Advertisement

Agriculture News: आगर मालवा में किसानों ने मंडी गेट पर जड़ा ताला, उपज के नकद पेमेंट के लिए अड़े

क‍िसान तक Mar 10, 2025, Updated Mar 10, 2025, 7:04 PM IST

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दो हफ्ते का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. अगले कुछ दिनों तक कई राज्‍यों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. यहां मौसम की खबरों के लाइव अपडेट्स के अलावा किसान (Farmers), खेती (Agriculture), PM Kisan Samman Nidhi Scheme, किसान आंदोलन (Farmers Protest), एमएसपी की लीगल गारंटी मांग (MSP Legal Guarantee), पशुपालन, (Animal Husbandry), कृषि तकनीक (Agriculture Technology), खाद (Fertilizer), बीज (Seeds), सरकारी योजनाएं (Government Schemes), फसलें (Crops) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं.

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दो हफ्ते का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. अगले कुछ दिनों तक कई राज्‍यों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. मौसम की खबर के अलावा किसान आंदोलन की बात करें तो खनौरी बॉर्डर पर जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन जारी है. ऐसे तमाम अपडेट्स के लिए पढ़ते रहें लाइव अपडेट...

6:54 PM(2 महीने पहले)

डल्लेवाल का अनशन 105वें दिन जारी, 23 मार्च को खनौरी पर बड़ा कार्यक्रम

Posted by :- Ravi Singh

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने कहा, आज 105वें दिन किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी रहा. नसें ब्लॉक होने के कारण पिछले 4 दिनों से जगजीत सिंह डल्लेवाल की ड्रिप के माध्यम से मेडिकल सहायता बंद है. आज संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने प्रमाणिक स्रोतों के साथ वह जानकारी/डाटा अधिकारियों के माध्यम से केंद्र सरकार को सौंप दिया है जो 22 फरवरी को केंद्रीय मंत्रियों ने दोनों मोर्चों से मीटिंग में मांगा था. किसान नेताओं ने कहा कि अब केंद्र सरकार को किसानों के धैर्य की और परीक्षा नहीं लेनी चाहिए और बिना किसी देरी के MSP गारंटी कानून बनाने का ऐलान करना चाहिए. किसान नेताओं ने बताया कि MSP गारंटी कानून के मुद्दे पर 16 मार्च को तमिलनाडु के तनकाशी जिले में किसान सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. 17 मार्च को चंडीगढ़ में किसान भवन में MSP गारंटी कानून के मुद्दे पर कृषि विशेषज्ञों के साथ संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा का साझा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. 23 मार्च को शहीदे आजम भगत सिंह के शहादत दिवस पर दातासिंहवाला-खनौरी, शम्भू और रत्नपुरा मोर्चों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

6:38 PM(2 महीने पहले)

आगर मालवा में किसानों ने मंडी गेट पर जड़ा ताला, उपज के नकद पेमेंट के लिए अड़े

Posted by :- Ravi Singh

मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिला मुख्यालय पर नकद भुगतान न मिलने से नाराज किसानों ने आज कृषि उपज मंडी के गेट पर ताला जड़ दिया और जमकर हंगामा किया. 

किसानों का आरोप था कि व्यापारियों द्वारा उनकी उपज तो खरीदी जा रही है, लेकिन उन्हें नकद भुगतान नहीं मिल रहा. इसी को लेकर किसानों ने मंडी गेट पर ताला जड़ दिया और हंगामा शुरू कर दिया. प्रशासन को इसकी जानकारी मिली, तो तहसीलदार आलोक वर्मा और थाना प्रभारी अनिल मालवीय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाइश दी. बाद में किसानों को फसल के 10 हजार रुपये तक नकद देने और बाकी की राशि बैंक के माध्यम से देने पर सहमति बनी. उसके बाद मंडी में खरीदी कार्य सुचारू हुआ.

