Advertisement

Agriculture News: IIT रोपड़ और AVPL इंटरनेशनल मिलकर बनाएंगे ड्रोन, दोनों में हुआ करार

क‍िसान तक Noida | Apr 29, 2025, 7:04 PM IST

भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी ने बताया है कि विभ‍िन्‍न राज्‍यों में लू (हीटवेव) चलने की संभावना है, जबकि कई राज्‍यों में एक बार फिर बेमौसम बारिश, आंधी-तूफान, वज्रपात, ओलावृष्टि की आशंका है. यहां मौसम की खबरों के लाइव अपडेट्स के अलावा किसान (Farmers), खेती (Agriculture), PM Kisan Samman Nidhi Scheme, किसान आंदोलन (Farmers Protest), एमएसपी की लीगल गारंटी मांग (MSP Legal Guarantee), पशुपालन, (Animal Husbandry), कृषि तकनीक (Agriculture Technology), खाद (Fertilizer), बीज (Seeds), सरकारी योजनाएं (Government Schemes), फसलें (Crops) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं.

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वाेत्‍तर के कई राज्‍यों में आंधी और बिजली के साथ बारिश और तेज तूफानी हवाएं चलने की संभावना है. उत्तर-पश्चिम भारत और मध्‍य भारत के कई हिस्‍सों में लू की चेतावनी जारी की गई है. मौसम की खबर के अलावा किसान आंदोलन की बात करें तो किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अपना अनशन खत्‍म कर दिया है. उन्‍होंने कहा कि वह अनशन खत्‍म कर रहे हैं, लेकिन विरोध जारी रहेगा. मालूम हो कि 4 मई को दोनों मोर्चों की केंद्र के साथ बातचीत होनी है.

6:42 PM(एक दिन पहले)

IIT रोपड़ और AVPL इंटरनेशनल मिलकर बनाएंगे ड्रोन

Posted by :- Ravi Singh

भारत में ड्रोन इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है, लेकिन एक चिंता भी है-आज भी कई ड्रोन विदेशी तकनीक पर निर्भर हैं. इससे डाटा चोरी और साइबर हमलों का खतरा बढ़ जाता है, जो देश की सीमा सुरक्षा और खेती जैसे अहम क्षेत्रों के लिए खतरनाक हो सकता है. अब इस समस्या का हल निकालने के लिए IIT रोपड़ और AVPL इंटरनेशनल ने हाथ मिलाया है. दोनों मिलकर भारत का पहला ऐसा ड्रोन सिस्टम तैयार करेंगे जो पूरी तरह से भारत में बना होगा यानी सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर और तकनीक — सब कुछ भारतीय होगा. इससे ड्रोन ज्यादा सुरक्षित और आत्मनिर्भर बनेंगे.

5:51 PM(एक दिन पहले)

राजस्थान के किसानों की मांग, सिंधु जल संधि स्थगित होने के बाद पानी की मात्रा बढ़ाए सरकार

Posted by :- Ravi Singh

राजस्थान के किसानों ने सरकार से की मांग. पाकिस्तान का पानी बंद करने के बाद अब राजस्थान में पानी की मात्रा बढ़ाए सरकार. हरिके बैराज से पाकिस्तान को जाने वाला पानी बंद कर दिया जाए राजस्थान को. 
पाक के साथ सिंधु जल समझौते को स्थगित करने के मद्देनजर राजस्थान के किसानों की किस्मत बदल सकती है सरकार.

5:11 PM(एक दिन पहले)

ICAR के अधिकारियों के साथ कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की बैठक

Posted by :- Ravi Singh

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, आज नई दिल्ली स्थित पूसा परिसर में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर संस्थान की गतिविधियों की समीक्षा की. साथ ही किसान हितैषी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, आगामी कार्य योजना और कृषि क्षेत्र में किए जा रहे अनुसंधान और नवाचारों के संबंध में जानकारी प्राप्त की.  

बैठक में ICAR के विभिन्न विभागों के विभागवार प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान किसानों की बेहतरी के लिए कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर विचार किया गया. मिट्टी परीक्षण को सरल और सुलभ बनाने, कम पानी वाली सिंचाई तकनीकों को बढ़ावा देने और प्राकृतिक खेती के प्रोत्साहन के लिए चर्चा की गई. 

