उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंडक महसूस होने लगी है. वहीं, दक्षिणी राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने 31 अक्टूबर को बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, सिक्किम, कोंकण और गोवा, दक्षिण कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम के अलावा अन्य बड़ी खबरों पर गौर करें तो पराली जलाने की समस्या गंभीर होती जा रही है. इससे हवा में फिर से 'जहर' घुलने लगा है. पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने के मामले बढ़ रहे हैं, जिससे किसानों के खिलाफ केस दर्ज किए जा रहे हैं. दूसरी ओर पंजाब में धान की धीमी खरीद और उठान में देरी से किसानों में नाराजगी है. ऐसी तमाम खेती-किसानी और मौसम से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें Live Updates...
देशभर में दीपावली पर्व की धूम है. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के कच्छ में जवानों के साथ दिवाली मनाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मेरी इन शुभकामनाओं में आपके प्रति 140 करोड़ देशवासियों का कृतज्ञ भाव भी शामिल है और उनका आभार भी शामिल है. मातृभूमि की सेवा का ये अवसर बड़े सौभाग्य से मिलता है. ये सेवा आसान नहीं है. ये मातृभूमि को सर्वस्व मानने वालों की साधना है. ये मां भारती के लाडलों और लाडलियों की तप और तपस्या है. उन्होंने कहा, "आज देश में एक ऐसी सरकार है जो देश की सीमा के एक इंच से भी समझौता नहीं कर सकती है. इसलिए आज जब हमें ये जिम्मेदारी मिली है, तो हमारी नीतियां हमारी सेनाओं के संकल्पों के हिसाब से बनती हैं. हम दुश्मन की बातों पर नहीं, हमारी सेनाओं के संकल्पों पर भरोसा करते हैं.
देशभर में आज दीपावली पर्व की धूम है. बाजारों में रौनक है और लोगों ने घरों दीप प्रज्ज्वलित किए हैं. पीएम मोदी ने गुजरात के कच्छ में सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई. उन्होंने कहा कि भारत माता की सेवा करने का मौका मिलना सौभाग्य की बात. वहीं, महाराष्ट्र में दीपावली के अवसर पर मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी. उधर, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुरूक्षेत्र के लाडवा में एक वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ दिवाली मनाई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के कच्छ पहुंच चुके हैं, जहां वे दिवाली का पर्व देश के जवानों के साथ मनाया. हर साल की तरह इस बार भी पीएम मोदी ने दिवाली पर जवानों के साथ समय बिताने का निर्णय लिया है. इसी कड़ी में पीएम मोदी कच्छ में भारतीय सैनिकों के साथ दिवाली सेलिब्रेट किया और सैनिकों को मिठाई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के कच्छ में जवानों के साथ दिवाली मनाई। pic.twitter.com/7T8GRTCuWb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 31, 2024
भारत और चीन के बीच जमी रिश्तों की बर्फ अब पिघलने लगी है. इसका स्पष्ट उदाहरण आज वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर देखने को मिला, जहां दिवाली के मौके पर भारतीय और चीनी सैनिकों ने एक दूसरे को मिठाइयां भेंट कीं. यह तस्वीरें ऐसे समय सामने आई हैं जब दोनों देशों ने पूर्वी लद्दाख में दो संवेदनशील प्वाइंट डेमचोक और देपसांग के मैदानों पर अलगाव प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा किया है. दिवाली के मौके पर ऐसी तस्वीरें सामने आने पर इसे कुटनीतिक नजरिये से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, चूशुल-मोल्डो सीमा बैठक स्थल पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया.
