Advertisement

Agriculture News: पंजाब-हरि‍याणा जल विवाद: सीएम मान ने नायब सिंह सैनी को लिखा पत्र

क‍िसान तक Noida | Apr 30, 2025, 7:13 PM IST

भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी ने बताया है कि विभ‍िन्‍न राज्‍यों में लू (हीटवेव) चलने की संभावना है, जबकि कई राज्‍यों में एक बार फिर बेमौसम बारिश, आंधी-तूफान, वज्रपात, ओलावृष्टि की आशंका है. यहां मौसम की खबरों के लाइव अपडेट्स के अलावा किसान (Farmers), खेती (Agriculture), PM Kisan Samman Nidhi Scheme, किसान आंदोलन (Farmers Protest), एमएसपी की लीगल गारंटी मांग (MSP Legal Guarantee), पशुपालन, (Animal Husbandry), कृषि तकनीक (Agriculture Technology), खाद (Fertilizer), बीज (Seeds), सरकारी योजनाएं (Government Schemes), फसलें (Crops) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं.

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वाेत्‍तर के कई राज्‍यों में आंधी और बिजली के साथ बारिश और तेज तूफानी हवाएं चलने की संभावना है. उत्तर-पश्चिम भारत और मध्‍य भारत के कई हिस्‍सों में लू की चेतावनी जारी की गई है. मौसम की खबर के अलावा किसान आंदोलन की बात करें तो किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अपना अनशन खत्‍म कर दिया है. उन्‍होंने कहा कि वह अनशन खत्‍म कर रहे हैं, लेकिन विरोध जारी रहेगा. मालूम हो कि 4 मई को दोनों मोर्चों की केंद्र के साथ बातचीत होनी है.

7:11 PM(3 घंटे पहले)

दिल्ली सरकार SMILE योजना के तहत बेघरों और भिखारियों का पुनर्वास करेगी

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: बुधवार को जारी एक बयान में कहा गया कि दिल्ली सरकार गैर सरकारी संगठनों की मदद से बेघर बच्चों सहित भिखारियों का पुनर्वास करेगी और उन्हें कौशल विकास प्रशिक्षण, स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं और शिक्षा प्रदान करेगी. समाज कल्याण विभाग ने SMILE योजना (आजीविका और उद्यम के लिए हाशिए पर पड़े व्यक्तियों के लिए सहायता) के कार्यान्वयन के लिए गैर सरकारी संगठनों और अन्य इच्छुक संगठनों से रुचि की अभिव्यक्ति (ईओआई) के लिए एक कॉल जारी किया है, जो भिखारियों के व्यापक पुनर्वास पर केंद्रित है. बयान में कहा गया है कि विभाग ने संगठनों को 13 मई तक अपने प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. (पीटीआई)

6:39 PM(3 घंटे पहले)

पंजाब-हरि‍याणा जल विवाद: सीएम मान ने नायब सिंह सैनी को लिखा पत्र

Posted by :- Prateek

पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हरियाणा CM नायब सैनी को पत्र लिखकर कहा कि पंजाब के पास हरियाणा को देने के लिए अतिरिक्त पानी नहीं है.

बीजेपी पंजाब के साथ धोखा कर रही है - मान

बीजेपी पंजाबियों के साथ षड्यंत्र कर रही है- मान

बीजेपी ज़बरदस्ती पंजाब के पानी पर डाका डालना चाहती है- सीएम मान

मैं किसी हालत में पंजाब के लोगों के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा - CM मान

6:22 PM(4 घंटे पहले)

मार्च में कृषि क्षेत्र को क्रेडिट ग्रोथ धीमी होकर 10.4 प्रतिशत पर आई: आरबीआई डेटा

