भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र यानी जम्मू-कश्मीर, लद्दाख,गिलगिट-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 22 फरवरी तक और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में यानी पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान और पूर्वी राजस्थान में 19 और 20 फरवरी को बारिश होने की संभावना है. मौसम की खबर के अलावा किसान आंदोलन की बात करें तो खनौरी बॉर्डर पर जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन 86 दिन से जारी है. आज डल्लेवाल मीडिया से बातचीत करते हुए महत्वूपर्ण घोषणाएं करेंगे. आंदोलनरत किसान मोर्चों की केंद्र के साथ अगली बैठक 22 फरवरी को होगी. बीती शाम ही केंद्र ने मीटिंग की जगह चंडीगढ़ तय की है. 22 फरवरी को शाम 6 बजे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में यह बातचीत होगी. ऐसी तमाम खबरों के लिए पढ़ते रहें ये लाइव अपडेट्स
मुंबई: महाराष्ट्र के भाजपा विधायक सुरेश धास ने गुरुवार को एनसीपी मंत्री धनंजय मुंडे पर 300 करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया, जब वे कृषि मंत्रालय के प्रमुख थे. उन्होंने कहा कि उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. बीड के परली से विधायक मुंडे विपक्ष और महायुति के कुछ सहयोगियों के निशाने पर हैं. 9 दिसंबर को बीड के मासाजोग में सरपंच संतोष देशमुख के अपहरण और नृशंस हत्या से जुड़े जबरन वसूली के मामले में उनके करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड को गिरफ्तार किया गया है. इसी जिले के आष्टी से विधायक धास ने कहा कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार, जो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख हैं, ने सिंचाई परियोजनाओं से संबंधित आरोप लगने पर पद छोड़ दिया था. (पीटीआई)
दिल्ली: आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने कृषि और ग्रामीण विकास योजनाओं के कार्यान्वयन और प्रगति पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ वर्चुअल बैठक की.
#WATCH दिल्ली: आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने कृषि और ग्रामीण विकास योजनाओं के कार्यान्वयन और प्रगति पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ वर्चुअल बैठक की। pic.twitter.com/L2x2nmcbWx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2025
आज 87वें दिन जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन दातासिंहवाला-खनौरी किसान मोर्चे पर जारी है. आज जगजीत सिंह डल्लेवाल ने खुद मीडिया को सम्बोधित किया. डल्लेवाल ने श्री हरमंदिर साहिब जी से आया पवित्र जल, मक्का-मदीना से आया आबे-जमजम, हरिद्वार से आया गंगाजल और हरियाणा के 150 से अधिक गांवों के खेतों के ट्यूबवेलों से आया हुआ जल ग्रहण किया, उन्होंने उन सभी किसान भाइयों का धन्यवाद किया, जो इतनी दूर-दूर से उनके लिए जल लेकर आए. जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि शुभकरण सिंह की शहादत को कल 1 साल हो जाएगा.
देहरादून: उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने गुरुवार को विधानसभा में 2025-26 के लिए एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का बजट पेश किया, जिसमें नवाचार, कृषि, कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर दिया गया है.
बजट का आकार 1,01,175.33 करोड़ रुपये है, जिसमें 59,954.65 करोड़ रुपये का राजस्व व्यय और 41,220.68 करोड़ रुपये का पूंजीगत परिव्यय शामिल है.
उत्तराखंड ने पिछले वित्तीय वर्ष के लिए 89,000 करोड़ रुपये से अधिक का बजट पारित किया था.
इस साल भी नोएडा में भव्य फ्लावर शो का आयोजन हो रहा है. 20 फरवरी से नोएडा के सेक्टर-33 स्थित शिवालिक पार्क में यह फूलों का मेला शुरू हो चुका है, जिसमें देश-विदेश से मंगवाए गए खूबसूरत फूलों की 100 से अधिक प्रजातियां देखने को मिलेंगी. इस साल के फ्लावर शो की थीम ‘डिमोर फोटिका’ रखी गई है. यह फूलों का मेला केवल सौंदर्य का ही नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता का संदेश भी देगा. शो में करीब 2.5 लाख गमले लगाए गए हैं, जिनमें दुर्लभ और आकर्षक फूलों की विविधता देखने को मिलेगी.
