Advertisement
डॉक्टर ने चावल ना खाने की दी सलाह, किसान ने उगा दिया अनोखा धान, देखें Video

डॉक्टर ने चावल ना खाने की दी सलाह, किसान ने उगा दिया अनोखा धान, देखें Video

सफेद चावल की कई वैरायटी के बारे में तो आपने सुना होगा.. लेकिन क्या कभी आपने काले चावल के बारे में सुना है.. जी हां काले चावल ना सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं बल्कि इसकी खेती ने एक किसान की किस्मत भी चमका दी.. इटावा के जसवंतनगर तहसील के रहने वाले अरविंद प्रताप सिंह को सांस की दिक्कत से जूझ रहे थे फिर डॉक्टर ने उनको चावल खाने से मना कर दिया था. जिसके बाद किसान ने फायदों से भरपूर काले चावल की खेती करना शुरू कर दिया.अरविंद प्रताप सिंह किसानों को निशुल्क ट्रेनिंग देते हैं अब तक लगभग 1500 किसानों को यह प्राकृतिक खेती करना सीखा चुके हैं और खास तौर पर काले चावल और काले गेहूं के उत्पादन को बढ़ावा दे रहे हैं.