Posted by :- Prateek

बुधवार को जारी आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, 21 मार्च को समाप्त पखवाड़े के लिए कृषि क्षेत्र को बैंक ऋण वृद्धि दर साल-दर-साल धीमी होकर 10.4 प्रतिशत हो गई, जबकि उद्योग को अग्रिम राशि 8 प्रतिशत पर स्थिर रही. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 41 चुनिंदा वाणिज्यिक बैंकों से एकत्रित बैंक ऋण की क्षेत्रीय तैनाती पर डेटा जारी किया है, जो सभी बैंकों द्वारा लगाए गए कुल गैर-खाद्य ऋण का लगभग 95 प्रतिशत है. 21 मार्च, 2025 को समाप्त पखवाड़े तक कृषि और संबद्ध गतिविधियों के लिए ऋण में 10.4 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि पिछले वर्ष इसी पखवाड़े में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी. (पीटीआई)
 

6:15 PM(4 घंटे पहले)

शिवराज सिंह चौहान आज शाम को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस को करेंगे संबोधि‍त

Posted by :- Prateek

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 30 अप्रैल, शाम 7:30 बजे मध्य प्रदेश भाजपा प्रदेश कार्यालय, भोपाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. वे गन्‍ने का FRP बढ़ाने समेत अन्‍य मुद्दों पर सवालों के जवाब दे सकते हैं.

5:45 PM(4 घंटे पहले)

महाराष्ट्र के बीजेपी मंत्री विखे पाटिल और 53 अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का केस, किसानों से जुड़ा है मामला

Posted by :- Prateek

पुणे: (30 अप्रैल) महाराष्ट्र के बीजेपी मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल और एक चीनी मिल के निदेशकों सहित 53 अन्य के खिलाफ फर्जी दस्तावेजों का उपयोग करके किसानों के नाम पर लगभग 9 करोड़ रुपये का लोन हासिल करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि राहता की एक अदालत के निर्देश के बाद सोमवार को अहिल्यानगर जिले के लोनी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया. आरोपियों में पद्मश्री विखे पाटिल सहकारी कारखाना (सहकारी चीनी मिल) के तत्कालीन अध्यक्ष और निदेशकों के साथ-साथ यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी भी शामिल हैं. (पीटीआई)

5:37 PM(4 घंटे पहले)

पंचायतों से कलेक्टर रेट पर ज़मीन खरीदकर भूमि बैंक बनाएं :  राव नरबीर सिंह

Posted by :- Ravi Singh

हरियाणा के पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने आज विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वर्ष  2025 - 26 के लिए प्रस्तावित और आने वाले समय में किए जाने वाले पौधारोपण की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अधिकतम पौधे लगाने के बजाय पहले से लगाए गए पौधों और पेड़ों को बचाने, सींचने और पोषण पर ध्यान दिया जाना चाहिए.

कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश की जिन पंचायतों के पास सौ एकड़ से अधिक ज़मीन है उनसे कलेक्टर रेट पर ज़मीन खरीद कर उससे भूमि बैंक्स निर्मित करने के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया जाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश की नर्सरियों में पौधों के पोषण और उसके स्वास्थ्य पर ध्यान देना बहुत ज़रूरी है ताकि भविष्य में वह एक फल - फूलदार - पत्तेदार पौधा या वृक्ष बनें.      

5:01 PM(5 घंटे पहले)

सरकारी योजना की सब्सिडी दिलाने के नाम पर मांगी थी रिश्वत

Posted by :- prachi

यूपी में सरकार लोगों को बेरोजगार और रोजगार देने के लिए योजनाओं में सब्सिडी दे रही है, लेकिन बांदा के पशुपालन विभाग कार्यालय में बिना रिश्वत के कोई भी काम कराना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है. इसी क्रम में एक व्यक्ति ने बकरी पालन के लिए आवेदन किया था, उसे सरकार से सब्सिडी मिलनी थी, लेकिन विभाग के ईमानदार क्लर्क ने काम के बदले रिश्वत की मांग की, जिसे पीड़ित पूरा नहीं कर पाया, उसने भ्रष्टाचार निवारण संगठन विभाग में लिखित शिकायत की, आज टीम ने रिश्वतखोर क्लर्क को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया, टीम उसे गिरफ्तार कर सीधे थाने ले गई, जहां उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

4:40 PM(5 घंटे पहले)

गन्ने का उचित एवं लाभकारी मूल्य 2025

Posted by :- prachi

प्रत्येक चीनी सीज़न में, केंद्र सरकार कृषि लागत और मूल्य आयोग (सीएसीपी) की सिफारिशों के आधार पर गन्ने की एफआरपी तय करती है.