गांधीनगर: गुजरात के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए राज्य के लिए 3.70 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जिसमें 148 करोड़ रुपये की कर राहत दी गई. इसके अलावा, देसाई द्वारा बजट सत्र के दूसरे दिन राज्य विधानसभा में पेश किए गए बजट में कोई नया कर प्रस्तावित नहीं किया गया. (पीटीआई)
हिमाचल के चंबा जिला की पर्यटन नगरी डलहौज़ी के ऊपरी इलाकों डैनकुण्ड ,कालाटोप आदि क्षेत्रों में करीब 1 फ़ीट तक ताज़ा बर्फबारी हुई है, जिससे स्थानीय लोगों के साथ पर्यटक भी खुश हैं. मौसम में आए अचानक बदलाव से चंबा जिला के ऊपरी पहाड़ियों में बर्फ़बारी और निचले इलाकों में बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया है. पूरा जिला शीतलहर की चपेट में आ गया है. जनजातीय क्षेत्र तिस्सा,पांगी, भरमौर और होली और डलहोजी के ऊंचाई वाले इलाकों में एक फुट से ज्यादा बर्फबारी हो चुकी है और बर्फ़बारी अभी भी जारी है. वहींं, पर्यटन नगरी डलहोजी के लक्कड़मंडी, डायन कुंड और आहला में भी बर्फ़बारी जारी है, जिससे जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया गया है. पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगो में ख़ुशी की लहर है.
नई दिल्ली, हरियाणा सरकार द्वारा बागवानी को बढ़ाने की दिशा में एक अग्रणी कदम उठाते हुए, बागवानी फसलों के लिए हरियाणा-यूके सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑन सस्टेनेबल क्रॉप पोस्ट-हार्वेस्ट मैनेजमेंट एंड कोल्ड चेन स्थापित करने के लिए बर्मिंघम विश्वविद्यालय के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं. पंचकूला में स्थापित होने वाले इस अत्याधुनिक केंद्र का उद्देश्य खेत से उपभोक्ता तक बागवानी उत्पादों की गुणवत्ता और ताजगी को बनाए रखते हुए कटाई के बाद होने वाले नुकसान को काफी हद तक कम करना है. हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी और हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए.
गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता देश की अर्थव्यवस्था के आधारस्तंभ कृषि क्षेत्र को आधुनिक बनाना और अन्नदाता को अधिक सक्षम बनाना है, जो देश की कृषि क्रांति के आधार हैं. कृषि क्षेत्र के लिए बजट में 1612 करोड़ रुपए आवंटित कर राज्य के किसानों तथा खेती का विशेष ध्यान रखा गया है. इसके अतिरिक्त; उन्होंने इस बात का भी उल्लेख किया कि इस बजट में कृषि उत्पादन के मूल्य संवर्धन के द्वारा किसान की आय बढ़ाने हेतु एग्रो प्रोसेसिंग एंड प्रमोशन के लिए प्रावधान किए गए हैं.
कपास में ‘एकीकृत खेती प्रबंधन’ के लिए चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय और कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. HAU के मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में प्रदेश के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया. प्रशिक्षण के समापन अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज मुख्य अतिथि रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता , संयुक्त कृषि निदेशक (कपास) डॉ. राम प्रकाश सिहाग ने की.
कुलपति प्रो. काम्बोज ने अधिकारियों से प्रदेश में कपास के क्षेत्र एवं उत्पादन बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि लक्ष्य हमेशा बड़ा होना चाहिए. लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अधिकारियों को और अधिक बेहतर ढंग से कार्य करना होगा. उन्होंने कपास की अधिक पैदावार लेने के लिए उन्नत किस्म के बीजों का चयन, उचित समय पर बुवाई, खरपतवारों पर नियंत्रण, निर्धारित मात्रा में खाद और पानी का प्रयोग व कीटों और रोगों से बचाव के लिए समय पर उपाय करने की हिदायत दी.
उन्होंने कपास की फसल के लिए किसानों को जागरूक करने हेतु ब्लाक स्तर पर प्रदर्शन प्लांट लगाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को फिल्ड वर्क के प्रति पूरी सजगता के साथ कार्य करना होगा , ताकि किसानों को समय पर फसल संबंधी तकनीकी जानकारी मिलती रहे. उन्होंने कहा कि उन्नत कृषि तकनीक अपनाकर कपास की बेहतर पैदावार प्राप्त की जा सकती है. कुलपति ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किए.
