देशभर में कई राज्यों में ठंड का असर तेजी से बढ़ रहा है. इस बीच आईएमडी ने चक्रवात फेंगल पर अपडेट जारी किया है. चक्रवाती तूफान 'फेंगल' आज दोपहर उत्तर तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों को पार करेगा. मौसम से जुड़ी खबरों के अन्य बड़ी खबरों पर गौर करें तो पराली जलाने की समस्या गंभीर होती जा रही है. इससे हवा में 'जहर' घुल रहा है. पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने के मामले बढ़ रहे हैं, जिससे किसानों के खिलाफ केस दर्ज किए जा रहे हैं. दूसरी ओर पंजाब में धान की धीमी खरीद और उठान में देरी से किसानों में नाराजगी है. ऐसी तमाम खेती-किसानी और मौसम से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें Live Updates...
महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने नागपुर में कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में महाराष्ट्र में महायुति को ऐतिहासिक विजय मिली है. महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में मुबंई के आजाद मैदान में 5 दिसंबर को शाम 5 बजे होगा."
दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में पदयात्रा के दौरान दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर एक व्यक्ति ने तरल पदार्थ फेंकने की कोशिश की. आप कार्यकर्ताओं ने आरोपी को पकड़ा, पिटाई की पुलिस ने आरोपी को भीड़ से बचाया और हिरासत में लेकर पुलिस स्टेशन पहुंची. आरोपी का नाम अशोक झा है, अशोक के हाथ में गिलास था उसको पिचका कर केजरीवाल पर पानी फेंकने की कोशिश की. इस घटना पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा नेता सभी राज्यों में रैलियां करते हैं, उन पर कभी हमला नहीं होता. अरविंद केजरीवाल पर लगातार हमले हो रहे हैं. भाजपा ने नांगलोई में उन पर हमला किया. छतरपुर में उन पर हमला हुआ. दिल्ली में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है और केंद्र सरकार और गृह मंत्री कुछ नहीं कर रहे हैं.
आज शनिवार को खनौरी मोर्चे पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का 5वां दिन है. कल रात को पुलिस की अवैध हिरासत से रिहा होने के बाद जगजीत सिंह डल्लेवाल सीधे खनौरी बॉर्डर पर पहुंचे. संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) एवम किसान मजदूर मोर्चा के नेताओं के निवेदन पर आज सुखजीत सिंह हरदोझण्डे ने अपना आमरण अनशन स्थगित कर दिया है. किसान नेताओं ने कहा कि 26 नवम्बर को मोर्चे पर जगजीत सिंह डल्लेवाल की गिरफ्तारी के बाद बनी चुनौतीपूर्ण स्थिति में सुखजीत सिंह ने आमरण अनशन शुरू कर के मोर्चे को नई मजबूती प्रदान की. जगजीत सिंह डल्लेवाल की शहादत होने की स्थिति में सुखजीत सिंह अपना आमरण अनशन पुनः जारी करेंगे. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि MSP गारंटी कानून बनने तक उनका आमरण अनशन जारी रहेगा. आज शाम को 4 बजे डॉक्टरों की टीम द्वारा जगजीत सिंह डल्लेवाल का मेडिकल चेकअप किया गया. डल्लेवाल के हौंसले पूरे तरीके से बुलन्द हैं और अंतिम सांस तक उनका अनशन जारी रहेगा, उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में खनौरी मोर्चे पर पहुंचें. जगजीत सिंह डल्लेवाल के रिहा होने के बाद 1 दिसंबर को संगरूर में भगवंत मान के घर का घेराव और देशभर में अरविंद केजरीवाल व भगवंत मान के पुतले जलाने के कार्यक्रम को कैंसिल कर दिया गया है.
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता में कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर, हिसार के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की टीम ने अपने निर्धारित ओवर में 93 रन ही बना सकी. इसके जवाब में खेलने उतरी कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर, हिसार की टीम ने यह मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया. असलम को मैन ऑफ द मैच दिया गया. अजय खुराना, विकास चौधरी तथा अमन ने प्रतियोगिता में अंपायरिंग की तथा उनकी कुशल अंपायरिंग में एक भी विवादित निर्णय नहीं हुआ जिसे सभी ने सराहा. टूर्नामेंट के आज के मुकाबले में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. पवन कुमार मुख्यातिथि रहे। उन्होंने खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुए एकजुटता से खेलने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने खिलाडिय़ों से आह्वान किया कि वह खेलों में उच्च प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय व देश का नाम रोशन करें.
