बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर एरिया एक चक्रवाती तूफान में तब्दील होने वाला है. यह चक्रवात 24 अक्टूबर को शुरू होगा जिसका प्रभाव शुक्रवार तक देखा जाएगा. इससे ओडिशा और बंगाल सहित दक्षिण के कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होगी. इस मौसमी गतिविधि को देखते हुए राज्य स्तर पर बचाव और सुरक्षा के उपाय की तैयारियां की जा रही हैं. एजेंसियां सतर्क हैं. मौसम के अलावा अन्य बड़ी खबरों पर गौर करें तो पराली जलाने की समस्या गंभीर होती जा रही है. इससे हवा में फिर से 'जहर' घुलने लगा है. पंजाब और हरियाणा में मामले बढ़ रहे हैं जिससे किसानों के खिलाफ केस दर्ज किए जा रहे हैं. दूसरी ओर पंजाब और हरियाणा में धान की धीमी खरीद और उठान में देरी से किसानों में नाराजगी है. ऐसी तमाम खेती-किसानी और मौसम से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें Live Updates...
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चक्रवात दाना की स्थिति पर नज़र रखने के लिए आज रात नबाना में रहेंगी.
अब तक 1,59,837 लोगों ने अपनी सहमति दे दी है और उन्हें सफलतापूर्वक निकाला जा चुका है. उन्हें अलग-अलग कैंपों में रखा गया है. अभी 851 राहत शिविर हैं और 83,537 लोगों को वहां रखा गया है.
आईएमडी ने कहा कि भीषण चक्रवाती तूफान ‘दाना’ गुरुवार दोपहर ओडिशा तट से 200 किलोमीटर के भीतर था. इससे राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश और तेज़ हवाएं चलीं और समुद्र की स्थिति खराब बनी हुई है.
राज्य सरकार ने तटीय जिलों में निकासी के प्रयासों में भी तेज़ी लाई है. इसके लिए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने एक समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को लोगों की सुरक्षा में उपाय करने का निर्देश दिया.
मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवात के शुक्रवार तड़के ओडिशा के भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच 120 किलोमीटर प्रति घंटे (किमी प्रति घंटे) की हवा की गति के साथ टकराने की संभावना है.
चक्रवात दाना को देखते हुए कोलकाता एयरपोर्ट ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. यात्रियों की सुरक्षा के साथ विमान और इंफ्रास्ट्रक्चर को सुरक्षित रखने पर एयरपोर्ट अथॉरिटी का पूरा ध्यान है. हवाई अड्डे पर गुरुवार शाम 6 बजे से 15 घंटे के लिए फ्लाइट सर्विस स्थगित रहेगी. कोलकाता हवाई अड्डे से अंतिम उड़ान के रवाना होने के बाद टर्मिनल भवन के सभी प्रवेश और निकास द्वारों को सील कर दिया जाएगा, जबकि बे पर खड़े विमानों को बांध दिया जाएगा, हवाई अड्डे के निदेशक डॉ. प्रवत रंजन बेउरिया ने कहा.
पंजाब के खाद्य मंत्री लाल चंद कटारूचक ने बुधवार को कहा कि चालू धान खरीद सीजन में अब तक कुल 10 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि सभी जिलों में धान का उठाव सुचारू रूप से चल रहा है, बुधवार तक कुल 10 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव किया जा चुका है. उन्होंने कहा, "राज्य के सभी जिलों में उठाव प्रक्रिया ने गति पकड़ ली है और आज एक ही दिन में 2 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान का उठाव किया गया है."
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "आज अमरावती (आंध्र प्रदेश) रेलवे लाइन को मंजूरी दे दी गई है...इसके लिए कृष्णा नदी पर 3.2 किमी लंबा नया रेलवे पुल बनाया जाएगा. यह अमरावती को हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता और नागपुर से जोड़ेगा..." (ANI)
पंजाब पुलिस के विशेष डीजीपी, कानून व्यवस्था, अर्पित शुक्ला ने बताया कि राज्य में पराली जलाने के 1228 मामले दर्ज किए गए हैं. 1568 आग के मामलों की जांच की जा रही है. साथ ही, पराली जलाने से रोकने और किसानों को पराली न जलाने के लिए मनाने के लिए पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीमें बनाई गई हैं. गांव स्तर पर किसानों के साथ 3000 बैठकें की गई हैं ताकि पराली में आग लगाने से रोका जा सके.
