देशभर में कई राज्यों में ठंड का असर तेजी से बढ़ रहा है. इस बीच आईएमडी ने चक्रवात फेंगल पर अपडेट जारी किया है. मौसम से जुड़ी खबरों के अन्य बड़ी खबरों पर गौर करें तो पराली जलाने की समस्या गंभीर होती जा रही है. इससे हवा में 'जहर' घुल रहा है. पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने के मामले बढ़ रहे हैं, जिससे किसानों के खिलाफ केस दर्ज किए जा रहे हैं. दूसरी ओर पंजाब में धान की धीमी खरीद और उठान में देरी से किसानों में नाराजगी है. ऐसी तमाम खेती-किसानी और मौसम से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें Live Updates...
29 नवंबर को चौथे दिन भी किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और सुखजीत सिंह हरदोझंडे का आमरण अनशन जारी है. आज दोपहर 3 बजे पंजाब प्रशासन के साथ संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के नेताओं की बैठक हुई जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि वे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को रिहा कर रहे हैं. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को अस्पताल से लेने के लिए दोनों मोर्चों के नेता लुधियाना रवाना हो चुके हैं. हिरासत से रिहा होने के बाद किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल सीधे खनौरी बॉर्डर पहुंचेंगे और किसानों को संबोधित करेंगे. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन खनौरी बॉर्डर पर जारी रहेगा.
सरकार ने बुधवार को लोकसभा को एक लिखित जवाब में बताया कि 2024 में सितंबर और अक्टूबर के त्यौहारी महीनों के दौरान यात्री सेवाओं से रेलवे का राजस्व 12,159.35 करोड़ रुपये था.
टीएमसी सांसद माला रॉय ने त्यौहारी महीनों के दौरान टिकट बिक्री और रद्दीकरण के माध्यम से रेलवे की कमाई के बारे में सवाल उठाए.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 1 सितंबर से 31 अक्टूबर, 2024 तक भारतीय रेलवे का यात्री राजस्व 12,159.35 करोड़ रुपये है.
वैष्णव ने कहा, "यात्रियों द्वारा टिकट रद्द करने के कारण जमा की गई राशि को अलग से नहीं रखा जाता है."
डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी 1 दिसम्बर को अपना 40वां स्थापना दिवस मनाएगा. इसी दिन विश्वविद्यालय का 13वां दीक्षांत समारोह भी आयोजित किया जाएगा. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति शिव प्रताप शुक्ल दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे. हिमाचल प्रदेश के राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी दीक्षांत भाषण प्रस्तुत करेंगे. यह कार्यक्रम डॉ एलएस नेगी सभागार में आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में राज्य के कई गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे.
मौसम विभाग ने कहा कि शुक्रवार से कमजोर पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर को प्रभावित करेगा और मैदानी इलाकों में बारिश और घाटी के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है. अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर घाटी में रात के तापमान में सुधार हुआ है, लेकिन अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से नीचे रहा. उन्होंने बताया कि श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात के शून्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस नीचे के तापमान से अधिक है. दक्षिण कश्मीर में काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. पहलगाम पर्यटक स्थल में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा, जो वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए आधार शिविरों में से एक है. यह घाटी का सबसे ठंडा मौसम केंद्र है.
तमिलनाडु: बंगाल की खाड़ी के ऊपर दबाव के तूफान में तब्दील होने से चेंगलपट्टू में भारी बारिश हुई
VIDEO | Tamil Nadu: Heavy rain lashes Chengalpattu as depression over the Bay of Bengal intensifies into storm.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 29, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7)#CycloneFengal pic.twitter.com/jgvdHTs8Xr
किसान नेता राकेश टिकैत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखी एक महत्वपूर्ण चिट्ठी में जेनेटिकली मोडिफाइड सीड्स (GM Seeds) पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि आज के किसान सीमित आय के साधनों का सामना कर रहे हैं, जबकि कृषि लागत लगातार बढ़ रही है. बदलते जलवायु परिवर्तन के कारण रबी फसलें भी प्रभावित हो रही हैं, जिससे ग्रामीण कृषि के भविष्य को लेकर चिंता बढ़ रही है.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और कृषि ऋण सीमा में सुधार, 10,000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता और मेकेदातु बैलेंसिंग जलाशय और कलसा बंधुरी परियोजनाओं के लिए तत्काल मंजूरी का अनुरोध किया. संसद परिसर में हुई बैठक में सिद्धारमैया ने कृषि, जल संसाधन और शहरी बुनियादी ढांचे सहित महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए कई महत्वपूर्ण हस्तक्षेपों पर जोर दिया.