अजमेर की दरगाह, धार की भोजशाला, संभल की जामा मस्जिद, मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि- ईदगाह मस्जिद और काशी में ज्ञानवापी समेत देश भर में दाखिल मुकदमों की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है. सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में केंद्र सरकार और यूपी समेत पांच राज्यों को पक्षकार बनाया गया है. याचिकाकर्ताओं आलोक शर्मा और प्रिया मिश्रा के वकील नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि इस याचिका पर जल्द सुनवाई की गुहार सुप्रीम कोर्ट से लगाई जाएगी. सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई याचिका में प्लेसेज ऑफ़ वरशिप एक्ट 1991 का पालन किए जाने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है. इस याचिका में राज्यों को अदालतों से दिए गए सर्वे के आदेशों से प्लेसेज ऑफ़ वरशिप एक्ट के उल्लंघन का हवाला देते हुए उनका पालन न करने का निर्देश जारी करने कि भी गुहार लगाई गई है. इस याचिका में कहा गया है कि देश भर में इलाहाबाद हाईकोर्ट के 19 दिसंबर, 2023 के आदेश के बाद से धार्मिक स्थलों के चरित्र का पता लगाने को लेकर विभिन्न सिविल कोर्ट में दाखिल मामलों से माहौल खराब हो रहा है. (इनपुट- संजय शर्मा) |
;
समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा कि संभल में हुई हिंसा में भाजपा सरकार और प्रशासन की नाकामी से अपनी जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को समाजवादी पार्टी 5- 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी. यूपी सरकार मृतकों के परिवारों को 25-25 लाख रुपए का मुआवजा दे.
#WATCH अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर: पहलगाम की बेताब घाटी में ताजा हिमपात पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना। pic.twitter.com/by6kN5SxT5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2024
दिल्ली: IMD वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने कहा, "मौसम की बात करें तो आज से एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने वाला है... कुछ जगहों पर बारिश की संभावना है... अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, हालांकि न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट आ सकती है... दक्षिण भारत में एक चक्रवात बना हुआ है, ट्रॉपिकल चक्रवात के कारण भारी बारिश की संभावना है, उत्तर तटीय तमिलनाडु, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण तटीय रायलसीमा में बारिश की संभावना है..."
10 दिसंबर से पहले सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना जनपद की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेगा कोई भी जनप्रतिनिधि - DM
संभल में हुई हिंसा के बाद संभल की संवेदनशीलता को देखते हुए डीएम डॉ राजेंद्र पांडिया ने लिया बड़ा फैसला
किसी भी भारी व्यक्ति सामाजिक संगठन और जनप्रतिनिधि के संभल जनपद की सीमा में प्रवेश करने पर लगाई गई रोक 10 दिसंबर तक बढ़ाई गई
10 दिसंबर से पहले सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना जनपद की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेगा कोई भी जनप्रतिनिधि
पहले 1 दिसंबर तक संभल जनपद की सीमा में किसी भी भारी व्यक्ति सामाजिक संगठन और राजनीतिक व्यक्ति के प्रवेश पर लगाई गई थी रोक (इनपुट- कुमार अभिषेक)
तमिलनाडु: चेन्नई हवाई अड्डे ने आज शाम 7 बजे तक अपना परिचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया है, चक्रवात फेंगल के आने की आशंका से पहले भारी बारिश और हवाएं तेज हो गई हैं: हवाई अड्डा अधिकारी
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने चक्रवात फेंगल के मद्देनजर रॉयपुरम में राहत शिविरों के लिए की जा रही भोजन तैयारी का निरीक्षण किया.
सीएम एमके स्टालिन
- चूंकि यह चेतावनी दी गई थी कि दो या तीन दिनों तक बारिश होगी, इसलिए तमिलनाडु सरकार ने समीक्षा की और हम सभी एहतियाती कदम उठा रहे हैं.
- कल रात भारी बारिश हुई और यह अभी भी जारी है. हमें बताया गया है कि आज रात यह लैंडफिल में तब्दील हो जाएगी.
