scorecardresearch
advertisement
हरियाणा: चरखी दादरी में बस स्टैंड को बनाया अनाज मंडी, यात्रियों के लिए बैठने के लिए जगह नहीं

हरियाणा: चरखी दादरी में बस स्टैंड को बनाया अनाज मंडी, यात्रियों के लिए बैठने के लिए जगह नहीं

गेहूं के बड़े बड़े ढेर की ये तस्वीर ना किसी मंडी की है और ना ही ये कोई अनाज भंडार गृह....ये चरखी दादरी का बस स्टैंड है. इस बस स्टैंड पर बसें नहीं बल्कि गेहूं की ढेरियांन लगी हैं. दरअसल, प्रशासन ने बस स्टैंड को अस्थाई अनाज मंडी बना दिया है. जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.  हालात ऐसे हो गए हैं कि बस स्टैंड में यात्रियों के बैठने के लिए भी जगह नहीं है. यात्रियों के बैठने के लिए लगी कुर्सियां और टिकट बूथों तक गेहूं की ढेरियां लगी हुई है. यात्रियों को कहना है कि लोगों को बैठने की परेशानी हो रही है.