Advertisement

Agriculture News Updates: गुजरात के अमरेली में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल 3.7 रही तीव्रता

क‍िसान तक Oct 27, 2024, Updated Oct 27, 2024, 6:49 PM IST

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि चक्रवाती तूफान 'दाना' निष्क्रिय हो गया है. भद्रक, केंद्रपाड़ा, बालासोर और पास के जगतसिंहपुर जिले के तटीय जिलों में हवा की गति अब कम हो गई है, लेकिन कई राज्यों में अभी बारिश होने की संभावना है. मौसम के अलावा आप इस लाइव अपडेट्स में किसान (Farmers), खेती (Agriculture), PM Kisan Samman Nidhi Scheme, किसान आंदोलन (Farmers Protest), एमएसपी की लीगल गारंटी मांग (MSP Legal Guarantee), पशुपालन, (Animal Husbandry), कृषि तकनीक (Agriculture Technology), खाद (Fertilizer), बीज (Seeds), सरकारी योजनाएं (Government Schemes), फसलें (Crops) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं.

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि चक्रवाती तूफान 'दाना' अब कमजोर पड़ गया है. इससे ओडिशा और बंगाल सहित दक्षिण के कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम के अलावा अन्य बड़ी खबरों पर गौर करें तो पराली जलाने की समस्या गंभीर होती जा रही है. इससे हवा में फिर से 'जहर' घुलने लगा है. पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने के मामले बढ़ रहे हैं, जिससे किसानों के खिलाफ केस दर्ज किए जा रहे हैं. दूसरी ओर पंजाब और हरियाणा में धान की धीमी खरीद और उठान में देरी से किसानों में नाराजगी है. ऐसी तमाम खेती-किसानी और मौसम से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें Live Updates...

6:16 PM(6 महीने पहले)

यूपी उपचुनाव: प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है, कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है- डिंपल यादव

Posted by :- Sandeep kumar

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव पर समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने कहा, "सभी कार्यकर्ता और सपा के सभी नेता चुनाव प्रचार में लग गए हैं. नतीजे ऐतिहासिक होंगे. प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है."

5:52 PM(6 महीने पहले)

गुजरात के अमरेली में महसूस किए गए भूकंप के झटके

Posted by :- Sandeep kumar

गुजरात के अमरेली में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल 3.7 रही तीव्रता

5:33 PM(6 महीने पहले)

बैतूल में ट्रैक्टर-ट्रॉली खाई में गिरने से दो मजदूरों की मौत और कई ग्रामीण घायल, सीएम ने 2-2 लाख राहत राशि देने की घोषणा की

Posted by :- Sandeep kumar

बैतूल जिले अंतर्गत रानीपुर के करीब मजदूरों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली के खाई में गिरने की घटना अत्यधिक दुखद एवं पीड़ादायी है. दुखद हादसे में दो मजदूरों की मृत्यु एवं अन्य कुछ के गंभीर रूप से घायल होने का समाचार मिला है. घटना में हताहत हुए लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. जिला प्रशासन को घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए थे. राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से मृतकों के परिजनों को ₹2-2 लाख तथा घायलों को ₹50-50 हजार आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगतों की पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. 

* मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से गंभीर घायलों को 50 हजार की आर्थिक मदद एवं अन्य घायलों को प्रशासन की ओर से नियमानुसार हर संभव मदद की जाएगी।

5:20 PM(6 महीने पहले)

यूपी उपचुनाव: तेजप्रताप बड़े अंतर से विजयी होंगे...भाजपा सभी नौ सीटें हार जाएगी- शिवपाल यादव

Posted by :- Sandeep kumar

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश उपचुनावों पर सपा के नेता शिवपाल यादव ने कहा, "तेजप्रताप बड़े अंतर से विजयी होंगे...भाजपा सभी नौ सीटें हार जाएगी और INDIA गठबंधन के उम्मीदवार सभी सीटों पर विजयी होंगे..."

4:50 PM(6 महीने पहले)

मिस इंडिया निकिता पोरवाल ने बाबा महाकाल मंदिर में किए दर्शन

Posted by :- Sandeep kumar
4:26 PM(6 महीने पहले)

PM मोदी 29 अक्टूबर को स्वास्थ्य बीमा योजना का करेंगे शुभारंभ, 70 वर्ष से अधिक आयु वालों को मिलेगा लाभ

Posted by :- Sandeep kumar

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वास्थ्य बीमा की शुरुआत 29 अक्टूबर को किये जाने की संभावना है। एक आधिकारिक सूत्र ने यह जानकारी दी. नियमित टीकाकरण की इलेक्ट्रॉनिक रजिस्ट्री बनाए रखने के लिए विकसित ‘यू-विन' पोर्टल, को भी उसी दिन प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया जाएगा.

