ही है. ये तो आपके बीच में है. इस घटना से किसको लाभ हुआ है, किसको नुकसान हुआ है. पूरे चैनल मीडिया सब चैनल एकतरफा दिखा रहे हैं. सवाल का जवाब सबके पेट में है. जिनको हिंदू मुस्लिम करने से फायदा हो रहा है, बात उनके पेट में है.
बीएसएफ जवान पूर्णम साहू की पत्नी - जिन्हें अनजाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने के बाद पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था - सोमवार को अपने पति को वापस लाने की कोशिश में वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी जुटाने के लिए अपने रिशरा स्थित घर से पंजाब के फिरोजपुर के लिए रवाना हो गईं. रजनी ने कहा कि अगर बीएसएफ कैंप के अधिकारियों से उनकी पूछताछ संतोषजनक नहीं रही तो वह केंद्रीय गृह मंत्रालय और अन्य सरकारी अधिकारियों से मुलाकात करने के लिए फिरोजपुर से दिल्ली आएंगी.
सुपौल जिले के इंडो नेपाल सीमावर्ती बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र में बीती देर रात तेज आंधी व बारिश ने जमकर तबाही मचाई हैं. जिले में बीती देर रात तेज आंधी और बारिश ने जमकर तबाही मचाई. इंडो-नेपाल सीमावर्ती बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित रहा. दर्जनों घरों की टीन की छतें उड़ गईं, घर पर पेड़ और दीवार गिरने से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, एक ही परिवार के करीब आधा दर्जन लोग चोटिल हुए हैं. भीमनगर स्थित रेलवे कॉलोनी में एक विशाल एक बरगद का पेड़ शिवजी चौधरी के घर पर गिर गया. जिससे घर में सोए लोग बाल-बाल बच गए लेकिन घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. वही भीमनगर बाजार से लेकर सहरसा चौक तक के कई दुकानों के टीन के छत ओर दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया कई पेड़ को उखाड़ गिराया है. तेज आंधी से कई जगहों पर बिजली के तार और खंभा भी टूट गए हैं, जिससे इलाके में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप है. किसानों के खेतों में लगी मक्का की फसल को भी क्षति किया है. आंधी पीड़ित लोगों ने बताया कि रात को अचानक बहुत तेज हवा चलने लगी और तभी जोर का आवाज हुआ. जब उठे तो देखा कि पूरा पेड़ घर के ऊपर गिरा है. दीवार भी गिर गई. बच्चों और महिलाओं को बड़ी मुश्किल से निकाला. बहुत नुकसान हो गया है. भगवान का शुक्र है कि जान बच गई.
बीएसएफ जवान के 7 साल के मासूम बेटे की इमोशनल अपील पाकिस्तान से और भगवान भोले शंकर से. पाकिस्तान तुम मेरे पापा को छोड़ दो. बताया कि फिलहाल उसके पापा पाकिस्तान की कैद में है. भगवान तुम मेरा सब कुछ ले लो. किंतु मेरे पापा को मुझे वापस दे दो. गले में भगवान महादेव का माला पहने 7 वर्षीय मासूम बेटे आराब साव भगवान महादेव से अपील की कि भगवान मेरे पापा जैसे यहां से ड्यूटी पर गए थे वैसे ही उन्हें सकुशल उसके पास वापस भेज दो. मैं पापा से बहुत प्यार करता हूं. वो मेरी सारी विश पूरी कर देते हैं.
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के साइना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान में मई माह के दौरान बेकरी, मशरूम उत्पादन तकनीक, मधुमक्खी पालन, नर्सरी और डेयरी फार्मिंग के लिए ट्रेनिंग दिया जाएगा. संस्थान के सह निदेशक (प्रशिक्षण) डॉ. अशोक कुमार गोदारा ने बताया कि संस्थान में मई माह के दौरान तीन दिवसीय और पांच दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 1 से 3 मई तक बेकरी, 6 से 8 मई तक मशरूम उत्पादन तकनीक, 7 से 9 मई तक मधुमक्खी पालन, 13 से 17 मई तक डेयरी फार्मिंग और 15 से 17 मई तक नर्सरी पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. प्रशिक्षण में देश व प्रदेश से किसी भी आयु वर्ग के इच्छुक महिला या पुरुष भाग ले सकते हैं. यह प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क है. प्रशिक्षण में पूर्ण अवधि तक भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को ही विश्वविद्यालय द्वारा प्रमाण-पत्र दिया जाएगा. प्रशिक्षण में राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी ताकि युवाओं को हुनरमंद बनाया जा सके. प्रशिक्षण में इच्छुक युवक-युवतियां प्रशिक्षण के प्रथम दिन प्रातः 7:30 बजे संस्थान में अपना पंजीयन कराकर प्रशिक्षण में भाग ले सकते हैं. प्रशिक्षण का समय प्रातः 7:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रहेगा. यह संस्थान विश्वविद्यालय के गेट नं. 3 लुदास रोड पर स्थित है. प्रशिक्षण पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पंजीयन के लिए फोटो व आधार कार्ड की फोटो कॉपी साथ लानी होगी.
