Advertisement
23 साल से मुआवजे की आस में किसान, अभी तक नहीं निकला कोई समाधान, देखें Video

23 साल से मुआवजे की आस में किसान, अभी तक नहीं निकला कोई समाधान, देखें Video

सोमवार को यूपी के लखनऊ में किसान महापंचायत (kisan mahapanchayat) की गई.. जिसमें किसानों ने सरकार के खिलाफ अपनी कई मांगों को लेकर हल्ला बोला.. जिसके बाद सीएम योगी ने किसानों की मांगों को मानने का भरोसा दिलाया... लेकिन इसी महापंचायत में किसानों से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया जो हैरान करने वाला था...मामला था किसानों की जमीन अधिग्रहण को लेकर, जहां किसानों को 23 साल बाद भी जमीन का मुआवजा नहीं मिला है, देखिए हमारे संवाददाता धर्मेंद्र सिंह की ये रिपोर्ट.