scorecardresearch
advertisement
मंडी में नहीं हो रहा गेहूं का उठान, किसान और आढ़ती हैं काफी परेशान, कब होगा हल

मंडी में नहीं हो रहा गेहूं का उठान, किसान और आढ़ती हैं काफी परेशान, कब होगा हल

हरियाणा के अनाज मांडियो में गेहूं की फसल का सीजन पीक पर है सभी अनाज मंडिया अनाज से भरी पड़ी हैं. किसान अपनी लगभग फसल मंडी में बेच चुके हैं लेकिन मंडी में धीमे उठान से आढ़ती सहित किसान भी परेशान है. क्योंकि मौसम विभाग बार-बार बरसात आने की चेतावनी दे रहा है और ज्यादातर गेहूं खुले में है पड़ी है ! वही मंडी प्रशासन का कहना है कि वे एजेंसियों को बार बार कह रहे है कि उठान करें