इस बार खुशबूदार लीची के बागों में मिठास से पहले ही मुसीबतें रुक-रुक कर बरस रही हैं. बिहार के मशहूर लीची के बागों पर स्टिंग बग (एक तरह का कीट) ने हमला बोल दिया है. किसानों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में इन कीड़ों का ऐसा हमला हुआ है कि पकते हुए फल गिरने लगे हैं और फल बर्बाद हो रहे हैं. अब जैसे-जैसे फल बड़े हो रहे हैं, स्टिंग बग झुंड बनाकर लीची के नाजुक फलों को चूसने लगे हैं. फल सूखकर गिर रहे हैं और बागवानी को भारी नुकसान हो रहा है.
सहारनपुर पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत का बड़ा बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, नरेश टिकैत ने कहा कि पहलगाम की घटना में कुछ लोगों की गलती की सजा पूरी जनता को भुगतना ठीक नहीं है, पाकिस्तान को अपने देश में पल रहे आतंकवादियों पर लगाम लगानी चाहिए. भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि पहलगाम में हुई घटना बेहद दुखद है. सरकार को आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, सिंधु नदी समझौता रद्द कर पानी रोकना सरकार का गलत फैसला है. चौधरी नरेश टिकैत 27 अप्रैल की शाम को हरियाणा जाते समय नकुड़ कस्बे के विश्वकर्मा चौक पर संगठन के कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए कुछ देर के लिए रुके, फिर पत्रकार द्वारा पूछे जाने पर नरेश टिकैत ने बयान दिया कि पहलगाम में हुई घटना बेहद दुखद है, जिसकी भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व निंदा कर रहा है. पूरे देश को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रहना चाहिए और सरकार को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
ग्वालियर में पुलिस ने एक किसान को हनीट्रैप में फंसाकर उसका अश्लील वीडियो बनाने और पैसे हड़पने और ब्लैकमेल करने वाले एक आरोपी समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला ब्लैकमेलर और इस रैकेट की सरगना भी शामिल है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जबकि इस मामले में पुलिस तीन आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है. दरअसल, डबरा सिटी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि किसान को हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का सरगना और एक महिला पिछोर पुलिया के पास एक साथ देखे गए हैं. इसकी जानकारी होते ही पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर आरोपियों को धर दबोचा. जिसके बाद पुलिस पकड़े गए आरोपियों को लेकर थाने पहुंची और उनसे पूछताछ शुरू कर दी.
(सर्वेश पुरोहित का इनपुट)
असम गुवाहाटी में मौसम बदलाव देखने को मिला. शहर के कुछ हिस्सों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई. भारत के कई राज्यों में लगातार हो रही बारिश की वजह से तामपान में गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली, राजस्थान और अन्य राज्यों में गर्मी का कहर अब भी जारी है.
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा का मानना है कि खेती के मुद्दों का समाधान बैठकों में बातचीत के जरिए ही संभव है और हम हमेशा बातचीत के लिए तैयार रहे हैं. हमारी पिछली बैठक 19 मार्च 2025 को चंडीगढ़ में सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई थी, जिसके बाद अगली बैठक 4 मई के लिए तय की गई थी, लेकिन 19 मार्च की बैठक खत्म होने के बाद पंजाब सरकार ने धोखे से किसान नेताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और शंभू और दातासिंहवाला-खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान मोर्चों को हिंसक तरीके से कुचल दिया. ऐसा कृत्य करके पंजाब राज्य सरकार ने देश भर के किसानों के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई है और उन्हें अपमानित किया है, जिससे देश भर के किसान गुस्से में हैं.
भीषण गर्मी से जूझ रहे बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए राहत की खबर है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में बारिश, तेज हवा, ओलावृष्टि और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. इससे गर्मी से कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने बताया कि पटना, सारण, वैशाली, भोजपुर, अरवल और जहानाबाद जिलों में तेज बारिश, वज्रपात, ओलावृष्टि और 50-60 किमी/घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं गया, मुजफ्फरपुर, नालंदा, समस्तीपुर, सीवान, अररिया, पूर्णिया और किशनगंज में भी अगले तीन घंटे के दौरान वज्रपात और बारिश की संभावना है. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट दिया गया है. दरभंगा और मधुबनी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां मध्यम दर्जे की बारिश और वज्रपात के आसार हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today