Gorakhpur: मेरी माटी-मेरा देश अभियान में शामिल हुए सीएम योगी, बोले- मिट्टी से जुड़ना मेरे लिए सौभाग्य

Gorakhpur: मेरी माटी-मेरा देश अभियान में शामिल हुए सीएम योगी, बोले- मिट्टी से जुड़ना मेरे लिए सौभाग्य

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश भर के हर नगर निकाय व हर विकासखंड से अमृतकलश एकत्र होकर लखनऊ और फिर दिल्ली के लिए जाएंगे. लखनऊ में जहां आजादी के अमृत कलश की स्थापना हुई है.

Advertisement
Gorakhpur: मेरी माटी-मेरा देश अभियान में शामिल हुए सीएम योगी, बोले- मिट्टी से जुड़ना मेरे लिए सौभाग्यसीएम योगी ने कहा- हर भारतीय देश को दुनिया का नेतृत्व करते हुए देखने की इच्छा रखता है. (Photo-UP CM Media Cell)

Gorakhpur News:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 2047 में जब देश आजादी का शताब्दी महोत्सव महोत्सव मना रहा होगा तब हर राष्ट्रभक्त भारतीय के मन में भारत को समर्थ, सशक्त और दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति के रूप में देखने की इच्छा होगी. हर भारतीय देश को दुनिया का नेतृत्व करते हुए देखने की इच्छा रखता है. सीएम योगी ने ये बातें शुक्रवार सुबह गोरखपुर में स्थित गोरखनाथ मंदिर में मेरी माटी-मेरा देश कार्य्रकम के दौरान कहीं. उन्होंने भाजपा महानगर इकाई के अध्यक्ष राजेश गुप्ता को गोरखनाथ मंदिर परिसर की मिट्टी अमृत कलश में भरकर सौंपी. 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में भारत ने अपनी आजादी का अमृत महोत्सव पूरी भव्यता और दिव्यता के साथ आयोजित किया. यह हम सबका सौभाग्य है कि आजादी के अमृत काल के प्रथम वर्ष में हम सबको नए भारत का दर्शन हो रहा है. पीएम मोदी ने नए भारत की 140 करोड़ की आबादी को आगामी 25 वर्ष की एक विस्तृत कार्ययोजना के साथ आगे बढ़ने का एक अवसर दिया है.

  

सीएम योगी ने कहा कि सशक्त, समर्थ और शक्तिशाली भारत के लिए जो कार्यक्रम दिए गए हैं, उसी की श्रृंखला में  विरासत के सम्मान वाले 'माटी को नमन वीरों को वंदन' कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के कार्यक्रम का शुभारंभ आज गोरखपुर में महानगर संगठन की तरफ से किया जा रहा है. इसमें गोरखपुर की माटी को अमृत कलश के साथ जोड़ने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हो रहा है. 

यह भी पढ़ें- UP Weather News: यूपी के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट

उन्होंने कहा कि प्रदेश भर के हर नगर निकाय व हर विकासखंड से अमृतकलश एकत्र होकर लखनऊ और फिर दिल्ली के लिए जाएंगे. लखनऊ में जहां आजादी के अमृत कलश की स्थापना हुई है, उसी पवित्र स्थल पर एक अमृत कलश वाटिका स्थापित हो रही है, जहां प्रदेश भर से संग्रहित कलश रखे जाएंगे. अमृत कलश वाटिका में 825 विकास खंडों समेत करीब 1500 स्थलों से एकत्रित मिट्टी भरे कलश रखे जाएंगे.

यह भी पढ़ें- UP: घर-घर में बनेगी गोवंश के लिए पहली रोटी, योगी सरकार पूरे प्रदेश में चलाएगी अभियान, पढ़ें डिटेल खबर

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी के अमृत वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में स्वाधीनता दिवस के अवसर पर 'मिट्टी को नमन, वीरों का वन्दन' के संदेश के साथ 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. यह राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन का कार्यक्रम है. राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत इस पुनीत कार्यक्रम में हर उत्तर प्रदेश वासी को सहभागी बनना चाहिए. 

 

POST A COMMENT