साथ ही जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से निपटने, उन्नत बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और एकीकृत खेती प्रणाली से किसानों की आय बढ़ाने के उपायों पर विमर्श हुआ. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में कृषि को उन्नत और लाभकारी बनाने, किसानों की आय बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार संकल्पित है.

4:53 PM(एक दिन पहले)

अमरावती में 43,000 करोड़ रुपये के अलग-अलग प्रोजेक्ट शुरू करेंगे पीएम मोदी

Posted by :- Ravi Singh

आंध्र प्रदेश के नगर निगम मंत्री पी नारायण ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 मई को अमरावती में 43,000 करोड़ रुपये की लागत वाले अमरावती पुनर्निर्माण कार्यों का शुभारंभ करेंगे.

प्रधानमंत्री के दौरे के लिए किए जा रहे प्रबंधों की समीक्षा करते हुए मंत्री ने विश्वास जताया कि तीन साल में ग्रीनफील्ड राजधानी शहर का निर्माण हो जाएगा.

नारायण ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, "प्रधानमंत्री 43,000 करोड़ रुपये की लागत वाले कार्यों (अमरावती पुनर्निर्माण) का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री अमरावती का फिर से शुभारंभ करेंगे."

4:27 PM(एक दिन पहले)

पाकिस्तान के साथ व्यापार बंद करने का निर्णय

Posted by :- prachi

अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (कैट) के राष्ट्रीय मंत्री एवं अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर ठक्कर ने कहा कि पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर पाकिस्तान प्रेरित आतंकवादियों द्वारा किए गए जघन्य हमले, जिसने मानवता को भी झकझोर दिया, के विरोध में अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (कैट) ने पाकिस्तान के साथ व्यापार बंद करने का निर्णय लिया है.
 

4:11 PM(एक दिन पहले)

स्कॉर्पियो से हुई गाय की चोरी, CCTV में कैद हुई पूरी घटना, तस्वीरें देख लोग हैरान

Posted by :- prachi

अब तक आपने लोगों को कीमती गहने और पैसे चुराते हुए सीसीटीवी फुटेज में देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी किसी को गाय चोरी करते देखा है और वो भी स्कॉर्पियो से? शायद नहीं. आज हम आपको जामताड़ा में हुई एक ऐसी घटना की लाइव तस्वीरें दिखाएंगे जिसमें एक स्कॉर्पियो में 2 चोर आते हैं और सड़क किनारे बैठी एक गाय को स्कॉर्पियो में लेकर भाग जाते हैं. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. ये मामला जामताड़ा जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र का है. गाय के मालिक विनोद यादव ने फतेहपुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें अज्ञात चोरों पर उसकी गाय चोरी करने का आरोप लगाया गया है और गाय की अनुमानित कीमत 25 हजार रुपये है. अब इस मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों का पता लगाने में जुट गई है.

3:11 PM(2 दिन पहले)

हकृवि में 16वें केन्द्रीय वित्त आयोग ने किया दौरा व विश्वविद्यालय के बारे में ली जानकारियां