जयपुर के पिंजरापोल गौशाला में गाय के गोबर से दीपक तैयार किया जा रहे हैं. जहां महिला स्वयं सहायता समूह की ओर से ग्रामीण अंचल की महिलाएं देसी गाय के गोबर से रंग-बिरंगे दीये बनाने में जुटी हैं. यह दीपक जयपुर ही नहीं, बल्कि देश के कई राज्यों के बाजारों में काफी पसंद किया जा रहे हैं. अब विदेश से भी जमकर ऑर्डर आ रहे हैं. अमेरिका हो या फिर मॉरीशस, कई देशों में लाखों दीपक भेजे जा चुके हैं, जहां भारतीय मूल के लोग वैदिकता के साथ गाय के गोबर से विदेश में भी दीवाली रोशन करेंगे. गौशाला में करीब 10 महिलाएं एक दिन में करीब 8 हजार दीये तैयार कर रही हैं. इन्हें बनाने के लिए गाय के गोबर के अलावा जन्मांगम, जटामास, मिट्टी और तेल का उपयोग किया जाता है जो बनावट के साथ-साथ रेड और गोल्डन कलर्स में भी सुंदर लगे. क्योंकि सनातन धर्म में लाल रंग को शुभ माना गया है. इन दीपकों की कीमत भी चाइनीस लाइट्स के मुकाबले बेहद कम रहती है. गोबर के बने दीपक सुंदरता के साथ-साथ किसानों को जैविक कृषि के लिए भी जागरूक कर रहे हैं. गाय के गोबर से बने यह दीपक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से भारतीय बाजार में बेचे जा रहे हैं, लेकिन खास बात यह है कि इस बार 10 लाख दीपकों का ऑर्डर अकेले अमेरिका से मिला है. (विशाल शर्मा का इनपुट)
पूर्वी उत्तर प्रदेश में शुक्रवार से होगी धान खरीद.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहली अक्टूबर से चल रही खरीद, प्रदेश भर में 4000 क्रय केंद्र किये गए हैं स्थापित
लखनऊ संभाग के तीन जनपद (लखनऊ, रायबरेली और उन्नाव) में भी शुक्रवार से की जाएगी खरीद
लखनऊ संभाग के तीन जनपद (हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर) में पहली अक्टूबर से चल रही है खरीद
धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये व धान ग्रेड ए का 2320 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित
तमिलनाडु के कुछ इलाकों में गुरुवार को जोरदार बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया. कुड्डालोर शहर के कुछ हिस्सों में तेज बारिश दर्ज की गई. बारिश से रबी सीजन की फसलों को फायदा पहुंचने की संभावना है.
#WATCH तमिलनाडु: कुड्डालोर शहर के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई। pic.twitter.com/gIVzMBgSUs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 31, 2024
हर महीने की तरह ही इस महीने भी कई नियमों में बदलाव होने वाला है. क्रेडिट कार्ड , LPG और ट्रेन टिकट से लेकर FD डेडलाइन तक के नियम 1 नवंबर से बदल जाएंगे. इसका असर आम लोगों की जेब पर पड़ने वाला है. आइए जानते हैं अगले महीने से कौन-कौन से नियम बदल रहे हैं.
1. 1 नवंबर LPG सिलेंडर के दाम में बदलाव हो सकता है
2. सीएनजी और पीएनजी के भाव में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.
3. 1 नवंबर से अन-सिक्यॉर्ड एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर हर महीने 3.75 फाइनेंस चार्ज देना होगा. इसके अलावा बिजली, पानी, एलपीजी गैस समेत अन्य यूटिलिटी सर्विसेज (Utility Services) में 50,000 रुपये से अधिक पेमेंट पर 1 फीसदी एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा.
4. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने घरेलू मनी ट्रांसफर (डीएमटी) के लिए नए नियमों की घोषणा की है, जो 1 नवंबर, 2024 से लागू होंगे. इन नियमों का उद्देश्य धोखाधड़ी के लिए बैंकिंग चैनलों के दुरुपयोग को रोकना है.
5. भारतीय रेलवे की ट्रेन टिकट एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (एआरपी), जिसमें यात्रा का दिन शामिल नहीं है, 1 नवंबर 2024 से 120 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दी जाएगी.