4:12 PM(6 महीने पहले)

पंजाब के किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है मोदी सरकार: केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी

Posted by :- Sandeep kumar
3:46 PM(6 महीने पहले)

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य ने खाद्यान्न खरीद के संबंध में भारतीय खाद्य निगम (पंजाब क्षेत्र) के साथ समीक्षा बैठक की

Posted by :- Sandeep kumar

चंडीगढ़: केंद्रीय रेल और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने खाद्यान्न खरीद और आवाजाही के संबंध में भारतीय खाद्य निगम (पंजाब क्षेत्र) के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. 

3:25 PM(6 महीने पहले)

राजस्थान सरकार ने पाकिस्तान से आने वाले हिंदू शरणार्थियों के लिए छात्रवृत्ति योजना की घोषणा की

Posted by :- Sandeep kumar

पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों के लिए राजस्थान सरकार ने बड़ा फ़ैसला किया है. राजस्थान सरकार ने हिंदू शरणार्थी विद्यार्थीकल्याण छात्रवृत्ति योजना की घोषणा की है. राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने इस योजना को हरी झंडी दे दिया है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राजकीय और राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक पढ़नेवाले हिंदू शरणार्थी परिवारों के छात्रों को छात्रवृत्ति मिलेगी. इस योजना के अनुसार हिंदूशरणार्थी पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 6 से 10) 4000 रुपये वार्षिक और हिंदू शरणार्थी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 11 व 12) 5000 रुपये वार्षिक दी जाएगी. (इनपुट शरत कुमार) 

3:13 PM(6 महीने पहले)

अयोध्या में दीपोत्सव से पहले राम की पैड़ी पर सजाए गए दीप

Posted by :- Sandeep kumar
2:14 PM(6 महीने पहले)

गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर 24 परगना में यात्री टर्मिनल भवन का उद्घटान किया

Posted by :- Prateek

पश्चिम बंगाल: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर 24 परगना के पेट्रापोल में लैंड पोर्ट पर नवनिर्मित यात्री टर्मिनल भवन और 'मैत्री द्वार' नामक कार्गो गेट का उद्घाटन किया.

1:59 PM(6 महीने पहले)

हि‍माचल के मंडी में सड़क हादसा, कार पलटने से पांच लोगों की मौत

Posted by :- Prateek

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के चौहारघाटी के वर्धन में कार के पलट जाने से उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई. यह हादसा कल रात (शनिवार रात) हुआ जब वे एक शादी समारोह से लौट रहे थे. मृतकों में से एक की उम्र 16 साल और बाकी चार की उम्र 25 से 30 साल के बीच थी. मंडी SP साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

1:54 PM(6 महीने पहले)

रवनीत सिंह बिट्टू ने खाद्यान्न खरीद और आवाजाही को लेकर की मीटिंग

Posted by :- Prateek

चंडीगढ़: केंद्रीय रेल और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने खाद्यान्न खरीद और आवाजाही के संबंध में भारतीय खाद्य निगम (पंजाब क्षेत्र) के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. 

1:50 PM(6 महीने पहले)

देहरादून ISBT को 130 बसों की सौगात, सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी

Posted by :- Prateek

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ISBT देहरादून में उत्तराखंड परिवहन निगम के बस बेड़े में शामिल की जा रही नई BS-06 मॉडल बसों को हरी झंडी दिखाई. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "...समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंचाना हमारा लक्ष्य है. आज इसी कड़ी में उत्तराखंड के लोगों को सुविधाएं देने, परिवहन में सुविधा देने, आर्थिक नीति को बढ़ावा देने के लक्ष्य से 130 बसों का शुभारंभ किया गया है... आने वाले समय में हम इस बेड़े में इलेक्ट्रिक बसें भी जोड़ेंगे..."

12:33 PM(6 महीने पहले)

शहाबुद्दीन की पत्नी और बेटा फिर राजद में शामिल, लालू-तेजस्‍वी ने दिलाई सदस्‍यता

Posted by :- Prateek

पटना, बिहार: दिवंगत पूर्व राजद सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और बेटे ओसामा शहाब RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव और RJD नेता तेजस्वी यादव की उपस्थिति में RJD में शामिल हुए. तेजस्वी यादव ने कहा , "आज RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में हम लोगों की कद्दावर नेता रही हिना शहाब ने पुनः पार्टी सदस्यता ग्रहण की है उनके पुत्र ओसामा शहाब भी पार्टी में शामिल हुए हैं. कई समर्थकों ने भी पार्टी की सदस्यता ली है. मेरा विश्वास है कि इससे सिवान के साथ-साथ पूरे बिहार में पार्टी को मजबूती मिलेगी. हम लोगों की जो धर्मनिरपेक्षता की विचारधारा है इस माध्यम से इसे हम जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे."

