Wheat Price: देश में बंपर गेहूं उत्पादन का अनुमान, सरकारी आंकड़े जारी, जानें मंडियों में क्या है भाव

Wheat Price: देश में बंपर गेहूं उत्पादन का अनुमान, सरकारी आंकड़े जारी, जानें मंडियों में क्या है भाव

हरियाणा भर के ट्रांसपोर्टर गेहूं उठान के लिए टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने से कतरा रहे हैं. इसके लिए वे राज्य सरकार द्वारा 2025-26 के लिए लाई गई नीति में बदलाव का हवाला दे रहे हैं. टेंडर के लिए आवेदन करने से इंकार करने से खरीद कार्य में देरी की आशंका जताई जा रही है.

Advertisement
देश में बंपर गेहूं उत्पादन का अनुमान, सरकारी आंकड़े जारी, जानें मंडियों में क्या है भावगेहूं का मंडी भाव

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी प्रमुख फसलों के उत्पादन के दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार, भारत का गेहूं उत्पादन 2024-25 के दौरान 1150 लाख टन के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचने का अनुमान है, जो 2023-24 के दौरान उगाए गए 1130 लाख टन की तुलना में लगभग 2 प्रतिशत अधिक है. 2022-23 में गेहूं उत्पादन के आंकड़े 1100 लाख टन और 2021-22 में 1070 लाख टन रहे. रिकॉर्ड गेहूं उत्पादन का अनुमान महत्वपूर्ण है क्योंकि सरकार ने आगामी रबी मार्केटिंग सीजन (2025-26) के दौरान 310 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य रखा है.

ऐसे में देखना होगा कि गेहूं की खरीद और उसके भाव पर क्या असर होगा. इस संदर्भ में आइए जानते हैं कि देश की अलग-अलग मंडियों में गेहूं का भाव क्या चल रहा है.

हरियाणा मंडी में गेहूं का भाव

मंडी का नाम न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
अटेली 2480 2500 2500

मध्य प्रदेश मंडी में गेहूं का भाव

मंडी का नाम न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
अगर 2225 2521 2521
अजयगढ़ 2620 2630 2630
अंजाद 2530 2580 2580
अनूपपुर 2600 2600 2600
अशोकनगर 2525 3400 3400
बड़ामलहेरा 2700 2700 2700
बड़नगर 2482 2590 2590
बदनावर 2505 2580 2565
बडोद 1850 2499 2000
बड़वानी 2600 2600 2600
बागली 2660 2660 2660

महाराष्ट्र मंडी में गेहूं का भाव

मंडी का नाम न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
अकोला 2405 3200 2800
अमरावती 2850 3050 2950
अम्बाड़ 2421 2790 2650
औरद शाहजानी 2475 2520 2497
बीड 2600 2900 2700
छत्रपति संभाजीनगर 2450 2841 2646
देउलगांव राजा 2400 2850 2600
धाराशिव 2611 2611 2611
धुले 2425 2805 2745
गंगापुर 2300 2715 2540
POST A COMMENT