एफआरपी बेंचमार्क मूल्य है जिसके नीचे कोई भी चीनी मिल किसानों से गन्ना नहीं खरीद सकती है.

एफआरपी की वास्तविक गणना सभी प्रमुख गन्ना उत्पादक राज्यों की उत्पादन लागत के आधार पर की जाती है.

गन्ने की एफआरपी गन्ना (नियंत्रण) आदेश, 1966 के तहत तय की जाती है.

3:38 PM(6 घंटे पहले)

सूअर पालन की ट्रेनिंग समाप्त, 40 किसानों ने लिया प्रशिक्षण

Posted by :- prachi

गुरु अंगद देव पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, लुधियाना ने पांच दिवसीय सूअर पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया. इस कार्यक्रम में पंजाब और हरियाणा के विभिन्न जिलों से आए 40 प्रशिक्षुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.

विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. आर.एस. ग्रेवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय पशुपालकों और व्यवसायों की आर्थिक उन्नति, स्थिरता और कल्याण के लिए समर्पित है और इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि सूअर पालन अपने तेजी से विकास और लाभ देने के कारण किसानों के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है और विश्वविद्यालय उन्हें वैज्ञानिक आधार पर सूअर पालन शुरू करने के लिए आवश्यक सभी जानकारी और मार्गदर्शन दे रहा है.

2:49 PM(7 घंटे पहले)

51 लाख किसानों को बांटे गए 1,025 करोड़ रुपये

Posted by :- prachi

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बुधवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर आयोजित किसान दिवस के दौरान मुख्यमंत्री किसान सहायता योजना के तहत 51 लाख किसानों को 1,025 करोड़ रुपये वितरित किए. ओडिशा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (ओयूएटी) फार्म में आयोजित समारोह में माझी के साथ उपमुख्यमंत्री केवी सिंह देव ने बटन दबाकर डीबीटी सुविधा के माध्यम से किसानों के बैंक खातों में 2,000 रुपये की वित्तीय सहायता जमा की.

2:24 PM(8 घंटे पहले)

पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश बाढ़ और भूस्खलन

Posted by :- prachi

पिछले हफ़्ते जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भारी बारिश और आंधी के बाद अचानक बाढ़ और भूस्खलन ने कहर बरपाया. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में भी भारी बारिश दर्ज की गई, जिससे महीने की शुरुआत में अचानक बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं हुईं. मौसम विज्ञानियों के अनुसार, लगातार पश्चिमी विक्षोभ (WD) के आने से पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश हुई है. दूसरी ओर, नियमित अंतराल पर इन प्रणालियों के आने से उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में अब तक लंबे समय तक चलने वाली गर्मी की लहरें दूर रही हैं.

1:51 PM(8 घंटे पहले)

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला करेंगे गर्मी के मौसम की तैयारियों की समीक्षा

Posted by :- prachi

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को जम्मू संभाग में आगामी गर्मी के मौसम की तैयारियों की समीक्षा की. आपात स्थितियों में प्रतिक्रिया समय को कम करने के महत्व पर जोर देते हुए अब्दुल्ला ने मजबूत अंतर-विभागीय समन्वय की आवश्यकता पर प्रकाश डाला. बैठक में अब्दुल्ला ने विभिन्न विभागों की तैयारियों का आकलन किया और मौसम संबंधी मुद्दों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए कर्मियों और मशीनरी की सक्रिय तत्परता पर जोर दिया. अब्दुल्ला ने कहा, "सभी संबंधित विभागों के बीच समन्वय महत्वपूर्ण है."

