Bakrid 2023: बकरीद के दौरान जहां बकरे की कुर्बानी दी जाती है. वहीं ये माना जाता है कि बकरीद में सबसे पहले डुम्बा नस्ल के भेड़ों (Dhumba Sheep Demand) की बलि दी गई थी. बिहार में भी भेड़ों के कुर्बानी का प्रचलन बढ़ा है. इसके पालन करने वाले कहते हैं कि पिछले कुछ सालों में लोग भेड़ों को भी खरीद रहे हैं .वहीं पटना के अलावा बाहर से आए हुए लोग भी इन भेड़ों को खरीदते हैं. जिनकी कीमत अस्सी नब्बे हजार से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक है. वहीं आज के समय में ऐसे नस्लों का पालन करके भी लोग अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. देखें हमारे संवाददाता अंकित सिंह की रिपोर्ट
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today