Posted by :- prachi

16वें केंद्रीय वित्त आयोग की टीम ने मंगलवार को चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय स्थित सूक्ष्म प्रवर्धन एवं डबल हैप्लोड प्रयोगशाला केंद्र और डॉ. मंगल सेन कृषि विज्ञान संग्रहालय का दौरा किया. केंद्रीय वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगड़िया व टीम के अन्य सदस्यों ने उक्त स्थलों के निरीक्षण के दौरान विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा अनुसंधान, प्रौद्योगिकी, विस्तार व अन्य क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी हासिल की. ​​इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज, केंद्रीय वित्त आयोग के सदस्य एनी जॉर्ज मैथ्यू, डॉ. मनोज पांडा, डॉ. सौम्य कांति घोष, सचिव ऋत्विक पांडे, संयुक्त सचिव के.के. मिश्रा, अध्यक्ष के निजी सचिव (संयुक्त निदेशक) कुमार विवेक, संयुक्त निदेशक दविंदर चोढ़ा, उप निदेशक रोहित गुट्टे, ओएसडी अभिषेक नंदन, सहायक निदेशक भबेश हजारिका व आरुषि गुप्ता, मंडलायुक्त ए. श्रीनिवास, उपायुक्त अनीश यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. काम्बोज ने बताया कि 16वें वित्त आयोग की टीम ने विश्वविद्यालय में अनुसंधान, अध्यापन, प्रसार सहित की जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से चर्चा की. टीम ने किसानों को उपलब्ध करवाई जा रही गुणवत्तापूर्ण पौध सामग्री की भी सराहना की. उन्होंने बताया कि प्रदेश में खाद्यान्न उत्पादन बढ़ाने तथा किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से वैज्ञानिकों द्वारा उच्च गुणवत्ता वाली उन्नत किस्में विकसित की गई हैं, जो न केवल प्रदेश बल्कि देश के किसानों में काफी लोकप्रिय हैं. विश्वविद्यालय द्वारा फसलों की 20 हजार क्विंटल उन्नत किस्में तैयार कर किसानों को उपलब्ध करवाई जा रही हैं, जिससे प्रदेश के खाद्यान्न उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ किसानों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा. विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न समझौते किए हैं तथा अनेक विद्यार्थियों को प्रशिक्षण भी प्रदान किया है.

2:53 PM(2 दिन पहले)

आज दिल्ली जल बोर्ड की अहम बैठक, बड़े फैसले ले सकती है सरकार

Posted by :- Ravi Singh

3 बजे दिल्ली जल बोर्ड की अहम बैठक.
सरकार बनने के बाद पहली बैठक.
जल मंत्री परवेश वर्मा भी बैठक में होंगे.
पानी को लेकर कुछ अहम फैसले हो सकते हैं. (सुशांत मेहरा का इनपुट)

2:42 PM(2 दिन पहले)

1 और 2 मई को बिहार के सभी जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी

Posted by :- prachi

अप्रैल महीना समाप्ति की ओर है, और इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. विभाग ने अपने साप्ताहिक पूर्वानुमान में बताया है कि मई महीने में भी बारिश होने की संभावना है. रिपोर्ट के अनुसार, 1 और 2 मई को बिहार के सभी जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके अतिरिक्त, 3 मई को उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व बिहार के जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, 4 मई को उत्तर-पश्चिम बिहार, उत्तर-मध्य बिहार और उत्तर-पूर्व बिहार के जिलों में भी वर्षा को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है. 5 मई को उत्तर-पूर्व बिहार और दक्षिण-पूर्व बिहार में बारिश की संभावना बताई गई है.

2:15 PM(2 दिन पहले)

बिजनौर में युवक की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या से सनसनी

Posted by :- Ravi Singh

यूपी के बिजनौर के गांव रामपुर आशा में बीती शाम जब किसान खेत पर काम कर रहे थे तो उन्हें पड़ोस के खेत से कई गोली चलने की आवाज आई. उन्होंने गोली चलने की सूचना तुरंत पुलिस को दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उसने देखा कि खेत में एक युवक लहूलुहान हालत में पड़ा है जिस पर गोलियां के निशान लगे थे. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए लेकिन देर शाम तक युवक की पहचान नहीं हो पाई थी. पुलिस को सूचना देने वाले किसानों ने बताया था कि एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग आए थे लेकिन फायरिंग के बाद मोटरसाइकिल पर दो लोग वापस जाते हुए दिखाई दिए. इसके बाद पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सवेरे युवक की पहचान किरतपुर के मोहल्ला अंसारियां निवासी मोहम्मद फारूक के रूप में हुई है. 

