Advertisement
परेशान नहीं करेगी पराली, इस मशीन से खेत में ही बन जाएगी खाद, जानें कैसे, देखें वीडियो

परेशान नहीं करेगी पराली, इस मशीन से खेत में ही बन जाएगी खाद, जानें कैसे, देखें वीडियो

पराली किसानों के लिए ही नहीं बल्कि देश के लिए भी एक बड़ी समस्या बन चुकी है. धान और गेहूं के फसल अवशेष को किसान खेत में ही जला देते हैं. इसके चलते किसानों पर वायु प्रदूषण बढ़ाने का आरोप लगता है. फिलहाल किसानों को लगातार सरकार द्वारा समझाया जा रहा है. इसके बावजूद पराली जलाने की घटनाएं कम नहीं हैं. वहीं सरकार नए कृषि यंत्रों को भी प्रमोट कर रही है जिसकी मदद से पराली को बिना जलाए ही खेत में बुवाई की जा सकती है. जानिए कैसे काम करती है Super Seeder Machine...