उत्तर प्रदेश की प्रतापगढ़ जनपद में सर्पदंश की एक दिल दहला देने वाली ऐसी ही घटना हुई है. जनपद की लालगंज कोतवाली के धधुंआ गाजन गांव में सांप काटने की वजह से दो सगे भाइयों की मौत हो गई. इस घटना की वजह से गांव में भी दहशत का माहौल है. बेटे की मौत की खबर सुनकर गांव पहुंचे पिता बबलू यादव को भी शौचालय में छिपे उसी सांप ने हमला कर दिया जिससे वो भी अचेत होकर गिर पड़े. फिलहाल पिता का इलाज अस्पताल में चल रहा है. एक ही सांप के द्वारा परिवार पर हो रहे इस तरह की हमले से परिजनों में दहशत का माहौल है.
सांप काटने की इस घटना ने गांव ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र में ग्रामीणों के भीतर दहशत का माहौल है. सांप को पकड़ने के लिए सपेरे भी लगाए गए हैं.
प्रतापगढ़ के लालगंज कोटवा के धधुआ गांव में सांप की वजह से एक परिवार के दो सगे भाइयों की मौत हो गई. सांप ने बबलू यादव के पुत्र अर्नव यादव और अगम यादव को चारपाई पर चढ़कर डस लिया. सांप के काटने के बाद बच्चों की चिल्लाने की आवाज सुनकर घर में कोहराम मच गया. सांप के काटने की कुछ ही देर बाद अस्पताल ले जाते के दौरान ही दोनों बच्चों की मौत हो गई. इस घटना की वजह से परिजनों में दहशत है. पिता के आने के बाद ही बच्चों के शव का अंतिम संस्कार किया गया.
ये भी पढ़ें :Tractor buying guidebook: करना है सही ट्रैक्टर का चुनाव? खरीदते वक्त इन बातों का रखें खास ध्यान
दो बेटों को मौत की नींद सुलाने के तीन दिन बाद पिता पर हमला किया है. बताया जा रहा है की शौचालय में छिपे सांप ने बबलू यादव पर अचानक हमला बोल दिया. सांप के हमले से बबलू यादव मौके पर ही बेहोश हो गए. पिता को अचेत देख परिजनों को भी लगा कि उन्हें सांप ने काट लिया है ऐसे में तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज जारी है.
सांप के काटने की इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. ग्रामीणों में जहरीले सांप को लेकर दहशत का माहौल है. इस घटना के बाद सांप को पकड़ने के लिए सपेरे को बुलाया गया है. फिलहाल सांप को पकड़ने में अभी भी सफलता नहीं मिली है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today