1:58 PM(2 दिन पहले)

जालंध में दूध से भरा कंटेनर पलटा, चालक को छोड़कर कैन भरने में व्यस्त हुए लोग

Posted by :- prachi

फिल्लौर के पास सिस्क लेन पर दूध से भरा कंटेनर पलट गया. मिली जानकारी के अनुसार दूध से भरा कंटेनर पी बी 03 ए वाई 2089, बटाला से दूध लेकर अंबाला की ओर जा रहा था. इस दौरान आरसी प्लाजा के पास कंटेनर पलट गया. घटना में चालक बुरी तरह घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम मौके पर पहुंची और घायल चालक को थाना प्रभारी जसविंदर सिंह व नीरज कुमार की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दूध कंटेनर से बाहर आकर बहने लगा. घटना के दौरान लोगों में दूध भरकर ले जाने की होड़ मच गई. इस दौरान कुछ लोग चालक को बचाने की बजाय दूध इकट्ठा करके के लिए दौड़े. जिसके बाद लोग अपने घरों में ड्रम और कैन में भरकर ले जाते दिखे. बलवंत सिंह ने कहा कि वह बटाले से अंबाला जा रहा था. इस दौरान रात की गाड़ी चलाकर वह आ रहा था और बाइक चालक ने ब्रेक मार दी, उसे बचाने के दौरान फुटपाथ पर कंटेनर चढ़ गया और पलट गया. कंटेनर में 23 से 24 हजार लीटर दूध भरा हुआ था. घटना में वह घायल हो गया और उसे सड़क सुरक्षा फोर्स उपचार के लिए अस्पताल लेकर आई.

1:35 PM(2 दिन पहले)

महाराष्ट्र में भीषण गर्मी का कहर

Posted by :- prachi

महाराष्ट्र में भीषण गर्मी जारी है, राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 1 मार्च से राज्य में हीटस्ट्रोक के 70 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें नागपुर जिले से तीन संदिग्ध मौतें हुई हैं. विदर्भ क्षेत्र का यवतमाल जिला सबसे अधिक प्रभावित हुआ है, जहां 11 मामले सामने आए हैं, जो राज्य में सबसे अधिक है. महत्वपूर्ण संख्या वाले अन्य जिलों में बुलढाणा (9), नागपुर (8), गढ़चिरौली (5), जालना (5), परभणी (5), धुले (4) और पालघर (3) शामिल हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बढ़ते तापमान और सार्वजनिक स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव को लेकर चिंता जताई है. बढ़ती गर्मी के कारण थकान, चक्कर आना, गला सूखना, सिरदर्द, पेशाब कम आना और शुष्क त्वचा जैसे लक्षणों में वृद्धि हुई है. बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं, खराब स्वास्थ्य स्थितियों वाले लोगों सहित कमजोर समूह विशेष रूप से जोखिम में हैं.

1:23 PM(2 दिन पहले)

बिहार के कई इलाकों में गर्मी से लोगों को मिली राहत

Posted by :- prachi

बिहार के कई इलाकों में दो दिनों से हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आई है. इसी में एक मुजफ्फरपुर भी है जहां लीची की खेती बड़े पैमाने पर होती है. यह बारिश लीची के लिए काफी फायदेमंद है. इससे फल का साइज़ और मिठास दोनों बढ़ेगा. 15 से बीस दिनों में बाजार में लीची आ जाएगी. उससे पहले हुई इस बारिश से बहुत फायदा मिलेगा. बारिश से किसान और व्यापारी दोनों खुश हैं.

12:51 PM(2 दिन पहले)

धान की जगह सूरजमुखी की खेती को बढ़ावा

Posted by :- prachi

सरकार देश के कई राज्यों में सूरजमुखी की खेती को फिर से जिंदा करना चाहती है. इन राज्यों में कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पंजाब और हरियाणा शामिल हैं. तिलहन की इस फसल को इन राज्यों में रबी के तौर पर बोया जाएगा. इन राज्यों में रबी धान की जगह सूरजमुखी की खेती को बढ़ावा देने की तैयारी है. राष्ट्रीय तिलहन मिशन के तौर पर इस साल तकरीबन एक दशक बाद बिहार, छ्त्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में बड़े पैमाने पर इसकी खेती की गई है.