5:37 PM(2 महीने पहले)

महाराष्ट्र बजट पर बोले ठाकरे, किसानों के लिए कुछ नहीं किया, यह जुमले वाला बजट

Posted by :- Ravi Singh

महाराष्ट्र बजट पर तंज कसते हुए शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने कहा, आज सरकार की तरफ से जो बजट पेश किया गया है वह बजट जुमले वाला बजट है. जिस तरह से यह सरकार है उसी तरह का इनका बजट भी है. इस बजट में ना तो किसानों के लिए कुछ खास किया गया है और ना ही लड़की बहन योजना के लिए जो वादे सरकार की तरफ से 2100 रुपये देने के किए गए थे, वह भी नहीं दिए गए. इस सरकार के सारे वादे सिर्फ चुनाव जीतने के लिए थे. चुनाव खत्म होने के बाद यह वही सरकार है जो बजट पेश करती है. जिसमें किसानों, युवाओं और लाड़की बहन योजनाओं को बजट से दूर रखा जाता है.

4:35 PM(2 महीने पहले)

कृष्ण जन्मभूमि मथुरा में नृत्य-संगीत के साथ मनाया गया होली महोत्सव

Posted by :- Sandeep kumar

मथुरा: कृष्ण जन्मभूमि पर नृत्य और संगीत के साथ होली महोत्सव मनाया गया

3:46 PM(2 महीने पहले)

लखनऊ समेत इन जिलों में जमीनों के सर्किल रेट का पुनरीक्षण कराएगी योगी सरकार

Posted by :- Sandeep kumar

लखनऊ समेत कई जिलों में जमीनों के सर्किल रेट का जल्द पुनरीक्षण कराएगी योगी सरकार

-जिन जिलों में वर्षों से नहीं हुआ सर्किल रेट का पुनरीक्षण, वहां प्राथमिकता पर कार्यवाही को योगी सरकार कर रही सुनिश्चित

-1 जनवरी 2024 से लेकर अब तक प्रदेश के 37 जिलों में जमीनों के सर्किल रेट के पुनरीक्षण की प्रक्रिया पूरी

-प्रक्रिया पूरी होने के बाद किसानों का होगा सबसे ज्यादा फायदा

-कानून के अनुसार भूमि अधिग्रहण में किसानों को जमीन का सही मूल्य मिलने का मार्ग होगा प्रशस्त

3:22 PM(2 महीने पहले)

भोपाल में कांग्रेस के प्रोग्राम में मंच टूटा, सात नेता घायल

Posted by :- Ravi Singh

सोमवार को भोपाल के रंगमहल चौराहे पर कांग्रेस के सात से ज़्यादा नेता उस समय घायल हो गए, जब मंच ढह गया. मंच से कांग्रेस के नेता विधानसभा तक मार्च करने से पहले विरोध प्रदर्शन को संबोधित कर रहे थे. घायलों में एमपी किसान कांग्रेस के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान और अन्य शामिल हैं. घायलों को मंच से एंबुलेंस के ज़रिए अस्पताल ले जाया गया.

2:25 PM(2 महीने पहले)

एनआरआई मंत्री कुलदीप सिंह धालीवल के घर के बाहर बैठे किसान

Posted by :- Sandeep kumar

अपनी मांगों को लेकर किसानों ने आज पंजाब भर में आम आदमी पार्टी के नेताओ के घरों का घेराव किया. पंजाब के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल के घर के बाहर भी किसानों ने धरना लगाया. किसानों का कहना है कि संयुक्त मोर्चा के साथ मीटिंग में पंजाब के मुख्यमंत्री भाग गए और धरने की बात पर किसानों के घरों में रेड की और किसानों को गिरफ्तार किया. उनका कहना है कि जो मांगे पंजाब के मुख्यमंत्री ने मानी थी वह उससे भी मुकर गए वह आज धरने के जरिये पंजाब के वजीरों और मुख्यमंत्री को चेतावनी देने आए है. 

1:51 PM(2 महीने पहले)

यूपी में किसानों के लिए लिया गया बड़ा फैसला, गेहूं का MSP 2425 रुपये घोषित

Posted by :- Sandeep kumar

योगी कैबिनेट की बैठक में किसानों के लिए लिया गया बड़ा फैसला, गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपये घोषित

1:25 PM(2 महीने पहले)

मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान टूटा मंच, कई नेता और कार्यकर्ता घायल

Posted by :- Sandeep kumar

मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान टूटा मंच
मंच टूटने से कई नेता और कार्यकर्ता हुए घायल
बड़ी संख्या में किसान कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदर्शन के लिए हुए थे जमा 
भीड़ बढ़ने के कारण अचानक से टूटा मंच
भोपाल में हो रहा था किसान कांग्रेस का प्रदर्शन 
बड़ी संख्या में दिग्गज कांग्रेसी नेता भी होने वाले थेशामिल