12:06 PM(6 महीने पहले)

पीएम मोदी ने लोगों को डिजिटल अरेस्‍ट फ्रॉड को लेकर किया जागरूक, बोले- डरे नहीं

Posted by :- Prateek

मन की बात' के 115वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...डिजिटल गिरफ्तारी के शिकार लोगों में हर वर्ग और हर उम्र के लोग शामिल हैं। डर के कारण लोगों ने अपनी मेहनत से कमाए लाखों रुपए गंवा दिए हैं। अगर आपके पास भी कभी ऐसा कोई फोन आए तो आपको डरना नहीं चाहिए। आपको पता होना चाहिए कि कोई भी जांच एजेंसी कभी भी फोन कॉल या वीडियो कॉल पर इस तरह की पूछताछ नहीं करती है।"

11:58 AM(6 महीने पहले)

अखिलेश यादव ने चुनाव को लेकर भाजपा पर साधा निशाना

Posted by :- Prateek

नोएडा: समाजवादी पार्टी प्रमुख व सांसद अखिलेश यादव ने कहा, "भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से नहीं बल्कि अपने अधिकारियों के माध्यम से चुनाव लड़ रही है। जो पार्टी अधिकारियों के साथ चुनाव लड़ने लगे समझ लो उसकी हार निश्चित है..."

11:42 AM(6 महीने पहले)

पीएम मोदी ने 'मन की बात' में वोकल फॉर लोकल का किया जिक्र

Posted by :- Prateek

मन की बात' के 115वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "त्योहारों के इस मौसम में हम सब आत्मनिर्भर भारत के इस अभियान को और मजबूत करते हैं। हम वोकल फॉर लोकल के मंत्र के साथ अपनी खरीदारी करते हैं। यह नया भारत है जहां मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड बन गया है... हमें न सिर्फ भारत को आत्मनिर्भर बनाना है बल्कि अपने देश को इनोवेशन के ग्लोबल पावरहाउस के रूप में स्थापित करना है।"

10:46 AM(6 महीने पहले)

बांद्रा टर्मिनस भगदड़ को लेकर संजय राउत ने भाजपा पर बोला हमला

Posted by :- Prateek

मुंबई: शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, "जब से प्रधानमंत्री मोदी की सरकार तीसरी बार सत्ता में आई है और रेल मंत्री को फिर से जिम्मेदारी सौंपी गई है, तब से देश में 25 से ज्यादा बड़ी रेल दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. मुंबई जैसे शहर में, जिसे उपनगरीय रेलवे कहा जाता है... देखिए वहां क्या हाल है? आप बुलेट ट्रेन, मेट्रो आदि की बात करते हैं. नितिन गडकरी हवा में बस चलाने की बात करते हैं, लेकिन आप जमीन पर हकीकत देख रहे हैं... बांद्रा में जो हुआ उसके लिए कौन जिम्मेदार है? क्या रेल मंत्री जिम्मेदार नहीं हैं?..."

10:25 AM(6 महीने पहले)

राजस्‍थान में दीपावली पर पटाखे फोड़ने और आतिशबाजी के लिए गाइडलाइन जारी

Posted by :- Prateek

राजस्थान सरकार ने पटाखे जलाने और आतिशबाजी को लेकर लिए गाइड लाइन जारी की है. एनसीआर लोग सिर्फ दो घंटे (रात 8 बजे से लेकर 10 बजे) तक दीपावली पर पटाखे फोड़ सकेंगे. इसके अलावा कहां-कहां पटाखा नहीं जलाना है, इसकी भी गाइडलाइन जारी की गई है. इस बार नए साल और क्रिसमस पर भी आतिशबाजी के लिए नियम बनाए गए हैं. पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से कहा गया है कि अलवर, भरतपुर के अलावा एनसीआर क्षेत्रों में सिर्फ ईकोफ्रेंडली ग्रीन पटाखे ही फोड़े जा सकेंगे.आदेश के अनुसार आदेश के साइलेंस जोन्‍स यानी अस्पताल, नर्सिंग होम, सरकारी गैरसरकारी चिकित्सा केन्द्र, स्कूल, कॉलेज, कोर्ट और धार्मिक स्थानों से 100 मीटर की दूरी पर पटाखे चलाने की अनुमति होगी. हालांकि यह आदेश सिर्फ दीपावली पर ही नहीं बल्कि क्रिसमस और नए साल पर भी लागू होगा.