धान की फसल (Paddy Crop) में बालियां और दाने बनने लगे हैं. मौसम में अचानक हो रहे बदलाव के कारण फसलें गर्दन तोड़ (नेक ब्लास्ट) बीमारी की चपेट में आ रही हैं. धान का पौधा सूखने से किसानों की चिंता बढ़ गई है. पौधा सूखने का सीधा असर फसल के उत्पादन पर पड़ेगा. यह बीमारी मौसम में अचानक हुए बदलाव और अधिक नमी के कारण फैलती है. बालियां निकलते समय इस बीमारी के कारण पौधे की गाठें कमजोर हो जाती हैं. वहीं इसके लिए हरियाणा सरकार भी किसानों की मदद कर रही है.सरकार के कृषि विभाग ने धान की फसल में लगने वाले रोग से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसमें बताया गया है कि धान में लगने वाले रोग से उसे कैसे बचाया जा सकता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today