1:17 PM(2 महीने पहले)

महाराष्ट्र के छत्रपती संभाजीनगर में गन्ने से भरा ट्रक पलटा, 6 मजदूरों की मौत

Posted by :- Sandeep kumar

महाराष्ट्र के छत्रपती संभाजीनगर में गन्ने से भरा ओवरलोड ट्रक पलटा, 6 मजदूरों की मौत, 11 घायल

12:34 PM(2 महीने पहले)

किसानों ने पंजाब में विधायकों-मंत्रियों के घरों के बाहर दिया धरना

Posted by :- Sandeep kumar

किसानों (एसकेएम-राजनीतिक) ने पंजाब में विधायकों-मंत्रियों के घरों के बाहर धरना दिया

किसान नेता रवनीत बराड़ और लाखोवाल यूनियन के किसान विधायक कुलवंत सिंह (मोहाली) के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं

एसकेएम ने विधायकों और मंत्रियों से खुली बहस की मांग को लेकर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक धरने का आह्वान किया है.

होशियारपुर में पंजाब के कैबिनेट मंत्री डॉ रवजोत सिंह के घर के बाहर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा लगाया गया धरना.

11:58 AM(2 महीने पहले)

महाराष्ट्र के लासलगाव कृषी उपज मंडी मे प्याज किसानों ने रोकी निलामी

Posted by :- Sandeep kumar

* लासलगाव कृषी उपज मंडी मे प्याज किसानो ने निलामी रोकी,
* प्याज की एक्स्पोर्ट पर लगे 20% निर्यात शुल्क को हटाने की मांग
* आज मंडी मे किसानो को 10-12 रु किलो का दाम मिलने से किसान नाराज
* पाणी की टंकी पर चढकर शोले स्टाईल आंदोलन
-आंदोलन के बाद मुद्दा महाराष्ट्र की बजेट सेशन मे उठा, पूर्व मंत्री छगन भुजबळ ने उठाया मुद्दा, अपने सहकारी मंत्री से नाराज
* कृषिमंत्री माणिकराव कोकाटे और छगन भुजबळ से हुई बात
* किसानो के साथ आंदोलन मे प्रहार संघटन के कार्यकर्ता भी शामिल

11:03 AM(2 महीने पहले)

गुजरात में आज से गर्मी का यलो अलर्ट जारी, 4 दिन लू चलने की चेतावनी- IMD

Posted by :- Sandeep kumar

आज से गर्मी का यलो अलर्ट, 4 दिन हिटवेव की मौसम विभाग की चेतावनी. गुजरात के कुछ जिलों में पारा 40 के पार पहुंचेगा

आम तौर पर गुजरात में होली के बाद गर्मी बढती है पर इसबार होली से पहले ही मौसम विभागने गर्मी के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभागने आज से 4 दिन के लिए गर्मी का यलो अलर्ट दिया है और 13 जिलो के लिए यह अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि अगले 48 घंटों तक गर्मी काफी तीक्ष्ण रहेगी। मौसम विभाग ने भीषण गर्मी का अनुमान जताते हुए कहा कि उत्तर गुजरात से दक्षिण गुजरात तक के जिलों में लू चलने का अनुमान है। सौराष्ट्र और मध्य गुजरात के जिलों में भी लू चलने का अनुमान लगाया गया है। कुछ जिलों में गर्म एवं आर्द्र मौसम रहेगा।

अगर उत्तर गुजरात की बात करें तो बनासकांठा, साबरकांठा, गांधीनगर में यलो अलर्ट दिया गया है. वहीं मध्य गुजरात में अहमदाबाद, सौराष्ट्र में सुरेन्द्रनगर, राजकोट, जूनागढ, अमरेली, भावनगर, बोटाद और कच्छ में यलो अलर्ट दिया गया है. दक्षिण गुजरात में वलसाड और सुरत में यलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जगहों पर गर्मी का पारा 40 के पार पहुंच जाएगा.