दिल्ली: NDRF DIG मोहसिन शाहिदी ने बताया, "चक्रवात दाना पर ओडिशा में हमारी 20 टीमें तैनात हैं. पश्चिम बंगाल में हमारी 17 टीमें तैनात हैं. छत्तीसगढ़, झारखंड और अन्य राज्यों में भी तैनाती की जा रही है...ओडिशा में लगभग 1 लाख 70 हज़ार से ज्यादा लोग प्रभावित हैं, उन्हें निकाला जा चुका है. उनके लिए लगभग 7200 शेल्टर बनाए गए हैं."
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा, 26 अक्टूबर को पूरे पंजाब में किसान आंदोलन करेंगे. हम पराली जलाने और धीमी गति से हो रही खरीद और डीएपीए के मुद्दे पर माझा-मालवा-दोआबा क्षेत्र में राजमार्गों को बंद करेंगे. हम बटाला, फगवाड़ा, संगरूर और मोगा में हाईवे को पूरी तरह से जाम करेंगे. 26 अक्टूबर दोपहर 1 बजे से शुरू होने वाला यह आंदोलन अनिश्चित काल के लिए होगा. हमने केवल यह घोषणा की है क्योंकि हम पंजाब के सीएम और AAP सरकार की ओर देख रहे हैं कि वे आने वाले दिनों में क्या करते हैं, अन्यथा हम और अधिक आक्रामक तरीके से विरोध करेंगे.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "हमने चर्चा की है कि दिल्ली के दफ्तरों के समय में बदलाव किया जाए जिससे एक साथ ज्यादा से ज्यादा गाड़ियां सड़कों पर ना रहें. जो प्राइवेट डीजल बसें चारों ओर से आ रही हैं उसके लिए परिवहन विभाग से चर्चा हुई है कि इसके लिए एक स्पेशल ड्राइव चलाएं और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. हमने LG से भी निवेदन किया है कि केंद्र सरकार से बात करें और दिल्ली में कृत्रिम बारिश का प्रयोग करें. उन्होंने आश्वासन दिया है कि वो केंद्र सरकार से इस पर बात करेंगे." (ANI)
पराली जलाने के मुद्दे पर हरियाणा में सरकार और किसानों के बीच महाभारत छिड़ती दिखाई दे रही है. सरकार के आदेशों पर अब पराली जलाने वाले किसानों पर चालान के साथ साथ FIR भी दर्ज करवाई जा रही है. अंबाला में कृषि अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 45 किसानों से 1 लाख 5 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है. 3 किसानों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई है जिसमें 2 महिला किसान भी शामिल हैं. वही 35 किसानों की मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर रेड एंट्री की गई है. वहीं सरकार की इस कार्रवाई के खिलाफ किसानों में काफी रोष दिखाई दे रहा है. किसानों का कहना है कि हमें मजबूरी में पराली जलानी पड़ती है ताकि खेत को खाली करके हम अगली फसल की बिजाई कर सकें. इतनी महंगी मशीनों से गेहूं की बिजाई करवाना संभव नहीं है. (कमलप्रीत सब्बरवाल का इनपुट)
धान की पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ सख्ती बरतते हुए हरियाणा सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर 317 किसानों के खिलाफ “रेड एंट्री” दर्ज की हैं, जिससे उन्हें राज्य की मंडियों में अपनी उपज बेचने से रोक दिया गया है. बुधवार को कृषि विभाग ने जो आंकड़ों दिए हैं, उससे यह जानकारी सामने आई है.