6. नवंबर में त्योहारों और पब्लिक हॉलिडे के साथ-साथ विधानसभा चुनावों के कारण भी बैंक कई मौकों पर बंद रहेंगे. नवंबर में कुल 13 दिन बैंकों को छुट्टियां रहेंगी
#WATCH पुरी, ओडिशा: रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि देने के लिए पुरी समुद्र तट पर रेत से उनकी कलाकृति बनाई। pic.twitter.com/H0Tc0jnPVB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 31, 2024
#WATCH चेन्नई, तमिलनाडु: केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन ने पटाखे जलाकर #Diwali मनाई। pic.twitter.com/TBDU2Ormc6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 31, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भी भारतीय सेना के सैनिकों संग दिवाली मनाएंगे. पीएम मोदी कच्छ में भारतीय सैनिकों के साथ दिवाली सेलिब्रेट करेंगे. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवडीया से वडोदरा के लिए रवाना हो गए हैं. वे वडोदरा से कच्छ के नलिया एयरफोर्स स्टेशन पर उतरेंगे, जहां से वे जवानों के साथ दिवाली का त्योहार मनाने जाएंगे.
इस साल दिवाली पर 31 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क और साफ रहने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिवाली के मौके पर मौसम को लेकर किसी तरह का कोई अलर्ट नहीं है. आंचलिक विज्ञान केंद्र लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में मौसम अगले 24 घंटे में साफ रहने वाला है. 31 अक्टूबर यानी गुरुवार को प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क रह सकता है. इस दौरान बारिश और बादल गरजने की संभावना नहीं है. वहीं प्रदेश मे न्यूनतम तापमान 21 और अधिकतम 36 डिग्री रहने की संभावना है. फिलहाल इस समय दिन के समय ठीक ठाक धूप निकल रही है. जबकि सूरज ढलने के बाद ही मौसम में बदलाव महसूस किया जा रहा है. (पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें)
#WATCH अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवाली के अवसर पर मिठाइयां बांटी।#Diwali2024 pic.twitter.com/GQwfjKeIjR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 31, 2024
#WATCH गोवा: दीपावली के अवसर पर पणजी में नरकासुर के पुतले का दहन किया गया। #Diwali2024 pic.twitter.com/EFOyNqaFSC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 31, 2024
#WATCH अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवाली के अवसर पर बच्चों को चॉकलेट बांटी।#Diwali2024 pic.twitter.com/3XpWnWOg9i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 31, 2024
#WATCH महाराष्ट्र: मुंबई में वायु गुणवत्ता में गिरावट दर्ज़ की गई। शहर में आज सुबह धुंध की चादर देखी गई। pic.twitter.com/fwftAOte6h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 31, 2024
#WATCH केवड़िया, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर एकता की शपथ दिलाई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 31, 2024
(सोर्स: डीडी न्यूज) pic.twitter.com/7w7ESJpuuB
#WATCH केवड़िया, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 31, 2024
(सोर्स: डीडी न्यूज) pic.twitter.com/wW4xZVPbhg
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार आनंद विहार इलाके में AQI 418 दर्ज किया गया, जिसे 'गंभीर' श्रेणी में रखा गया है। pic.twitter.com/62UqfEtZ3u
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 31, 2024
दिवाली आ गई है लेकिन अभी भी दिल्ली-NCR समेत देश के ज्यादातर मैदानी इलाकों में ठंड ने दस्तक नहीं दी है. वहीं, पहाड़ों पर भी दिन का मौसम गर्म बना हुआ है. ऐसे में मौसम विभाग की मानें तो अभी देश के कई राज्यों में दिवाली तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है, हालांकि दिवाली के बाद हवा का रुख बदलेगा और ठंड अपना असर दिखाना शुरू करेगी. दिल्ली में भी मौसम सामान्य बना हुआ है. आईएमडी के मुताबिक, तापमान में गिरावट जैसी स्थिति अभी दिखाई नहीं पड़ रही है. ऐसे में आइए जानते हैं कैसा रहेगा आज मौसम का हाल. (पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today