चीन के हांगजोऊ में आयोजित 19वें एशियन गेम्स में इस बार भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा दिख रहा है. भारत की झोली में लगातार कई मेडल्स आ रहे हैं. इस खेल में देश को एक किसान के बेटे ने भी स्वर्ण पदक दिलाया है. मध्यप्रदेश के खरगोन के ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने यह सफलता हासिल की है. सोमवार को उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल प्रतिस्पर्द्धा में यह उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने टीम इवेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया और भारत का गौरव बढ़ाया. सबसे बड़ी बात यह है कि ऐश्वर्य प्रताप सिंह एक किसान के बेटे हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today