Onion Price: प्याज के भाव में गिरावट का दौर जारी, किसानों ने एक्सपोर्ट ड्यूटी खत्म करने की उठाई मांग

Onion Price: प्याज के भाव में गिरावट का दौर जारी, किसानों ने एक्सपोर्ट ड्यूटी खत्म करने की उठाई मांग

प्याज की मंडियों में गिरते भाव की तो कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, एक सप्ताह (5 से 12 जनवरी 2025) में प्याज का औसत दाम 2088 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है. यानी मात्र एक सप्ताह में 17 फीसदी तक  कम हो गया है. इस गिरावट से किसान सरकार के खिलाफ गुस्से में हैं.

Advertisement
प्याज के भाव में गिरावट का दौर जारी, किसानों ने एक्सपोर्ट ड्यूटी खत्म करने की उठाई मांगप्याज के भाव में गिरावट

देश की अलग-अलग मंडियों में प्याज का दाम लगातार गिरता जा रहा है. प्याज की गिरती कीमत से किसानों के बीच 'हाहाकार' मचा हुआ है. प्याज उत्पादक राज्य महाराष्ट्र की कई मंडियों में किसानों को इतना भी दाम नहीं मिल रहा जिससे उनकी लागत की भरपाई हो सके. गिरते दाम से परेशान किसानों ने विरोध प्रदर्शन करके प्याज पर लगी हुई 20 फीसदी एक्सपोर्ट ड्यूटी को खत्म करने की मांग की है. बात करें प्याज की मंडियों में गिरते भाव की तो कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, एक सप्ताह (5 से 12 जनवरी 2025) में प्याज का औसत दाम 2088 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है. यानी मात्र एक सप्ताह में 17 फीसदी तक कम हो गया है. इस गिरावट से किसान सरकार के खिलाफ गुस्से में हैं. ऐसे में आइए जानते हैं आज मंडियों में प्याज का ताजा भाव.

मंडियों में प्याज का भाव

 प्याज मंडी न्‍यूनतम कीमत अध‍िकतम कीमत औसत कीमत
लासलगांव (महाराष्ट्र) 900 2500 1900
मनावर (मध्य प्रदेश) 1800 2000 1900
सूरत (गुजरात) 1000 2700 1850
गोलूवाला (राजस्थान) 2000 2200 2200
हांसी (हरियाणा) 1500 3000 2000
विल्थारारोड (उत्तर प्रदेश) 2500 2600 2550
कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) 3200 3400 3300
पुन्हाना (हरियाणा) 2000 2000 2000
खंडवा (मध्य प्रदेश) 700 1000 1000
अकोला (महाराष्ट्र)  1500 2500 2000

मंडियों को बंद करने की चेतावनी  

महाराष्ट्र राज्य प्याज उत्पादक संघ के नेतृत्व में किसान लासलगांव कृषि उपज बाजार समिति में विरोध प्रदर्शन करके प्याज पर लगी 20 फीसदी एक्सपोर्ट ड्यूटी को खत्म करने की मांग कर चुके हैं. संगठन के संस्थापक अध्यक्ष भरत दिघोले का कहना है कि इस समय किसानों को उत्पादन लागत से भी कम दाम मिल रहे हैं, जिससे केंद्र सरकार के प्रति उनमें रोष है. दो दिन पहले इसी मुद्दे को लेकर प्रदर्शन के दौरान लासलगांव मंडी में किसानों ने प्याज की नीलामी बंद करवा दी थी. साथ ही महाराष्ट्र राज्य प्याज उत्पादक किसान संघ ने चेतावनी दी है कि यदि केंद्र सरकार प्याज पर 20 प्रतिशत एक्सपोर्ट ड्यूटी खत्म नहीं करती है तो राज्य की सभी बाजार समितियों में प्याज की नीलामी रोक दी जाएगी और राज्यव्यापी सड़क और रेल नाकाबंदी की जाएगी. 

POST A COMMENT