श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर: झेलम नदी में पानी के स्तर में खतरनाक गिरावट के कारण कश्मीर में जल संकट मंडराने लगा है. यहां के एक निवासी ने कहा, "... मौसम की वजह से पानी की कमी है. पानी की कमी के कारण हमें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है...,"
कोलकाता: भारतीय मौसम विभाग ने गुरुवार को कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के कई जिलों में आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की है. गुरुवार की सुबह पश्चिमी जिलों पुरुलिया, बांकुरा और बीरभूम में कुछ स्थानों पर बारिश हुई. IMD ने 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने के साथ आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी दी है और कोलकाता, पूर्वी और पश्चिमी मिदनापुर, हावड़ा, नादिया, उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया है. (पीटीआई)
बजट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले-
समाज कल्याण, जिसमें सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, महिला एवं बाल कल्याण के लिये 35,863 करोड़ रुपये से अधिक की व्यवस्था. (कुल बजट का 4 प्रतिशत)
निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों के विवाह के लिये कुल 900 करोड़ रुपये की व्यवस्था.
सामाजिक पेंशन के लिये कुल 13,648 करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान.
4 नये एक्सप्रेस-वेज के निर्माण का प्रावधान है. इसमें (1) आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से गंगा एक्सप्रेस-वे कौसिया, जनपद हरदोई वाया फर्रुखाबाद तक प्रवेश नियंत्रित ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे (2) गंगा एक्सप्रेस-वे को प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, चन्दौली होते हुए सोनभद्र से जोड़ते हुए विन्ध्य एक्सप्रेस-वे (3) मेरठ को हरिद्वार से जोड़ने हेतु गंगा एक्सप्रेस-वे विस्तारीकरण एक्सप्रेस-वे तथा (4) बुन्देलखण्ड रीवा एक्सप्रेस-वे के लिए बजटीय प्रावधान किया गया है.
प्रयागराज में आवागमन को और सुगम बनाने के लिए एक शास्त्री ब्रिज के पैरलल और एक सिग्नेचर ब्रिज के पैरलल नये पुलों के निर्माण हेतु प्रावधान किया गया है.
प्रदेश को आर्टिफिशियल इण्टेलीजेंस के क्षेत्र में एक हब के रूप में विकसित करने के लिए लखनऊ में आर्टिफिशियल इण्टेलीजेंस सिटी की स्थापना तथा साइबर सिक्योरिटी में टेक्नोलॉजी रिसर्च ट्रांसलेशन पार्क की नयी योजना बजट में शामिल.
सभी मण्डल मुख्यालयों पर विकास प्राधिकरणों /नगर निकायों द्वारा कन्वेंशन सेण्टर का निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए धनराशि का प्रावधान किया गया. पहले चरण में कमिश्नरी मुख्यालय पर.
ग्राम पंचायतों में वैवाहिक उत्सव एवं अन्य सामाजिक आयोजनों हेतु उत्सव भवन निर्माण की योजना पर कार्य किया जाएगा. इससे रोजगार का सृजन भी होगा.
नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को आश्वासन दिया कि भाजपा सरकार महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक वित्तीय सहायता प्रदान करने के अपने चुनावी वादे को पूरा करेगी. गुप्ता ने कहा कि मासिक सहायता की पहली किस्त 8 मार्च तक उनके खातों में जमा कर दी जाएगी. चुनावों से पहले, भाजपा के घोषणापत्र का लक्ष्य आम आदमी पार्टी की 2,100 रुपये मासिक सहायता की घोषणा को पीछे छोड़ना है, अगर वह सत्ता में आती है. गुप्ता, जिन्हें बुधवार को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया, ने जोर दिया कि अपने वादों को पूरा करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है.
उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करना राजधानी के सभी 48 भाजपा विधायकों की जिम्मेदारी है. हम महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता सहित अपने सभी वादों को निश्चित रूप से पूरा करेंगे. 8 मार्च तक महिलाओं को 100 प्रतिशत मौद्रिक सहायता उनके खातों में मिल जाएगी." 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है. रेखा गुप्ता ने यह बयान सीएम पद की शपथ लेने से पहले दिया. (पीटीआई)
रेखा गुप्ता ने दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. वह दिल्ली की चौथी महिला सीएम हैं.
#WATCH रेखा गुप्ता ने दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। pic.twitter.com/1mEkV7DjyL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2025
हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले में गुरुवार सुबह ताजा बर्फबारी होने से सर्दी का मौसम बन गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) शिमला ने गुरुवार को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हमीरपुर, बिलासपुर और मंडी के कई हिस्सों और कांगड़ा शिमला (शिमला शहर सहित), सोलन और सिरमौर जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश जारी रहने की संभावना है.
