मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते दिल्ली के मौसम में बदलाव होने की संभावना है. आईएमडी ने इस पूरे सप्ताह के लिए बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है. राष्ट्रीय राजधानी में बारिश की उम्मीद है जिससे तापमान में गिरावट आएगी और चल रही गर्मी से राहत मिलेगी. वहीं आने वाले दिनों में उत्तर-पश्चिम, मध्य और पश्चिमी भारत में अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट आने की संभावना है. मौसम की खबर के अलावा किसान आंदोलन की बात करें तो किसान संगठन पंजाब सरकार को केंद्र के साथ होने वाली बातचीत में शामिल न करने पर अड़े हुए हैं. उन्होंने शनिवार को एक बार फिर इस बात की अपील केंद्र सरकार से की है. हालांकि केंद्र सरकार ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया है. केंद्र और किसान नेताओं के बीच 4 मई को वार्ता होनी थी जो कि संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा की पंजाब सरकार को लेकर की गई मांग की वजह से रद्द हो गई है.
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में खाकी की एक ऐसी करतूत सामने आई है, जिसने पूरे पुलिस विभाग को शर्मसार कर दिया है. बताया जा रहा है कि 2 दिन पूर्व कोर्ट के वारंट लेकर पहुंची पुलिस ने एक किसान की पिटाई करते हुए जबरन उसे अपने साथ ले जाना चाहा. इस दौरान किसान के कपड़े तक फट गए, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह किसान सड़क पर अर्धनग्न अवस्था में लेटा हुआ है और पुलिस जबरन उसे ले जाने की कोशिश कर रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद और पीड़ित परिवार की शिकायत पर एसएसपी मुजफ्फरनगर ने तुरंत इस मामले की जांच जानसठ सीओ को सौंपते हुए पीड़ित परिवार को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. (इनपुट- संदीप सैनी)
हरियाणा खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता विभाग जल्द ही सूरजमुखी की खरीद शुरू करेगा. रबी विपणन सीजन 2025 - 26 के लिए आगामी 1 जून से 30 जून तक सूरजमुखी की खरीद की जानी है. सूरजमुखी की खरीद हेतु राज्य में 17 मंडियां खोली जा चुकी हैं. सरकार द्वारा सूरजमुखी का न्यूनतम समर्थन मूल्य 7,280 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है. राज्य में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष 44,062 मीट्रिक टन सूरजमुखी की पैदावार होने की संभावना है. हरियाणा की दो ख़रीद संस्थाओं हैफेड और हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा सूरजमुखी की खरीद का कार्य किया जाएगा.
हरियाणा में कृषि और बागवानी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2025-26 के लिए 1267.49 करोड़ रुपये की वार्षिक योजना को मंजूरी दी गई है. मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में हुई प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (पीएम-आरकेवीवाई) की राज्य स्तरीय स्वीकृति समिति की बैठक में इस धनराशि स्वीकृति मिली है. आवंटित धनराशि का उपयोग चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (सीसीएसएचएयू), हिसार, महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय, करनाल, केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान (सीएसएसआरआई), करनाल और भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान, (आईआईडब्ल्यूबीआर), करनाल जैसे संस्थानों द्वारा किया जाएगा. अब योजनाओं को अंतिम मंजूरी के लिए केंद्रीय कृषि मंत्रालय को भेजा जाएगा.