10:31 AM(2 महीने पहले)

MP के 9वें टाइगर रिजर्व का शुभारंभ आज, छोड़े जाएंगे एक बाघ और बाघिन

Posted by :- Sandeep kumar

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज राज्य के 9वें टाइगर रिजर्व (माधव टाइगर रिजर्व) का शुभारंभ करेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री एक बाघ और एक बाघिन को रिजर्व में छोड़ेंगे, साथ ही 13 किलोमीटर लंबी पत्थर की सुरक्षा दीवार का उद्घाटन भी करेंगे. शिवपुरी स्थित माधव नेशनल पार्क अब देश का 58वां और मध्य प्रदेश का 9वां टाइगर रिजर्व बन गया है. 

CM यादव ने इस सौगात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया और कहा, "माधव टाइगर रिजर्व के बनने से वन्य-जीव संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा और पर्यटन को नई ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. यह क्षेत्र ऐतिहासिक और प्राकृतिक दृष्टि से बेहद समृद्ध है."  

9:58 AM(2 महीने पहले)

IMD के अनुसार, यूपी में होली के दिन बारिश की संभावना

Posted by :- Sandeep kumar

रंगों के त्योहार होली से पहले उत्तर प्रदेश में मौसम यूटर्न लेने वाला है. IMD के मुताबिक पश्चिमी यूपी के कई जिलों में 13 मार्च से आसमान में काले बादलों की आवाजाही दिखेगी. इससे पहले यूपी के दोनों ही संभाग में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. मौसम विभाग ने इसकी भविष्यवाणी की है. राजधानी लखनऊ में हवाओं का प्रभाव कम होने के बाद गर्मी ने असर दिखाया है. शहर में बीते हफ्ते तेज हवाओं के असर से जहां पारे में गिरावट हुई थी, हवाओं की रफ्तार धीमी होने से तापमान में फिर बढ़त दर्ज की गई है. रविवार को दिन का पारा 32.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक रहा. वहीं, रात का पारा 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लखनऊ शहर में दिनभर धूप खिली रही.

9:32 AM(2 महीने पहले)

12-15 मार्च तक बारिश सहित आंधी और बिजली गिरने की आशंका- IMD

Posted by :- Sandeep kumar

मैदानी इलाकों में इसका असर कुछ दिनों बाद देखने को मिलेगा. 12 से 13 मार्च को पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश और 13 से 15 मार्च को पश्चिमी राजस्थान में और 15 मार्च को पूर्वी राजस्थान में आंधी और बिजली गिरने के साथ हल्की या मध्य बारिश होने की संभावना है. 

8:29 AM(2 महीने पहले)

भीषण गर्मी के कारण पेरुमल के पहाड़ी पर जंगल में लगी आग

Posted by :- Sandeep kumar

डिंडीगुल: भीषण गर्मी के कारण कल पेरुमल कोविल पट्टी पहाड़ी पर जंगल में आग लग गई. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

8:04 AM(2 महीने पहले)

IMD ने गुजरात में लू का अलर्ट किया जारी, 41 डिग्री का जा सकती है तापमान

Posted by :- Sandeep kumar

गुजरात के कुछ हिस्सों में दिन का तापमान 40 डिग्री पार पहुंच गया है. रविवार को सबसे अधिक पारा राजकोट में रहा. यहां अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिसके बाद भुज में 40.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. आईएमडी ने 10 से 12 मार्च के दौरान अगले 3 दिनों के लिए लू की चेतावनी जारी कर दी है.

7:36 AM(2 महीने पहले)

बर्ड फ्लू को लेकर केंद्र ने पंजाब समेत 9 राज्यों को किया अलर्ट

Posted by :- Sandeep kumar

केंद्र सरकार के के मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय ने बर्ड फ्लू (H5N1) को लेकर पंजाब समेत 9 राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है. मंत्रालय की सचिव अलका उपाध्याय की ओर से जारी एक पत्र में कहा गया है कि एवियन इन्फ्लूएंजा (H5N1) वायरस ने भारत में अपना रास्ता बना लिया है. संक्रमित चिकन खाने वाले लोग वायरस से संक्रमित हो सकते हैं.  

7:11 AM(2 महीने पहले)

पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी तो दक्षिण भारत में लू का अलर्ट- IMD

Posted by :- Sandeep kumar

देश में इन दिनों मौसम के अलग ही रंग नजर आ रहे हैं, कहीं बारिश और बर्फबारी हो रही है, कहीं मौसम साफ है तो कहीं पर लू भी चलने लगी है. नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 14 मार्च तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं.