Earthquake in UP: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई इलाकों में शुक्रवार की रात करीब 11-32 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. यूपी के राहत आयुक्त जीएस नवीन ने जानकारी देते हुए बताया कि नेपाल से सटे उत्तर प्रदेश के जिलों लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज जनपदों के अपरजिलाधिकारी से फोन पर सूचनाएं प्राप्त की गईं. सभी जनपदों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. किसी भी जनपद से किसी भी जनहानि और अन्य किसी नुकसान की सूचना नही है. नेपाल में भूकंप का दूसरा झटका भी 12.14 am महसूस किया गया जिसकी तीव्रता 3.5 मापी गई. यह सामान्य तीव्रता है.
भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग नींद से जागकर अपने घरों से बाहर आ गए. जो लोग कार चला रहे थे वे भी कारों से निकल कर बाहर आ गए. झटकों की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गहरी नींद में सो रहे बच्चे भी उठ गए और घरों से बाहर आ गए.
आपको बता दें कि नेपाल में एक महीने में तीसरी बार तेज भूकंप आया है. भूकंप के झटके दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए, जिसके चलते ऊंची इमारतों में रहने वाले कई लोग बाहर निकल आए.भूकंप के झटके उत्तर प्रदेश के लखनऊ, बस्ती, बाराबंकी, फिरोजाबाद, अमेठी, गोंडा, प्रतापगढ़, भदोही, बहराइच, गोरखपुर और देवरिया समेत कई जिलों में भी महसूस किए गए.
लखनऊ से लगभग 262 किमी दूर नेपाल में शुक्रवार की रात आए भूकंप के झटकों का असर प्रदेश के कई जिलों में रहा. आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ से उत्तर उत्तर पूर्व में नेपाल भूकंप का केंद्र था.
जिसकी गहराई 10 किलोमीटर थी. वहीं इसकी तीव्रता 6.4 मैग्नीट्यूट दर्ज की गई. यह तीव्र श्रेणी का भूकंप था. फिलहाल यूपी में जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
पश्चिमी नेपाल में शुक्रवार रात 6.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. नेपाल में आए इस भूकंप की तीव्रता दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश सहित बिहार में भी महसूस की गई. आधी रात आए इस भूकंप के डर से कई इलाकों में दहशत फैल गई.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today