नई दिल्ली: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के लिए कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में पांच प्रतिशत वार्षिक वृद्धि दर की आवश्यकता है. चौहान ने इस बात पर प्रकाश डाला कि 93 प्रतिशत कृषि भूमि पर खाद्यान्न उगाया जाता है, लेकिन वृद्धि केवल 1.5 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि हम फसलों में उपज के अंतर को पाटने और राष्ट्रीय औसत उपज प्राप्त करने की दिशा में काम कर रहे हैं. अगर हमें 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है तो कृषि और संबद्ध क्षेत्रों को सालाना 5 प्रतिशत की दर से बढ़ना होगा. (पीटीआई)
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉ आनंद कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय को उत्तर प्रदेश कृषि एकेडमिक समिति द्वारा प्रदेश में उत्कृष्ट कृषि विश्वविद्यालय अवार्ड दिया गया है. आपको बता दें कि 4 फरवरी 2025 में समिति की लखनऊ में हुई सामान्य बैठक में सीएसए को उत्कृष्ट कृषि विश्वविद्यालय हेतु समिति की तरफ से इसका प्रस्ताव दिया गया था. डॉ सिंह ने बताया की विश्वविद्यालय द्वारा कृषि शिक्षा,शोध एवं प्रसार क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु यह अवार्ड प्रदान किया गया है. कुलपति डॉक्टर सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय की तरफ से साल 2024 में विभिन्न संस्थाओं/विभागों में लगभग 60 फीसदी से अधिक छात्र छात्राओं का प्लेसमेंट कराया गया है और यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इसके साथ ही पिछले साल विश्वविद्यालय के इटावा परिसर में छात्रों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसके अतिरिक्त शिक्षा में आई गुणवत्ता में वृद्धि को देखते हुए गेट परीक्षा 2024 में पांच छात्र सेलेक्ट हुए. विश्वविद्यालय के 15 कृषि विज्ञान केंद्रों के माध्यम से किसानों /महिला किसानों और कृषि उद्यमियों को कृषि तकनीकी/ट्रेनिंग / प्रदर्शन एवं कृषि सलाहकार सेवाओं के जरिये ताकतवर बनाकर उनकी आय में इजाफा किया गया है. उन्होंने कहा कि यह सभी के लिए यह गर्व की बात है कि विश्वविद्यालय को प्रदेश में उत्कृष्ठ कृषि विश्वविद्यालय का अवार्ड मिला है.
प्रदेश के पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन एवं जन्तु उद्यान राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) डाक्टर अरूण कुमार सक्सेना ने बताया कि बर्ड फ्लू के दृष्टिगत पूरे प्रदेश में समस्त प्राणि उद्यानों एवं इटावा लॉयन सफारी जनमानस की सुरक्षा हेतु आमजन के लिए आगामी 27 मई तक बंद रहेंगे. प्रदेश में एच-5 एविएन इफ्लूएंजा(बर्ड फ्लू) संक्रमण की आशंका को देखते हुए मा0 मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार समस्त प्राणि उद्यानों, इटावा लायन सफारी एवं पक्षी विहारों में संरक्षित पशु-पक्षियों की एवं आम जनमानस की सुरक्षा हेतु सभी को एक हफ्ते और बंद रखने का फैसला लिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथा का यह भी निर्देश है कि इस संक्रमण को रोकने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की गाइड लाइन के तहत सभी जरूरी कदम सर्वाच्च प्राथमिकता पर उठाये जायें और प्राणि उद्यान परिसर को नियमित रूप से सेनेटाइज कराया जाए. साथ ही सभी वन्य जीवों व पक्षियों जांच नियमित कराई जाये. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी कर्मचारियों को उक्त संक्रमण से संबंधित विस्तृत जानकारी दी जाये और पीपीई किट समेत आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराये जायें तथा उक्त संक्रमण के लोगों पर पड़ने वाले प्रभावों की भी स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से गहन समीक्षा की जाये.
नई दिल्ली: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को किसानों को प्रत्यक्ष सब्सिडी देने की फिर से वकालत की और कहा कि अप्रत्यक्ष सब्सिडी से "इष्टतम परिणाम" नहीं मिलते. धनखड़ ने यह भी कहा कि वह किसानों के मुद्दों को इसलिए उठा रहे हैं क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था, देश की राजनीतिक स्थिरता और देश के सामाजिक ताने-बाने में किसानों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने यहां पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा से मुलाकात के दौरान ये टिप्पणियां कीं. (पीटीआई)
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और आईसीएआर संस्थानों के निदेशकों के वार्षिक सम्मेलन के अवसर पर कहा कि विकसित कृषि संकल्प अभियान स्वतंत्र भारत के इतिहास का एक ऐतिहासिक अभियान बनेगा जहां लैब टू लैंड, किसान और विज्ञान जुड़ेंगे.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को किसानों को डायरेक्ट सब्सिडी देने की फिर से वकालत की और कहा कि अप्रत्यक्ष सब्सिडी से "ऑप्टिमल रिजल्ट" नहीं मिलते. धनखड़ ने यह भी कहा कि वह किसानों के मुद्दों को इसलिए उठा रहे हैं क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था, देश की राजनीतिक स्थिरता और देश के सामाजिक ताने-बाने में किसानों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है.