1:08 PM(9 घंटे पहले)

उत्तराखंड के कुछ जिलों में खराब मौसम को लेकर अलर्ट जारी

Posted by :- prachi

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने उत्तराखंड के कुछ जिलों उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और टिहरी गढ़वाल – के लिए 29 अप्रैल से 3 मई 2025 तक के लिए मौसम अलर्ट जारी किया है. इन क्षेत्रों में गरज और चमक के साथ आंधी तथा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने की संभावना है. इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है और सामान्य से कम बना रह सकता है.

बिजली गिरने से इंसानों और पशुओं को खतरा हो सकता है, खासकर अलग-थलग स्थानों पर. तेज़ हवाएं कच्चे घरों और कमजोर निर्माणों को नुकसान पहुंचा सकती हैं. लोगों को सलाह दी गई है कि वे आंधी-तूफान के समय घर के अंदर ही रहें, खिड़कियां और दरवाज़े बंद रखें और बिजली से चलने वाले उपकरणों से दूरी बनाएं. यदि खेत में फसल कट चुकी है तो उसे सुरक्षित स्थान पर रख लें.

लोगों को पेड़ों के नीचे खड़े होने और खुले स्थानों में वाहन पार्क करने से बचने की सलाह दी गई है. सभी से आग्रह किया गया है कि वे मजबूत और सुरक्षित इमारतों में शरण लें. राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन को आवश्यक सतर्कता और सुरक्षा उपाय अपनाने के निर्देश दिए गए हैं.

12:29 PM(10 घंटे पहले)

गन्ने का एफआरपी बढ़ा सकती है सरकार, सीसीईए की बैठक में फैसला संभव

Posted by :- Ravi Singh

सीसीईए में आज किसानों के लिए बड़ा फैसला लिया जा सकता है.

आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) की आज होने वाली बैठक में गन्ने का उचित एवं लाभकारी मूल्य (एफआरपी) तय करने पर फैसला लिया जा सकता है. यह दर 2025-26 सीजन (अक्टूबर से सितंबर) के लिए तय की जाएगी.

एफआरपी वह न्यूनतम सरकारी मूल्य है जो गन्ना किसानों को चीनी मिलों से मिलने की गारंटी होती है, चाहे मिलों को चीनी से कितना भी राजस्व क्यों न मिले.

फिलहाल 10.25% रिकवरी पर गन्ने का एफआरपी ₹340 प्रति क्विंटल तय है. माना जा रहा है कि इस बैठक में गन्ना किसानों को राहत देने के उद्देश्य से एफआरपी में बढ़ोतरी की जा सकती है.(ऐश्वर्या पालीवाल का इनपुट)

10:36 AM(11 घंटे पहले)

उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी

Posted by :- prachi

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने उत्तराखंड के कुछ जिलों – उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और टिहरी गढ़वाल – के लिए 29 अप्रैल से 3 मई 2025 तक के लिए मौसम अलर्ट जारी किया है. इन क्षेत्रों में गरज और चमक के साथ आंधी तथा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने की संभावना है. इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है और सामान्य से कम बना रह सकता है. बिजली गिरने से इंसानों और पशुओं को खतरा हो सकता है, खासकर अलग-थलग स्थानों पर. तेज़ हवाएं कच्चे घरों और कमजोर निर्माणों को नुकसान पहुंचा सकती हैं. लोगों को सलाह दी गई है कि वे आंधी-तूफान के समय घर के अंदर ही रहें, खिड़कियां और दरवाज़े बंद रखें और बिजली से चलने वाले उपकरणों से दूरी बनाएं. यदि खेत में फसल कट चुकी है तो उसे सुरक्षित स्थान पर रख लें. लोगों को पेड़ों के नीचे खड़े होने और खुले स्थानों में वाहन पार्क करने से बचने की सलाह दी गई है. सभी से आग्रह किया गया है कि वे मजबूत और सुरक्षित इमारतों में शरण लें. राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन को आवश्यक सतर्कता और सुरक्षा उपाय अपनाने के निर्देश दिए गए हैं.