12:16 PM(2 दिन पहले)

नायडू ने किसानों को किया आमंत्रित

Posted by :- prachi

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने ग्रीनफील्ड कैपिटल सिटी के निर्माण के लिए अपनी जमीन देने वाले किसानों को 2 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में होने वाले भूमिपूजन समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. सोमवार को गुंटूर जिले में अपने उंडावल्ली आवास पर किसानों से मुलाकात करते हुए सीएम ने आगामी कार्यक्रम को राज्य के इतिहास में एक "महत्वपूर्ण मोड़" बताया. नायडू ने कहा, "नायडू ने राजधानी क्षेत्र के किसानों को अमरावती निर्माण कार्यों को फिर से शुरू करने के समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया... उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि किसानों के बलिदान के कारण ही आज विश्व स्तरीय राजधानी का निर्माण हो रहा है और उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य के लोग किसानों की सद्भावना को हमेशा याद रखेंगे."

11:10 AM(2 दिन पहले)

नरेश टिकैत ने की चार-धाम यात्रा बंद करने की अपील

Posted by :- prachi

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत का एक बड़ा बयान सामने आया है. जिसमें वह मीडिया से बात करते हुए कह रहे हैं कि सुरक्षा की दृष्टि से चार धाम यात्रा को तुरंत बंद कर देना चाहिए क्योंकि इन यात्रा को बंद करने के बाद नरेश टिकैत का मानना है कि उन लोगों को भी यह पता चल जाएगा कि उनकी आमदनी में हमारी इस चार धाम यात्रा का कितना योगदान है.

9:58 AM(2 दिन पहले)

धान की बुआई इस साल हुई बढ़त

Posted by :- prachi

केंद्रीय कृषि, किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नई दिल्ली स्थित कृषि भवन में देश में खेती-किसानी की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा की. इसके साथ ही उन्होंने अलग-अलग बैठकों में भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (नेफेड) तथा राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड (एनएचबी) के कामकाज की भी समीक्षा की और किसानों के हित में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को अधिकारियों ने बैठक में बताया कि ग्रीष्मकालीन बुआई के मौसम के लिए 27 अप्रैल 2025 तक धान की बुआई में पिछले वर्ष की तुलना में 4.03 लाख हेक्टेयर की वृद्धि दर्ज की गई है, जो 27.64 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 31.67 लाख हेक्टेयर हो गई है. मूंग और उड़द के रकबे में भी क्रमशः 3.13 लाख हेक्टेयर और 0.43 लाख हेक्टेयर की वृद्धि हुई है (25 अप्रैल 2025 तक). 

9:54 AM(2 दिन पहले)

बिहार के कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी

Posted by :- prachi

बिहार में जारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने वैशाली जमुई बांका, सारन, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा और लखीसराय के जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही इस बारिश के दौरान किसानों को और आम लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने का भी सूचना जारी किया है.

8:57 AM(2 दिन पहले)

सूरजमुखी की खेती कर कमा रहे अच्छा मुनाफा

Posted by :- prachi

सूरजमुखी जैसी गैर-परंपरागत फसलें आज किसानों की आर्थिक समृद्धि का नया आधार बन रही हैं. छत्तीसगढ़ के शक्ति जिले के घुईचुंवा गांव के किसान श्री रामायण मान्यवर जी ने सूरजमुखी की खेती अपनाकर यह साबित कर दिया है कि फसल विविधीकरण, नवाचार और दृढ़ संकल्प से खेती को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जा सकता है. सूरजमुखी की खेती ने उनकी आय को कई गुना बढ़ा दिया है, जिससे वे न केवल आर्थिक रूप से सशक्त हुए हैं, बल्कि अन्य किसानों के लिए प्रेरणास्रोत भी बने हैं.

8:54 AM(2 दिन पहले)

उपमुख्यमंत्री-सह-कृषि मंत्री ने किया औचक निरीक्षण

Posted by :- prachi

उपमुख्यमंत्री-सह-कृषि मंत्री ने समस्तीपुर सदर प्रखंड में गरम मूंग और उड़द बीज वितरण कार्यक्रम का औचक निरीक्षण किया और वितरण प्रक्रिया की पारदर्शिता और प्रभावशीलता पर किसानों से सीधे संवाद किया.