तेलंगाना में कपास किसान कई कारणों से नाखुश हैं. मौसम के अंत में हुई बारिश ने फसलों को नुकसान पहुंचाया, जिससे उन्हें फसल में अधिक नमी का सामना करना पड़ रहा है. इससे उनका मुनाफा मारा गया है क्योंकि कपास का रेट कम लग रहा है. दूसरी ओर, कुल पैदावार भी लगभग 8-10 क्विंटल प्रति एकड़ से घटकर 3-4 क्विंटल प्रति एकड़ रह गई है.
दिल्ली के रोहिणी स्थित एक निजी स्कूल को शुक्रवार को ईमेल के ज़रिए बम की धमकी मिली. इससे एक दिन पहले प्रशांत विहार इलाके में कम तीव्रता वाला विस्फोट हुआ था जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था. दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि स्कूल परिसर में गहन तलाशी के बाद धमकी को अफवाह घोषित कर दिया गया. एक अधिकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस को सुबह 10.57 बजे बम की धमकी वाले ईमेल के बारे में कॉल आया.
महायुति की आज कोई बैठक नहीं होगी. एकनाथ शिंदे सतारा जिले में अपने गांव चले गए हैं.
कल अमित शाह से मुलाकात के बाद आज रात विभागों पर चर्चा के लिए मुंबई में महायुति नेता फडणवीस, शिंदे और पवार की बैठक होनी थी.
लेकिन अचानक एकनाथ शिंदे सतारा जिले में अपने गांव के लिए रवाना हो गए हैं. उनके कल वापस आने की संभावना है.
धरती का भगवान कहे जाने वाला किसान आज रायसेन में दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है. कारण है उसे अपनी गेहूं की फसल को बोने के लिए जिस डीएपी की जरूरत होती है, आज उसे वह नहीं मिल रही है. किसान को भगवान इसलिए कहा जाता है क्योंकि वह अनाज उगाता है जिससे सभी का पेट भरता है. लेकिन आज रायसेन जिले के हालात किसानों के लिए और भी खराब हैं और आलम यह है कि किसान को अपनी फसल की बोनी करने के लिए डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है.
देश में खाद की कमी को देखते हुए केंद्र ने एक बड़ा फैसला लिया है. केंद्र सरकार ने कहा है कि वह डाई-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) उर्वरकों की घरेलू आपूर्ति को बढ़ावा देने को लेकर कदम उठा रही है. इसमें 60 प्रतिशत आयात निर्भरता के बीच स्थानीय स्तर पर खाद की उपलब्धता के मुद्दों को हल किया जाएगा. सरकार ने डीएपी की कमी के लिए लाल सागर के मुद्दे और कुछ वैश्विक आपूर्तिकर्ताओं द्वारा निर्यात में कटौती को भी जिम्मेदार ठहराया है.
बुधवार देर रात जारी उर्वरक मंत्रालय के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, "सरकार स्थानीय उपलब्धता के मुद्दों को हल करने और डीएपी की जल्दी आपूर्ति करने के लिए राज्यों, रेलवे और खाद कंपनियों के साथ समन्वय में सभी आवश्यक कार्रवाई कर रही है.
राज्यसभा में विपक्षी सांसदों की लगातार नारेबाजी के बीच सदन के अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने सदन की कार्यवाही सोमवार, 2 दिसंबर को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित की.
भारतीय मौसम विभाग ने शुक्रवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव 30 नवंबर को तमिलनाडु और पुडुचेरी के बीच तट को पार करने की "बहुत संभावना" है.
बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में बना गहरा दबाव पिछले छह घंटों के दौरान 9 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ा और 28 नवंबर की रात 11.30 बजे इसी क्षेत्र में केंद्रित हो गया. मौसम विभाग ने 'एक्स' पर अपने नवीनतम अपडेट में कहा कि यह त्रिंकोमाली (श्रीलंका) से लगभग 240 किमी उत्तर-पूर्व में, नागपट्टिनम से 330 किमी पूर्व-दक्षिण-पूर्व में, पुडुचेरी से 390 किमी पूर्व-दक्षिण-पूर्व में और चेन्नई से 430 किमी दक्षिण-पूर्व में स्थित है.
दिल्ली में इस मौसम में पहली बार सर्दी का मौसम देखने को मिला, क्योंकि आज सुबह सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिरकर 9.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. यह अक्टूबर और नवंबर के पहले भाग में व्याप्त मौसमी परिस्थितियों से एक महत्वपूर्ण बदलाव को दर्शाता है, जहां अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों ही असामान्य रूप से अधिक थे. मौजूदा ठंड का दौर 25 नवंबर को शुरू हुआ, पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. सफदरजंग स्टेशन ने पिछले चार दिनों में न्यूनतम तापमान में 4.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की, जो ठंड के मौसम में तेजी के बारे में बताता है.
साउथ-वेस्ट बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना डीप डिप्रेशन चक्रवाती तूफान में बदल गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान फेंगल अगले 24 घंटे में श्रीलंका तट से सटे तमिलनाडु के तटों की तरफ नॉर्थ-वेस्ट की दिशा में तेजी से बढ़ेगा. IMD के मुताबिक, इस दौरान 60 से 70 किलोमीटर की स्पीड से हवाएं चलेंगी. चक्रवाती तूफान के असर से तटीय राज्यों में तेज हवाएं चलने के साथ-साथ भारी बारिश की भी संभावना है. साथ ही मौसम विभाग का अनुमान है कि तूफान टकराने से पहले ही कमजोर पड़ सकता है. वहीं, देश के उत्तर भारत के राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. साथ ही पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी जारी है. ऐसे में आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल. (पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें)
दिल्ली: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है.
बंगाल की खाड़ी में गहरे दबाव के बनने के परिणामस्वरूप चेन्नई में हाई टाइड और तेज हवाएं देखी गईं. उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते हुए, यह 30 नवंबर की सुबह पुडुचेरी के पास कराईकल और महाबलीपुरम के बीच उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों को पार कर सकता है. IMD के अनुसार, हवा की गति 45-55 किमी प्रति घंटे से लेकर 65 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपनी यूके और जर्मनी यात्रा पर कहा, "मुझे संतुष्टि है कि हमने जो योजना बनाई थी, उसके अनुसार हमें सफलता मिली और मुझे समझने और सीखने का मौका भी मिला. मैं अपने लोगों को इस यात्रा के हर मिनट और हर कार्यक्रम को सफल बनानेि के लिए बधाई देना चाहता हूं. जब हम एकजुटता के साथ अच्छी योजना बनाते हैं, तो परिणाम अच्छे होते हैं...जर्मनी से भी हमें यही मिल रहा है. जर्मनी और भी आगे जा रहा है. मुझे लगता है कि जर्मनी के अंदर एक आंतरिक आग है, जिसके आधार पर हमने उनके देश की भविष्य की चुनौतियों को समझा है जैसे जनसंख्या संकट. कई अन्य चीजों में कई चुनौतियां हैं जो पारंपरिक रूप से जर्मनी को आगे बढ़ाती हैं. जर्मनी इन चुनौतियों से बाहर निकलकर अपनी तकनीक को दूसरे देशों के साथ साझा करने और उस तकनीक के भरोसे के साथ अपनी भविष्य की यात्रा पूरी करने का रास्ता खोज रहा है. हमें ऐसे कई प्रस्ताव मिले, जिनमें सामान्य मध्य प्रदेश को इस भरोसे के साथ आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है. और हर क्षेत्र में जिसमें हम आगे बढ़ने की सोचते हैं, चाहे वह कृषि हो, हमारा AI हो, स्वास्थ्य हो, शिक्षा हो, नई तकनीक हो, या भारी उद्योग हो, सभी क्षेत्रों में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है..."
#WATCH महाराष्ट्र: मुंबई शहर के कई हिस्सों में हवा की गुणवत्ता 'मध्यम' श्रेणी में है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2024
वीडियो CST से है। pic.twitter.com/LEJRGvIYJG
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today