10:28 AM(12 घंटे पहले)

पराली जलाने वाले किसानों को नहीं मिलेगी किसान सम्मान निधि सहायता

Posted by :- prachi

मध्य प्रदेश कैबिनेट ने पराली जलाने वाले किसानों को किसान सम्मान निधि योजना के तहत दी जाने वाली वित्तीय सहायता एक साल के लिए निलंबित करने को मंजूरी दे दी है. यह जानकारी एक मंत्री ने दी है. कैबिनेट ने यह भी निर्णय लिया है कि ऐसे किसानों की उपज एक साल तक न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर नहीं खरीदी जाएगी.

9:52 AM(12 घंटे पहले)

पानी को लेकर भगवंत मान को नायब सैनी आमने-सामने

Posted by :- prachi

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 29 अप्रैल को एक बयान में बताया कि उन्होंने 26 अप्रैल को खुद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को फोन करके बीबीएमबी (भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड) की तकनीकी समिति के निर्णय की जानकारी दी थी. इस निर्णय के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान को पानी का वितरण सुनिश्चित किया जाना था, लेकिन पंजाब के अधिकारियों ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा कि भगवंत मान ने उन्हें आश्वासन दिया था कि अगले दिन तक पानी छोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, लेकिन 27 अप्रैल दोपहर तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. न केवल हरियाणा के अधिकारियों के फोन कॉल अनसुने किए गए, बल्कि इस मामले में कोई स्पष्ट बात भी नहीं हुआ.

9:15 AM(13 घंटे पहले)

IAS दीपक कुमार होंगे नये कृषि उत्पादन आयुक्त!

Posted by :- prachi

सूत्रों के हवाले से IAS दीपक कुमार होंगे नये कृषि उत्पादन आयुक्त.

8:39 AM(13 घंटे पहले)

देश की राजधानी में बदलेगा मौसम का हाल

Posted by :- prachi

दिल्ली-एनसीआर में मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल रहा है. दिल्ली में आज और कल यानी 30 अप्रैल को आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि 2 और 3 मई को मौसम करवट लेगा. मौसम विभाग (IMD) ने येलो अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि इन दो दिनों में तेज आंधी, बिजली कड़कने और बारिश की संभावना है. दिल्ली से सटे फरीदाबाद और गुरुग्राम में लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. फरीदाबाद में 5 मई तक मौसम साफ रहेगा, हालांकि बीच-बीच में हल्के बादल जरूर छा सकते हैं. गुरुग्राम का हाल भी कुछ ऐसा ही रहेगा, जहां 5 मई तक बारिश की कोई संभावना नहीं है.

8:23 AM(14 घंटे पहले)

मदर डेयरी ने बधाई दूध की कीमतें 2 रुपये प्रति लीटर तक

Posted by :- prachi

मदर डेयरी ने दूध की कीमतें 2 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा दी है. ये कीमतें विभि‍न्न पैकों पर बुधवार 30 अप्रैल यानी आज से लागू होगी. मदर डेयर ने मंगलवार देर रात कीमतों में बढ़ोतरी की जानकारी दी. नई कीमतें दिल्ली-एनसीआर, उत्‍तर प्रदेश, हरियाणा और उत्‍तराखंड के बाजाराें में लागू होंगी. मदर डेयरी ने बयान जारी कर कहा कि उसने अपने तरल दूध के उपभोक्ता मूल्य में 30 अप्रैल, 2025 से 2 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की है. इसके पीछे कारण बताते हुए कंपनी ने कहा कि उनकी खरीद लागत में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है, इसलिए उपभोक्‍ता मूल्‍य बढ़ाना जरूरी हो गया था.