- इसलिए हमने कंट्रोल रूम से चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर, रानीपेट और चेंगलपेट के कलेक्टरों से चर्चा की और जानकारी मांगी.
- हमें राहत कार्य के बारे में भी जानकारी दी गई है.
- शिविर बनाया गया है और लोग रह रहे हैं, भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.
- चूंकि आज रात भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है, इसलिए हमने उन्हें सभी एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.
- जिलों के लिए आवंटित मंत्री काम की देखभाल कर रहे हैं.
तमिलनाडु: भारी बारिश के बीच दक्षिण चेन्नई के कुछ हिस्सों में जलभराव देखा गया. IMD के मुताबिक, चक्रवाती तूफान फेंगल 30 नवंबर की शाम को 70-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा के साथ पुडुचेरी के करीब कराईकल और महाबलीपुरम के बीच उत्तर तमिलनाडु-पुडुचेरी के तटों को पार करेगा.
दिल्ली: AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, "आज दिल्ली की हालत बहुत बदहाल हो चुके हैं. आप किसी अमीर कॉलोनी में चले जाइए या किसी गरीब बस्ती में, हर जगह सड़कें टूटी पड़ी हैं, कूड़े के बड़े-बड़े पहाड़ इकट्ठा हो गए हैं. मैं कालकाजी विधानसभा गई, जो मुख्यमंत्री का अपना विधानसभा क्षेत्र है. वहां हालात इतने खराब हैं कि सारी सड़कें टूटी पड़ी हैं. हर दिन कई बुजुर्ग और बच्चे गिर रहे हैं. वहां की हालत इतनी खराब है कि अगर कोई महिला गर्भवती हो या किसी को मेडिकल इमरजेंसी हो जाए तो एंबुलेंस तक अंदर नहीं आ रही... मैं पिछले 20 सालों से दिल्ली में ज़मीन पर काम कर रही हूं, मैंने आज तक ऐसे हालात नहीं देखे कि मुख्यमंत्री जो कि बहुत लंबे समय तक पीडब्ल्यूडी मंत्री रही हैं, उनके अपने विधानसभा क्षेत्र का इतना बुरा हाल है... उन्हें अपने विधानसभा के लोगों से जाकर मिलना चाहिए और उनका दर्द समझना चाहिए और उन्हें राहत पहुंचानी चाहिए. अगर वे अपने विधानसभा क्षेत्र की स्थिति नहीं सुधार सकती तो ये बाकी दिल्ली को कैसे ठीक करेंगी?..."
#WATCH दिल्ली: यमुना नदी में जहरीला झाग तैरता देखा गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2024
(वीडियो कालिंदी कुंज से है।) pic.twitter.com/da4KxPBePj
#WATCH चेन्नई (तमिलनाडु): चक्रवात 'फेंगल' के प्रभाव से भारी बारिश के कारण जलभराव देखने को मिल रहा है। वीडियो शोलिंगनल्लूर ओल्ड महाबलीपुरम रोड से है। pic.twitter.com/J5FsQ03dXS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2024
#WATCH उत्तरी चेन्नई (तमिलनाडु): चक्रवात 'फेंगल' के चलते कासिमेदु इलाके में समुद्र में हाई टाइड और तेज़ हवाएँ देखने को मिली। pic.twitter.com/gUWPcLRSCJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2024
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की मोटी परत छाई हुई है, CPCB के अनुसार दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है.
तमिलनाडु: चक्रवात फेंगल के मद्देनजर समुद्र में ऊंची लहरें और तेज़ हवाएं देखने को मिल रही है. मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है, जिसके कारण नावें किनारे पर खड़ी हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार चक्रवात फेंगल के आज शाम तक तमिलनाडु तट के साथ पुडुचेरी के करीब लैंडफॉल करने की संभावना है.
चक्रवाती तूफान 'फेंगल' बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में अक्षांश 11.8°N और देशांतर 81.7°E के पास चेन्नई से लगभग 210 किमी. दक्षिण-पूर्व में मौजूद है। यह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और 30 नवंबर की दोपहर को चक्रवाती तूफान के रूप में पुडुचेरी के पास कराईकल और महाबलीपुरम के बीच… pic.twitter.com/vNFfETz3T2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2024
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today