भारत-पाक सरहद पर बाड़ के पार खेती शुरू हो गई है. पहलगाम हमले के बाद बाड़ के पार खेती बंद कर दी गई थी. भारत-पाक सीमा के गांव महवा में किसान काबुल सिंह ने कहा, हमें खुशी है कि बाड़ के पार खेती शुरू हो गई है. यह एक बड़ी राहत है क्योंकि कई किसानों की जमीन बाड़ के पार है. काबुल सिंह ने कहा, हम चाहते हैं कि बीएसएफ को किसानों के लिए गांव के सभी गेट खोलने चाहिए. अभी तक हमारे गांव में सिर्फ एक गेट खोला गया है. हम बीएसएफ अधिकारियों के आभारी हैं कि उन्होंने किसानों को बाड़ के पार अपनी जमीन तक पहुंचने की अनुमति दी है.
(असीम बस्सी का इनपुट)
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देशभर के कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और आईसीएआर संस्थानों के निदेशकों के वार्षिक सम्मेलन का शुभारंभ किया. यहां पर उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक लगातार अनुसंधान में लगे हैं, कृषि विश्वविद्यालय भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं लेकिन अभी भी हमें कई अन्य लक्ष्यों को हासिल करना है. कृषि मंत्री के अनुसार किसानों की जिंदगी को बेहतर बनाना हमारा काम है, किसानों ने देश की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की है. उन्होंने ऐलान किया है कि वह प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने की दिशा में पदयात्रा करेंगे. उनका मानना है कि विकसित भारत के लिए विकसित कृषि और समृद्ध किसान बहुत जरूरी है. कृषि मंत्री ने सम्मेलन में कहा, हमारा उद्देश्य एक है, देश की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना और भारत को दुनिया का फूड बास्केट बनाना.' उन्होंने इसके साथ ही विकसित कृषि संकल्प अभियान का जिक्र किया और कहा कि सरकार किसानों के लिए मिलकर काम करेगी. कृषि मंत्री ने साफ किया कि अभियान के माध्यम से खरीफ फसल में उत्पादन बढ़ाना और लागत घटाना महत्वपूर्ण लक्ष्य हैं. उन्होंने दोहराया कि खेती में आधुनिक ज्ञान और परंपरागत ज्ञान का संगम होना चाहिए.
उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में जल संकटग्रस्त क्षेत्रों में से एक महोबा जिले में पानी बचाने को लेकर एक अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान अब एक बड़े जन-आंदोलन का रूप लेता जा रहा है. मंगलवार को जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने कबरई विकासखंड के चांदो ग्राम में गायब हो चुकी चंद्रावल नदी के पुनरुद्धार कार्य का शुभारंभ किया. वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजन कर उन्होंने नदी की खुदाई व सिल्ट सफाई कार्य का फीता काटकर उद्घाटन किया और खुद फावड़ा चलाकर श्रमदान भी किया. उन्होंने बताया कि जिले की आठ लुप्त हो चुकी नदियों को पुनर्जीवित करने की योजना के तहत यह पहला बड़ा कदम है.
पिथौरागढ़ जिले में आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर ऐलागाड़ के पास भारी भूस्खलन हुआ है. भूस्खलन के कारण यात्रा मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है, जिससे दोनों ओर सैकड़ों की संख्या में आदि कैलाश यात्री और स्थानीय लोग फंस गए हैं.स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की टीम मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने और सड़क बहाल करने के कार्य में जुट गई है. प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और राहत कार्य तेजी से जारी है.
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय में विश्व मधुमक्खी दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कीट विज्ञान विभाग द्वारा ‘प्रकृति से प्रेरित मधुमक्खियां हम सभी का पोषण करती हैं’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे. प्रो. बी.आर. काम्बोज ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रत्येक वर्ष 20 मई को विश्व मधुमक्खी दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य मधुमक्खियां और अन्य परागण करने वाले जीवों के महत्व को समझाना और उनके संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि मधुमक्खियां केवल शहद देने वाली कीट नहीं है बल्कि हमारे जीवन, पर्यावरण तथा भोजन श्रृंखला की महत्वपूर्ण कड़ी है। विश्व की लगभग 75 प्रतिशत खाद्य फसलें परागण पर निर्भर हैं. इस कार्य को मुख्य रूप से मधुमक्खियां करती हैं. मधुमक्खी पालन से शहद के अतिरिक्त भी अन्य पदार्थ जैसे मोम, प्रोपोलिस पराग, रायल जैली इत्यादि मिलते है, जिससे किसान अधिक लाभ कमा सकता है.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को बेंगलुरु के लिए ऑरेंज अलर्ट और कर्नाटक के विभिन्न स्थानों पर येलो अलर्ट जारी किया है. ऑरेंज अलर्ट का मतलब है 11 सेमी से 20 सेमी तक की बहुत भारी बारिश, और येलो अलर्ट का मतलब है 6 सेमी से 11 सेमी के बीच भारी बारिश. IMD बेंगलुरु केंद्र के निदेशक एन पुवियारासु ने कहा कि उन्होंने बेंगलुरु के लिए 8 सेमी से 10 सेमी तक के प्रभाव के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जो बड़े शहर को प्रभावित कर सकता है. उन्होंने कहा, "जितनी बारिश हो रही है, वह ग्रामीण क्षेत्रों के लिए कुछ भी नहीं है. लेकिन चूंकि बेंगलुरु जैसे शहर ज्यादातर कंक्रीट से बने हैं, और इस तरह जल निकासी के आउटलेट अवरुद्ध हैं, इसलिए हमने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है ताकि अधिकारी तदनुसार तैयारी कर सकें."