आईएमडी शिमला ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "20 फरवरी की मध्य रात्रि से 21 फरवरी की दोपहर तक लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कांगड़ा, चंबा, शिमला, कुल्लू, मंडी, सिरमौर और कुल्लू जिलों के ऊंचे इलाकों में कई जगहों पर हल्की बर्फबारी और कुछ जगहों पर मध्यम बर्फबारी की संभावना है."
चौपाल-देहा मुख्य सड़क को पांच संपर्क सड़कों के साथ बंद कर दिया गया, क्योंकि ऊंचे इलाकों में बर्फबारी जारी रही और चौपाल उप-मंडल में बारिश जारी रही. मशीनरी तैनात की जा रही है, तथा सड़कें साफ होने, बिजली और पानी की आपूर्ति सामान्य होने तक वाहन न चलाने की सलाह दी गई है. (पीटीआई)
उत्तर प्रदेश वित्तीय वर्ष 2025-2026 के बजट अनुमानों पर वित्त मंत्री के उद्बोधन के प्रमुख अंश
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत लगभग 3 करोड़ कृषकों को लगभग 79,500 करोड़ रुपये की धनराशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-2025 में लगभग 10 लाख बीमित कृषकों को लगभग 496 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति का भुगतान कराया गया.
पी.एम. कुसुम योजना के अन्तर्गत वर्ष 2024 में कृषकों के प्रक्षेत्रों पर विभिन्न क्षमता के कुल 22,089 सोलर पम्पों की स्थापना करायी गई.
कृषकों को दुर्घटनावश मृत्यु दिव्यांगता की स्थिति में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना दिनाँक 14 सितम्बर, 2019 से लागू की गई है.
कृषकों को गन्ना मूल्य भुगतान समय से सुनिश्चित कराने हेतु वर्ष 2017 से एस्क्रो एकाउन्ट मैकेनिज्म प्रारम्भ किया गया है, जिसके फलस्वरूप चीनी मिलों में गन्ना मूल्य मद की धनराशि के व्यावर्तन पर पूर्ण अंकुश लगा है.
वर्तमान सरकार द्वारा वर्ष 2017 से अब तक लगभग 46 लाख गन्ना किसानों को लगभग 2.73,000 करोड़ रूपये का रिकार्ड गन्ना मूल्य भुगतान कराया गया.
यह गन्ना मूल्य भुगतान इसके पूर्व के 22 वर्षों के सम्मिलित गन्ना मूल्य से 59,143 करोड़ रूपये अधिक है.
औसत गन्ना उत्पादकता 72 टन प्रति हेक्टेयर से बढ़कर 85 टन प्रति हेक्टेयर बढ़ जाने से किसानों की आय में औसतन 370 रूपये प्रति कुन्तल की दर से 43,364 रूपये प्रति हेक्टेयर की वृद्धि हुई.
इसके लिये शोध संस्थानों के वैज्ञानिक, छात्र तथा हमारे परिश्रमी किसान भाई बधाई के पात्र है.
बिहार खगड़िया में आज 30 से 35 लाख के लेन-देन के विवाद में एक बुजुर्ग किसान की हत्या हुई है. अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर बुजुर्ग की जान ले ली, जिससे इलाके में सनसनी मच गई. बताया जाता है कि बदमाशों ने बुजुर्ग के घर पर धावा बोलकर लगातार दो गोली सीने में मारी, जिससे 77 साल के कौशल सिंह की मौके पर मौत हो गई.
इधर, घटना की पुष्टि करते हुए परबत्ता थाना के थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में 30 से 35 लाख के लेन देन के विवाद में घटना होने की बात सामने आ रही है. पुलिस अलग-अलग बिंदुओं से जांच कर रही है. हालांकि, मृतक का भाई अशोक सिंह ने बताया कि मेरे भाई ने हाल ही में अपनी जमीन बेची थी, उनके अकाउंट में बड़ी राशि थी. गांव के एक व्यक्ति ने गांव में जमीन दिलाने के एवज में चेक के माध्यम से उनके खाता से रुपये निकाल लिए. पैसे वापस मांगने के विवाद में यह घटना हुई है.
कुपवाड़ा (जम्मू-कश्मीर): कुपवाड़ा ज़िले के जिरहमा इलाके में ताजा बर्फबारी हुई.
#WATCH कुपवाड़ा (जम्मू-कश्मीर): कुपवाड़ा ज़िले के जिरहमा इलाके में ताजा हिमपात हुआ। pic.twitter.com/mtNuBd359Q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2025
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राज्य का बजट पेश होने से पहले कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की.
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राज्य का बजट पेश होने से पहले कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की। pic.twitter.com/MQhBhMXpul
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2025
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today