Advertisement
कैंसर को दे चुकी है मात, आज NGO से बच्चे और महिलाओं की बदल रही किस्मत, देखें Video

कैंसर को दे चुकी है मात, आज NGO से बच्चे और महिलाओं की बदल रही किस्मत, देखें Video

 

बीस साल के बाद अपने गृह राज्य आई इंजीनियर मीनम संजीव ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को आत्मनिर्भर होने का गुन सीखा रही है. कभी बचपन में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए कुछ करने की चाहत को आज पूरा कर रही है. कैंसर की मात दे चुकी मीनम बच्चों को निःशुल्क कंप्यूटर और इंग्लिश बोलने का सही तरीका बता रही है. वे कहती है इसके अलावा वे ग्रामीण क्षेत्र की महिला और अन्य लोगों को मोमबत्ती,सिलाई की प्रशिक्षण भी दे रही है. बिहारी होने की वजह से बिहार का कर्ज है. उसी को पूरा करने के लिए हर रोज कार्य कर रही हूं. आज इनके एन जी ओ के साथ ४५से अधिक बच्चे और महिला जुड़ी हुई है.