भारत में कोविड-19 के मामलों में तेजी आई है और स्वास्थ्य मंत्रालय ने 12 मई से देश में मामलों की संख्या पर डेटाबेस को अपडेट किया है. देश में तमिलनाडु, केरल और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में पहले से ही मामूली वृद्धि देखी जा रही है. हालांकि, अधिकारियों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि भारत में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है.
उत्तर प्रदेश में बिजली की दरों में एक साथ 30 फीसदी तक बढ़ोतरी हो सकती है. पावर कार्पोरेशन ने सोमवार को विद्युत नियामक आयोग में संशोधित वार्षिक राजस्व आवश्यकता (ARR) प्रस्ताव दाखिल किया है. इसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 19600 करोड़ रुपये के घाटे का हवाला देते हुए दरों में लगभग 30 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया गया है. पावर कार्पोरेशन ने आयोग से अपील की है कि मौजूदा आर्थिक हालात को देखते हुए इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार किया जाए. वहीं दूसरी ओर, प्रस्तावित दर वृद्धि का विरोध भी शुरू हो गया है. ऊर्जा और उपभोक्ता संगठनों ने इस कदम को निजी घरानों को लाभ पहुंचाने वाला बताया है और सरकार पर सवाल उठाए हैं. उपभोक्ता संगठन के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने बताया और चेतावनी दी है कि यदि दरें बढ़ाई गईं तो सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को कोटा के केडीए सभागार में आयोजित एकीकृत पीकेसी-ईआरसीपी (राम जल सेतु लिंक परियोजना) की समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया. यहां पर उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस महत्त्वाकांक्षी परियोजना से कोटा-बूंदी समेत राजस्थान के बाकी जिलों में जल संकट का समाधान होगा. उन्होंने निर्देश दिए कि परियोजना से जुड़े सभी निर्माण कार्यों को तेजी से और समय पर पूरा किया जाए. इससे पेयजल, सिंचाई और औद्योगिक उपयोग के लिए पानी की सही सप्लाई तय हो सकेगी. बिरला ने कहा कि यह परियोजना न केवल हाड़ौती संभाग बल्कि राज्य के कई जिलों के लिए जीवनदायिनी होगी. उनका कहना था कि कोटा बैराज की दाईं व बाईं मुख्य नहरों और माइनरों को पक्का करने पर 2300 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिससे टेल तक पानी पहुंच सकेगा. सांगोद, लाडपुरा, करवर और रामगंजमंडी जैसे क्षेत्र जो अब तक सिंचाई से वंचित थे, उन्हें भी इस परियोजना में शामिल किया गया है. उन्होंने अधिकारियों को इस दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वो किसानों को सिबिल स्कोर पर जोर दिए बिना कृषि ऋण वितरित करें. सिबिल स्कोर और क्रेडिट स्कोर को समझना क्रेडिट स्कोर वह सिस्टम है जिससे यह पता चलता है कि कोई भी व्यक्ति कर्ज लेने के योग्य है या नहीं. इसका प्रयोग बैंक और दूसरे वित्तीय संस्थान कर्ज आवेदनों का आकलन करने के लिए करते हैं. इसमें कर्ज लेने की चुकाने की क्षमता पर ध्यान दिया जाता है.
आंध्र प्रदेश में भारी बारिश से हाल बेहाल हो गया है. विजयवाड़ा समेत राज्य के कुछ हिस्सों में जलभराव की स्थिति है. इससे आम नागरिकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today