दिल्ली: दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "ये सत्यापित है कि यमुना में इंडस्ट्रियल वेस्ट (औद्योगिक अपशिष्ट) पानीपत और सोनीपत से आता है. जब-जब हम सुप्रीम कोर्ट जाते हैं और सोनीपत-पानीपत से औद्योगिक अपशिष्ट बंद हो जाता है तब यमुना का पानी अपने आप ठीक हो जाता है. ये बात हरियाणा सरकार और भाजपा जानती है..." (ANI)
मध्य प्रदेश: कुम्हार जगदीश प्रजापति ने बताया, "...आज कल मार्केट में हमें इसका कोई रेट नहीं मिलता है. एक दीया 1 रुपये का बिकता है... बाजारों में चाइनीज लाइट आ गई है जिस कारण से ये नहीं बिकते. पहले लोग अपने घर में 100 दीये जलाते थे आजकल केवल 10 दीये जला रहे हैं. ये हमारा पुश्तैनी काम है...नए बच्चे इस काम में रुचि नहीं है क्योंकि दाम नहीं मिलता...धीरे-धीरे ये चीज खत्म हो जाएगी..." (ANI)
साइक्लोन दाना के चलते 203 मेल एक्सप्रेस गाड़ियों को रद्द किया गया है. रेलवे ने यह जानकारी दी है. दाना चक्रवात बंगाल की खाड़ी से उठकर आज शाम पुरी और बंगाल के तटों को पार करेगा. ओडिशा और बंगाल में संभावित खतरे को देखते हुए कई तैयारियां की गई हैं. सुरक्षा के कई उपाय जारी हैं. भारतीय तटरक्षक बल ने भी तैयारियां की हैं. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.
#WATCH भोपाल, मध्य प्रदेश: दिवाली उत्सव के लिए मिट्टी के दीये और बर्तन बनाने का काम जोरों पर है। pic.twitter.com/6m9ns5McqA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2024
गुजरात में अगस्त महीने में भारी बारिश से फसल को नुकसान हुआ. इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से किसानों को राहत देने के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की गई है. इस पैकेज के जरिए सरकार ने किसानों को कुल 1419.62 करोड़ रुपये की मदद देने का फैसला किया है. नुकसान के असर को देखते हुए राज्य सरकार ने एसडीआरएफ के अलावा अपने राज्य बजट से अतिरिक्त राशि का भुगतान करने का निर्णय लिया है.
चक्रवात दाना के कारण भारत के पूर्वी तट पर भयंकर मौसमी स्थिति पैदा होने का खतरा है, इसलिए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा, राहत कार्यों और बुनियादी ढांचे की बहाली को प्राथमिकता देते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. रेलवे ने रेल सेवाओं की जल्द बहाली करने और रुकावटों को कम करने के लिए दो राज्यों में नौ वॉर रूम बनाए हैं. (पीयूष मिश्रा का इनपुट)
चक्रवात दाना ओडिशा तट की ओर बढ़ रहा है, जिससे राज्य की आधी से ज़्यादा आबादी के प्रभावित होने का ख़तरा है. सरकार कई तटीय जिलों में लगभग 10 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए बड़े पैमाने पर निकासी योजना चला रही है. हालांकि, राज्य सरकार की तैयारियों की समीक्षा करने वाले मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि बुधवार शाम तक केवल 30 प्रतिशत लोगों या पहचाने गए 'खतरे वाले क्षेत्र' में रहने वाले लगभग 3-4 लाख लोगों को ही निकाला जा सका है. उन्होंने कहा, "गुरुवार सुबह 11 बजे तक बाकी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया जाएगा." (PTI)
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बलिया के कृषि भवन में तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. दूसरे दिन गुरुवार को किसान जय प्रकाश यादव अपनी सफल नींबू की खेती के बारे में बता रहे थे, तभी वह बोलते-बोलते गिर पड़े. वहां मौजूद अधिकारियों ने उनको तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद किसान जय प्रकाश को मृत घोषित कर दिया है.
#WATCH गुवाहाटी, असम: दिवाली से पहले बाजार रंग-बिरंगे मिट्टी के बर्तनों और दीयों से सज गया है। pic.twitter.com/uPjeONs7pt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2024
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today