Ram darbar: काशी में बन रहे काठ के मुखोटे से सजेगा अयोध्या का राम दरबार, 300 कारीगर तैयारी में जुटे

Ram darbar: काशी में बन रहे काठ के मुखोटे से सजेगा अयोध्या का राम दरबार, 300 कारीगर तैयारी में जुटे

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के साथ बनने वाले कला संग्रहालय में रामचरितमानस के 22 प्रसंगों पर आधारित 56 प्रकार के मुखोटे को प्रदर्शित किया जाएगा. काशी में इन दिनों करीब 300 कारीगर राम मंदिर उद्घाटन से पहले लकड़ी के मूर्तियां और मुखौटे को तैयार करने में जुटे हुए हैं.

Advertisement
Ram darbar: काशी में बन रहे काठ के मुखोटे से सजेगा अयोध्या का राम दरबार, 300 कारीगर तैयारी में जुटे

काशी की काष्ठ कला पूरी दुनिया में मशहूर है. यहां की काष्ठ कला की परंपरा को आज भी यहां के कारीगर आगे बढ़ा रहे हैं.  बनारस के कारीगरों के द्वारा तैयार अयोध्या के भगवान श्री राम मंदिर का मॉडल तैयार किया गया जिसको लोगों ने काफी पसंद किया. वही सेंट्रल विस्टा के  मॉडल ने सुर्खियां बटोरी. काशी की लकड़ी के खिलौने बनाने वाले कारीगर अब रामचरित्र मानस के प्रसंग पर आधारित मुखोटे को तैयार कर रहे हैं. अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के साथ बनने वाले कला संग्रहालय में इन मुखोटे को प्रदर्शित किया जाएगा. काशी में इन दिनों करीब 300 कारीगर राम मंदिर उद्घाटन से पहले लकड़ी के मूर्तियां और मुखौटे को तैयार करने में जुटे हुए हैं. बनारस के ये कारीगर रामचरितमानस के 22 प्रसंगों पर आधारित 56 प्रकार के मुखोटे तैयार कर रहे हैं.

काशी में बन रहे काठ के मुखोटे से सजेगा राम दरबार

काशी के कारीगरों के द्वारा बनाए गए मूर्तियां और खिलौने पूरे देश में पसंद किए जाते हैं. अब यहां के कारीगरों के द्वारा भगवान राम से जुड़े हुए मुखोटे और मूर्तियां को बनाने के काम में जुटे हुए हैं. जनवरी में अयोध्या के राम मंदिर का उद्घाटन होना है. अयोध्या में बनने वाले कला संग्रहालय में यहां के कारीगरों द्वारा तैयार किए जाने वाले विशेष मुखोटों और मूर्तियों से सजाया जाएगा. काशी के खिलौने के कारीगर बिहारी लाल अग्रवाल ने बताया की रामचरित्र मानस के प्रसंग पर मुखोटे और मूर्तियों को बनाने का ऑर्डर उन्हें डेढ़ साल पहले से मिला हुआ है. नवंबर में इनको तैयार करके अयोध्या भेज दिया जाएगा. कारीगरों के द्वारा श्री राम दरबार से लेकर वन गमन, सीता हरण, सीता स्वयंवर, समुद्र पूजन ,रामसेतु, रावण, कुंभकरण, मेघनाथ और अशोक वाटिका से जुड़े हुए प्रसंग को बनाने का काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :Tourist village: बनारस का रामेश्वर देश के सर्वश्रेष्ठ 35 पर्यटन गांव में हुआ चयनित, जानिये यहाँ की बारे में

राम दरबार से जुड़े हुए अद्भुत है मुखौटे

बनारस के कारीगरों के द्वारा राम दरबार से जुड़े हुए मुखोटे और मूर्तियों के लिए विशेष प्रकार की लकड़ी का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. कारीगरों के द्वारा तैयार किया जा रहे मुखौटे को बनाने में भाव की प्रधानता है. राम का चरित्र सौम्य है तो वही कुंभकरण को खाद्य सामग्रियों और शोर के बीच दर्शाया गया है जबकि रावण और मेघनाथ के मुखौटे में उग्रता का भाव दिखाया गया है. मूर्तियां और मुखौटे में के बारे में बिहारी लाल ने बताया कि भगवान राम की मूर्ति रावण की मूर्ति से छोटी है. कारीगरों के द्वारा तैयार की गई भगवान राम की मूर्ति 18 × 8 इंच की है. वही रावण की मूर्ति 36 × 24 इंच की है.

राम मंदिर के मॉडल की खूब बढ़ी है मांग

काशी में तैयार हुए राम मंदिर की मॉडल की मांग इन दिनों काफी बढ़ गई है. शुभी अग्रवाल ने बताया कि करीब 2500 मॉडल तैयार किया जा चुके हैं. मंदिर के मॉडल को दूसरे प्रदेशों से भी आर्डर मिल रहा है. एक मॉडल की कीमत 350 से लेकर ₹800 तक है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी यह मॉडल भेंट किया जा चुका है.

 

 

POST A COMMENT