उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनामी बनाने की दिशा में योगी सरकार प्रयासरत है. प्रदेश की अर्थव्यवस्था में कृषि क्षेत्र का सबसे बड़ा योगदान है.कृषि विभाग में लंबे समय से वरिष्ठ प्राविधिक सहायकों के पद खाली थे.आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 431 वरिष्ठ प्राविधिक सहायकों को नियुक्ति पत्र सौंपा है .मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश का लोक सेवा आयोग 5 वर्ष पहले बदनाम केंद्र बन गया था लेकिन अब प्रदेश के युवाओं के साथ धोखा नहीं हो रहा है .उत्तर प्रदेश के कृषि विभाग में चयनित हुए वरिष्ठ प्राविधिक सहायकों की नियुक्ति से किसानों को बड़ी मदद मिलेगी.कृषि क्षेत्र में बढ़ती हुई आबादी को तकनीकी मदद और उनकी आय बढ़ाने के लिए प्राविधिक सहायक मददगार साबित होंगे.वहीं उत्तर प्रदेश के किसानों के साथ-साथ कृषि विभाग को भी अधिनस्थ कृषि सेवा चयन बोर्ड के द्वारा चयनित 431 वरिष्ठ प्राविधिक सहायकों की मदद से काफी मदद मिलेगी.
उत्तर प्रदेश कृषि विभाग युवाओं के साथ-साथ किसानों के लिए संभावनाओं वाला क्षेत्र बन गया है.प्रदेश की अर्थव्यवस्था के प्रगति के लिए अभी भी कृषि में संभावनाएं बहुत है.इस दृष्टि से किसानों को कृषि क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं.विगत कुछ वर्षों में किसानों को नई तकनीकी ,प्रमाणित बीजों और युवा किसानों की मदद से उत्पादन क्षमता बढ़ाने में मदद मिली है .वहीं उत्तर प्रदेश खाद्यान्न उत्पादन में पूरी दुनिया का पेट भरने की क्षमता में अग्रणी साबित हो रहा है.
उत्तर प्रदेश के विकास में कृषि क्षेत्र का सबसे बड़ा योगदान है.मृदा हेल्थ कार्ड, पीएम फसल बीमा, पीएम कृषि सिंचाई योजना, ड्रॉप मोर क्रॉप, हर खेत को पानी जैसी योजनाएं केंद्र के द्वारा संचालित है.वही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से यूपी के सर्वाधिक 2.54 करोड़ किसान लाभान्वित हो रहे हैं.इसके साथ ही पीएम कृषि सिंचाई योजना से उत्तर प्रदेश के 2200000 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई की अतिरिक्त सुविधा मिल रही है.वही उत्तर प्रदेश में कृषि क्षेत्र में असीमित संभावनाओं को देखते हुए प्रदेश सरकार भी पूरी तरीके से किसानों के साथ खड़ी है.
उत्तर प्रदेश में आज कृषि विभाग में नियुक्ति पत्र देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहाँ कि 2017 से पहले किसानों को बिजली नहीं मिलती थी.वहीं निजी ट्यूबेल से किसानों को सिंचाई करनी पड़ती थी जिसके चलते उनकी फसल लागत बढ़ रही थी.वहीं अब सोलर पंप लगाकर किसानों को नि:शुल्क बिजली उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है.उत्तर प्रदेश में 30000 किसानों को सोलर पंप उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य तेजी से हो रहा है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today