Etawah News: इटावा की नवीन मंडी में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते कई दुकानें इस आग की जद में आकर राख हो गई. बताया जा रहा है कि एक दर्जन से अधिक फल आढ़तियों की दुकानें आग की चपेट में आकर जलकर खाक हो गई. सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग की सूचना पर एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव सहित एसओ थाना फ्रेंड्स कॉलोनी सुधीर कुमार मौके पर पहुंचे. आढ़तियों की दुकानों में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. अधिकारी शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कह रहे हैं. लेकिन व्यापारी मंडी समिति प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. घटना थाना फ्रेंड्स कालोनी क्षेत्र के नवीन मंडी के फल मंडी की है.
फल कारोबारी विनोद ने बताया कि उसकी मंडी समिति में फल की दुकान है. बुधवार रात करीब 10:30 बजे दुकान में आग लगने की सूचना मिली. आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं हो पाई है. लेकिन मौके पर पूछताछ में लोगों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. विनोद ने बताया कि आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.
एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव ने बताया कि 10.30 बजे रात को आग लगने की सूचना मिली. फौरन ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया. उन्होंने बताया कि किसी के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. एसडीएम सदर ने बताया कि लगभग 12 दुकानें आग की चपेट में आई है. कितना नुकसान हुआ है, इसकी जांच की जाएगी. सिंह ने बताया कि प्राथमिक तौर पर आग शॉर्ट सर्किट से लगने बात सामने आ रही है. फिलहाल जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today